17 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

एक दिवसीय रोजगार मेला 19 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशनुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-19.02.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मेले में एस0 -एन0 स्टाफींग सॉल्यूसन कम्पनी भाग ले रही है। जिसमें मशीन ऑपरेटर 20 पद के लिए योग्यता वारहवीं, आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा होना चाहिए। वेतन 17500 सी0टी0सी0 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0 की सुविधा। उम्र 18 से 35 वर्ष। जॉब लोकेशन राजस्थान है।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

swatva

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी । जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

लोक सभा चुनाव व होली को ले शराब भंडारण करने वालों पर पुलिस का कहर जारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

नवादा : आने वाले दिनों में होली और लोक सभा चुनाव होना है, ऐसे में जिले के शराब माफिया अवैध शराब भंडारण करने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में नगर थाना अंतर्गत कादिरगंज ओपी पुलिस ने चौधरी टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों का विदेशी शराब और बीयर जब्त करने में सफलता हासिल की है। एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर कादिरगंज ओपी पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी कर 137.875 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद किया है।

कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम ने बताया कि ओपी के पुलिस व चौकीदार के साथ छापेमारी की गई । उक्त टोला निवासी संजय चौधरी की पत्नी गायत्री देवी और पुत्र गुड्डू चौधरी अवैध विदेशी शराब का भंडारण कर रखा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, परंतु पुलिस को देख दोनों मां-बेटा फरार होने में सफल रहा। पुलिस दोनों शराब माफिया मां-बेटे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

एसएचओ ने बताया कि रॉयल स्टेज के 375 एमएल का 118 बोतल, सिग्नेचर के 750 एमएल का 8 बोतल, ब्लेंडर प्राईड के 750 एमएल का 4 बोतल, बकार्डी के 750 एमएल का 10 बोतल, मैजिक मोमेंट के 750 एमएल का 7 बोतल, इम्पेरियल ब्लू के 350 एमएल का 51 बोतल, स्टेलिंग रिजर्व बी-7 के 350 एमएल का 30 बोतल तथा हायवर्ड-5000 बीयर के 500 एमएल का 83 केन बरामद किया गया है। जिसका कुल काउंटर कीमत करीब एक लाख रूपये है।

शराबबंदी को लेकर दुगने दामों में शराब बेचे जा रहे हैं। उक्त सभी जब्त शराब और बीयर की दाम आंका जाय तो यह दो लाख रूपये के करीब होता है। ऐसे में मोटी रकम की कमाई को लेकर शराब भंडारण करने में इन शराब माफियाओं को न तो पुलिस का भय है और ना ही कानून का डर। गौरतलब हो कि ऐसे शराब माफियाओं के द्वारा ही चंद रूपयों के लिए लोगों के बीच जहरीली शराब परोसने का गोरखधंधा किया जाता है। जिसको लेकर नवादा में होली के समय जहरीली शराब से कई लोगों की जानें जा चुकी है।

फिलवक्त पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी है। बता दें कि झारखंड सीमा से सटे बिहार के नवादा जिले में शराब का खेप धड़ल्ले से मंगाया जा रहा है, जिसपर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है।

भोजपुरी गायक गोलू राजा ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया, डॉ. अनुज ने किया मंच का उद्घाटन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत नारदीडीह ग्रामीणों द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य नाटक का मंचन किया गया। भोजपुरी कलाकार गोलू राजा ने अपनी प्रस्तुति से सबको झुमाया।

मंच का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष शिक्षाविद एवं जिला के जाने-माने समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह ने किया। आदर्श यूनिक नाट्य कला परिषद, नारदीडीह के सरस्वती पूजन समारोह के दूसरे दिन मंच पर प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार और सुर संग्राम के गायक गोलू राजा ने समां बांधा।

इस अवसर पर डॉ अनुज सिंह ने मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया और जिला के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की। उन्होंने सभी को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती माता और लक्ष्मी माता की कृपा आप सबों पर बनी रहे। ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। शिक्षा ही एक माध्यम है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अथवा समाज आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं नवादा जिला में शैक्षणिक ग्रुप से जो कार्य कर रहा हूं उसमें गरीब परिवार के बच्चों के लिए विशेष स्थान है। समाजसेवी अनिल कुमार ने कहा कि नारदीडीह का इस इलाके में बहुत प्रभाव रहा है और स्कूल ,कॉलेज की स्थापना में इस गांव का बहुत बड़ा योगदान है। आदर्श यूनिक नाटक कला परिषद के अध्यक्ष अनुज कुमार इस अवसर पर गांव में पधारने के लिए अनुज सिंह का आभार किया। ग्रामीण नवयुवकों ने डॉ अनुज सिंह का जोरदार स्वागत किया।

नारदीडीह में मंच का उद्घाटन के अवसर पर संजय पासवान उर्फ डीसी, अनिल कुमार, दिलीप कुमार , यादव महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश यादव , नारदीगंज गैस एजेंसी के प्रोपराइटर और समाजसेवी प्रभंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर गोलू राजा एवं उनके कलाकारों ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति गीत लोकगीत ,भोजपुरी लोकगीत का गायन करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जैसा कि सभी जानते हैं गोलू राजा भोजपुरी जगत का सबसे उभरता हुआ कलाकार है और उनके गायन शैली सबसे अलग है। इस अवसर पर भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितीनंदन, शिक्षक प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, बिट्टू कुमार, रोहित कुमार सहित नाटक कला परिषद के सभी सदस्य एवं हजारों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।

चोरी की एक घटना का मामला दर्ज भी नहीं हुआ कि बदमाशों ने दूसरी घटना को दे दिया अंजाम

नवादा : बेखौफ बदमाशों ने नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण का काम कर रही रेलवे निर्माण कंपनी को परेशान कर रखा है। लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब तक लाखों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर लिया है । इससे किउल-गया रेल मार्ग पर नवादा तिलैया स्टेशनों के बीच चल रहे रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है।

चोरी की वर्तमान घटना नवादा-तिलैया रेलखंड के हिसुआ, नरहट व अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। रेलवे निर्माण कंपनी इस्कॉन की सहायक कंपनी ज्योति कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस मार्ग पर 18 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरीकरण में मिटी भराई ,डास्टिंग व पुल पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कंपनी के साइट इंचार्ज अनिल सिंह के मुताबिक पिछले एक वर्ष में लाखों के सामानों की चोरी बदमाशों द्वारा की जा चुकी है जिसके कारण रेल निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है।

बदमाशों द्वारा रेलवे लाइन व पुल पुलियों के बीच शटरिंग के दौरान सरिया लोहे का पाइप व जक की चोरी कर ली जा रही है, जिसके कारण समय पर काम पूरा नहीं हो पा रहा है। कंपनी के निदेशक समीर कुमार द्वारा इस बारे में नवादा के एसपी से मिलकर शिकायत की जा चुकी है, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रहीहै।

किउल गया रेल मार्ग पर नवादा से तिलैया के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। कंपनी 2021 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। मिट्टी भराई का कार्य पूरा कर लिया गया है । संपूर्ण कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाना था, परंतु चोरी के कारण काम निर्धारित समय पर पूरा होने के आसार नजर नहीं आ रहा है । इसे पूरा होने में अभी 5 – 6 महीने और समय लगने की संभावना जताई जा रही है।

इस्कॉन कंपनी के एजीएम पिछले 12 फरवरी को रेलवे दोहरीकरण के कार्य का नवादा में जायज लिया था और इस कार्य को मार्च 2024 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया था। कंपनी के कर्मियों ने उनसे चोरी की शिकायत की थी। एजीएम की पहल पर कंपनी के कर्मी राहुल कुमार ने हिसुआ और नरहट थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत है कि बदमाशों ने तिलैया स्टेशन के 236 व 237 नंबर पर पुलिया मनवां गांव के समीप 222 ए नंबर पुलिया व नरहट के हसापुर व दाय बिगहा के बीच 208 ए नंबर के पुलिया के समीप से बड़ी मात्रा में 20 एम एम सरिया लोहे का पाइप व जैक आदि चुरा लिया। परंतु अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। साइट इंचार्ज के मुताबिक आवेदन देने के अगले दिन बदमाशों ने फिर सामानों की चोरी कर बेखौफ चलते बने। इससे पता चलता है कि चोरों में पुलिस का खौफ भी नहीं है। पुलिस चोरों के सामने बौनी नजर आ रही है। चोरी की घटनाओं का बढ़ता ग्राफ कहां रुकेगा, इसका अनुमान नहीं लगाना मुश्किल है।

271.500 लीटर शराब बरामद, महिला समेत 05 गिरफ्तार

नवादा : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अबैध शराब के विरुद्ध की गयी छापामारी के अच्छे परिणाम सामने आये हैं। कुल 271.500 लीटर देसी- विदेशी शराब के साथ महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलोरो से लाये जा रहे 170.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ किया गया है। अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने गुप्त सूचना के तहत छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

शाहपुर ओपी प्रभारी ने गुप्त सूचना के तहत छापामारी कर 11 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। धमौल ओपी प्रभारी ने गुप्त सूचना के तहत छापामारी कर 35 लीटर महुआ शराब के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सिरदला थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के तहत छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है जबकि परनाडाबर थानाध्यक्ष ने 05 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लंबित मामलों का डीएम ने किया समीक्षा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर सम्पन्न कराने के लिए अभियोजन से संबंधित कार्यों की बैठक सभी विधि पदाधिकारियों के साथ की।

जिला अभियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में नवादा संसदीय क्षेत्र में 19 मामलों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। मामले की स्थिति के बारे में समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि सभी मामलों की अद्यतन स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।

जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में विधि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने डीपीओ अभियोजन को सख्त निर्देश दिया कि पुनः 22.02.2024 को बैठक कर मामलों के निष्पादन में प्रगति लायें। बैठक में उप विकास आयुक्त , उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं अन्य विधि पदाधिकारी उपस्थित थे

मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने में प्रशासन की भूमिका अहम

नवादा : वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित हुई।दिनांक 17.02.2024 के दोनों पालियों में भातीय भाषा की परीक्षा आयोजित हुई।

उपस्थिति निम्न प्रकार है:- प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20819 में से 20630 उपस्थित रहे एवं 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

द्वितीय पाली में 20791 परीक्षार्थी में से 20371 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है।

सांसद ने कई विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

नवादा : सांसद चंदन सिंह ने अपने विकास मद से निर्माण कराये गए कई योजनाओं का शनिवार को उद्घाटन किया। अपने प्रवास के दौरान सांसद का कार्यकर्ताओं ने नवादा एवं नालंदा जिले की सीमा पर वनगंगा के समीप जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान उनका काफिला नारदीगंज होते हुए हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के जयश्री बिगहा पहुंचा जहाँ उनके विकास फंड से निर्माण कराये गए योजनाओं का उद्घाटन किया गया। ततपश्चात् सांसद का काफिला मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव पहुंचा। वहां पूजा के पश्चात सांसद मद से निर्माण करवाए गए पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों संग संवाद किया एवं वहां के समस्याओं से रूबरू हुए।

ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद को विद्यालय की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि इस विद्यालय में करीब 600 बच्चे अध्ययन करते हैं लेकिन वर्तमान समय में इस विद्यालय के अंदर चापा नल नहीं रहने के कारण बच्चों को पीने के पानी की काफी किल्लत होती है। मध्यान भोजन के पश्चात बच्चों को रेलवे लाइन पार कर बर्तन धोने, हाथ धोने तथा पीने का पानी के लिए जाना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण की समस्या को सुनने के बाद उन्होंने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को फोन लगाकर एक-दो दिनों के भीतर बच्चों के पानी पीने के लिए चापाकल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

उसके बाद सांसद का काफिला हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के रेपुरा गांव पहुंचा जहां गौतम फौजी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद सांसद निधि से बनाये गए सड़क का उद्घाटन सांसद ने हिसुआ उपप्रमुख धर्मवीर कुमार ऊर्फ पुकार सिंह से नारियल फोड़ वाकर कराया। सड़क उद्घाटन के बाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौतम फौजी के आवास पर भोजन के दौरान रेपुरा के ग्रामीणों संग संवाद किया एवं गाँव की स्थिति से अवगत हुए।

इस दौरान संसद के साथ भाजपा नेता नरेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन,हिसुआ उप प्रमुख धर्मवीर कुमार ऊर्फ पुकार सिंह, वार्ड पार्षद पंकज सिंह, पार्षद सुधीर कुमार, वार्ड नंबर एक के पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद प्रतिनिधि हिरा लाल कुमार, सर्गुण सिंह, कारू सिंह सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

सांसद ने हिसुआ के गढ़ पर मोहल्ले में नए ट्रांसफार्मर लगाने का दिया निर्देश

नवादा : सांसद चंदन सिंह अपने प्रवास के दौरान हिसुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय मद से निर्माण करवाए गए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया एवं उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान स्थानीय पत्रकार आलोक वर्मा ने सांसद से अनुरोध किया कि हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले में मात्र एक 200 केवी का ट्रांसफार्मर रहने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोड अधिक होने के कारण मोहल्ले वासियों को लो वोल्टेज कि समस्या का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले की आवादी काफी है अगर 200 केवी के जगह पर एक और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो वहां के लोगों का लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सकता है।

उन्होंने उनकी बातों को सुनने के बाद बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को फोन लगाकर अविलंब वहां 200 केवी का ट्रांसफरमर के समीप अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया। उनकी बातों को सुनने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उक्त स्थल पर एक अतिरिक्त ट्रांसफर्मर लगा दिया जायेगा।

लोकसभा चुनाव को ले डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

नवादा : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन एवं तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधान सभावार मतदाताओं की संख्या, दोहरी प्रविष्टियों का निराकरण, मतदान केन्द्रों से संबंधित भवनों का अद्यतन स्थिति दिनांक (22.01.2024 से 16.02.2024), मतदान केन्द्रों की प्रकृति आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभावार डिस्पैच सेंटर निम्नवत हैं:- 235-रजौली और 236-हिसुआ का इंटर विद्यालय रजौली, 237-नवादा का गॉधी इंटर विद्यालय नवादा, 238-गोविन्दपुर और 239-वारिसलीगंज का कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा है। मतगणना का कार्य केएलएस कॉलेज नवादा में होगा।

जिले में कुल 222 सेक्टर है जिसमें रजौली में 105 एवं नवादा में 107 सेक्टर है। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1795 है। आयोग के निर्देशानुसार 1500 मतदाता पर एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। 04 मतदान केन्द्रों में 1500 से अधिक मतदाता हैं। इसलिए वहां पर सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदान केंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूकता फैलायी जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन तथा मतदान के बाद के कार्यों पर विस्तृत जानकारी दिया।

स्वीप के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। कुछ मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन भी किया गया है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सभी जन जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

डीएम-एसपी के साथ हुआ अर्न्तजिला वीडियो कॉफ्रेंसिंग

नवादा : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में नवादा, शेखपुरा एवं जमुई के डीएम-एसपी ने भाग लिया।

विश्व पुस्तक मेला में डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ के उपन्यास ‘भोर’ का विमोचन

नवादा : प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेला में जिले के साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ के उपन्यास ‘भोर’ का विमोचन किया गया। न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन से प्रकाशित उपन्यास ‘भोर’ का विमोचन शुक्रवार की देर शाम को किया गया। उल्लेखनीय है कि उपन्यास ‘भोर’ का विमोचन देश के प्रख्यात कथाकार एस आर हरनोट, पत्रकार एवं व्यंग्यकार आरिफा एविस, लेखक एवं अनुवादक स्वदेश सिन्हा तथा लेखिका एवं कवयित्री डॉ. राजवंती मान के हाथों किया गया।

विदित हो कि ‘भोर’ डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ की त्रयोदसवीं पुस्तक है, जो कि लेखक का प्रथम उपन्यास है और यह उपन्यास न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन के द्वारा ‘2023 में 23 उपन्यासों का प्रकाशन’ योजना के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ‘पं. रामचंद्र भारद्वाज सम्मान’, ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान’, ‘शिक्षा भूषण सम्मान’, ‘कवि बालमुकुंद भारती स्मृति सम्मान’ एवं ‘काव्य श्री सम्मान’ से सम्मानित डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ के प्रथम काव्य संग्रह ‘चमेली के फूल’ को मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग, बिहार द्वारा प्रदत्त पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2020 के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित किया जा चुका है जबकि इनके प्रथम कहानी संग्रह ‘शीरो’ को भी इंक पब्लिकेशन की महत्त्वाकांक्षी योजना 2021 के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित जा चुका है और इसी कड़ी में लेखक डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ के इस प्रथम उपन्यास ‘भोर’ को भी न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन के द्वारा ‘2023 में 23 उपन्यासों का प्रकाशन’ योजना के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित किया गया है।

विश्व पुस्तक मेला में डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ की त्रयोदसवीं पुस्तक ‘भोर’ के विमोचन पर डॉ. व्यास मणि त्रिपाठी, रति सक्सेना, रंजन कुमार, चंद्रकांत राय, मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. प्रतिभा पराशर, किरण सिंह, हरे राम पाठक, योगेश ध्यानी, शरद कोकास, संतोष टंडन, संत रंजन एवं सूरज भारद्वाज जैसे देश के कई ख्यातिलब्ध साहित्यकारों एवं फिल्मकारों ने लेखक को जहाँ ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है, वहीं नवादा के अमरदीप कुमार, बब्लू वर्मा, सतीश मगहिया, राजेश मंझवेकर, डॉ. सुधीरचंद्र सिंह, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, प्रत्युष कुमार आदि कितने ही साहित्यप्रेमियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने बताया कि इस वर्ष 2024 में कहानी एवं कविता सहित उनकी एक साथ तीन और पुस्तकें प्रकाशित होने वाली है। स्पष्ट है कि इस तरह से डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ जल्द ही अपनी सोलह पुस्तकों से हिन्दी साहित्य को समृद्ध करेंगे।

10 लाख रुपये मूल्य के हरे गांजे का पौधा बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर घर के पीछे लगे मादक नशीला पदार्थ गांजा का हरा पौधा जब्त किया है। बरामद पौधे का कीमत लगभग 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरदला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बेलदारी गांव में गांजा की खेती की जा रही है।सूचना पर विशेष टीम गठित कर बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर तीन खेतों में लहलहा रहे हरे गांजे के पौधों को काट कर जब्त किया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार भी मौजूद रहे।

बीडीओ की देख रेख में लहलहाती गांजा की खेती को विनष्ट किया गया और जब्त कर गांजा के हरे पौधों को सिरदला थाना लाया गया। बताया गया है कि जिस व्यक्ति के घर के आगे से गांजा का पौधा बरामद किया गया है वह पूरे परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने गया है। घर में ताला लटका पड़ा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गृहस्वामी के पीछे गांजा की खेती कर रहा था कौन? सारे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।

दो सुपारी किलर गिरफ्तार, देशी कट्टा ल कारतूस बरामद, सैलून संचालक पर की थी गोलीबारी

नवादा : नगर थाना पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, स्मार्टफोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार एक अपराधी नाबालिग है।

नगर थाने में प्रभारी एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि 2 फरवरी 2024 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर गोनावां के पास सैलून संचालक दीपक कुमार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलायी गयी थी। इस बावत नगर थाने में कांड दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि वादी का भाई संदीप एवं वादी दीपक के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। वादी का भाई संदीप जो बाहर रहता है, उसने फोन के माध्यम से 50 हजार में अपने भाई दीपक को मरवाने के लिए अमन को सुपारी दिया था। उसी क्रम में ₹12000 उसे गूगल पे से भुगतान किया गया था और बाकी का पैसा काम हो जाने के बाद तय हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here