Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

33 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा का हुआ आगाज, समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी

नवादा : जिले में मैट्रिक परीक्षा 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा गुरुवार को प्रारंभ हो गई। केन्द्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त प्रवेश दिया गया। बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी। इसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र केन्द्र बनाये गए हैं।

चार प्रखंडों में बनाया गया परीक्षा केन्द्र

जिले में नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे अपराह्न से 05:15 अपराह्न तक सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में 09 बजे पूर्वाह्न तक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 01:30 बजे अपराह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है,जिसको लेकर सुबह 08 बजे से हीं परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ देखी जा रही है।

नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 और रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 07 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय नवादा, कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, रजौली इंटर विद्यालय रजौली एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, रजौली) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है।

केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि भी समय पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट दुकान का संचालन बंद रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

दो लाख रुपये का इनामी बदमाश जमुई से गिरफ्तार

नवादा : जिले के दो लाख रुपये का इनामी अपराधी को पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार को नवादा लाया जा रहा है। एसपी अम्बरीष राहुल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जाता है कि जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के छोटू यादव को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इस बीच सदर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। तब से पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी थी लेकिन सुराग हाथ नहीं लग रहा था। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल को छोटू को झारखंड राज्य के रांची इंटरसिटी से पटना आने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में उन्होंने टेक्निकल सेल को सक्रिय कर गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी। टेक्निकल सेल के कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से छोटू को बड़े ही नाटकीय ढंग से जमुई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी कई जघन्य अपराधों का नामजद अभियुक्त रहा है जिसकी तलाश पुलिस को लम्बे अर्से से थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

मौसम का पूर्वानुमान व किसान एडवाइजरी पर संकट

नवादा : जिले में मौसम पूर्वानुमान और मौसम के हिसाब से किसानों के लिए जारी होने वाली एडवाइजरी पर संकट आ गया है। अगले महीने से न तो मौसम का पूर्वानुमान मिलेगा और न ही किसानों के लिए एडवाइजरी मिलेगी। जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल कृषि विज्ञान केन्द्र सेखोदेवरा में संचालित जिले की एक मात्र कृषि मौसम इकाई 1 मार्च से बंद हो जाएगी।

सरकार की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र को पत्र जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है कि कृषि विज्ञान केंद्र स्थित जिला कृषि मौसम इकाई को 29 फरवरी से बंद किया जा रहा है। इसके कारण अब जिले के किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी समय पर नहीं मिल पाएगी। इससे किसानों को फसल उत्पादन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि जिले में अधिकतम लोग खेती किसान पर ही निर्भर है। बंद किये जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत, सीढ़ी चढ़ने के दौरान फिसला पैर

नवादा : जिले में एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में हुआ जहां व्यक्ति छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहा था तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।

नरहट थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में छत से गिरकर एक बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मुसाफिर यादव के रूप में की गई है। मृतक के पुत्र अरुण यादव ने बताया कि पिता मुसाफिर यादव छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गए.श जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया

परिजनों ने चिंताजनक हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। “पापा छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे छत से नीचे गिर गए।उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया ,लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.” – अरुण यादव, मृतक का पुत्र।

जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन 27 से 29 तक कराना अनिवार्य

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया गया है कि आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर विधि व्यवस्था, स्वच्छ, भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवादा जिला अर्न्तगत सभी लाईसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराया जाना अनिवार्य है।

उक्त आलोक में नवादा जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र एवं उपलब्ध कारतूस का संबंधित थाना पर शस्त्र सत्यापन के लिए दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम (थानावार) दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक निम्नवत निर्धारित किया जाता है

नगर थाना/मुफस्सिल का अंचल अधिकारी, नवादा द्वारा किया जायेगा। बुन्देलखण्ड/कादिरगंज ओपी-राजस्व अधिकारी नवादा सदर, हिसुआ थाना- अंचल अधिकारी हिसुआ, वारिसलीगंज थाना-अंचल अधिकारी वारिसलीगंज, काशीचक थाना-अंचल अधिकारी काशीचक, शाहपुर ओपी-राजस्व अधिकारी काशीचक, पकरीबरावां थाना-अंचल अधिकारी पकरीबरावां, धमौल ओपी-राजस्व अधिकारी पकरीबरावां, कौआकोल थाना-अंचल अधिकारी कौआकोल, रूपौ ओपी-राजस्व अधिकारी कौआकोल, नारदीगंज थाना-अंचल अधिकारी नारदीगंज, रोह थाना-अंचल अधिकारी रोह, गोविन्दपुर थाना-अंचल अधिकारी गोविन्दपुर, अकबरपुर थाना-अंचल अधिकारी अकबरपुर, सिरदला थाना-अंचल अधिकारी सिरदला, नरहट थाना-अंचल अधिकारी नरहट, रजौली थाना-अंचल अधिकारी रजौली, मेसकौर थाना-अंचल अधिकारी मेसकौर, सीतामढ़ी ओपी-राजस्व अधिकारी मेसकौर द्वारा शस्त्र सत्यापन किया जायेगा।

सभी संबंधित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी निर्धारित तिथि को शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन निर्धारित स्थल पर करना सुनिश्चित करेंगे। सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध अधिनियम-1959 की धारा 19 की उपधारा-2 के अधीन दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नावाडीह में कइ कार्यक्रमों का विनोद ने किया उद्घाटन

नवादा : विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के पूजनोत्सव सह नवराष्ट्र पुस्तकालय के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड अंतर्गत नावाडीह गाँव में खेल एवं संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रमो का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवादा लोकसभा क्षेत्र के भावि प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनतादल के प्रदेश महासचिव भाई विनोदनगर यादव ने किया।

इस अवसर पर आयोजित क्विज एवं खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को विनोद यादव ने पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। नवराष्ट्र पुस्तकालय के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनूप यादव ने बताया कि 1950 में स्थापित यह पुस्तकालय ग्रामीणों के लिए शैक्षणिक व सांस्कृतिक केंद्र रहा है जहाँ हर छोटे-बड़े मौके पर कोई न कोई कार्यक्रम होते रहता है। स्थापना दिवस और सरस्वती पूजा का संयुक्त आयोजन इलाके भर में प्रसिद्ध है। जहाँ क्विज एवं खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान प्रतिभागियों को पुस्तकालय समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाता है।

समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं सचिव बिनोद प्रसाद यादव ने बताया कि क्विज, सामान्य ज्ञान, गणित दौड़, निवन्ध लेखन समेत कई प्रकार के खेल कूद भी प्रतिभागियों के बीच कराये गए और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भाई विनोद यादव ने पुस्तकालय के सफल और उद्देश्यपूर्ण संचालन के लिए समिति के सदस्यों समेत ग्रामीणों की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।

जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। मंच का सफल संचालन सेवानिवृत शिक्षक और संस्कृतिकर्मी अशोक समदर्शी ने किया जबकि मौके पर जिला परिषद सदस्य नितीश राज, राजद नेता शशिभूषण शर्मा, अजय महतो, पूर्व मुखिया उमेश यादव, तूफानी यादव, रामलखन प्रसाद यादव आदि शामिल रहे।

बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर खींची चिंता की लकीरें

नवादा :जिले में बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। लगातार 2 दिन हुई बारिश का जिले की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लगातार हुई बारिश से रबी की कुछ फसलों के लिए आफत आ पड़ी है। दलहन और तिलहन को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है क्यूंकि इन फसलों पर फूल आ चूका था। बारिश के कारण इन फसलों का फूल झड़ गया है जिसको लेकर किसान चिंतित दिख रहे हैं।

सबसे ज्यादा क्षति खेतों में पानी जम जाने के कारण सब्जी की फसल प्रभावित हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम बढ़ने का आसार दिख रहा है। जिसका खामीयाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा। यूं तो आम मंजर की अभी शुरुआत हुई है लेकिन फिर भी आम के पौधे में आ चुके मंजर को तापमान में अधिक गिरावट होने के कारण नुकसान हो सकता है। हालांकि इस बारिश ने गेहूं और मक्का की फसल को फायदा पहुंचाया है।जिसके कारण जिले के किसान मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

बता दें कि लगातार बारिश होने से मक्का एवं गेहूं के फसल की चिंता अब किसानों को नहीं रही। बारिश और बारिश के कारण होने वाले ठंड गेहूं के उपज के लिए अनुकूल होता है इसी तरह मक्का के लिए भी यह बारिश फायदेमंद है।

दलहन और तिलहन के झड़े फूल

बारिश के कारण दलहन एवं तिलहन के फसलों को काफी नुकसान हुआ है इन फसलों में अभी फूल लगा ही था बारिश के कारण इन फसलों का फूल झड़ चुका है जिसके कारण इन फसलों के नुकसान होने के काफी असार है। पहले बारिश से फूलों का झड़ना फिर यदि बादल आच्छादित रहा तो सरसों की फसल पर लाही का लग जाना किसानों को बड़ी क्षति पहुंचाएगा। दलहन में चना,मसूर, मटर, खेसारी के साथ हीं तिलहन में सरसो, राय, तीसी आदि की फसल में नुकसान को लेकर किसान चिंतित दिख रहे हैं।

सब्जी कि फसल पर भी पड़ेगा असर

बारिश से सब्जी की फसल पर भी असर पड़ा है। सब्जी के खेतों में पानी के जमाव के कारण सब्जी के किसानों को सब्जी के फसल नुकसान होने का चिंता सता रहा है। जिसका असर यह होगा कि बाजार में एका – एक सब्जियों के दाम में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही प्याज की फसल भी प्रभावित किया है।

आम के मंजर भी गिरकर जायेंगे सूख

– आम के फसलों में अभी मंजर आने का समय है। हालांकि अभी ज्यादातर आम के पौधों में मंजर नहीं आया है, लेकिन फिर भी 20 फीसदी आम के पौधों में मंजर आ चूका था। पिछले कुछ दिनों पूर्व अच्छा मौसम रहने के कारण किसानों को आम की फसलों से उम्मीदें बंधी थी, लेकिन इस बारिश ने स्थिति को अब प्रतिकूल बना दिया है । पेड़ों में आए हुए मंजर झड़ चुका है। यदि बारिश के कारण तापमान नीचे आता है तो आम के पौधे में मंजर अच्छी तरह नहीं आ पाएगा जिसके कारण बेहतर उत्पादन की आस लगाए किसानों के हाथ खाली रह जाएंगे।

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवादा : वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024, 15 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 2024 तक दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित की जा रही है।15.02.2024 के दोनों पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। उपस्थिति निम्न प्रकार है

प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20703 में से 20281 उपस्थित रहे एवं 422 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में नहीं पकड़ा गया। द्वितीय पाली में 20734 परीक्षार्थी में से 20335 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यास मध्य विद्यालय में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, जिसके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई किया गया।

वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला, बीच रास्ते से हटने को कहा तो धारदार हथियार से गर्दन पर किया प्रहार, हालत नाजुक

नवादा : नगर थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है। घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर वार्ड 17 के वार्ड पार्षद का भाई है। गंभीर रूप से घायल को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।घायल युवक की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पवन कुमार का छोटे भाई मदन पंडित के रूप में हुई है।

वार्ड पार्षद पवन कुमार ने बताया कि उनके भाई मदन पंडित बहन को स्टेशन पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे तभी बीच रास्ते में मोहल्ले का एक युवक खड़ा था। जिसे बीच रास्ते हटने को बाइक सवार ने कहा। उस वक्त मोहल्ले के युवक के पास धारदार हथियार था। रोड पर हटने की बात सुनकर वह गुस्सा हो गया।

रोड से हटने की बात उसे नागवार गुजरा और धारदार हथियार से बाइक सवार के गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे बाइक सवार घायल होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.