11 फरवारी : नवादा की मुख्य खबरें

0

बिहार स्टेट बार कांउसिल चुनाव का सभी परिणाम घोषित, दी जा रही शुभकामनाएं

नवादा : देर रात बिहार स्टेट बार कॉन्सिल चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी। जिला अधिवक्ता संघ ने सभी निर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए हार्दिक शुभकामनायें दी है।

संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ,महासचिव संत शरण शर्मा अधिवक्ता, कृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह, अखिलेश नारायण, उदय प्रसाद सिंह, नीलम प्रवीन, करण सक्सेना, अरुण कुमार, के के चौधरी, साजिद खान ,रजा उस्मानी ,बिजय सिंह, कौशिक जी, राजाश्रय सिंह, सकल देव यादव, सुरेश यादव, मेहर तबसूम, राम बिनय सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ख़ुशी का इजहार करते हुए अधिवक्ताओं नयी टीम से कल्याण होने की संभावना जताई है।

swatva

बता दें जिले के अधिवक्ताओं में चुनाव परिणाम को लेकर काफी उत्सुऐ थी। जैसे ही अंतिम चुनाव परिणाम की घोषणा हुई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

तेज रफ़्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, मौत ग्रामीणों ने बस को किया आग के हवाले

नवादा : जिले में सड़क हादसे में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पकरीबरांवा से सामने आया है। सड़क हादसे में एक युवक कीमत मौत हो गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उसके बाद बीच सड़क जमकर आगजनी की गई । जिससे पूरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया।

घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मोहन विगहा गांव के समीप का बताया जा रहा है। घटना की पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि, पकरीबरामा जमुई हाईवे पर पकरीबरांवा बाजार से आगे मोहन बीघा गांव के समीप पांडव बस ने बाइक सवार को कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने बस में आग लगा दिया। युवक की पहचान अमीरक महतो के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है।

मृतक अपने बाइक से कौवाकोल जा रहा था।इसी दौरान पांडव बस ने सीधा टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। बस को जलाने की सूचना पर तत्काल पकरीबरांवा पुलिस एवं अग्नि शमन की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है। चालक समेत सभी कर्मचारी बस छोड़ फरार होने में सफल रहा।

सामाजिक सद्भाव का अनोखा उदाहरण

नवादा : सामाजिक सौहार्द और हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनोखा मिशाल जिले में देखने को मिला है। मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम विधायक ने सीमेंट समेत अन्य सामग्री दानस्वरूप उपलब्ध करायी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के लाइन पार मिर्जापुर बिगहा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।मंदिर के निर्माण में हरेक वर्ग द्वारा दान के रूप में नगदी और सामग्री दी जा रही है। इस कड़ी में जिले के गोविंदपुर विधानसभा के राजद विधायक मो. कामरान ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए मंदिर निर्माण के लिए 60 बैग सीमेंट दान स्वरूप भेंट किया।विधायक के इस सहयोग के लिए मंदिर कमिटि ने मुस्लिम विधायक का आभार जताया है और उनके इस कदम की तारीफ की है।

मंदिर को सहयोग करने वाले राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि यह देश गंगा-जमुनी तहजीब वाला है। इसलिए वे अपने पैगंबर के साथ ही सभी धर्मो का समान रूप से आदर करते हैं। वे एक पार्टी के जनप्रतिनिधि भी हैं,और उनकी भूमिका समाज के प्रति आमलोगों से ज्यादा बनती है।इसलिए उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है।

BJP का ‘गांव चलो अभियान’ के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों

नवादा : ‘गांव चलो अभियान’ के माध्यम से जिले के वारिसलीगंज प्रखंड तथा नगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता घर- घर जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। दिन में ग्रामीणों से संपर्क के बाद रात्रि में चौपाल के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं का फीड बैक भी ले रहे हैं।

रविवार को वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अति पिछड़ी तथा पिछड़ी जाति बहुल बासोचक गांव के मतदान संख्या 84 पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा के नेतृत्व में ‘गांव चलो अभियान’ के तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया गया।

श्री शर्मा ने 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामराज्य की स्थापना, 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला धारा 370 का कशमीर से समाप्ति, अति पिछड़ों, शोषितों, वंचितों की मुखर आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित करने तथा बिहार में जातीय गणना को समर्थन देकर पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं दलितों के आरक्षण को बरकरार रखने का केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन, जनधन खातों के माध्यम से गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरी और शिक्षण संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण देने, उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रति वर्ष हरेक किसान को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद के बारे में ग्रामीणों के बीच विस्तार पूर्वक चर्चा की।

बिहार प्रदेश धानुक संघ के उपाध्यक्ष शिक्षक विजय कुमार राय ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मोदी सरकार के बारे में उनकी राय जानी। उन्होंने मुद्रा योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन तथा ग्राम सड़क योजना तथा डिजिटल भारत के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

जानकारी पाकर प्रसन्न ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार चार सौ पार, अयोध्या तो सिर्फ झांकी है काशी मथुरा बाकी है, जय श्रीराम आदि नारे लगाकर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भरत भूषण प्रसाद, रौशन कुमार, हरिओम कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, शुभम कुमार, विजेंद्र राउत, नीरज कुमार, अभिनंदन कुमार, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, अंकुश कुमार, चंदन राउत, मधुमाला कुमारी, दीनानाथ राउत, अर्जुन राउत, इंद्रदेव प्रसाद सिन्हा, पिंकू देवी, काजल कुमारी, प्रह्लाद रावत, जनता देवी आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार तथा प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में माफी, सिमरीडीह, सिमरीबीघा तथा नवाजगढ़ गांव के मतदान संख्या 150, 151, 152, 153, 144, 145, 146, 147 तथा 124 पर गांव चलो अभियान के तहत ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों, ऐतिहासिक निर्णयों तथा जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी गई। साथ ही, फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत दिलाकर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया गया।

प्रलोभन देकर ठगी करने वाला साईबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिला अब साईबर अपराध के नाम से चर्चित हो रहा है ,इसकी खास वजह है कि जिले का वारिसलीगंज प्रखंड पूरी तरह साईबर अपराधियों का ठिकाना बन गया है, जो पूरी तरह जामताड़ा बन गया है। जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती ग्राम में छापेमारी कर पुलिस ने 01 साईबर अपराधी को फ्रॉड करते धर दबोचा। वहीं कई अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से कई कीपैड मोबाईल ,फर्जी सीम, कस्टमर डाटा आदि जप्त किया गया है।

शाहपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ़ेरेंस आयोजित कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि छापेमारी पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर टीम गठित कर किया गया जिसमें पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शाहपुर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बल एवं वज्रा टीम के पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को शामिल किया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती ग्राम से गुप्त सूचना मिला था कि कुछ साईबर अपराधी फ्रॉड का कार्य कर रहे हैं ।छापेमारी में विश्वनाथ प्रसाद नामक एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।शेष भागने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही हैं।

इन सामानों की हुई बरामदगी 

पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से 02 कीपैड मोबाईल, 02 फर्जी एयरटेल का सीम, मोबाईल डाटा रजिस्टर जिसमें नाम, पता और मोबाईल नंबर अंकित रहता है। उन्हीं मोबाईल नंबरों पर गिरफ्तार साईबर अपराधियों द्वारा फोन कर प्रलोभन देकर ठगी के काम करते थे।

लोकसभा के भावी प्रत्याशी का भ्रमण कार्यक्रम जारी

नवादा : लोकसभा चुनाव की पिच पर राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव की धुंआधार बैटिंग निर्बाध रूप से जारी है। क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक रिश्ते बनाने के लिए उनका सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रायें एक साल पूर्व से ही चल रही है।

इसी कड़ी में उनका काफिला पकरीबरावां प्रखण्ड के करतारा गाँव पहुंचा जहाँ नौ कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ का पावन शुभारंभ किया गया । इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश उठाकर पवित्र जल यात्रा की। भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि भाई विनोद यादव ने कहा कि यज्ञ हवन की परंपरा हमारी धार्मिक विरासत है जिससे न केवल तन-मन विकार रहित होता है बल्कि आपसी भाईचारे में भी वृद्धि होती है।

उनका काफिला सांस्कृतिक यात्रा के रूप में सिरदला प्रखण्ड मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान पहुंचा जहाँ एसपीएल एंड स्वo प्रयाग प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच आयोजित था। मैक्सो हॉस्पिटल पटना के निदेशक डॉ विक्रम कुमार की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला झगरीबीघा और इंगुनाटांड़ टीम के बीच हुआ जिसमें इंगुनाटांड़ के खिलाडियों ने पहली पारी खेलते हुए पांच विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जबाब में झगरीबीघा टीम 225 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार टूर्नामेंट का विजेता इंगुनाटांड़ बना और ट्रॉफी पर कब्जा किया ।

खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुए भाई विनोद यादव ने जीवन में खेल के महत्व और हार-जीत के प्रेरणादायी महत्त्व को रेखांकित किया और सभी खिलाडियों की बधाई व शुभकामनायें दी । राजद नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि खेल एवं खिलाडियों को प्रेरित करना भाई विनोद यादव की वंशीय परंपरा रही है । उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टूर्नामेंट के आयोजक डॉ विक्रम कुमार ने कहा कि क्रिकेट जैसा खेल महानगरों से चलकर गाँव पहुंचा है तो यहां के खिलाडियों की प्रतिभा में निखार आना तय है। मौके पर राजद नेता विकास यादव कुणाल राजवंशी, यदुवंशी समाज के अध्यक्ष संतोष रेणु यादव, मुखिया वरुण यादव, संजय यादव, अजय राजवंशी प्रखण्ड प्रमुख विनय साव, जिला परिषद प्रतिनिधि नरेश राजवंशी, पूर्व चेयरमैन पिंकी भारती, एमएलसी प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, दिनेश यादव, छोटू यादव तारो खां आदि उपस्थित थे ।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

नवादा : भाजपा ज़िला कार्यालय में युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पंडित दीनदयाल अमर रहे के नारे लगाये।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार पंडित दीनदयाल के विचार पर काम कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके विचारों को ध्यान में रख कर पार्टी का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष संदीप कुमार, अजीत शंकर,ऋतुराज कुमार, अजय कुमार वर्मा, हर्षिकेश महतो,मनोज गुप्ता, प्रमोद चौधरी, गोरेलाल वर्मा, पिंटू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे, शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

नवादा : जिले के हिसुआ थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने की अपील की।

बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। सभी लोग अविलम्ब अपना लाइसेंस बनवा लें। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे।इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here