Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पुलिसकर्मी

नवादा : जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव तिथि की घोषणा भले न हुई हो लेकिन जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में पुलिस पदाधिकारी भी किसी से पीछे नहीं हैं। बूथों का सत्यापन तेज कर दिया गया है।

इस क्रम में अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने शादीपुर समेत मस्तानगंज आदि बूथों तक पहुंच बूथों का जायजा लिया तथा वहां मतदाताओं के लिये उपलब्ध सुविधा आदि की जांच की।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के एक एक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। ऐसा किये जाने से न केवल बूथों तक पहुंच पाना आसान होगा बल्कि वहां की कमियां मतदान से पूर्व दूर कराया जा सकेगा।

ई-रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त शिक्षक जख्मी, घायलों में चार शिक्षिका शामिल

नवादा : जिले में ई -रिक्शा पलटने से 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायलों में एक शिक्षक व चार शिक्षिकाएं शामिल है। सभी जख्मी शिक्षक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के समीप घटी है ,जहां अनियंत्रित ई-रिक्शा पर सवार 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक अपने विद्यालय जा रहे थे। विद्यालय पहुंचने के एक किलोमीटर पूर्व ई -रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद सभी शिक्षक जख्मी हो गए , जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक हीं विद्यालय में कार्यरत हैं सभी शिक्षक

पांचो जख्मी शिक्षक एक हीं विद्यालय में कार्यरत हैं। वे सभी मध्य विद्यालय पचाढ़ा में कार्यरत हैं। घायलों में नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी इशिता कुमारी, चंडी निवासी नूपुर कुमारी, करीगांव के प्रियंका कुमार, नवादा के ओरैना निवासी रविरंजन कुमार एवं जमुई के आलिया बिन जाहिद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी शिक्षक नवादा से ई-रिक्शा पर सवार होकर विद्यालय जा रहे थे, तभी विद्यालय पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल सभी शिक्षक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

रेलवे पुल के नीचे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

नवादा : जिले के नवादा-तिलैया रेलवे खंड के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के न्यू मिरदह टोली रेलवे पुल के नीचे से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

बताया गया है कि स्थानीय लोगों की नजर पुल के नीचे पड़े शव पर पड़ी। तत्काल सूचना बुन्देलखण्ड थाना को दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पहचान में लग गयी। पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। समझा जाता है कि पुल पार करने के क्रम में अचानक ट्रेन आने से पुल से गिरने के कारण मौत हुई है। वैसे पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

नवादा : साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। 07 शातिर साइबर अपराधियों को 8 एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शातिर साइबर जालसाज बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से सस्ते दर पर लोन आदि के नाम पर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह और बेलधा और शाहपुर के पार्वती पहाड़ इलाके में छापेमारी की।

इसमे कुल 7 साइबर अपराधियों को दबोचा है , पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से सस्ते दर पर लोन आदि के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग जिले के सिमरिडीह, शाहपुर और बेल्धा गांव के विश्वनाथ प्रसाद ,उमेश कुमार, मोहित कुमार, रविकांत कुमार ,शैलेश कुमार ,ऋषि कुमार और मुरारी कुमार शामिल है। पुलिस ने छापेमारी के क्रम में कुल 10 मोबाइल, 2 फर्जी सिम कार्ड, कई पन्नों का कस्टमर डाटा जब्त किया है।

गांजे के नशे में धुत्त व्यक्ति ने मां-बेटे के साथ किया मारपीट, मां के सीने पर चाकू से किया कई वार

नवादा : जिले में मां-बेटे पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मां के स्तन पर चाकू से वार किया गया, वहीं बेटे का सर फोड़ दिया गया है। घटना का अंजाम गांजे के नशे में रहे एक व्यक्ति द्वारा दिया गया। दोनों मां बेटा इलाजरत है।

घटना जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरतल्ला गांव की है। गांजे के नशे में दीपक कुमार द्वारा गाली-गलौच किया जा रहा था जिसका विरोध सुनील रविदास की पत्नी सुहागिया देवी एवं पुत्र संदीप कुमार द्वारा किया गया। गुस्साए व्यक्ति ने चाकू से वार कर महिला को जख्मी कर दिया। चाकू से महिला के स्तन पर वार किया गया जिसके बाद महिला बेहोश होकर गिर गयी, फिर पुत्र के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। दोनों मां बेटे को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची नेमदारगंज थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पुछताछ किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गांवों का भ्रमण

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को ” चलो गांव की ओर ” कार्यक्रम के तहत स्थानीय बाजार के अंबेडकर नगर बूथ सं. 151, कुंडा कचहरी बूथ संख्या 154 तथा 155 पर प्रवास किया गया। प्रवास में कार्यक्रम के नगर मंडल संयोजक सुमन कुमार, सह संयोजक रंजन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, एडवोकेट विजय कुमार राय, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार वर्मा एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर आम लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। आयुष्मान योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, मुफ्त अनाज योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि के विषय में जानकारी दिया गया।

साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर, उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक डा.एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के बारे में बताया गया।

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य, दिव्य और नव्य राम मंदिर के उद्घाटन में नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में रामराज्य की स्थापना के संकल्प से विश्व भर के करोड़ों सनातनी हिंदुओं में हुए नवीन ऊर्जा के संचार से अवगत कराया गया। उपस्थित लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी की फिर से सरकार बनाने का संकल्प दिलाया गया।

वारिसलीगंज नगर मंडल के मतदान संख्या 167 साम्बे में विधायक अरुणा देवी, 84 बासोचक में जिला मीडिया प्रभारी चंद्रमौलि शर्मा, 150 माफी में सुमन कुमार, 203, 204 चैनपुरा में श्रीकांत प्रसाद बमबम तथा संजीव कुमार दीपू,

151 माफी में शंभु कुमार मुन्ना, 144 सिमरी में रंजन कुमार, 124 नवाजगढ़ में संजय कुमार मंगल, 168 सांबे में रविभुषण कुमार, 152 माफी में कार्यानंद शर्मा, 145 सिमरी में दिलीप कुमार, 160 बैंक रोड में शैलेंद्र सिंह को कार्यक्रम तथा प्रवास का जिम्मा दिया गया है। मौके पर प्रभात कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, विशाल कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजीव कुमार, अन्नू मल्लिक, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

सीओ का फरमा, सवा लाख से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं बनेगा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल के सीओ के फरमान से आय प्रमाण पत्र बनाने के इच्छुक आवेदक परेशान हैं। ऐसे में आरटीपीएस कांउटर पर प्रतिदिन हंगामा मचा है।

बताया जाता है कि उद्यमी योजना के तहत दो लाख रूपया अनुदान राशि पाने के लिये प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग अपना जाति-आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। शनिवार को 72 हजार से कम आय का प्रमाण पत्र बनवाने दर्जनों आवेदक पहुंचे थे पर काउंटर पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। ऑपरेटर के द्वारा साफ शब्दों में बताया गया की अंचल अधिकारी के द्वारा साफ मना किया गया है की किसी आवेदक का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा। जो भी आवेदक एक लाख, पच्चीस हजार रुपए से कम का आवेदन दे वापस कर दो।

हमेशा कार्यालय से गायब रहने वाले अंचल अधिकारी से जब उन से आवेदक टेलीफोन के माध्यम से बात करना चाहा तो अंचल अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। वहीं इस संबंध में कहीं किसी भी नोटिस बोर्ड पर किसी भी तरह का सूचना नहीं चिपकाए जाने से लोग उग्र दिखे। इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से फोन के माध्यम से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

आयुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

नवादा : आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्दे नजर मयंक वरवड़े आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया के द्वारा इंटर विद्यालय, रजौली और कन्हाई लाल इंटर विद्यालय, नवादा में डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कियु और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि सभी डिस्पैच सेंटर पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा यथा-शौचालय, पेयजल, कुर्सी, बिजली आदि की व्यवस्था करायें। गाड़ियों के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। डिस्पैच सेंटर से ईवीएम का सिलिंग होगा और पार्टी का डिस्पैच होगा।

आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा डिस्पैच सेंटर के बारे में फिडबैक दिया। चिन्हित विद्यालयों में नजीरे नक्सा, पानी, शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। डिस्पैच सेंटर इंटर विद्यालय रजौली, 235-रजौली और 236-हिसुआ विधान सभा,कन्हाई लाल इंटर विद्यालय, नवादा से 238-गोविंदपुर और 239-वारिसलीगंज विधान सभा का ईवीएम एवं पार्टी डिस्पैच होगा। गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा से 237-नवादा विधान सभा के ईवीएम एवं पार्टी का डिस्पैच होगा।

वारिसलीगंज में विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या-362, रजौली विधान सभा क्षेत्र में-338, नवादा विधान सभा क्षेत्र-370, गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र-328, हिसुआ-397 जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-1795 है। विधान सभावार मतदाताओं की संख्या रजौली-336054, हिसुआ-384422, नवादा-359244, गोविंदपुर-323059, वारिसलीगंज-354744 कुल मतदाताओं की संख्या-1757523 है।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता नवादा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, गया, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली/नवादा सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवादा/रजौली, गोपनीय प्रभारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, सव निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली/नवादा सदर आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

के. के. पाठक की चेतावनी का असर नहीं, नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस ,विरोध में लगाए नारे..

नवादा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की चेतावनी के बाद भी बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।नियोजित शिक्षक संघों ने 13 फरवरी को विधानसभा के घेराव की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत इन शिक्षकों का आन्दोलन शुरू हो गया है। इस कड़ी में नियोजित शिक्षक आज बिहार के कई जिलों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जता रहे हैं। इस कड़ी में ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के विरोध मे नियोजित शिक्षक ने नवादा में मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलुस में अपर मुख्य सचिव के के पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

ऑनलाइन समक्षता परीक्षा के विरोध में शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी शिक्षक संघ मिलकर शहर के सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला। नियोजित शिक्षकों ने कहा कि सूबे के सभी स्तर से नियोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण है। ऐसे में दक्षता और पात्रता परीक्षा उतीर्ण बाद सक्षमता परीक्षा का कोई औचित्य ही नही है। सरकार सिर्फ सक्षमता परीक्षा के माध्यम से नियोजित शिक्षकों का छंटनी करना चाहती है।

संघ के जिलाध्यक्ष राम जी प्रसाद ने कहा की सरकार की नियोजित शिक्षकों के प्रति मंशा साफ नही है। सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएसी परीक्षा ऑफलाइन ली है और ले रही है जिसमे युवा और नये शिक्षक बहाल हो रहे हैं, वहीं सक्षमता परीक्षा सरकार ऑनलाइन लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की शिक्षकों से अपील की।

पैदल चलकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे कन्हैया का किया भव्य स्वागत

नवादा : जिले के हिसुआ नगर से वैष्णो देवी तक पैदल यात्रा कर दर्शन करने वाले हिसुआ तेली टोला निवासी युवक कन्हैया कुमार का शनिवार को वापस अपने घर हिसुआ आने पर नगर के विश्व शांति चौक पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता एवं समाजसेवी नवीन दास की अगुवाई में शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया।

उनके आगमन की खबर सुनकर शनिवार की सुबह से ही काफी संख्या में लोग विश्व शांति चौक पर एकत्रित हुए। जैसे ही कन्हैया का काफिला विश्व शांति चौक पर पहुंचा लोगों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान माता वैष्णो देवी की जयकारा से सारा शहर गूँजता रहा। धीरे-धीरे उनका काफिला थाना के समीप दुर्गा मंदिर पहुंचा जहां पूजा अर्चना के पश्चात शहर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना करते हुए युवाओं के काफिले के साथ वे तेली टोला स्थित अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया।

बता दें की अपने मन में उठे जिज्ञासा से प्रेरित होकर हिसुआ का कन्हैया कुमार हजारों मील की दूरी पैदल चलकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने 18 दिसंबर को निकले थे।

51 दिनों के अंदर वे हिसुआ से वैष्णो देवी तक की पैदल 1853 किलोमीटर कि यात्रा तय कर शनिवार को वापस अपने घर हिसुआ वापस लौटे हैं। इस दौरान उनके वैष्णो देवी पहुंचने पर कन्हैया के मित्र अमन कुमार,प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार उर्फ बाल ठाकरे, अंकित कुमार, मंतोष कुमार, विनय कुमार भी उनके साथ माता वैष्णो देवी की दर्शन के लिए ट्रेन से वैष्णो देवी पहुंचे थे।

Comments are closed.