08 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ने या पुलिस बर्बरता पर लिया संज्ञान

नवादा : पुलिस की हर ज्यादती के बाद ढाल बनकर खड़े रहने वाले पुलिस अधीक्षक की मनमानी अब चलने वाली नहीं है। पीड़ित व्यक्ति अब राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग की शरण लेने लगे हैं। मामला सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के नेया गाँव से जुड़ा है।

मुफ्फसिल थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय के कार्यकाल में थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में गाँव के कई वुजुर्ग, युवा तथा महिलाओं के साथ घर का दरवाजा तोड़कर मार-पीट का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था। इसको राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केस नंबर-281/4/25/2024 के माध्यम से निबंधित करते हुए पुलिस अधीक्षक को मेल के माध्यम से सूचना देते हुए एसडी/-डॉ आर सी श्रीवास्तव, एसबी-5 सलाहकार (कानून) द्वारा भूपेश कुमार एवं अन्य के संबंध में जाँच का आदेश दिया है।

swatva

आयोग द्वारा भेजे गए मेल में बताया गया है कि दिनांक 20/12/2023 को ग्रमीणों द्वारा शिकायत किया गया था जो कि 07/02/2024 को आयोग के समक्ष रखा गया । इसका अवलोकन करने पर, आयोग ने निम्नानुसार निर्देश दिया:- शिकायत उचित समझी जाने वाली कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकारी को प्रेषित की जाएगी। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक को जाँच की जिम्मेदारी दी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के भूपेश कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना कांड के माध्यम से कुल 13 लोगों पर प्राथमिकी तथा अन्य 100 को अज्ञात में रखा गया था। उसी के पकड़-धकड़ के नाम पर पुलिस दुबारा नेया गाँव जाकर रात्रि में घर का दरबाजा तोड़ा तथा घर मे पड़े कई समानों को उठाकर ले गया। पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों से जांच की मांग अनसुनी कर दी गयी। विवश होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की शरण में जाना पड़ा।

बता दें कुछ इसी प्रकार की कहानी जिले के एक वरीय पत्रकार के साथ अकबरपुर थानाध्यक्ष ने की थी जो राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में चल रहा है। उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की घटना की जांच पुलिस महानिरीक्षक तक ने की है जिसका फलाफल आना शेष है।

फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए पांच लोग, चार बच्चों हालत नाजुक, पटना रेफर

नवादा : जिले के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में देर रात फूड पॉइजनिंग के पांच लोग शिकार हो गए। सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया ।

बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में रात की दस के करीब सभी लोग भोजन करके सो गये। अचानक देर रात बारह के करीब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को चक्कर आने लगा और जमीन पर गिरने लगे। बताया जाता है कि सभी अंडा खाए हुए थे।

परिवार के लोगों के द्वारा तुरंत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने चार लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। वहीं चारों बच्चे की मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मोहम्मद इमरान की पत्नी 28 वर्षीय खुशबू कुमारी, 6 वर्षीय मोहम्मद इमाम, 5 वर्षीय मोहम्मद मीर वह , 4 वर्षीय मोहम्मद हमजा और 10 महीना की इनायत परवीन की हालत काफी गंभीर है। सभी एक ही परिवार के हैं।

रास्ता की मांग को ले ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम, कई बार हो चुकी है बड़ी दुर्घटनाएं

नवादा : पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के शफीगंज गांव के पास गुरूवार को रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेल का चक्का जाम कर दिया। रेल जाम की सूचना पर वारिसलीगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा एसआई भुनेश्वर कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर रेल पटरी को जाम से मुक्त कराया। इस दौरान शफीगंज तथा मसुदा गांव सहित दर्जनों गांव के लोग शफीगंज गांव के पास रेल फाटक या अंडर पास रास्ता की मांग करते हुए दोहरीकरण कार्य को रोक दिया।

जाम स्थल पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस तथा प्रशासन ने उनकी मांग को रेल विभाग के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का अश्वासन दिया, तब लोगों ने रेल पटरी को जाम से मुक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार किउल-गया रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। दोहरीकरण को लेकर वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव का रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। रास्ता को बंद किया जा रहा है, जिससे उक्त सभी गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय आने के लिए कोसों दूर पैदल चलना होगा। रास्ता की मांग कर रहे शफीगंज, मसुदा तथा कोल्हा बिगहा सहित अन्य गांव के सैंकड़ों लोग गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के शफीगंज मोड़ के समीप निर्माणाधीन दोहरीकरण के कार्य को रूकवाते हुए रेल पटरी के बगल में बैठकर शांति पूर्वक धरना दिया।

इस दौरान रेल प्रशासन एहतियात के तौर पर ट्रेन को नवादा तथा वारिसलीगंज स्टेशन पर पर रोके रखा। बाद में किउल रेल थाना के वरीय पुलिस पदाधिकारी, नवादा रेल पुलिस एवं स्थानीय पुलिस धरना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान धरना पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि रेल परिचालन से मुझे कोई लेना देना नहीं है, लेकिन नई पटरी बिछाने का कार्य को तब तक अवरुद्ध रखूंगा, जब तक उपरोक्त गांवो के लिए आवागमन का कोई स्थायी समाधान नहीं कर लिया जाता है। प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उक्त स्थान के आगे पीछे कार्य होने दें। अधिकारी के समझाने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोग धरना समाप्त कर दिया।एमपी, एमएलए व जिले के अधिकारी सहित रेल अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार

मय मोड़ के समीप से जाने वाले लगभग एक दर्जन गांव के लगभग तीस हजार लोगों का रास्ता रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के बाद अवरुद्ध हो जायेगा, जिससे लोग परेशान हैं। रास्ता अवरुद्ध होने से परेशान लोग रेलवे दोहरीकरण का कार्य शुरू होने के समय वर्ष 2022 में ही उक्त मोड़ पर हजारों लोगों द्वारा बिना रास्ता दिए कार्य शुरू करने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था। तब रेलवे के वरीय अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया गया था। उस समय से लेकर आज तक दर्जन भर गांव के लोगों द्वारा स्थानीय विधायक, सांसद, जिलाधिकारी तथा रेल अधिकारियों सहित अन्य से आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं, बावजूद अब तक किसी प्रकार का कार्य नहीं होने से लोग निराश हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कई बार हो चुकी है बड़ी दुर्घटनाएं

किउल-गया रेलखंड पर सफीगंज गांव के समीप वर्ष 2016 में अनाधिकृत रेल फाटक पार करने के दौरान अचानक हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बोलेरो पर सवार आधा दर्जन बारातियों की मौत हो गई थी। वहीं सोनवर्षा हॉॅल्ट के पास एक पेंट से भरी ऑटो खुली पटरी को पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। इसी प्रकार मय मोड़ के पास बच्चों को स्कूल लाने मय गांव जा रही एक स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आकर चकनाचूर हो गई थी।

ब्लॉक परिसर में लोहेके ग्रिल की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराया गया एफआईआर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर में देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा उत्पात मचाया गया। ई किसान भवन में लगे कृषि होल्डिंग के रॉड की चोरी कर लिया गया। वर्षामापी यंत्र के समीप लगी चार रॉड की चोरी किया गया। किसान भवन के समीप पूर्व से निर्मित सामुदायिक भवन के बरामदा से लोहे की खिड़की व लोहे के दरवाजा को अज्ञात चोरों ने चोरी कर चंपत हो गया ।

सूत्रों की मानें तो कुछ पुराने ब्लॉक कर्मियों की मिली भगत से स्थानीय अज्ञात चोरों के द्वारा ब्लॉक परिसर में लाखों रुपये मूल्य की सम्पति की चोरी किया जा रहा है। जानकारी के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी दिपेश कुमार ने सिरदला थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करि थानाध्यक्ष संजीत राम से चोरों की तलाश कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए चोरी की घटना पर विराम लगाए जाने का निर्देश दिया है।

बता दें ब्लॉक परिसर में बढ़ती चोरी की घटना से ब्लॉक, अंचल, ई किसान भवन, बाल विकास परियोजना कार्यालय, एफसीआई गोदाम, विधुत कार्यालय, आरटीपीएस, आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, समेत सभी प्रकार के संचालित कार्यालय में रखे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, समेत सैकड़ो प्रकार के कीमती फाइलें व अन्य कीमती सामग्री पर खतरा मंडरा रहा है। सभी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने प्रशासन से अबिलम्ब कार्रवाई किये जाने की मांग की है। थाना परिसर से महज एक सौ गज की दूरी पर ब्लॉक समेत सभी प्रकार के कार्यालय अवस्थित हैं।

स्टोन पेल्टिंग घटना के बावत रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान

नवादा : रेसुब ओपी नवादा के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व स्टाफ द्वारा जिले के वारिसलीगंज – नवादा के बीच km 55/14 – 16 के पास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलाबीघा में जाकर स्टोन पेल्टिंग की घटना के बाबत स्कूल के छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया l

इस बावत छात्रों को समझाया गया कि चलती ट्रेनों पर पत्थर मारना एक गंभीर अपराध है l ट्रेन पर पत्थर मारने के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की जान भी जा सकती है तथा उक्त घटना में संलिप्त व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है l

छात्रों को यह भी बताया गया कि वे अपने आसपास के लोगों एवं बच्चों को भी इस बारे में बताएं की चलती ट्रेन में पत्थर ना मारे। इसके अलावा छात्रों के बीच ट्रेनों में ACP ना करने, पटरी पर पत्थर,सिक्का या लोहे के धातु ना रखने एवं सिग्नल तार के साथ छेड़-छाड़ ना करने के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया।

इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

नवादा : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के सातवें दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। प्रथम पाली में 2400 परीक्षार्थियों के बदले 2364 उपस्थित रहे एवं 36 अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली में 1860 परीक्षार्थियों के बदले 1821 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 39 अनुपस्थित पाये गए।

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित हो रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 शांतिमय एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। दोनों पालियों में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया।

विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।जिला नियंत्रण कक्ष में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

एक दिवसीय रोजगार मेला 13 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषशनुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा दिनांक-13.02.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा0लि0 महाराष्ट्र (अहमेदननगर) की कम्पनी के द्वारा मशीन ऑपरेटर, क्वालिटि असेम्बली, हेल्पर के 20 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 पास किसी भी टेर्ड से होना चाहिए, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-18580 के साथई0पी0एफ0, एई0एस0आई0सी0, बोनस की सुविधा। जॉबलोकेशन-महाराष्ट्र, पूणे है। यह जॉब कैम्प सिर्फ पुरुषों के लिए है।

इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही हैं वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

कार्यापालक पदाधिकारी ने विकास कार्य का लिया जायजा

नवादा : जिले के नगर परिषद हिसुआ के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने नगर क्षेत्र के वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन संपूर्ण एवं प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर नगर में कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिया।

उन्होंने जहां विकास कार्यो का जायजा लिया वहीं दूसरे तरफ उन्होंने वार्डों के साफ़ सफाई पर पूर्ण रूप से जोर देने की बात कही। उन्होंने सभी वार्डों में चल रहे नल-जल योजना का जांच जमीनी स्तर पर करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को नगर की साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नए अंचलाधिकारी ने संभाला पदभार

नवादा : जिले के हिसुआ अंचल में अंचलाधिकारी के रूप में सुमन सौरभ ने पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने अंचल कर्मियों से मुलाकात की एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निष्पक्ष कार्य करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय के माध्यम से लोगों का काम आसानी से और सुगमता पूर्वक हो। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर गलत कार्य और नियम विरुद्ध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीन से संबंधित मामले का निपटारा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, स्थानांतरित अंचलाधिकारी लवकेश कुमार राजस्व पदाधिकारी साक्षी कुमारी के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here