विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिंडरौनी गांव में विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गयी। मृतक स्व. बिरजू पंडित का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक अपने ही घर में निर्माण का काम कर रहा था। बगल से ग्यारह हज़ार का बिजली तार गुजरा है। छड़ बिछाने के क्रम में विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है।
शराब माफिया ने उत्पाद विभाग के दारोगा पर किया हमला
नवादा : शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद पुलिस पर शराब माफिया ने शराब का बोतल तोड़कर उत्पाद विभाग के एसआई रूपेश कुमार पर हमला कर दिया जिससे उन्हें चोटे भी आई है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी एक अप्रैल 2016 से लागू है। शराबबंदी का आठ साल बीतने को है लेकिन बिहार में शराब माफियाओं का बोलबाला है।
बात करें जिले की तो शराब माफियाओं ने चारों ओर अपना कब्जा जमा लिया है। नगर थाना के शिवदयाल बीघा गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब को दूसरे राज्यों से लाकर शराब को बेच रहे हैं। आज अहले सुबह जब उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया को पकड़ने के लिए गई तो शराब माफियाओं ने ही उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया।
बता दें कि शराब की बोतल तोड़कर कई बार उत्पाद विभाग के एसआई रूपेश कुमार पर हमला किया जिससे वे घायल हो गए। उत्पाद विभाग के एसआई ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली थी कि शिवदयाल बीघा के जंगल में शराब छुपा के रखा हुआ है। जब छापेमारी करने गए तो शराब माफिया ने हमला बोल दिया।
निर्वाचन कार्य को दें सर्वाेच्चप्राथमिकता :- डीएम
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों का लागातार निरीक्षण करें। मतदान केन्द्रों तक सम्पर्क पथ तथा गाड़ियों का मार्ग के बारे में प्रतिवेदन दें। जिले में मतदान शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होगा, इसका मैसेज सभी मतदाताओं को अवश्य देना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के पूर्व मतदान के दिन तथा मतदान के बाद होने वाली सारी प्रक्रियाओं को विस्तृत ढ़ंग से बताया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीसीसीपी नहीं रहेगा। इसलिए सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका बढ़ जाती है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से लोक सभा आम निर्वाचन से संबंधित विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कर्तव्य और दायित्व का बोध कराया गया। एक सेक्टर पदाधिकारी के अन्तर्गत 10 से 12 मतदान केन्द्र रहेगा।
रजौली अनुमंडल में 113 और नवादा अनुमंडल में 115 कुल 228 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके तहत रजौली -12, सिरदला-17, मेसकौर-19, अकबरपुर-21, रोह-20, गोविन्दपुर-12, नवादा-28, नारदीगंज-15, वारिसलीगंज-18, पकरीबरावां-19, कौआकोल-13, काशीचक -10 और हिसुआ-12 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। ईवीएम के संचालन तथा प्रतिष्ठापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्याें को सभी पदाधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उत्साह के वातावरण में त्योहार जैसा कार्य करें। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर सम्पर्क पथ को बेहतर करने का निर्देश दिया। जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय आदि को सुव्यवस्थित किया गया है। 1500 मतदाता पर एक मतदान केन्द्र बना है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व और कर्तव्य का निर्वहन करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन तथा मतदान के बाद के कार्याें पर विस्तृत जानकारी दिया।
स्वीप के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर शत्-प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ रात्रि में मतदान केन्द्रों पर विश्राम करेंगे। निर्वाचन आयोग का थीम है-’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम।’’ युवक, युवतियां और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि सभी अधिकारी एलेक्सन मोड में काम करें। उन्होंने कहा कि सात थाना बोर्डर पर है, जिसमें सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि लागातार निगरानी करना सुनिश्चित करें। काफी संख्या में बाहर से सीआरपीएफ आदि फोर्स आयेंगे जिनके आवासन की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा किया। सभी चेक पोस्ट और बैरियर बनाने का निर्देश दिया ।
जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्रीमती अनुपम सिंह ने इसीआई के गाइड लाईन को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी को कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उत्साह के साथ कार्य करने के लिए कहा ।मतदान करने से रोकने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्ती से निपटा जायेगा। अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण करेंगे। सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने स्तर से विभिन्न कोषांगों का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।
कुल मतदान केन्द्रों का लोकेशन की संख्या,
235 रजौली-218,
236 हिसुआ-275,
237 नवादा-212,
238 गोविन्दपुर-219,
239 वारिसलीगंज-243 कुल जिले में 1795 मतदान केन्द्र हैं। 170 वरविगहा में मतदान केन्द्रों की संख्या 179 है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, वरीय उप समाहर्त्ता, डीपीआरओ, वरीय कोषागार पदाधिकारी, एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन एक भी निष्कासित नहीं
नवादा : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के छठे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में 22160 परीक्षार्थियों के बदले 21889 उपस्थित रहे एवं 271 अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली में 11526 परीक्षार्थियों के बदले 11313 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 213 अनुपस्थित पाये गए।
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संचालित हो रही है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 शांतिमय एवं कदाचारमुक्त वातावरण में चल रही है। दोनों पालियों में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें।
चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
नवादा : अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च गढ़ पर से होते हुए समाहरणालय गेट के पास प्रदर्शन किया तथा प्रजातंत्र चौक के पास लालू यादव का पुतला दहन किया। राजद सुप्रीमो के द्वारा प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी को बिहार विधान परिषद की सदस्यता रद्द करवा देने के विरोध में लालू यादव का पुतला दहन किया गया।
नेतृत्व जिला संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी सह नगर पंचायत रजौली की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया। विरोध मार्च में उपस्थित दिनेश सिंह चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, भरत चंद्रवंशी, सत्यम गुप्ता, लव कुश कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, अरविंद कुमार, अजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, गौतम कुमार, उपेंद्र सिंह, विक्की चंद्रवंशी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी समेत अतिपिछड़ा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
जसीडीह-पुणे ट्रेन का नवादा में स्टॉपेज कराने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद विवेक ठाकुर
नवादा : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया।
भाजपा सांसद श्रीठाकुर ने स्थानीय जनता की मांग पर नवादा स्टेशन पर जसीडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने नवादा के काशीचक स्टेशन के निकट रेल समपार फाटक के निर्माण का आग्रह किया। इसके अलावा पावापुरी स्टेशन पर श्रमजीवी व बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव के साथ-साथ बिहार के विभिन्न स्टेशनों से कोरोना काल में हटाए गए ट्रेन ठहराव को पुनः शुरू करने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विवेक ठाकुर ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से संबंधित क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी तथा रेल यात्रियों को सुविधा होगी।
डीएम ने किया केएलएस मतगणना केंद्र का निरीक्षण
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर कन्हाई लाल साहु कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने ईवीएम पोल्ड, ईवीएम कलेक्शन एवं काउन्टिंग सेंटर से संबंधित निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, वरीय उपसमाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।