15 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

उपस्थित को अनुपस्थित, अनुपस्थित को उपस्थित दिखा लोक शिकायत निवारण अधिकारी करते हैं लोक प्राधिकार को बचाने का प्रयास

नवादा : जिले के लोक शिकायत निवारण न्यायालय में अजब गजब का खेल खेला जा रहा है। उपस्थित को अनुपस्थित, अनुपस्थित को उपस्थित बताकर चोर दरवाजे से मामले को निष्पादित कर आरोपी को बचाने का खेल खेला जा रहा है। इस प्रकार के एक नहीं कई मामले सामने आये हैं।

क्या है मामला:- जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के बीच वितरण किये गए 20 हजार क्विंटल खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना के बाद उपलब्ध करायी गयी आधी अधूरी सूचना से मामले का उद्भेदन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना से हुआ है। उक्त मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने समाहर्ता द्वारा सरकार को भेजी गयी उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा खानापूर्ति कर दिया था।

swatva

मामला पहुंचा लोक शिकायत

उक्त मामले को चर्चील ने लोक शिकायत निवारण में दायर करा तत्कालीन जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा पर प्रवासी मजदूरों को बिना वितरण किए खाद्यान्न की कालाबाजारी करने जैसे गंभीर अपराध पर कारवाई की मांग की।

नियमत: लोक शिकायत निवारण कानून में 7 दिनों के अंदर सुनवाई प्रारंभ करने और 60 दिनों के अंदर मामले का सही निवारण कर निष्पादित करना था लेकिन इस गंभीर मामले की सुनवाई को एक लंबी तिथि दे दिया गया और लोक प्राधिकार के द्वारा लगातार समय की मांग किया जाता रहा। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को इस फर्जीवाड़ा और गंभीर अनियमितता को छुपाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता रहा। उक्त मामले में लोक शिकायत न्यायालय में आवेदक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे तथा तीन माह तक लगातार समय बढ़ाया जाता रहा।

निष्पादित किया मामला:- इस बीच अचानक लोक शिकायत पदाधिकारी चन्देश्वर प्रसाद ने आवेदक को अनुपस्थित व आरोपी को उपस्थित दिखा मामले को निष्पादित कर अधिकारियों के कुकर्म पर पर्दा डाल दिया।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर 60 दिनों के बजाय 100 दिनों बाद ऐसा क्यों? क्या सचमुच में आवेदक अनुपस्थित रहे? अगर अनुपस्थित थे तो बार बार समय क्यों बढ़ाया गया? क्या लोक शिकायत को प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध करायी गई ? अगर नहीं तो वाद निष्पादित कैसे किया गया? इस पूरे प्रकरण के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा ना तो इस परिवाद पर कोई साक्ष्य ग्रहण किया गया ना तो कोई जांच टीम गठित की गई। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी कानून की घोर उपेक्षा और अवहेलना उन्हीं के अधिकारी जिले में बैठकर कर रहा है।

इसके पूर्व भी हिसुआ के हीरा लाल द्वारा भूमि अतिक्रमण के मामले में आवेदक के पहुंचने व बगैर सुने पूर्व निर्णय देकर लोक शिकायत न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया जा चुका है। ऐसे में लोक शिकायत से लोगों का भरोसा समाप्त होने के साथ इसे जिले के नागरिक समय की बर्बादी समझने लगे हैं।

भारतीय सभ्यता और संस्कृति में गंगा जल अमृत के समानः-रत्नाकर

नवादा : भारतीय संस्कृति में पवित्र कहे जाने वाली गंगा का जल बिहार के उत्तरी छोर पर स्थित गंगा नदी से पाइप के माध्यम से नवादा पहुंच गया है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राम रतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने कहा कि नवादा में गंगाजल पहुंच जाने के कारण क्षेत्र वासियों को घर में शुभ कार्यों के लिए अब गंगा का शुद्ध जल के लिए पटना, बाढ़, बड़हिया आदि जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गंगा जल का बड़ा महत्व है, खासकर गंगा जल को अमृत माना गया है। माना तो यह भी जाता है कि मानव संस्कृति के लिए नदियां वरदान है। मानव सभ्यता के विकास यात्रा का प्रथम रास्ता नदियों के सहारे आगे बढ़ा है। पर्वत राज हिमालय भारतीय संस्कृति के मूक साक्षी हैं और हिम से भरे पर्वत राज की कोख में असीमित जल राशि का भंडार नदियों में भरा पड़ा है। आर्य जाति को हिमालय ने बहुत कुछ प्रदान किया है, जिसमें गंगा हिमालय द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण उपहार है।

श्रीमदभागवत गीता में गंगा की उत्पत्ति का है बखान

श्रीमदभागवत गीता के अनुसार अयोध्या के राजा सागर जो चक्रवर्ती सम्राट थे। उनके पुत्रों ने पृथ्वी को खोदकर समुद्र बना दिया था। सागर के पुत्र अंशुमान हुए, अंशुमान के पुत्र दिलीप और दिलीप के पुत्र भगीरथ हुए। सागर के पुत्र अंशुमान और दिलीप ने धरती पर गंगा को लाने का प्रयास किया लेकिन दोनों असफल हो गये।

बिहार के उत्तरी क्षेत्र में गंगा बरसात के दिनों में प्रलयकारी हो जाती है। उन्होंने कहा की गंगा धरती आने से पहले हिमवान पर्वत पर गई जहां भगवान शंकर ने गंगा को अपनी जटा में बांध लिया। वहां से वेगवान गंगा राजा भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर धरती पर आई। लेकिन राज्य में दक्षिण से उतर बहने वाली गंगा को सीएम नीतीश के भागीरथी प्रयास ने माग्धी बना दिया है। अर्थात, मुख्यमंत्री ने गंगा को हाथीदह से पाइप लाइन के माध्यम से पहले नालंदा जिला होते नवादा के मोतनाज़े लाया, जहां से गया व बोधगया तथा नवादा जैसे शहरों में भेजकर पेयजल के रूप में आज घर-घर पहुंचा दिया है।

माता सीता के श्रापित फल्गु को भी मिला गंगा का सौगात:-

माना जाता है कि भगवान विष्णु के पद नमस्कार करने मात्र से व्यक्ति परम ब्रम्ह को प्राप्त करता है। गया में फल्गु नदी प्रवाहित है। यह भी कहा जाता है कि सीता के श्राप से फल्गु में सालों भर जल नहीं रहता, लेकिन अब फल्गु में सालों भर गंगाजल उपलब्ध रहेगा। इसके आगे ज्ञान के नगरी बोधगया भी गंगाजल पहुंच गया है।

28 नवंबर 2022 का दिन यादगार रहेगा कारण इस दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जय-जय भागीरथी नंदिनी मनुष्य चकोर चांदनी के मंत्र के साथ जल अर्पण किया है। सही में यह गंगा जो पटना जिला से निकलकर नालंदा, नवादा से आगे गया जिला तक पहुंची है। अब यह माग्धी गंगा के रूप नवादा वासियों के लिए खुशी का संदेश लेकर आई है, इस कारण इस माग्धी गंगा को बार-बार नमस्कार है।

जिस नवादा में थी पानी की किल्लत वहां अब होने लगी गंगा जल की आपूर्ति, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, लोगों में उत्साह

नवादा : गंगा उद्भव योजना के तहत बिहार के जल संकट से जूझते जिलों में गंगा जल आपूर्ति करने की योजना का एक और चरण सफल हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भगीरथी प्रयास अब नवादा में भी साकार हो गया। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना काम लोकार्पण किया। कभी पानी संकट से जूझने वाले नवादा में अब लोगों के घरों तक गंगा जल की आपूर्ति शुरू हो गई।

लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के पौरा गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में नवर्निमित शोधित जलसंयंत्र परिसर में गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नवादा नगर को एक बड़ी सौगात प्रदान की। नगर के 17 वार्डों के 13 हजार 965 घरों में प्रतिदिन गंगा जल की आपूर्ति घरेलू कार्यों के लिए कर दी गई है। मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित रहे।

बता दें कि मोकामा के हाथीदह से पाइप लाइन के जरिए राजगीर के समीप पहले गंगा जल को लाया गया। यहां से नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड मोतनाजे गांव स्थित डिटेंशन कैंप तक गंगा जल लाया गया। इसके बाद 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नवादा के पौरा गांव स्थित शोधित जल संयंत्र तक गंगा का पानी लाया गया। पौरा गांव से करीब 13 किलोमीटर दूरी तय करते हुए नवादा नगर में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके पहले राजगीर, गया व बोधगया में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जा रहा है। इस साल पितृपक्ष मेला व राजगीर मलमास मेला भी लोगों को पेयजल के रूप में गंगा जल उपलब्ध कराया गया।

मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, विधायक विभा देवी, नीतू देवी, प्रकाशवीर, अशोक यादव, अल्पसंख्यक आयोग के राज्य सदस्य अफरोजा खातुन, पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष सलमान रागीब, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन आदि उपस्थित रहे।

कई अधिकारियों को किया सम्मानित 

पौरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। योजना को धरातल पर उतारने में अपना योगदान देने वाले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीएम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से काफी खुश नजर आ रहे थे।

ग्रामीणों में उत्साह 

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फलस्वरूप आमजन आयोजन से पूरी तरह दूर रहे। केवल पास दिखाने वाले लोगों को परिसर के भीतर जाने की अनुमति थी। गांव में आयोजन होने के बाद पौरा के ग्रामीण पूरी तरह अलग-थलग नजर आए। हालांकि सीएम के वापस जाते ही ग्रामीणों की भीड परिसर के अंदर घुस गईगई।

आयुक्त ने की राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, लिया मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा

नवादा : मयंक बरबड़े निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल, गया द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ द्वितीय भ्रमण समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने स्तर से जिले केजरीवाल सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर बीएलए प्रतिनियुक्त करें। जिले में आरजेडी के द्वारा 1179 बीजेपी-1444 और जदयू-94 बीएलओ की नियुक्ति की है।

उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर बीएलओ सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद ईपीक कार्ड पोस्ट आफिस के माध्यम से मतदाता के पते पर भेजा जायेगा। ईपीक कार्ड का वितरण अब पोस्ट आफिस के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने वालों को ईपिक कार्ड मिला कि नहीं, इसकी जाॅच करावेंगे।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ईपिक के संबंध में शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि एक पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो आवेदक देंगे तभी ईपिक कार्ड बनेगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ’6’ में आवेदन दे सकते हैं।आशुतोष कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतांत्रिक परम्परा है। 18 से 19 वर्ष के युवा और युवतियों को नाम दर्ज करने में अच्छी उपलब्धि मिलि है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता शत्-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।

जिला आईकाॅन राहुल वर्मा हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक महिला आईकाॅन की भी आवश्यकता है। आयुक्त महोदय ने कहा कि अपने स्तर से कर लें। आयुक्त महोदय ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समस्या और सुझाव के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त,उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, राजीव रंजन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, जदयू, बीएसपी के राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

पुलिस अवर सेवा परीक्षा को ले नगर भवन में प्रतिनियुक्त कर्मियों को डीएम- एसपी ने दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में नगर भवन में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बिहार, पटना के द्वारा बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 17 दिसंबर 2023 (रविवार) को दो पालियों में नवादा जिले के 24 परीक्षा केद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की है। प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्यान्ह तक और द्वितीय पाली 2ः30 बजे अपराह्न से 4ः30 बजे अपराह्न तक होगी। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम प्रथम पाली 8ः30 बजे पूर्वाह्न और द्वितीय पाली में 1ः00 बजे अपराह्न तक होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में तथा विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए उपस्थित दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को गंभीरता से लेना होगा। परीक्षार्थियों के सामानों को सुरक्षित रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि माफिया पर भी दंडाधिकारी पैनी नजर बनाये रखेंगे। सभी दंडाधिकारी सतर्क और भ्रमणषील रहेंगे। सीसीटीवी में सभी की गतिविधियां रिकाॅर्ड होगी। परीक्षा के एक दिन पहले अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केन्द्रों पर निरीक्षण कर लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी 144 का आदेश यथाशीघ्र देंगे। वीक्षकों पर निगरानी करने का निर्देष दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारियों को निर्देष दिया कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर समय से अवश्य पहुंच जायें। परीक्षा के मुख्य प्रवेष द्वार पर अतिक्रमण नहीं हो। इसके लिए दंडाधिकारी सक्रिय रहेंगे। सभी वीक्षकों से लिखित रूप में विवरणी प्राप्त करेंगे कि इस परीक्षा केन्द्र पर मेरा कोई संबंधित परीक्षार्थी नहीं है। प्रवेष पत्र के अलावे कुछ भी अंदर नहीं ले जाना है। प्रष्नपत्र का बाॅक्स परीक्षार्थियों के समक्ष परीक्षा कक्ष में ही खोला जायेगा और सील होगा। सभी दंडाधिकारी जैमर की चेक कर लेंगे और मुन्ना भाई पर भी पैनी नजर बनाये रखेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मुन्ना भाई को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग होगा। सभी परीक्षार्थियों का आईकार्ड जांच करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार के द्वारा भी परीक्षा संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, फ्रिक्सिंग कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

आयुक्त ने किया नगर में प्याउ का शुभारंभ

नवादा : मयंक बरबड़े आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया के ने सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थित नव निर्मित प्याउ का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को पेयजल की सुविधा सालो भर मिलेगी। पेयजल के संकट का समाधान होगा। गंगाजल आपूर्ति योजना बिहार सरकार की अद्भूत योजना है, जिसके माध्यम से लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी और भूमिगत जल का लेयर बेहतर होगा। यह जल जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत गंगाजल आपूर्ति योजना है, जिसमें पेयजल क्षेत्र में अद्भूत विकास हुआ है।

नवादा नगर परिषद क्षेत्र में जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित पाॅच स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक ढ़ंग से निर्मित प्याउ का निर्माण किया गया है। सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थित प्याउ को दुल्हन की तरह सजाया गया था जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगाजल आपूर्ति योजना के द्वारा लोगों को बाढ़ से राहत और पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को उपलब्ध होगा। उन्होंने प्याउ निर्माण करने के लिए जिलाधिकारी के कार्याें को काफी प्रषंसा किये। प्याउ के निर्माण के संबंध में आशुतोष कुुमार वर्मा जिलाधिकारी ने फिडबैक दिेया । सभी प्याउ स्थलों पर जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा आकर्षक ढ़ंग से गंगाजल आपूर्ति योजना का फ्लैक्स संस्थापित किया गया है।

दीपक कुमार मिश्र की निगरानी में निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण किया गया। उद्घाटन के समय अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ नवादा, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री आगमन को ले वार्ड सदस्यों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध

नवादा : जिले के वार्ड सदस्यों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री का किया विरोध। नरहट प्रखंड में वार्ड सदस्यों ने काला झंडा दिखाने तैयारी की थी मगर ऐन समय में रास्ता बदल जाने के कारण सद्भावना चौक पर काला झंडा दिखाकर विरोध किया और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

वार्ड सदस्य एकता संघ के संस्थापक शमीम उद्दीन मंसूरी उर्फ कल्लू कबाड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ही राजद सुप्रीमो का विरोध करने सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चार जनवरी को जिले के पूरे वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और पद छोड़ देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here