96 अध्यापक नियुक्ति पत्र साथ लेकर दफ्तर का काट रहे हैं चक्कर
नवादा : जिले में बीपीएससी अध्यापक भर्ती में वर्ग एक से लेकर पांच तक 925 और वर्ग नौ से 12वीं तक 913 यानी कुल 1838 शिक्षकों का चयन किया गया था जिसमें 20 बीपीएससी पास अध्यापकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया। शेष 1818 में से वर्ग एक से पांच तक 851 एवं वर्ग नौ से 12वीं तक के 781 कुल 1632 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया था।
अंतिम तिथि तक 117 अध्यापक सहित कुल 1749 अध्यापक नियुक्ति पत्र ले चुके हैं। इनमें से 1643 शिक्षक अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान देकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर चुके है तथा 96 अध्यापकों ने अभी भी योगदान नहीं दिया है। इसमें योगदान नहीं करने वाले 96 शिक्षकों की संख्या ऐसी है जो कहीं पहले से नौकरी कर रहे हैं। ये ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें मन चाही जगह पोस्टिंग नहीं हो पाई या ऐसे शिक्षक है जो पहले से जिस विद्यालय में कार्यरत हैं वहीं रहना चाहते हैं।
हो सकता है कि घर से नजदीक हो और इस बार जो स्कूल मिला है वह पहले से दूरी पर हो। कुछ ऐसे भी हैं जो भारत सरकार की नौकरी कर रहे हैं जिन्हें अभी रिलीज नहीं किया गया है। इन 96 शिक्षकों में से कुछ शिक्षक स्थापना कार्यालय के चक्कर जरूर लगा रहे हैं। इनके लिए सात दिसंबर तक ज्वाइन करने का समय दिया गया है। वहीं नवनियुक्त शिक्षकों को 30 नवंबर तक ही ज्वाइन करने का समय दिया गया था जो समाप्त हो चुका है।
अवकाश ग्रहण करने पर शिक्षक को दी विदाई
नवादा : साहित्यिक और सामाजिक मिजाज के लोकप्रिय शिक्षक अशोक कुमार 30 वर्षों के सेवाकाल के उपरांत 30 नवंबर को प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हो गए । सेवानिवृति के बाद जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के कोशी-रूखी संकुल संसाधन केंद्र के सभी 12 विद्यालयों के शिक्षकों सहकर्मियों ने विदाई सह सम्मान समारोह का सामूहिक आयोजन संकुल केंद्र कोशी रूखी के प्रांगण में किया।
अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जवाहर पासवान ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनूप यादव मौजूद थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शुशील कुमार , बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार, कोशी मुखिया अरविन्द प्रसाद गुप्ता, नावाडीह पंचायत मुखिया शंभु प्रसाद यादव, समाजसेवी शशिभूषण शर्मा आदि शामिल हुए। मंच संचालन का दायित्व समाजसेवी और साहित्यकार शम्भु विश्वकर्मा ने निभाया ।
यह अवसर काफी भावपूर्ण और संवेदनशील रहा ,जहाँ बच्चे ही नहीं शिक्षक एवं अभिभावकों की आँखे छलक आई । वक्ताओं ने समदर्शी से जुड़े कई भावनात्मक संस्मरण साझा करते हुए उनके निर्विवाद सेवाकाल को याद किया। अशोक समदर्शी ने भी इस क्षण को छलते हुए नयनकोर से जीने की कोशिश की और उपस्थित सहकर्मियों के साथ साथ खुद को भी दिलासा देते नजर आये। संकुल के सभी शिक्षकों व कर्मियों ने फूलमाला अंगवस्त्र और सैकड़ों उपहार देकर उन्हें रुखसत किया।
इस भावुक क्षण के साक्षी रोह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी रहे। उनके सम्मानपत्र को पढ़ते हुए शिक्षक विनोद यादव की आँखें छलक गई। मेजवानी के लिए कोशी रूखी संकुल संसाधन केंद्र में शामिल सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे जिनमें जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, नंदकेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद यादव, संजय पासवान, रीना राय, विपिन पासवान, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार, मोo इबरार, निर्मला मरांडी, विपिन पासवान, दिनेश प्रसाद यादव आदि शामिल हैं ।
मनायी गयी देशरत्न की जयंती
नवादा : देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वी जयंती होटल भोजपुरी सिटी पैलेस में मनाई गई। अध्यक्षता नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने की जबकि दीप प्रज्वलित सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने किया। अखिलेश कुमार ने राजेंद्र बाबू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायी। मनीष सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 सालों से राजेंद्र बाबू की जयंती मनाता आ रहा हूं और उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूं। कार्यक्रम में दर्जनों शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
नोटरी मजिस्ट्रेट भारत भूषण सिन्हा ने डॉ राजेंद्र बाबू को एक महान पुरुष बताया। वरीय नागरिक बंगाली पासवान ने डॉ राजेंद्र बाबू को युग पुरुष की संज्ञा दी। कार्यक्रम में सतीश कुमार सिन्हा ,मंसू सिन्हा, सुनील कुमार सिंह आनंद सिन्हा ,अभिषेक सिन्हा, अभिषेक रंजन सहाय, श्रवण सिंह, संजय सिन्हा ,गौरव गजराज, अनिल सिंह ,प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, भोला भोजपुरी ,इंद्रदेव कुशवाहा, रवि शंकर सिंह, पप्पू दास आदि गन मान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया व जयकारे लगाए l
दबंगों ने गंड़ासे से मारकर दो युवकों को किया जख्मी, हालत गंभीर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में रविवार को दबंगों ने मारपीट कर दो युवकों को गंडासे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवकों को आनान- फानान में गोविंदपुर थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक संतोष चौधरी की गंभीर स्थिति रहने के कारण बेहतर के इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान कर्णपुर गांव निवासी स्व. लटन चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी व स्व. बाजो चौधरी के पुत्र कारू चौधरी के रूप मे किया गया है।
घायल संतोष चौधरी ने बताया कि सुबह लगभग 07 बजे खेत जा रहे थे, उसी समय डोमाघाट के पास पुल पर पहले से घात लगाए बैठे महेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी,नरेश चौधरी, बसंत चौधरी,मलु चौधरी,गोला चौधरी ने रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो महेश चौधरी ने जान मारने की नियत से लोहे के रड और गंडासे से सिर पर मार दिया जिससे सर फट गया और मूर्छित होकर गिर गया। उसके बाद इंद्रदेव चौधरी और नरेश चौधरी ने लाठी और लोहे की रड से मारकर एक हाथ और पैर तोड़ दिया।
घटना के बाद सभी लोग लाठी से पीटते रहे, मुझे गिरा देख मेरे चचेरे भाई कारु चौधरी बीच बचाव करने आए तो सभी लोगो ने उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। खबर लिखे जाने तक संतोष चौधरी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह के मामा -भांजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : पुलिस ने अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह के मामा-भांजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों 02 अक्टूबर को समय 10.30 बजे नगर थानान्तर्गत वीआईपी कॉलोनी निवासी श्यामदेव सिंह (73 वर्षीय बुजूर्ग व्यक्ति) से 30 हजार रूपया का थैला झपट्टा मारकर फरार हो गए थे। बुजुर्ग एसबीआई मेन ब्रांच से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे। घटना को लेकर उनके बयान पर नगर थाना नवादा काण्ड संख्या 1556/23 दर्ज किया गया था।
सदर डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने इस काण्ड में अनुसंधान करते हुए आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और गुप्तचर तैनात किए। सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया और गुप्तचरों को इस बारे में अलर्ट किया गया। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल हुलिया वाले दो व्यक्ति पुनः पीएनबी बैंक मेन रोड के पास छीनतई करने की योजना बना रहे हैं। इस आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता क्रमशः मुकेश पाण्डेय पेशर विजय पाण्डेय और वीरू मिश्रा पेशर स्व० लबदु मिश्रा साकीन लालगंज रसूलपुर थाना लालगंज वैशाली बताया। दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये दोनों आपस में मामा-भगना हैं और ये लोग विगत कई माह से झपट्टामार गिरोह के सदस्य हैं। इनका गिरोह बैंक से पैसा निकालने वाले महिलाओं और बुजूर्ग लोगों को लक्ष्य करता है। जैसे ही कोई महिला, बुजूर्ग या कोई कमजोर व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर जाने लगता है, ये बैंक से ही उसकी सूचना अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को दे देते हैं। इनके गिरोह के दूसरे मोटरसाईकल सवार सदस्य झपट्टा मारकर पैसे लेकर भाग जाते है।
इन्होंने स्वीकार किया कि इस घटना में तो सलिप्त थे ही, इसके पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से अधिक जगहों पर घुम-घुम कर इन्होंने इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। मुकेश पाण्डेय ने स्वीकार किया कि मारपीट, शराब, चोरी आदि की घटना में पहले 03 बार जेल जा चुका है। वीरू मिश्रा ने स्वीकार किया है कि वह पहले 01 बार जेल जा चुका है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
मृतक के आश्रितों को उपलब्ध करायी आर्थिक सहायता, पोछे आंसू
नवादा : भावि सांसद के रूप में बहुचर्चित राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव की संवेदना यात्रा रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत पहुंची जहाँ फैक्ट्री दुर्घटना में दिवंगत हुए दो भाइयों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की। प्राप्तकर जानकारी के अनुसार हरदिया के 28 वर्षीय चन्दन राजवंशी और उनके सहोदर भाई 21 वर्षीय पिंटू राजवंशी की मौत बंगलौर के एक बैट्री फैक्टरी में विस्फोट होने से हो गया था। दोनों मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देते हुए भाई विनोद यादव ने संवेदना व्यक्त की और आगे भी हर तरह की सहायता का भरोसा दिया।
स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरे परिवार पर बज्रपात जैसा है। समाज के प्रबुद्ध वर्ग को ऐसे अवसर पर आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। काफिले में प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव, जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी, मुखिया पिंटू साव, पंचायत समिति भगत राम, कुणाल राजवंशी, नंदकिशोर यादव, एमएलसी प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, मुख़्तार खान, कमलेश मालाकार, भोली यादव समेत दर्जनों जन प्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल थे।
तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
नवादा : भारतीय जनता पार्टी ओर से भारत के तीन राज्य के विधान सभा में हुए चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीस गढ़ में प्रचंड जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने नगर में विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने किया। विजय जुलूस नगर के काली चौक से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण किया। जुलूस में भाजपा कार्यक्रताओं के द्वारा ढोल, नगाड़ा के साथ पटाखा छोड़ कर आतिश बाजी किया और लोगो के बीच लड्डू एवम मिठाई बाटा. भाजपा कार्यक्रता पूरे जोश और उमंग के साथ नाच रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे, भारतीय जनता पार्टी, जिंदावाद नरेंद्र मोदी जिंदावाद जय श्री राम जो राम को लाए है हम उनको लाएं है
अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है। कार्यक्रताओं के हाथ में भाजपा के झंडा, भगवा झंडा के साथ, नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवम जेपी नड्डा का कट आउट फोटू लिए हुए था। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि यह जीत भारत वासियों की जीत है, यह जीत सनातनियो की जीत है, यह जीत नरेंद्र मोदी की जीत है, यह जीत भाजपा कार्यक्रताओं का अथक परिश्रम का जीत है। देश की जनता कांग्रेस को नकार दिया है। हम अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ जीते है आगे हम 2024 में लोक सभा जीत कर भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएंगे और 2025 में बिहार विधान सभा में भाजपा को सरकार को बनाना है । हम सभी नवादा के भाजपा कार्यक्रता एवम जनता लोग जीत का जश्न मना रहा हूं।
विजय जुलूस में भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, महामंत्री विजय पांडेय, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ,सतीश सिन्हा, जितेंद्र पासवान, माधुरी बरनवाल, जिला पालक डॉक्टर विमल प्रसाद ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, हर्षीकेस महतो, तेजस सिन्हा, मनोज पचड़ा, राहुल सिन्हा, राधेश्याम चौधरी, सूर्य नारायण गुप्ता, प्रेमचंद पटियाला, शंकर लोहार, अजय कुमार बरनवाल, मुकेश महतो, अजय वर्मा, गुलशन कुमार, अजीत शंकर, पुनीता बरनवाल, उपेंद्र कुमार, रणधीर कुमार पंकज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।