Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

नाग पंचमी 21अगस्त को, जानें कब है शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, महत्व और उपाय

नवादा : हिन्दू संस्कृति में पशु-पक्षी, वृक्ष-वनस्पति सबके साथ आत्मीय संबंध जोड़ने का प्रयत्न किया है। इस कारण हमारे यहां नाग पूजा का भी विधान है। नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल नागपंचमी का पर्व 21 अगस्त 2023, सोमवार को मनाया जाएगा। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, ऐसे में नागपंचमी के पर्व का महत्व बढ़ गया है। इस दिन नागदेवता और महादेव की पूजा का महत्व है।

पंडित विद्याधर का कहना है कि इस वर्ष सावन शुक्ल पंचमी तिथि 21 अगस्त 2023 को रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 22 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे होगा। ऐसे में नाग पंचमी 21 अगस्त को ही मनाई जाएगी। पंडित विद्याधर के अनुसार इस साल नागपंचमी का शुभ मुहूर्त 21 जून को सुबह 05 बजकर 53 मिनट से सुबह 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।

हिंदू धर्म में सदियों से नागों को पूजने की परंपरा चली आ रही है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध अर्पित करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। नाग पंचमी के दिन अनंत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाती है। इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, चीनी चढ़ाएं। इस बात का ध्यान रखें कि जल पीतल के लोटे से ही अर्पित करें।

नागपंचमी पूजन के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ नाग की आकृति बनाकर घी, दूध और जल से तर्पण करें। इसके साथ ही दीप, धूप, माला, फूल आदि से विधिवत पूजा करें। इसके बाद गेहूं, दूध, धान के लावा आदि का भोग लगाएं। नाग पंजमी पूजन से कुलों तक सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन नाग देवता को दूध अर्पित किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे कालसर्प जैसे दोषों से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है। इसलिए हिंदू धर्म में नाग को पूजनीय माना जाता है।

कहा जाता है कि नाग देवता प्रत्येक देवी-देवता के विराट रूप में कहीं ना कहीं मौजूद हैं। भगवान शिव अपने गले में नाग का हार धारण किए हुए हैं। श्रीगणेश जी का जनेऊ के रूप में नाग को धारण किए हुए हैं, वहीं भगवान विष्णु नाग की शैय्या पर ही विश्राम करते हैं। इसके अलावा समुद्र मंथन के समय नाग देवता की भी अहम भूमिका थी। दरअसल मान्यता है कि नाग देवता के फन पर ही धरती टिकी हुई है। वैसे जिले में श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी को ही लोग नागपंचमी का त्यौहार मनाकर धान रोपण का कार्य आरंभ करते हैं। शुक्ल पक्ष पंचमी को पूजा होती ही नहीं।

सातवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व जिप अध्यक्ष जेहल बाबू

नवादा : नवादा के महान विभूति, जनसेवक और नवादा जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व जेहल प्रसाद की 7 वीं पुण्यतिथि अभूपूर्व गहमा गहमी के बीच जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज स्थित स्मारक स्थल पर मनाया गया। अध्यक्षता एमएलसी अशोक कुमार ने की। पुण्यतिथि समारोह की खास विशेषता यह रही कि 15 दिनों के पेरौल पर जेल से आये पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की उपस्थिति में पुष्पांजलि की गई एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, अतरी विधायक रंजीत यादव, रजौली विधायक प्रकाशवीर, हिसुआ विधायक नीतू देवी समेत कई गणमान्य राजनेता, समाज सेवी और स्व जेहल प्रसाद के शागिर्द शामिल होकर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अतिथियों ने अपने उद्गार में जेहल प्रसाद के सामाजिक अवदान और लंबे राजनीतिक सफर की विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि जेहल प्रसाद अपने जीवन काल में समाज और देश के प्रति जितना सजग और संवेदनशील रहे उतनाही उनके वंश परंपरा के सभी सदस्य भी समर्पित और संवेदनशील हैं। खास कर राजबल्लभ प्रसाद ने विकट से विकट परिस्थितियों में भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर उनके विरासत को आगे बढाया है जो काबिले तारीफ है। वक्ताओं ने उनकी पुत्रवधू विधायक विभा देवी और पौत्र एमएलसी अशोक कुमार के राजनितिक सफर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनलोगों ने जेहल बाबू की विरासत को युग युगांतर तक आगे बढ़ाते रहने का बीड़ा उठा लिया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रो विजय कुमार सिन्हा ने कई संस्मरणों के माध्यम से जेहल बाबू के सामाजिक अवदानों को याद किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंटन सिंह ने कहा कि राजनितिक और सामाजिक जीवन का सबसे अहम तत्व संवेदना है जो उनके भीतर कूट कूट कर भरी हुई थी। मंच का संचालन करते हुए अनिल प्रसाद सिंह ने शेरो शायरी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को परिभाषित किया। बीच बीच में लोक गायक जीतेन्द्र-धर्मेन्द्र की जोड़ी ने कमाल की प्रस्तुति देते हुए स्व जेहल प्रसाद के संपूर्ण जीवनचरित को पेश कर दिया। भाई बिनोद यादव अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए भावुक हो गए और अपने सामाजिक राजनीतिक सफर की सफलता हेतु आशीर्वाद ग्रहण किया।

मौके पर ब्रजेंद्र कुशवाहा , मणिलाल कुशवाहा जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, राजद नेता नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, प्रो नरेशचन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार अकेला, प्रखण्ड प्रमुख सरिता देवी, राजद नेता एजाज अहमद चाँद, रवीन्द्र यादव, संजय कुमार भारती, गौरी शंकर सिंह, अवधेश कुमार, रामबालक यादव, डब्लू गुप्ता, अजीत यादव, सोनू सिन्हा आदि शामिल थे।

बर्खास्त मुखिया पूजा कुमारी पर दर्ज हुआ एफआईआर, रोह के पंचायत ऑफिसर ने दर्ज कराई प्राथमिकी

नवादा : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में मुखिया पद से बर्खास्त हुई पूजा कुमारी की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ रोह थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रोह प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी चंपा कुमारी के प्रतिवेदन पर रोह थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुआ है।

बता दें कि पिछड़ा वर्ग की कोयरी जाति से आने वाली पूजा कुमारी ने दांगी जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रोह प्रखंड के सिऊर पंचायत से मुखिया पद का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। पराजित प्रत्याशी द्वारा इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग में वाद दायर की थी। जिसपर 30 जून 2023 को पदच्युत करने का फैसला आया था। साथ ही मुखिया के खिलाफ एफआईआर कराने और दोषी अफसर यानी सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश हुआ था। आदेश के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा एफआईआर कराने का आदेश जारी किया गया था।

जिला पेट्रोलियम डीलर्स एशोसियेशन के मथुरा यादव अध्यक्ष और मसीह उद्दीन महासचिव निर्वाचित

नवादा : जिला पेट्रोलियम डीलरों ने ‘नवादा जिला पेट्रोलियम डीलर्स एशोसियेशन’ का गठन करते हुए मथुरा यादव को अध्यक्ष और मसीह उद्दीन को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया। नगर के अग्रवाल पेट्रोल पम्प परिसर में शनिवार को पेट्रोलियम डीलरों की सभा अनिरुद्ध प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सभा में जिले भर के 50 डीलरों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एशोसियेशन का गठन करते हुए मथुरा यादव को अध्यक्ष, मसीह उद्दीन को महासचिव, अरूणजेय मेहता (वारिसलीगंज) तथा मनीष कुमार (रजौली) को उपाध्यक्ष, श अजीत कुमार (पकरीबरांवा) को कोषाध्यक्ष तथा श्री अमरनाथ प्रसाद (पकरीबरांवा), सुधीर कुमार (नरहट),श्याम अग्रवाल (नवादा) तथा अंशु कुमार (सिरदला) कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित किए गए।

सभा में पेट्रोल पम्पों की सुरक्षा सुनिश्चित करने,विगत दस वर्षों से लम्बित डीलर्स कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को शीघ्र पूरा करने सहित अनापत्ति प्रमाण-पत्र के नवीकरण शुल्क, सम्प्ररिवर्तन शुल्क तथा माप तौल विभाग से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा भारत सरकार और राज्य सरकार से मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया।

ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे ग्राम में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।

मोकामा से लाया जा रहा गंगाजल

मालूम हो कि गंगाजल उद्वह योजना के तहत मोकामा के हाथीदह से गया तक गंगाजल पहुंचाए जाने की योजना है। इसको लेकर नारदीगंज प्रखंड की डोहरा पंचायत के मोतनाजे गांव में गंगाजल का संचयन किया जा रहा। इसके लिए करीब 27 एकड़ भूमि पर यहां वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट बनाया गया है। यहां गंगाजल को साफ करके पेयजल के रूप में उसकी आपूर्ति की जाएगी। बगल के नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में भी जलसंग्रहण केंद्र बनाया गया है। इस योजना के तहत मोकामा से गंगाजल पहुंचाया जाएगा।

करीब 26 सौ करोड़ की इस योजना के तहत 148 किमी में पाइपलाइन बिछाई गई है। इसमें मोकामा से घोड़ाकटोरा तक और वहां से नवादा के मोतनाजे तक पाइपलाइन बिछाई गई। वहीं मोतनाजे से गया तक यह पाइपलाइन को बिछाया गया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था। मोतनाजे और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी व्यस्था की गयी थी। गांव के समीप ही हैलीपैड का निर्माण कराया गया था। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई थी। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्बरिष राहुल समेत वरीय अधिकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे रहे।

बता दे कि नवादा के मोतनाजय में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंगा के पानी को शुद्ध किया जा रहा है यहीं से गंगा का पानी राजगीर, गया और बोधगया पहुंचेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 28 नवम्बर 2022 को इसका विधिवत शुभारंभ किए गया था। इस योजना से क्षेत्र में जल संकट के समाधान होगा।

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शुरू की गई थी यह योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह योजना नवादा ,गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों को पेयजल मुहैया कराएगी। इस स्कीम के पहले चरण का बजट 2836 करोड़ रुपये है और इससे गया को 43 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) और राजगीर को सात एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा। दिसंबर 2019 में कैबिनेट ने इस योजना की मंजूरी दी थी।