एक सप्ताह पूर्व डूबने से हुई थी बच्चों की मौत, गड्ढा किसने किया नहीं चल सका पता
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर पंचायत की गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के एक सप्ताह बाद भी तालाब में गढ्ढा करने वाले का पता नहीं चल सका है। जबकि मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों का सीधा आरोप था कि तालाब की उड़ाही के दौरान कथित ग्रामीण अभिकर्ता के द्वारा तालाब उड़ाही के दौरान मशीन से एक जगह गहरा गड्ढा खोद कर मिट्टी को किसी भट्ठा मालिक से बेचा गया है।
गड्ढा किसने किया अभी तक नहीं चल सका पता
घटना से पांच दिन पहले पूरे तालाब में महज एक से डेढ़ फीट पानी था। जबकि तालाब के उत्तरी भाग में किए गए गढ्ढा में करीब छह सात फिट पानी संग्रह था। जिसमें स्नान के दौरान गंभीरपुर गांव के चार बालक डूब गए। घटना के दिन जिला पदाधिकारी ने कहा था कि तालाब में गढ्ढा कैसे हुआ, इसकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी गुनहगारों का पता लगाने में प्रसाशन विफल रहा है।
मनरेगा के अधिकारी कहते हैं कि 2022-23 की अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की उड़ाही मजदूरों द्वारा अच्छे ढंग से कराई गई थी। जिसका वीडियो क्लिप अंचल अधिकारी को सौंप दिया गया है। जबकि सीओ कहते हैं कि मुझे सिर्फ तालाब में डूबने की घटना की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट आपदा विभाग को सौपना था। तालाब उड़ाही की जांच का आदेश मुझे नहीं मिला है।
अब तक नहीं मिली आपदा राशि
बच्चों की मौत घटना बाद स्थानीय प्रशासन सुस्त हो चुकी है। आज तक पता नहीं चल पाया है कि अमृत सरोवर योजना के तहत उड़ाही करवाया गया तालाब में एक स्थान पर गढ्ढा किसने किया, जिसमें 4 बच्चे डूब गए।
कहते हैं अधिकारी
सीओ प्रेम कुमार कहते हैं तालाब में डूबे सभी बच्चों का मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिला है, जिससे आपदा विभाग को अग्रसारित कर राशि का चेक मंगवाया जा सके।
10 वर्षों में अक्टूबर के चार दिनों में सबसे ज्यादा बारिश, सूखी नदियां अब उफान पर
नवादा : जिले में सितंबर माह के समाप्त होने के बाद बारिश का अवसान शुरू होना माना जाता है, लेकिन इस बार अक्टूबर में ही असली बारिश का एहसास हो रहा है। जून ,जुलाई,अगस्त सितंबर में औसत से कम बारिश हुई तो अक्टूबर में औसत के दो गुणा से भी ज्यादा बारिश हो गई अक्टूबर के सिर्फ चार दिनों में।
अक्टूबर के प्रथम चार दिनों में हुई बारिश 10 साल की रिकॉर्ड बारिश है। जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आकड़ों के अनुसार बुधवार तक 156.55 एमएम बारिश हुई है। यानि अक्तूबर के चार दिनों में 156 एमएम से अधिक औसत बारिश हुई है। इससे पहले अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में सबसे ज्यादा बारिश 2013 में हुई थी जब 148 एमएम बारिश हुई थी।
बंगाल की खाड़ी से उठे कम दबाव के कारण पिछले चार दिनों से जिले में मानसून सक्रिय है। 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जिले की कई नदियां उफान पर हैं। खरीफ मौसम के बरसात जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने में औसत से काफी कम बारिश हुई थी जिसके कारण खेतों में दरार पड़ गए थे।
जिले में अक्टूबर के सामान्य वर्षा पात से ढाई गुनी बारिश हो चुकी है। कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेगें। गुरूवार को कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होने की संभावना जताई गई है।उन्होंने बताया कि शनिवार यानि 7अक्टूबर से मौसम साफ हो सकता है।
धान उपजने की गारंटी
रिकार्ड तोड़ बारिश ने धान की फसल उपजने की लगभग गारंटी दे दी है। लगातार हो रही बारिश के से दरार फटे आहर- पोखरों में भी लबा-लब पानी भर चुका है। भारी बारिश से खेतों की क्यारियां डूब गई। मौसम विज्ञानियों ने अगले एक दो दिनों मे छिट पुट बारिश होने के आसार जताए हैं। भारी बारिश के बाद जिले में सकरी, धनार्जय, तिलैया और खुदी आदि नदियां उफान पर हैं। जिले भर में सुबह से बादल छाए हैं और शबनम की बूंदें टपक रही हैं। भगवान भाष्कर के दर्शन होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
साइबर अपराधियों की शरणस्थली नवादा से गिरफ्तार
नवादा : जिले की पुलिस के साथ दूसरे जिलों और राज्यों की पुलिस नवादा में साइबर अपराधियों कीजिये तलाश में लगातार पहुंच रही है। इसी कड़ी में पटना जिले की बाढ़ थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। पटना और नवादा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के एक मकान में की गयी जिसमें दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की भनक लगते ही अन्य साइबर अपराधी मौके से फरार हो गए।
बताया जाता है कि बाढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के मकान में साइबर ठगी का काम किया जा रहा है। उसके बाद बाढ़ और अकबरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो साइबर ठग को मौके से गिरफ्तार कर लिया।.ये शातिर विभिन्न कंपनियों की डीलरशिप दिलाने ,सस्ती दर पर बैंक ऋण दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग नेमदारगंज थाना क्षेत्र महानंदपुर गांव के मोनू कुमार और लखमोहना गांव के दीपक कुमार बताए जाते हैं।
गिरफ्तार साइबर ठग पर नवादा,नालंदा सहित बिहार समेत झारखंड के धनबाद और देवघर में कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कई आवश्यकताओं कागजात बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है। पूछताछ के बाद कई और खुलासा हो सकता है। वहीं पुलिस फरार अन्य साइबर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उप विकास आयुक्त ने किया स्वीप कोषांग की समीक्षा
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष स्वीप कोषांग की अध्यक्षता में स्वीप से संबंधित कार्य विधियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। निर्वाचन आयोग का श्लोगन है-’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम।’’
शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए समीक्षा की गई। पीडब्लूडीएस मतदाता पंजीकरण एवं मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किये जायेंगे। इसके लिए जिले में पीडब्लूडीएस के संघ से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। स्वीप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कराना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित कराना। युवा मतदाता विशेषकर 18-19 वर्ष को सुनिश्चित कराना है।
चुनाव प्रक्रिया पर सतत् प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार कराना है। वंचित वर्गाें का ससमय पंजीकरण कराना। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का भी शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता कराना है। स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए काॅलेज स्तर पर कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति और क्लब का गठन कर युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाना है।
बाल विकास परियोजना और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से महिलाओं की रैली, लोक गीत, नुक्कड़ आदि के द्वारा लक्ष्य प्राप्त करना। मतदाता बनने एवं मतदान प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कई कार्य किये जायेंगे। योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में निबंधित मतदान के समय मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना, बी ए जी का महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावे जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर राजनीतिक दलों एवं स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहभागी बनने के लिए अपील किया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, विकास मित्र, किसान सलाहकार, टोला सेवक, आवास सहायक एवं बीएलओ के साथ भी बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करना है।
निर्वाचन प्रक्रिया में सबकी भागीदारी के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर कार्यालय में हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिला स्तर पर स्थानीय मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी जानकारी जन-जन तक पहुंचायी जायेगी। इसके अलावे साईकिल रैली, मैराथन दौड़, मशाल जुलूस, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। सभी पंचायत भवन में मतदाता बृक्ष का आयोजन किया जायेगा।
मतदाता जागरूकता रथ सभी पंचायतों एवं गांवों के लिए निकाली जायेगी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। प्रत्येक विधान सभा में सबसे कम मतदाता पंजीकृत वाले दस-दस मतदान केन्द्रों का पहचान कर उन क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता पंजीकृत वाले दस-दस मतदान केन्द्रों का पहचान कर मतदान के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थानीय चैनल के माध्यम से भी विभिन्न पहलुओं का प्रसारण किया जायेगा।
निर्वाचन प्रक्रिया को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, प्रचार रथ, नुक्कड़ नाटक आदि किये जायेंगे। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया जायेगा। जिला में गठित स्वीप कोर कमिटि के माध्यम से कैम्पस एम्बेसडरों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ, निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनाव पाठशाला के द्वारा किये जा रहे मतदाता जागरूकता के कार्याे की समीक्षा किया जायेगा और प्रगति के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा।
बैठक में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, स्वीप संयोजक महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सदस्यगण डाॅ0 रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन, दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसके सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कुमारी रीता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस के साथ राहुल वर्मा कैम्पस एम्बेसेडर, विनय कुमार सिंहा पीडब्लूडीएस कैम्पस एम्बेसेडर आदि उपस्थित थे।
आईआईटी गोवाहाटी में खेलेंगे नवादा के खेलाड़ी
नवादा : नवादा के उत्कृष्ट खेलाड़ी आईआईटी गोवाहाटी में शिरकत करेंगे। आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में खेलाड़ियों और प्रशिक्षकों को इसके प्रोत्साहित किया। आई0आई0टी0 गुवाहाटी में आयोजित होने वाले 10वें इंटर काॅलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल एसपीआईआरआईटी 2023 के लिए तैयारियों का ऊच्ची उड़ान है।
02 से 05 नवंबर 2023 तक होने वाले इस बड़े खेल कार्यक्रम को उत्तर पूर्व भारत का सबसे बड़ा खेलों का उत्सव माना जाता है। यह प्रमुख खेल सभाओं के रूप में पहचाना जाता है। शिवांश आईआईटी गोवाहाटी में तृतीय वर्ष के कुशाग्र विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पिछले दिनों जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर जिले के खिलाड़ियों को सम्मिलित होने के लिए अपेक्षा किया है। शिवांश आईआईटी गोवाहाटी में मीडिया हेड भी हैं।
उन्होंने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि आईआईटी गोवाहाटी परिसर में 02 नवम्बर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक 19 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाॅल, हाॅकी, वाॅलीबाॅल, बास्केट बाॅल, शतरंज आदि के साथ 19 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा।इस खेल प्रतियोगिता में नवादा से अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने इसके लिए जिला के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को ब्रीफिंग किया। शिवांश पढ़ने के अलावे खेलों में भी काफी रुचि रखते हैं।
शिवांश ने बताया कि इस स्पोर्ट्स उत्सव में भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एकत्र होते है, जो 4 दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव का साक्षी बनते हैं। उन्होंने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी इस खेल महोत्सव में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया है।ब्रीफिंग के समय अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, सुभाष कुमार, संतोष कुमार वर्मा, ज्योति, जुही, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे।
आठ अक्टूबर को पटना में धरना प्रदर्शन को ले डाटा इंट्री ऑपरेटर का बैठक
नवादा : समाहरणालय परिसर में जिला डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ की बैठक रजनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर उपस्थित मुन्ना कुमार तथा प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि 8 अक्टूबर 2023 रविवार को पटना के गर्दनीबाग में राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एकता मंच द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आवाह्न किया गया है।
उक्त आयोजन संवर्ग के विभागीय सेवा समायोजन के एक सूत्री मांग को लेकर किया जा रहा है, जिसकी लगभग पूरी तैयारी नवनियोजित डाटा ऑपरेटरों द्वारा कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने और पूरे संवर्ग के मजबूत एकजुटता सरकार को दिखाने के उद्देश्य से आप सभी भरपूर सहयोग करें और उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें।
जिले में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटरों से अपील किया गया कि उक्त प्रदर्शन व सांकेतिक धरना कार्यक्रम में शामिल होने की कृपा करें। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी साथियों का एक ही मांग है कि सभी डाटा ऑपरेटरों का विभागीय समायोजन हो।
मौके पर संजय कुमार, सचिन्द्र कुमार, मनोज कुमार, रजनी कुमारी, भारती कुमारी, कल्याणी कुमारी, ऋषि कुमार, सोनु कुमार तथा गोपेश कुमार सहित दर्जनों डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे।