02 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

तालाब में डूबकर युवक की मौत, शौच के दौरान पैर फिसलने से गई जान

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक भेड़िया फतह गांव निवासी दिनेश प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार है जो शौच के लिए तालाब के पास गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिसके बाद उसकी डूबन से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मामला वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भेड़िया फतह गांव का है। स्थानीय लोगों ने परिजनों को तालाब के पानी के उपर शव होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। बता दें इसके पूर्व सोमवार को रोह प्रखंड महरामा के दिव्यांग की मौत ट्रेन से संबंधित कटने से हो चुकी है।

swatva

केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में जिले में दूसरे दिन चक्का जाम-ऑटो-बस नहीं चलने से यात्री परेशान

नवादा : जिले में मंगलवार को केंद्र सरकार की हिट एंड रन कानून को लेकर दूसरे दिन भी वाहन चालक सड़कों पर उतरे जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण सब्जियों के मूल्यों में उछाल आ गया है। ऑटो, ट्रक, बस के ड्राइवरों ने धरना शुरू कर दिया। सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हड़ताल और प्रदर्शन के चलते जिले के प्रमुख मार्गों और हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बाजारों , स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छा गया है। केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के कारण जिले के 80 प्रतिशत ऑटो- टोटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। ऑटो चालक द्वारा बिना घोषणा के अचानक हड़ताल कर दी गई। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

ऑटो एजेंट मो. क्यूम व मो. वादो ने बताया कि कई ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। संघ को बिना सूचना दिए हड़ताल पर जाना उचित नहीं है। ट्रक चालकों ने एनएच 20 को जाम कर दिया है। सभी केंद्र सरकार द्वारा नया परिवाद लागू होने पर काफी नाराज हैं। शहर के भगत सिंह सिंह चौक, नहर पर मुफस्सिल थाना के पास जाम लग गया। रजौली, गोविंदपुर सहित विभिन्न प्रखंडों में भी चक्का जाम होने की सूचना मिल रही है।

अब होवे खेला : खाद्यान्न घोटाले की सुनवाई 10 को करेंगे सरकार के विशेष सचिव

नवादा : कोरोना काल में अप्रवासी मजदूरों को दो माह उपलब्ध करायी गयी खाद्यान्न की अधिकारियों द्वारा की गयी कालाबाजारी का मामला रंग लाने लगा है। नवादा से चलकर मामला राज्य के सभी 38 जिलों तक जा पहुंचा है। ऐसे में खेला होना तय माना जा रहा है।

क्या है मामला

कोरोना काल में बाहर से आये वैसे अप्रवासी मजदूरों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं था या फिर जिनका नाम पारिवारिक राशन कार्ड में जुड़ा नहीं था वैसे मजदूरों को प्रति पांच किलोग्राम खाद्यान्न दो माह तक मुफ्त उपलब्ध कराने का आदेश सरकार के खाद्य उपभोक्ता विभाग ने सभी समाहर्ता को दिया था। खाद्यान्न उपलब्ध कराने का उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य सरकार को भेज दिया गया। नवादा में 20 हजार क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी

जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने इस बावत नवादा के साथ ही राज्य सरकार के उपभोक्ता विभाग से उपलब्ध करायी गयी खाद्यान्न के लाभुकों की सूची सूचना के अधिकार के तहत मांगी। दोनों मामले में सरकार व जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने सिर्फ सरकार को भेजी गयी उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में भला वे आधी अधूरी सूचना से संतुष्ट होने वाले कहां थे। उन्होंने प्रथम अपील दायर कर लाभुकों की सूची की मांग कर दी।

किया तिथि निर्धारित

प्रथम अपील के तहत राज्य सरकार के विशेष सचिव ने 10 जनवरी को तीन बजे दिन में सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। सूचना आरटीआई कार्यकर्ता को उपलब्ध करायी गयी है। अब जब तिथि निर्धारित की है तो खेला होना तय माना जा रहा है।

गांव-गांव तक पहुंचेगी डायल 112, सेवा में विस्तार को मिली स्वीकृति

नवादा : जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी। पहले चरण के सफल परिणाम को देखते हुए इसकी सेवा में विस्तार की स्वीकृति दी गई है। दूसरे चरण में इसकी सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए जिले में 24 इमरजेंसी रेस्पांस वेहिकल (ईआरवी) और उसी के अनुरूप पुलिस बल की मांग मुख्यालय से की गई है।

ईआरवी व पुलिसबल के मिलते ही यह सेवा जिले भर में उपलब्ध करा दी जाएगी। पहले चरण में जिले को 6 ईआरवी उपलब्ध कराए गए थे। इनमें से चार वाहनों से नवादा नगरीय क्षेत्र और दो वाहनों से रजौली में सेवा दी जा रही है। सभी 6 वाहनों का क्षेत्र निर्धारित है। नगरीय क्षेत्र में स्थित वाहनों का दायरा शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों तक है। जबकि रजौली में स्थित वाहनों के दायरे का भी निर्धारण उसी हिसाब से किया गया है।

इसके तहत कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर 112 पहुंचे हर किसी समस्या का समाधान करने के लिए लोकप्रिय हो चुकी है। इससे थाने पर बोझ कम हुआ है तो पीड़ितों को आसानी से न्याय मिल रहा है। ऐसे में सेवा विस्तार का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ले सकेंगे तो अपराध पर लगाम लगाने में सहूलियत होगी।

विद्युत स्पर्शाघात से महिला समेत दो की मौत

नवादा : जिले में अलग अलग स्थानों पर विद्युत स्पर्शाघात से महिला समेत दो की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। रजौली नगर पंचायत की वार्ड नम्बर 10 में महिला की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। बताया जाता है कि मृतका मिथलेश तांती की 35 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी हीटर पर पानी गर्म कर रही थी। अचानक करंट आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा. दिलीप कुमार ने मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार रुपौ ओपी क्षेत्र के नावाडीह गांव में बार में बकरी चराने गये भोला यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ अपनी जान गंवा बैठा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए 5 व 06 को कार्यशाला आयोजित करने का आदेश

नवादा : निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के लिए आदेश निकाला है कि सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम को सक्रिय करने के लिए दिनांक 05.01.2024 को सभी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर एवं दिनांक 06.01.2024 को सभी मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता एवं निर्वाचन साक्षरता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब बुथ स्तर पर समुदाय आधारित चुनाव पाठशाला एवं सांगठनिक व विभागीय स्तर पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है।

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी आम मतदाताओं तक पहुँचाने हेतु 10 प्लस 2 विद्यालयों/कॉलेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब न्यू वोटर को मतदाता पंजीकरण कराने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय कर दिया जाय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस को भी सक्रिय करने का आदेश दिया गया है।

चुनाव पाठशाला अन्तर्गत औपचारिक शिक्षा संरचनाओं से बाहर के लोगों के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित किये जाएंगे और उनका नाम मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्रों के समूह के नाम के अनुसार रखा जा सकता है।

बी०एल०ओ० चुनाव पाठशाला के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा और बूथ अवेयरनेस ग्रूप एवं ईएलसी का समर्थन और मार्गदर्शन करेगा और चुनाव पाठशाला को क्रियाशील बनाने और सदस्यों के नामांकन में बी०एल०ओ० की सहायता करेगा। नामांकन के लिए शिक्षकों, गैर राजनीतिक सीएसओ, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (एन.एल.एम.) पदाधिकारियों, पंचायत अधिकारियों या उस मतदान केन्द्र क्षेत्र के नगर परिषद नगर पंचायत अधिकारियों, (गैर निर्वाचित) की स्वैच्छिक मदद ली जा सकती है। चुनाव पाठशाला का स्थान पिछले लोकसभा या विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्र या बी०एल०ओ० द्वारा चिन्हित कोई अन्य स्थान होगा।

सदस्य और प्रतिभागी-चुनाव पाठशाला सबके लिए खुली होगी पर नीचे लिखे समूह शामिल होंगें

भविष्य के वे मतदाता, जो 14 से 17 साल की उम्र के हैं और बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं। 18-19 साल के उम्र के नये मतदाता, महिलाएं (युवा और प्रौढ़), जीविका दीदी, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जन (अगर कोई हो), 14 साल से कम उम्र के वे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते, क्षेत्र विशेष के अन्य समूह।

वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत मतदाता जागरूकता फोरम सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरटे और अन्य संस्थानों में संचालित होंगें। सदस्यता सभी कर्मचारियों के लिए खुली होगी। संगठन का प्रमुख एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। चुनाव ड्यूटी का अनुभव रखने वाले अधिकारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

ईएलसी के अंतर्गत मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एवं भीटीआर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ईएलसी कन्टीन्यूवस इलेक्ट्राॅल एण्ड डेमोक्रेसी एजुकेशन को कार्यान्वित करायेंगे एवं सभी बी०एल०ओ० से चुनाव पाठशाला गठन एवं कार्य योजना का प्रतिवेदन के साथ-साथ सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में वोटर अवेयनेस फोरम गठित करने एवं सक्रिय करने हेतु निदेश हस्तगत करायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here