नवादा कि मुख्य ख़बरें

0

कौआकोल में पोस्टर चिपका फिर से फैलाया दहशत

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के दुधपनियां गांव में कथित माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर फिर से दहशत फैला दिया है। इस बार माओवादी के नाम से गांव के एक बिजली के खम्भे पर पोस्टर चिपकाया गया है। जिसे कौआकोल पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से उखाड़ कर थाना ले आई है। पोस्टर में एक बार फिर से दुधपनियां गांव के सहदेव साव एवं अनिल कुमार को आगाह किया गया है। कहा गया है कि होली समाप्ति के बाद भी उन दोनों से मांगी गई पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी अभी तक नहीं दी गई है।

पोस्टर के माध्यम से गांव के ही छ: लोगों नरेश कुमार डॉक्टर, सुरेश कुमार, रामू महतो, सुगदेव महतो, अम्बिका पासवान तथा अजित पाल को आगाह कर इन दोनों का साथ नहीं देने को कहा गया है। बहरहाल मामला जो भी हो यह पुलिस प्रशासन के लिए काफी चुनौती है। बता दें इससे पूर्व 2 मार्च को इसी तरह का एक पोस्टर सहदेव साव के मकान पर चिपका कर सहदेव साव एवं अनिल कुमार से पांच-पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। होली के पूर्व छतवैया के पास अवस्थित मंदिर में रुपये पहुंचाने को कहा गया था। एक बार फिर पोस्टर चिपका देने से संबंधित परिजनों एवं ग्रामीणों गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि पोस्टर से एक बात तो स्पष्ट है प्रथम दृष्टया यह नक्सलियों की करतूत नहीं हो सकती है, फिर भी पुलिस हर बिदू पर अनुसंधान कर रही है ।

swatva

जहरीली शराब पीने से अधेङ की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मकनपुर गांव में बुधवार की देर रात जहरीली शराब पीने से 55 बर्षीय अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार किया है । ग्रामीणों के अनुसार भूषण रावत गांव के ही बङी मुसहरी मांझी टोला में शराब पीकर देर रात घर लौट रहा था। रास्ते में ही वह गिर पङा । ग्रामीणों ने नशे में गिरने का अंदाजा लगा उसे यूं ही छोङ दिया । शरीर में जहर फैलने से उसकी तङप तङप कर मौत हो गयी । मृतक राजमिस्त्री का काम करता था । पुलिस को जबतक सूचना मिलती परिजनों ने आनन फानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया । बताया जाता है कि मकनपुर मांझी टोला (बड़ी मुसहरी )में दर्जनों घरों में महुआ निर्मित शराब बनाया व बेचा जा रहा है। सूचना पुलिस को दी गयी है लेकिन पुलिस ग्रामीणों से लिखित आवेदन की मांग कर रही है । ऐसे में गोपनीयता भंग होने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण लिखित सूचना देने से कतरा रहे हैं ।

बेखौफ चोरों ने मचाया जमकर तांडव, बंद घर का ताला तोड़कर उड़ाई लाखों रुपये की संपत्ति

नवादा : जिले में चोर पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून  का कोई डर नहीं रह गया है। आलम यह है कि पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद वे आए दिन कही न कही चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। जिले के रजौली थाना क्षेत्र में  एकबार फिर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।बेखौफ चोरो ने रजौली बाईपास स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति ले उड़े है। बताया जा रहा है कि घटना के शिकार बिंदेश्वरी प्रसाद होली में अपने गांव चमरबिगहा गए थे। जब वह होली के बाद आज अपने घर लौट तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है।बिंदेश्वरी प्रसाद अपने घर के अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान  इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस   को दी।उन्होंने बताया कि चोरो ने पूरे घर को खंगाल डाला है। वे लाखों रुपये की संपत्ति अपने साथ ले  गये है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में  जुटी है।

हॉकर के होटल में अज्ञात अपराधियो ने किया तोड़फोड़, हजारो की संपत्ति बर्बाद

नवादा : जिले में बुधवार की देर संध्या दर्जनों अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर सिरदला बाजार स्थित सिरदला नवादा बस स्टैंड के समीप मिठाई की दुकान में जमकर तोड़ फोड़ किया। पीड़ित दुकान संचालक मो अब्बास ने सिरदला थाना में सूचना देकर न्याय की गुहार लगायी है।बताया जाता है कि बुधवार को होली को लेकर दुकान बंद था। देर संध्या अचानक दर्जनों लोग आए और दुकान के बाहर करकट और पाइप रेलिंग आदि को उखाड़ दिया। बन्द दुकान का दरवाजा और ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया। दुकान का ताला नही टूट सका तो बाहर में रखे कोल्ड्रिंग के बोतल आदि हजारो की संपत्ति को तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया। मो अब्बास ने बताया कि दुकान के बगल गिर काफी दिनों से दुकान खाली कराने को लेकर परेशान कर रहा था। घटना में शामिल लोगों की पुष्टि नही हो सकी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के मामले में जॉच किया गया है, दुकान में तोड़फोड़ करने के मुख्य आरोपी की पहचान में पुलिस जुट गई है। जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जायेगा।

शोभा का वस्तु बना नल जल योजना का जलमीनार वर्षो बाद भी ग्रामीणों का सपना नहीं हुआ साकार

नवादा : सूबे की सरकार द्वारा जहां सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरे बिहार में कवायद जारी है। दूसरी ओर जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय के समीप पीएचईडी कार्यालय के सामने स्थापित जलमीनार पंचायत की आधी आबादी के लिए शोभा की वस्तु बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के नुमाइंदों द्वारा दो वर्ष पूर्व जल आपूर्ति को लेकर जल मीनार बनाने के साथ पाइप बिछाने को लेकर सड़क किनारे खुदाई कर के छोड़ दिया। ये और बात हुई कि पानी के लिए खोदे गए गढ्ढे में पानी नही पहुंचा लेकिन राहगीर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर जान जरूर गवां रहे हैं।इसी प्रकार की स्थिति गुलाब नगर गांव का है जहां जल मीनार के समीप घरों को छोड़ मेन प्वाइंट से सप्लाई पानी का प्रवाह इस कदर कम है कि अंतिम छोर तक पहुंचते-पहुंचते ओस की बूंद की माफिक नल से जल गिरता है। कमोबेश यही हाल सिरदला प्रखंड के सांढ़ पंचायत की भोला कुरहा और मोहगांय, अब्दुल पंचायत की जयनगर, खटांगी पंचायत की पड़रिया वार्ड नं 05 और सिमरा टांड वार्ड नं 04, घघट के राजौंध,और भीतिया,बांधी के कुशाहन वार्ड न 11 और बांधी वार्ड नं 09,धिरौंध के हेमजा भारत और परतापुर,लौंद पंचायत के करीब नौ वार्डो ,सिरदला पंचायत के करीब 11 वार्डो सहित प्रखंड के अधिकांश गांव में नल से जल ग्रामीणों को मयस्सर नही हुआ है। इस बाबत सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here