15 सितंबर : जहानाबाद की मुख्य खबरें

0

जहानाबाद पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन

हुलासगंज/जहानाबाद -जहानाबाद पुलिस लाइन स्थित खेल मैदान में जिले की पुलिस एवं मखदुमपुर के एलओसी भर्ती केंद्र के खिलाड़ियों के बीच पुलिस पब्लिक फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से आयोजित किया गया। रोमांचक रहे इस मैच में 2-0 से एल ओ सी सेना भर्ती केंद्र के खिलाड़ियों ने मैच जीतकर शील्ड को अपने नाम किया। पुलिस टीम का नेतृत्व राजीव कुमार ने किया तो वहीं एलओसी सेना भर्ती केंद्र टीम का नेतृत्व अजीत कुमार ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ,एडिशनल एसपी, मखदुमपुर थाना के इंस्पेक्टर रवि भूषण भी उपस्थित रहे। मैच रेफरी के रूप में सेवानिवृत सैनिक रविंद्र कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एलओसी सेना भर्ती केंद्र की ओर से रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अमृतराज, चंदन कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत से ज्यादा खेल भावना महत्वपूर्ण होता है। पुलिस और जनता के बीच समन्वय और परस्पर विश्वास कम करने के लिए इस तरह का आयोजन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी भी मैच देखने के लिए उपस्थित थे।

swatva

नई शिक्षा नीति के अनुरूप आंगनबाड़ी केदो में व्यापक परिवर्तन की शुरु हुई कवायद

हुलासगंज/जहानाबाद – जिले के सात प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे 1278 आंगनबाड़ी केदो में नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यापक परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित कुल 97165 छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव सह स्वागत कार्ड आंगनवाड़ी में प्रवेश लेने वाले बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के रूप में ऊपलब्ध होगा। अगले महीने यानि अक्टूबर माह से इसे लागू किया जाना है।

अब प्रत्येक बच्चे का रिपोर्ट कार्ड से यह स्पष्ट होगा कि आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, संवेगिक तथा बौद्धिक विकास किस रूप में हो रहा है। महीने के अंत में बच्चों के वृद्धि एवं विकास से संबंधित आंकड़ों को शैक्षिक और शारीरिक विकास का अवलोकन कर रिपोर्ट कार्ड में भरा जाएगा। वैसे सामान्य तौर पर जनवरी से दिसंबर तक छात्रों के वृद्धि एवं विकास से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि रिपोर्ट कार्ड में दर्ज की जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए आई सी डी एस के जिला समन्वयक राकेश रंजन ने बताया कि एस सी आर टी द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट कार्ड जिला आईसीडीएस कार्यालय को प्राप्त हो चुका है तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को रिपोर्ट कार्ड मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभिभावकों से स्वागत कार्ड भरवारा जाएगा, जिसमें अभिभावकों से छः प्रश्न पुछे जायेंगे। वर्तमान में जिले में 0 से 3 वर्ष के 41944 बच्चे आंगनवाडी केन्द्र में नामांकित हैं वहीं 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 55221 छात्र-छात्राएं आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित हैं। बताया गया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए बृहद तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उसका मानसिक विकास कैसे हो इस पर विशेष रूप से बल दिया जाएगा। बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भरने और उनके शैक्षणिक मानसिक विकास के लिए आंगनवाड़ी कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अभिभावकों से भरवारा जाएगा स्वागत कार्ड-सभी आंगनबाड़ी केदो पर एक साथ प्रत्येक माह के 14 तारीख को अभिभावकों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी उन्हें दी जाएगी। अभिभावकों से प्रगति रिपोर्ट भरवाने के क्रम में उनसे 6 बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके पश्चात उनके दिए गए उत्तर को प्रविष्टि के रूप में रिपोर्ट कार्ड में दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्ट कार्ड में इन बिंदुओं को बच्चों के प्रगति के प्रविष्टि के रूप में दर्ज की जाएगी – बच्चों का नाम, उम्र, वजन, लंबाई, माता-पिता का नाम, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, केंद्र की संख्या, संबंधित प्रखंड एवं जिला का नाम इसमें दर्ज किया जाएगा। हर महीने शारीरिक वृद्धि के आकलन के साथ शारीरिक, क्रियात्मक, बौद्धिक, भाषा विकास, गणितीय आंकड़ों के साथ साथ सामाजिक और भावनात्मक विकास का भी अवलोकन किया जायेगा।

बच्चों के टीकाकरण तथा गर्भवती मां की देखरेख से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी आंगनबाड़ी केंद्र के दीवार पर चिपकाया जायेगा। कहा जा सकता है कि बच्चों के पोषण और शारीरिक मानसिक विकास का गहन अवलोकन अब आंगनबाड़ी केंद्र में किया जाएगा तथा इस दौरान सूक्ष्म स्तर पर आंकड़े को प्रत्येक माह संधारित भी किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के प्रगति को जानने के लिए यह प्रगति रिपोर्ट का प्रयोग एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिला राज्य स्तर पर सम्मान, उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला से चयनित आंगनवाड़ी सेविका कुमारी पुष्पा सिन्हा को राज्य स्तर पर मिला सम्मान

हुलासगंज/जहानाबाद : स्थानीय प्रखंड के मुरगांव पंचायत अंतर्गत बेतौली आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 16 में पदस्थापित आंगनबाड़ी सेविका कुमारी पुष्पा सिन्हा को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला से चयनित होने के उपरांत राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

पटना के ज्ञान भवन में 12 तारीख को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राज्य समाज कल्याण मंत्रालय के मंत्री मदन साहनी विभाग के निदेशक कौशल किशोर विभाग के प्रधान सचिव प्रेम सिंह मीणा की उपस्थिति में जहानाबाद जिले से चयनित हुए सेविका कुमारी पुष्पा सिन्हा को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। जिले में कार्यरत कुल 1278 आंगनबाड़ी केदो में से सबसे बेहतर कार्य करने के लिए उनका चयन जिले में पहले हुआ था। बताया गया कि उनका प्रदर्शन मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री वंदन योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान ,टीकाकरण अभियान, टेक होम राशन, हॉट कुक मिल्स आदी के सफल संचालन समेत कई बिंदुओं पर उनके द्वारा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के कारण उन्हें यह सम्मान मिला है।

सम्मान मिलने के बाद आई सी डी एस की डीपीओ रश्मि सिन्हा, हुलासगंज प्रखंड की सीडीपीओ राजलक्ष्मी कुमारी, मुरगांव पंचायत के मुखिया विनोद कुमार समेत कई अन्य लोगों ने आंगनबाड़ी सेविका कुमारी पुष्पा सिन्हा के सम्मान पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सेविका कुमारी पुष्पा सिंह ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर मिले पुरस्कार और सम्मान से उन्हें और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी तथा इससे लोगों की अपेक्षा भी उनसे और बढ़ गई है। यह सम्मान जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए है।

5 वर्षों में नहीं बन सका तीरा पंचायत के फजीलापुर महादलित टोले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर

हुलासगंज/जहानाबाद : महादलित परिवार के बस्तियों और टोलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय का निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। तीरा पंचायत के बनवरिया और फजीलापुर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने के लिए पंचायत से स्वीकृति ग्राम सभा के बैठक आयोजित कर दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण की प्रक्रिया यहां प्रारंभ की गई। तब ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल था। लेकिन योजना की राशि की निकासी पंचायत सचिव अभिकर्ता विमल कुमार सिन्हा के द्वारा कर लिया गया लेकिन महज कुछ फीट दीवार जोड़कर काम को अधूरा छोड़ पंचायत सचिव अपना तबादला मोदनगंज प्रखंड में करवा लिए। ग्रामीण उम्मीद लगाए बैठे रहे कि आज निकल सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उनका सपना साकार होगा।लेकिन योजना की स्वीकृति के 5 वर्ष बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संबंधित अभिकर्ता विमल कुमार सिन्हा को इस मामले में पूर्व में नोटिस दिया गया है साथ ही उप विकास आयुक्त को भी इसका लिखित प्रतिवेदन भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल में संबंधित अभिकर्ता से मोदनगंज प्रखंड में एक मीटिंग के दौरान उनसे इस मामले पर चर्चा हुई तो उन्होंने जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का भरोसा दिया है।

हैरत की बात यह है की एक लोक सेवक सरकारी योजना के पैसे को लेकरबड़े आसानी से दुसरे जगह ट्रांसफर लेकर चला जाता है लेकिन उस पर कोई विभागीय कार्रवाई या प्राथमिकी आज तक दर्ज नहीं कराई जा सकी। बताया जाता है कि पहले सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने के लिए ₹180000 की राशि स्वीकृत की जाती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर ₹300000 कर दिया गया।

है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here