लगातार दूसरे दिन भी हुआ सड़कों का शिलान्यास, विधायक ने ग्रामीणों को दिलाया भरोसा, कहा दुर्गम इलाके की सभी सड़कें होंगी चकाचक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार दूसरे दिन भी उन्होंने कौआकोल प्रखंड में 4 सड़कों का शिलान्यास किया।
विधायक मोहम्मद कामरान ने कौआकोल में चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गोविन्दपुर विधानसभा में हर जगह तेज रफ्तार से चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शीघ्र ही शेष अन्य बचे जर्जर सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाली बरौन रोड से भुआलटांड़ भाया बेंगवा, दरावां से डोमनबाग, जमहरिया मोड़ से खड़सारी तथा अम्बा मोड़ से अफरडीह को जोड़ने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर तथा फीता काटकर शिलान्यास किया।
सड़कों के शिलान्यास के मौके पर विधायक के निजी सहायक राहुल कुमार चुलबुल, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, पैक्स अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव, विनोद यादव, लखन यादव, कमलेश, नीतीश मोदी, सुबोध, मनीष कुमार, राजीव रंजन, सौरव कुमार, इरशाद मल्लिक समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जिले में एकबार फिर से शुरू हुआ जातीय आधारित जन गणना, डीएम ने अधिकारियों से लिया फीडबैक, गांवों में पहुंचकर लिया जायजा
नवादा : जिले में एकबार फिर से जातीय आधारित जन गणना शुरू हो गया है। पटना हाई कोर्ट द्वारा गणना कराने का आदेश दिए जाने के बाद ऐसा हुआ है।इस बीच जिलाधिकारी नवादा-सह-नोडल पदाधिकारी जातीय आधारित गणना 2022 आशुतोष कुमार वर्मा ने बुधवार kobवीसी के माध्यम से जातीय गणना के संबंध में अधिकारियों से फिडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को बिहार जातीय आधारित गणना 2022 कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्रगणकों की उपस्थिति के बारे विस्तृत समीक्षा की। अबतक प्रखंडों में किये गए कार्याें के संबंध में प्रपत्रों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने पूर्व में जातीय गणना में लगे हुए सभी सहायक चार्ज पदाधिकारी अर्थात् अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र योगदान करते हुए कार्य को न्यूनतम समय में कार्य को पूर्णिया करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिले में जातीय आधारित गणना का कार्य 79 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जो आज तक समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अबतक किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। सभी प्रतिनियुक्त प्रगणकों के द्वारा अपना-अपना प्रपत्र प्राप्त कर शेष कार्याें को आज से पूर्ण करने में लग गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चार्ज में गणना का भौतिक कार्य लगभग पूरा हो गया है। शेष कार्य को भी न्यूनतम समय में अधिकारी पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि पोर्टल पर इंट्री कार्य को भी न्यूनतम समय में पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखें एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना करें।
यदि किसी व्यक्ति का नाम गणना में छूट गया है तो उसे यथाशीघ्र जोड़ने का कार्य करें। प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करते हुए जातीय गणना को यथाशीघ्र पूर्ण करें।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 852 पर्यवेक्षकों को इसमें लगाया गया है, जो आज शत्-प्रतिशत उपस्थित थे।जिलाधिकारी जातीय गाना में किए गए कार्यों से कार्याें से संतुष्ट दिखे और पूर्ण पारदर्शिता के साथ न्यूनतम अवधि में कार्य पूर्ण करने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, श्रीमती अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सुनील कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला सांख्यिकी कार्यालय का औचक निरीक्षणगया
जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां जिला नियंत्रण कक्ष समान्य प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार संचालित नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि संधारण पंजी में सभी सूचनाओं को अंकित करें एवं समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के पास भेजकर समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन अधिकारियों से कार्यक्रमों का प्रतिवेदन उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।
अभी तीन स्तरों पर नियंत्रण कक्ष संचालित है- प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय में। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा और जातीय गणना के संबंध में प्रतिदिन 04ः00 बजे तक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फिडबैक देंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन 04ः00 बजे जातीय गणना में प्रतिनियुक्त चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी एवंं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से भीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। डीएम ने नवादा सदर प्रखंड के कई गांवों का औचक निरीक्षण कर प्रगणक एवं सुपरवाईजर से फिडबैक प्राप्त किया।
समाय पहुंचकर लिया गणना कार्य का जायजा
समाय पंचायत के समाय गांव में जाति आधारित गणना का कार्य नियोजित शिक्षिका के द्वारा किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने प्रगणक को निर्देश दिये कि पारदर्शिता के साथ जातीय आधारित गणना करना सुनिश्चित करें। किसी व्यक्ति का नाम गणना में नहीं छूटे। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से भी जातीय आधारित गणना के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
अधिकांश व्यक्तियों ने कहा कि हमारे घरों में दो माह पूर्व प्रगणक के माध्यम से जातीय आधारित गणना हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल और बिजली की समस्या के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर आदि उपस्थित थे।
ताइक्वांडो नेशनल खेल प्रतियोगिता में ब्राउंच मेडल जीतने वाले नवादा के लाल निर्जल कुमार को चेयरमैन पिंकी कुमारी ने किया सम्मानित
नवादा : ताइक्वांडो नेशनल खेल प्रतियोगिता में ब्राउंच मेडल जीतकर नवादा के लाल निर्जल कुमार ने घर-परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। नवादा लौटने पर नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित की।
मौके पर पिंकी कुमारी ने कहा कि निर्जल ने अपने अथक प्रयास से नवादा का नाम देश के पटल पर रोशन किया। हम इन्हें और आगे बढ़ने पर हर संभव मदद करेंगे। हमारे जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, हम सबों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
सम्मान समारोह में पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार , पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व उप चियरमैन सह जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, राजद महासचिव इंजीनियर केवी यादव, जदयू नेता जयशंकर चंद्रवंशी, भाजपा नेता अरविंद कुमार गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जदयू नेता हीरा लाल साव ने भी निर्जल कुमार को माला पहनाकर और मिठाई खिला कर उत्साह वर्धन किया।
मरीजों से भर गया सदर अस्पताल का बेड, अस्पताल प्रबंधन ने किया आठ अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था
नवादा : मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से सर्दी-जुकाम, उल्टी,दस्त व बुखार सहित फोड़े-फुंसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का प्रकोप ने सेहत को प्रभावित कर दिया है, जिससे कई तरह के रोग पनप रहे हैं। मौसमी बीमारियों के कीटाणुओं का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि साधारण सर्दी-जुकाम के साथ-साथ फोड़े-फुंसी भी निकल रहे हैं। जिले में इस बार पहले उमस भरी गर्मी, फिर बारिश का असर होने से लोगों के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बारिश थमने के बाद मौसम में उमस भरी गर्मी का प्रभाव अधिक हो जा रही है।
जुलाई के अंत व अगस्त माह के आऱभ से ही बादलों भरा मौसम व बारिश के बाद दिन में धूप से उमस भरा मौसम बन जा रहा है। इस कारण जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। सदर अस्पताल की बात करें तो यहां का सभी वार्डो का वेड मरीजों से भर गया हैं। मरीजों को भर्ती करने की जगह तक नहीं है। मरीजों के लिए वेड उपलब्ध नहीं होने के बाद उनके परिलनों द्वारा शोर-शराबा करने के पश्चात बाहर से वेड की व्यवस्था की गई।
मरीजों की बढती संख्या को देखकर सदर अस्पताल में 8 अतिरिक्त वेड की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई है। सदर अस्पताल के अलावा प्राइवेट स्वास्थ्य नर्सिंग होम में सबसे अधिक मरीजों की संख्या देखी जा रही है। इस तीन तरफा मौसम में बड़ों से ज्यादा बच्चों पर असर पड़ रहा है। ऐसी हालातों में बीमारियों के प्रकोप का कारण बदलता मौसम बताया जा रहा है, जिसमें चिकित्सक मौसम के अनुकूल सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
इन बीमारियों से ग्रसित हो रहे लोग
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों जिस स्तर का मौसम है, उसमें सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे मौसम में एलर्जी वाली स्कीन बीमारी होती है. सर्दी-जुकाम, फोड़े-फसी, हाथ-पैर में दर्द, उल्टी-दस्त, सिर दर्द, आंखों से संबंधित रोग, घबराहट, एलर्जी, सूजन तथा खांसी सहित अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है।
बताया जाता है कि इस मौसम में हर साल कीट-पतंगों का बड़ी संख्या में प्रकोप होता है, इससे हर हाल में बचना चाहिए साथ ही बीमारी ज्यादा गम्भीर होने पर तुरंत स्थानीय चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
कहते हैं चिकित्सक
बारिश और इसके बाद उमस भरी गर्मी के बाद रात में अधिक गर्मी बढ़ जाना सेहत के लिए खतरनाक है। इस तरह का मौसम बीमारियों के कीटाणुओं के लिए अनुकूल मौसम होता है। इस कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। सर्दी-जुकाम और बुखार का प्रकोप अधिक होता है। वहीं इस मौसम में फोड़े-फुंसी का प्रकोप भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को कुछ सावधानी बरतकर बीमारियों से बच सकते हैं। इसके बाद भी वे बीमारियों के प्रभाव में आते हैं तो चिकित्सकों से परामर्श लें। बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाइयों का सेवन नहीं करें।
बच्चों के प्रति अधिक सावधानी बरतना चाहिए, बच्चे सहित हर लोगों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने से मौसमी बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। कपड़े पूरे शरीर को ढंकने वाला पहनना चाहिए तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग आवश्य करें। “डॉ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सदर अस्पताल नवादा”
ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, भाई ने कहा – बहन ने जहर खाया नहीं, जबरन खिलाया गया
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका की पहचान विनय कुमार की पत्नी पूर्णिमा कुमारी के रूप में की गई है। मायके परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतका की भाई रंजीत कुमार ने बताया की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व केंदुआ गांव के सहदेव सिंह के पुत्र विनय कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था कई बार इस संबंध में समझौता भी हुआ, बावजूद मारपीट किया जाता था। आज रात में अपनी बेटी माही उम्र 9 साल से खाना मांगी। खाना खाने के थोड़ी ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तभी उसे सदर अस्पताल लाया गया जहा उसकी मौत हो गई। विवाहिता के पति पुणा में बीआरओ में क्लर्क की नौकरी करता है।
उन्होंने बताया कि घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था और खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तभी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मायके वाले ने ससुर, सास व ननद पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।
अधिवक्ता संघ ने की भवन के लिये भूमि आवंटित करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने व्यवहार न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की मांग की है। इस बावत डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा, महासचिव संत शरण शर्मा के नेतृत्व में डीएम से मिलने पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि व्यवहार न्यायालय के नये भवन उद्घाटन के साथ ही भूमि आवंटित करने की मांग की जाती रही है।
हर बार आश्वासन मिलने के बावजूद अबतक भूमि चिन्हित कर आवंटित नही किये जाने से अधिवक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। धूप, धूल व बरसात में फूस व प्लास्टिक की बनी झोपड़ी में बैठकर काम करने से परेशानी हो रही है। और तो और कई अधिवक्ताओं की लू व ठंड से मौत तक हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने डीएम से प्राथमिकता के आधार पर भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की मांग की है।