31 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

रीभा बर्मा को रालोजद जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अरवल : राष्ट्रीय लोक जनता दल महिला प्रकोष्ठ अरवल जिला अध्यक्ष पद के लिए रीभा वर्मा पंचायत समिति सदस्य सोनबरसा को मनोनीत किया गया है उक्त बातों की जानकारी रालोद जिला प्रवक्ता मनीष कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है इनके मनोनय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियो को आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अरवल जिला महिला प्रकोष्ठ के रीभा वर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने से संगठन काफी मजबूत एवं सक्रिय होगा वर्मा पूर्व से ही नेत्री होने के कारण अपनी सरल स्वभाव के कारण राजनीतिक जीवन में पहली बार में ही जनप्रतिनिधि बन कर एक मजबूत पहचान बनाने वाले नेत्री में से एक हैं सदर प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव में उप विजेता भी रह चुकी हैं।

रीभा वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत होने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एवं कामता प्रसाद कुशवाहा प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा एवं परमानंद सिंह प्रदेश सचिव रमेश कुशवाहा केदार प्रसाद वर्मा रामप्रवेश यादव रविंद्र राम दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राम अयोध्या प्रभाकर किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामकृपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष अरवल नरेंद्र सिंह वकील ठाकुर विकास कुशवाहा नंदू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

swatva

वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव से सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों के अंदर में वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में छापेमारी अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार तीस जुलाई को वीसीएनबी के अनुसार गांव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किए गए गांव में जाकर छापेमारी अभियान चलाई गई।

इसके अंतर्गत मद्य निषेध के कांड में चार मद्य निषेध के कांड में वारंटी दो और मध निषेध के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि अरवल थाना से एक कलेर थाना से तीन रामपुर चौरम थाना से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है वही जिले के अनेक भागों में वाहन जांच अभियान चलाई गई इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का हर हाल में पालन करने के लिए अवगत कराया गया।

चौथे सोमवारी के अवसर पर बाबा मधेश्वर नाथ के दरबार में काफी संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक

अरवल : जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मधुश्रवा अवस्थित बाबा मधेश्वर नाथ की जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए श्रावण मास के चौथे सोमवार को श्रद्धालु भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। बाबा मधेश्वर नाथ के जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के पट खुलने के पूर्व से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा यह सिलसिला दोपहर बाद भी चलता रहा श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए।

मंदिर परिसर एवं उसके आसपास काफी संख्या में महिला पुलिस और सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी पुलिस बल द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना अध्यक्ष अमित कुमार परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र द्वारा निगरानी की जा रही थी हालांकि मेले में आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अलावे मेला परिसर में अनेक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसके माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी मालूम हो कि श्रावण मास में बिहार के दो स्थानों पर लगने वाले मलमास मेले में एक स्थान मधुश्रवा का भी है।

श्रावण मास में बाबा महेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करने के लिए बिहार के कोने कोने से शिव भक्त पहुंचते हैं इसके लिए मेला प्रबंधन समिति द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भरपूर प्रयास जारी है। युवा नेता रोशन यादव ने बताया कि बाबा मधेश्वर नाथ के दरबार में दूर-दूर से आने जाने वाले भक्तों के लिए इर्द गिर्द के गांव के लोग काफी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हैं। खासकर नौजवान वर्ग द्वारा सेवा की भावना से अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।

पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को कराया अवगत

अरवल : पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने अरवल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, उसका लाभ कैसे अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे इसकी भी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का हल किया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने खेती के लिए पूर्व विधायक चितरंजन कुमार से बिजली और जलापूर्ति के निर्वाध रूप से उपलब्धता के लिए आवाज उठाई।

किसानों के प्रति सरकार की गलत रवैया अपनाने की भी बात कही गई पूर्व विधायक ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बिहार की भ्रष्ट सरकार ने अपनी कुर्सी के चक्कर में किसान, नौजवान, आम आवाम को ठगने का काम कर रही है उन्हे किसानों की बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है सुखाड़ की स्थिति में किसानों की समस्या से निपटने के लिए सरकार विफल साबित हो रही है सरकार को किसानों की चिंता नहीं है जिससे कि किसान आज पानी के लिए परेशान है।

पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि बिहार की जनता इस सरकार से ऊब चुकी है, और इसका जवाब वर्ष 24 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 25 के विधानसभा चुनाव में देगी और पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाएगी। जो किसानों और मजदूरों की चिन्ता करेगी। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमृत राज उपाध्याय, गिरेन्द्र कुमार, मिथलेश पाण्डेय, गौतम कुमार, अमन कुमार, कवि कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित की गई बैठक

कुर्था अरवल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2023 के मद्देनजर कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर रमेश कुमार ने की। इस बैठक में कुर्था नगर पंचायत एवं विभिन्न गांवों के कई लोग शामिल हुए। इस बैठक में इस वर्ष से लेकर आगे प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का फैसला लिया गया।

बैठक में पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दिया गया। इस दौरान आयोजन समिति का गठन किया गया। इस कमिटी के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार उर्फ लाल बाबू कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, सचिव रंजन कुमार यादव, उपसचिव: पल्लव कुमार, व्यवस्थापक: रमेश यादव, पवन कुमार मेंडिस, धार्मिक और साधना समन्यक विनय कुमार दरोगा आयोजन सम्न्यक प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी गुड्डू कुमार संस्कृति और ज्ञान समन्वयक शैलेश कुमार यादव, ग्रामीण महामंत्री दीपक यादव सदस्य के रूप में रामजी यादव पवन कुमार पप्पू यादव नंदन यादव मंटू यादव रणधीर यादव लक्ष्मण यादव रवि यादव विकाश यादव गजेंद्र यादव को सर्वसम्मति से चुना गया।

चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

युवक के क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये की ठगी

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित बजाज फाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत डिप्टी मैनेजर प्रभंजन कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने एक लाख निनानवे हजार छबीस रुपये पचहतर पैसे उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र स्थित श्रीपुर नवादा के निवासी प्रभंजन कुमार पिता रामकुमार सिंह कुर्था स्थित बजाज फाइनेंस लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

उन्हें सोमवार को चार बजकर संतावन मिनट पर शाम को कॉल आया कि आपका एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रीअप्रुभ है इसको आप ले लीजिए फिर साइबर ठगों ने एक लिंक भेजा जिसको वह खोलने के लिए कहा तो प्रभंजन ने उक्त लिंक को खोला और उसने कार्ड को सलेक्ट करने को कहा जिसपर उसने कार्ड सलेक्ट कर लिया फिर उसने पांच रुपए का ट्रांजेक्शन करने को कहा तो इसने कार्ड का नंबर एवं ओटीपी डाला उसके बाद लिंक पर एरर का ऑप्शन आ गया इसके बाद इसके बाद मैसेज आया कि आपके क्रेडिट एकाउंट से एक लाख निनानवे हजार छबीस रुपया पचहतर पैसे की निकासी हो गई है। उसके बाद प्रभंजन कुमार को आसपास के लोगों ने साइबर थाना अरवल में जाने को सलाह दी।

चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

समाजसेवी संतोष कुमार सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कुर्था अरवल : कुर्था विधानसभा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सह पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह के निधन पर उनके पैतृक आवास नदौरा में ग्रामीणों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्था विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि,पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए इस मौके पर सभी लोगों ने स्व संतोष कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक ब्यक्त की गई।

वहीं, रामदीप यादव एवं दिलीप कुमार ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुर्था विधानसभा में जब भी विकास की बात होगी तो संतोष कुमार सिंह का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वे समाजसेवी हीं केवल नहीं थे वे बेहतर इंसान भी थे।

मौके पर राजद नेता रामदीप यादव,जदयू प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा, नदौरा पंचायत के सरपंच मनीष कुमार, पत्रकार संजय कुमार सिंह, शुशील कुमार, सुजीत कुमार सोनी, जयप्रकाश सिंह, निशांत मिश्रा, संजय सोनार, कुंदन कुमार, दिलीप कुमार, उपप्रमुख अखिलेश यादव, शिक्षक दिलीप कुमार, नीरज कुशवाहा, पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता वकील आलम, शिवशंकर शर्मा, गिरजेश सिंह,दीपू कुशवाहा, अभिषेक मौर्या जदयू नेता अशोक रविदास,भाजपा नेता रंजन कुमार, संजय सिंह, रामप्रवेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here