22 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

सावन मास बहे पूरवइया, बेचने बरदा, किन्हू गइया, जलस्रोत उदास… कुएं सूखे, पानी का संकट

नवादा : कृषि पंडित व मौसम के जानकार ने कहा था। सावन मास बहे पूरवइया,बेचहू बरदा, किन्हू गइया। यानी कि सावन माह में पूरवइया चले तो बर्षा की आश नहीं है। जुलाई के 22 व सावन के 19 दिन गुज़रने के बावजूद खेतों में हरियाली के बजाय धूल उड़ रहा है।

1967 से भी भयावह है स्थिति

swatva

जिले में काफी कम बारिश होने से स्थिति बिगड़ने लगी है। आलम यह है कि पानी से भरपूर रहने वाले सावन महीने में नदी, कुएं,पईन तथा पोखरा में पानी का बहाव और जमाव नहीं हो सका है। 1967 में मात्र उतरा नक्षत्र के बाद बारिश नहीं होने के कारण जिले को अकाल का सामना करना पड़ा था। तब सिंचाई व बिजली की सुविधा नहीं थी।

भूगर्भीय जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट

जिले में पेयजल संकट बढ़ने लगा है। खेतीबाड़ी खासकर धान रोपनी की चिंता सता रही है। पशुपालकों को पशुओं को पानी पिलाने के लिए अभी से इंतजाम करना पड़ रहा है। कारण नदी, ताल- तलैया का सूखा रहना और भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट आना है।

बालू माफिया व पुलिस गठजोड़ की लगातार खुल रही पोल, वरीय अधिकारियों की चुप्पी से आमलोग हैरान

नवादा : जिले में बालू खनन पर रोक के बावजूद हर जगह बालू उपलब्ध है। जुलाई से तो पूरे बिहार में बालू खनन पर रोक है। फिर सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बालू आ कहां से रहा है? अधिकारियों के पास इसका कोई जबाब नहीं है। रोकने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गयी है। आये दिन पुलिस व बालू माफिया की मिलीभगत की पोल खुल रही है। ऐसी भी बात नहीं कि पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है बावजूद रहस्यमय चुप्पी कइ सवालों को जन्म दे रहा है तो पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।

नगर थाना के अनि. लालबाबू यादव की निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तारी व रजौली थाने में पदस्थापित सअनि सह मुंशी द्वारा बालू मामले में जप्त ट्रैक्टर की डायरी भेजने के एवज में नाजायज राशि की मांग का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के नामपर मात्र लाइन हाज़िर करने उदाहरण मौजूद है। थाली थाने में कार्यरत निजी चालक की मिलीभगत से कुतरुचक से बालू उठाव मामले का गोविंदपुर पुलिस द्वारा पर्दाफाश के बावजूद अबतक कार्रवाई के नाम स्पष्टीकरण से आगे कुछ नहीं होना पुलिस- बालू माफिया गठजोड़ का ज्वलंत उदाहरण है।

ताजा मामला शाहपुर ओपी का है जहां बालू लदे ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद पुलिस मौजूदगी में बालू माफिया द्वारा लेकर चलते रहने की बातों ने पुलिस को बेनकाब किया है। इसके अलावा कई और उदाहरण भरे पड़े हैं। ऐसी भी बात नहीं कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती। करती है वहीं जहां बालू माफिया के बीच आपसी बर्चस्व का मामला होता है। इससे यह स्पष्ट है कि पुलिस- बालू माफिया गठजोड़ के कारण प्रतिदिन बालू की चोरी कर सरकारी राजस्व का नुकसान तो करा ही रहे हैं, निजी तिजोरी भरने से भी नहीं चूकने की चर्चा जिले के चाय-पान से लेकर चौक चौराहों पर जोरों पर है।

स्कूल वाहन में हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर, ड्राईवर समेत 10 लोग घायल, तीन छात्र हुए पावापुरी रेफर

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के गया -हिसुआ पथ एनएच 82 पर अनियंत्रित हाईवा ने स्कूल वाहन मैजिक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे छात्रों से भरी मैजिक गाड़ी चार पलटनिया खा गया। घटना में मैजिक सवार ड्राईवर समेत कुल 10 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ,जिसमें 3 बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि शनिवार को न्यू नालंदा पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी गया तरफ से आ रही हाईवा ट्रक ने स्कूल के मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूल गाड़ी चार पलटनिया खाकर पलट गया। बताया जाता है कि रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चे लेकर स्कूल गाड़ी जा रही थी, तभी शिवगंज के पास हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर दिया।

छात्रों ने बताया कि हाईवा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था,हमारे गाड़ी के ड्राईवर अंकल देखकर हमारा गाड़ी को किनारे में रोक दिए ,लेकिन तेज रफ्तार में रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हमारा गाड़ी चार पलटनिया खा गया। बच्चों ने बताया कि उसपर 10 लोग सवार थे। घायलों में ऋषभ कुमार हिसुआ ,अमित कुमार ,गुलशन कुमार,अभिषेक कुमार एवं हर्ष कुमार रेपुरा गांव निवासी तथा अमीषा भारती ,अंकुश कुमार,सचिन कुमार शिवगंज निवासी एवं अंजलि कुमारी फुलवरिया गांव निवासी तथा ड्राईवर बताए गए हैं।

चोरी की बाइक, देशी थरनट व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले की नारदीगंज पुलिस ने नारदीगंज- राजगीर पथ पर छापामारी कर देशी थरनट व जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम युवकों के पास से बरामद बाइक चोरी का निकला। इस बात गिरफ्तार से पूछताछ आरंभ की है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गश्त के क्रम में काफी तेज रफ्तार से जा रहे दो बाइक सवार पर नजर पड़ी।

संदेह होते ही बाइक सवार कि पिछा कर बाइक रुकवा तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिक्की से देशी थरनट व एक जिंदा कारतूस बरामद होते ही दोनों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि बरामद बाइक की चोरी पटना कंकड़बाग थाने से किये जाने की प्राथमिकी वहां के थाने में दर्ज है। गिरफ्तार दोनों युवकों से वरीय अधिकारियों ने पूछताछ आरंभ की है। पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

विधायक व विधान पार्षद के संबंधी पूर्व मुखिया ने ली अंतिम सांस

नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड परमा पंचायत के पूर्व मुखिया और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता 84 वर्षीय रामचंदर यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने अपने पैतृक गाँव संदोहरा में अंतिम सांस ली। स्व.रामचन्द्र यादव नवादा राजद विधायक विभा देवी के रिश्तेदार रहे हैं इसलिए उनकी अंत्येष्टी में परिवार के कई लोग शामिल हुए।

भाई बिनोद यादव , एमएलसी अशोक यादव , एकलव्य कुमार आदि ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। भाई बिनोद यादव ने कहा कि रामचंदर यादव के सौहार्दपूर्ण और मिलनसार व्यक्तित्व के कायल हम सभी रहे हैं। उनके निधन से हम सबों ने एक जिम्मेदार अभिभावक और कुशल मार्गदर्शक खो दिया है। उन्होंने अपने बच्चों को जो संस्कार दिया है उसके बदौलत डॉक्टर और इंजीनियर बनाने में कामयाब हुए हैं।

जिले में साइबर क्राइम का आया नया स्वरूप, जीजा- साला गिरफ्तार

नवादा : जिले में साइबर क्राइम का नया स्वरूप सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अम्बरिष राहुल ने इसका खुलासा किया है।साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ने बड़ी करवाई की है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि SIT टीम द्वारा कांड साइबर थाना कांड संख्या – 09/23 दिनांक 25.06.23, धारा-379/420 भा द०वि० एवं 66 / 66 (सी०) आई०टी० एक्ट के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापेमारी की गई है।

अपराधी विभिन्न एप का इस्तेमाल कर अवैध निकासी करते थे। इनके द्वारा गांव और ब्लॉक ऑफिस में जाकर लोन दिलाने, राशन कार्ड बनवाने, एकाउंट खुलवाने, पैसा निकालने के नाम पर लोगों से अंगूठे का निशान ले लिया जाता था।

एसपी ने किया मामले का खुलासा:-

बाद में उस पर ब्लू गन से लिक्विड ग्लू डाल कर नकली फिंगर प्रिंट बनाया जाता था। इस नकली फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर रुपयों की अवैध निकासी की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के घर से फर्जी फिंगरप्रिंट के नमूने, लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन, प्रिंटर एवं स्कैनर, पासबुक, चेक बुक, ए.टी.एम. कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैश और अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य अपराधियों की संलिप्तता आदि बिन्दुओं पर जांच जारी है।

गिरफ्तार अपराधी:-

हृदय कुमार उम्र 32 वर्ष पिता- सिद्धेश्वर प्रसाद सा०- खरगु बिगहा, थाना- कादिरगंज ओ०पी,राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता राजेश प्रसाद सा०-गरांडी, थाना-अकबरपुर को गिरफ्तार किया गया।

डीएम- एसपी ने किया इवीएम भंडार गृह का निरीक्षण

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई रखरखाव आदि का जायजा लिया।

डीएम ने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया। वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट हो जाने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को मीटर एवं पूरी इलेक्ट्रिकल सामान को सुधार करने का निर्देश दिया।

ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईवीएम शेयर हाउस की सुरक्षा के लिए अपेक्षित संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटा निगरानी करता है। इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला शांति समिति की बैठक 24 को

नवादा : जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में जिला में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई है।

सीआरपीसी की धारा 37 और 40 के प्रावधानों के आलोक में विधि व्यवस्था संबंधित पहलुओं पर विचार एवं समाधान के लिए जिला स्तरीय शांति समिति का गठन जिला प्रशासन के स्तर से किया गया है। आगामी मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए दिनांक 24 जुलाई 2023 सोमवार को 11:00 बजे पूर्वाहन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गईं है ।इस बैठक में सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय गठित समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

डीएम ने किया गोविन्दपुर व रजौली प्रखंडों का दौर दिया निर्देश

नवादा : जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने जिले के कई प्रखंडों और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढंग से समन्वय करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वांछित लोगों तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गोविंदपुर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों और सशस्त्र पुलिस बलों को 24 घंटे सघन चेकिंग करने के लिए सख्त निर्देश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी रजौली चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया और अवैध ढंग से लाए जाने वाले शराब आदि को 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने हरदिया डैम में पानी की स्थिति का निरीक्षण किया, यद्यपि हरदिया डैम में पानी अपेक्षाकृत कम था फिर भी नहरों में पानी की आपूर्ति की जा रही थी।

जिलाधिकारी ने प्रखंड रजौली एवं अनुमंडल रजौली का भी औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा सिरदला नरहट ,हिसुआ प्रखंड क्षेत्र में भी कई स्थलों पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जफर हसन डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीपीओ रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला उपभोक्त फोरम ने एचडीएफसी बैंक पर लगाया जुर्माना

नवादा : एक हजार छः सौ साठ रूपये बकाया के आधार पर बैंक के द्वारा ट्रैक्टर को जब्त किये जाने को उपभोक्ता आयोग ने अवैध करार दिया तथा बैंक पर 60 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव निवासी जितेन्द्र कुमार ने एचडीएफसी बैंक नवादा शाखा से ऋण प्राप्त कर आईसर ट्रैक्टर क्रय किया था। कुल बकाया राशि में से केवल 16 सौ 60 रूपये ऋणी के द्वारा बैंक में 4 अगस्त 2021 तक जमा करना था, किन्तु ऋणी उक्त राशि को निर्धारित तिथि तक जमा नही कर सका। तब बैंक ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। बैंक के द्वारा की गई कारवाई सेे क्षुब्ध होकर ऋणी ने एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक, जोनल प्रबंधक तथा क्षेत्रिय प्रबंधक को पक्षकार बनाते हुए उपभोक्ता आयोग में मामला दायरए कर न्याय की गुहार लगाई।

उभयपक्षों के दलीलों को सुनने के बाद जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद तथा सदस्य मिथिलेश कुमार ने विपक्षी बैंक के पदाधिकारी को सेवा में दोषी करार देते हुए विपक्षीगण को आदेश दिया कि ऋणी से 16 सौ 60 रूपये प्राप्त कर जब्त ट्रैक्टर को ऋणी को सुपुर्द कर दे तथा मानसिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार रूपये का भुगतान करे। बैंक के द्वारा ट्रैक्टर को वापस नहीं किये जाने की स्थिति में ऋणी के द्वारा बैंक में जमा की गई राशि 4 लाख 47 हजार 280 रूपये सूद सहित ऋणी को वापस करे।

मणिपुर हिंसा के खिलाफ नवादा में राजद का विरोध मार्च, पीएम और मणिपुर के सीएम का पुतला फूंका

नवादा : मणिपुर में कथित सरकार प्रायोजित हिंसा और 80 दिनों से जारी बेटियों पर बर्बर अत्याचार के विरुद्ध राजद के प्रदेश महासचिव और नवादा लोकसभा के भावी उम्मीदवार भाई बिनोद यादव के नेतृत्व में राजद कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया।शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह के विरोध में नारे लगाये। प्रतिरोध मार्च प्रजातंत्र चौक पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हो गया।

जहां कई प्रमुख वक्ताओं ने मणिपुर हिंसा एवं महिलाओं के बर्बर यौन उत्पीड़न को केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा प्रायोजित बताया। भाई बिनोद यादव ने मणिपुर हिंसा के पीछे बीजेपी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि धर्म संप्रदाय या वर्ग समुदाय के बीच सुनियोजित साजिश रचकर वोटों का ध्रुवीकरण करना और हिंसा को संरक्षण देना इनका वास्तविक चरित्र है।

सीपीएम के जिला सचिव नरेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि महीनो से मणिपुर जलता रहा, किन्तु प्रधानमन्त्री द्वारा शांति की अपील तक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। दो बेटियों के साथ शर्मसार कर देने वाला यौनउत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान संवेदनहीनता की पराकाष्ठा थी, क्योंकि उन्होंने गैर बीजेपी राज्यों की हिंसा की बात जोड़कर इस वीभत्स घटना का सामान्यीकरण करने की कोशिश की।

राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री की हकीकत सामने आ गई है। मणिपुर में खुलेआम बेटियों को नंगा कर परेड करवाया जा रहा है, और हमारे प्रधानमंत्री को छत्तीसग-राजस्थान सूझ रहा है। अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि मणिपुर में मतई और कुकी समाज के बीच दुश्मनी का बीज बोने वाले बीजेपी नेताओं को देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।

पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार रंगा बिल्ला की सरकार है, जिसका खात्मा के बाद ही मणिपुर घटना के दुर्दांत अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने मणिपुर हिंसा को मानवाधिकार पर सरकारी हमला बताया। इस दौरान प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का पुतला दहन किया गया।

वक्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरन्त बर्खास्त कर सभी घटनाओं की न्यायिक जांच कराने तथा दोषियों के साथ जिम्मेदार नेताओं पर भी मुकदमा चलाकर कठोर से कठोर दंड देने की मांग की। अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नैतिकता के आधार पर प्रधानमन्त्री से भी इस्तीफा देने की मांग की। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, कुणाल राजवंशी, राजद नेता नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, शकील अहमद, महफूज आलम, बॉबी खान, शैलेन्द्र यादव, अजय महतो, अर्जुन सिंह, भोली यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here