19 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

मोटरसायकिल रैली के साथ किया गया किसान चौपाल का आयोजन

अरवल – भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण की योजनाओं और सभी गतिविधियों को जनता तक पहुँचानें के उद्देश्य से जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में किसान चौपाल एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि के तौर पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, जिला प्रभारी संजय कुशवाहा एवं प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री सह पूर्व प्रत्याशी अरवल विधानसभा दीपक शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान अरवल से होते हुए जिला मुख्यालय अरवल एवं बैदराबाद बाजार से होकर बैंदराबाद तक बाइक रैली में बड़ी उत्साह के साथ सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

रैली के बाद किसान चौपाल का आयोजन हुआ जहां प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि आज के 9 वर्ष पहले भारत की आर्थिक राजनीतिक सामरिक स्थिति बहुत ही खराब थी विपक्षी पार्टियां देश को विकास के लिए नहीं अपना विकास के लिए काम करती थी लेकिन जब से नरेंद्र मोदी ने देश के सेवक के रूप में कार्यभार संभाला है तबसे विदेशों में भारत का डंका दिन-रात बज रहा है नरेंद्र मोदी के विदेश जाने पर वहां के राष्ट्राध्यक्ष उनका पलक पावडे बिछा कर स्वागत करते हैं जो राष्ट्र के सभी लोगों के लिए गौरव की बात है।

swatva

कार्यक्रम में जिला प्रभारी संजय कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए अनेक योजनाओं से जिस प्रकार सामान्य मानव के जीवन में जो बदलाव आई उसका व्याख्यान किया गया। अरवल के निवर्तमान प्रत्याशी दीपक शर्मा के द्वारा कृषि के महत्व को समझाया गया और बीमारियों को दूर रखने के लिए जैविक खेती की महत्व पर विशेष बल दिया गया। जिला प्रभारी संजय कुशवाहा के द्वारा 2014 के बाद देशवासियों के जीवन में प्रधानमंत्री के कृषि कल्याणकारी योजनाओं समेत अन्य योजनाओं से किस प्रकार खुशहाली भरी बदलाव आई इन बातों को विस्तार पूर्वक रखा।

चौपाल में उपस्थित अरवल भजपा जिला के पदाधिकारियों नगर उपाध्यक्ष विनय प्रसाद, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कुमार यादव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रविकांत शर्मा, राहुल जयसवाल, दीपक चंदन, युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष रोशन जयसवाल, गोलू कुमार, राम कुमार पासवान, उदय शंकर, लव कुश कुमार, नवीन, सचिन, समीर, अंकु, संदीप सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

विक्षिप्त युवक के शोरगुल ने बचाई कई लोगों की जान

अरवल – जिले के किंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया मिलान पर गांव मैं आग लगने से तीन घरों के सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से 9 बकरी एवं आधा दर्जन मुर्गी जल गई मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग 2:00 बजे अचानक ललिता देवी धर्मेंद्र दास तथा विकास कुमार की झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी।

इस दौरान घर वालों ने भाग कर किसी तरह से जान बचा ली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले सबसे पहले ललिता देवी के घर में आग लगी उसके बाद समीप के घर मैं आग की लपटें उठने लगी जिन घरों में बकरियां बंधी रह गई जलकर मर गई आग लगने के कारण घरों में रखे सामग्री कपड़ा के अलावे खाद्य पदार्थ भी जलकर नष्ट हो गई स्थानीय लोगों द्वारा संभावना व्यक्त की गई है।

बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई जिसके कारण बड़े दुर्घटना को टाला जा सका आग की लपटों को देखकर एक विक्षिप्त युवक के द्वारा शोरगुल मचाया गया जिसके कारण कई घर और कई जाने सुरक्षित हो गई।

जल संकट से निपटने के लिए लोगों को सिखाए गए गुरु

अरवल – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के द्वारा कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस दौरान आम लोगों में जनचेतना एवं मानसिक बदलाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। बिहार सरकार द्वारा निबंधित कला जत्था दूना छपरा अरवल के संस्कृति दल द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन सर्वप्रथम कुर्था के मवेशी अस्पताल के प्रांगण में किया गया।

प्रखंड बंसी के सोनभद्र में तथा प्रखंड करपी के प्रखंड परिसर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जन एवं युवा मंडल के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड के स्वयंसेवक नीतीश कुमार सचिन कुमार नीरज कुमार प्रेमलता कुमारी ने किया। जल संकट विषय पर तथा बारिश की पानी संग्रह पर तथा पानी के कम से कम उपयोग एवं समुचित रखरखाव के लिए लोगों में जनचेतना के के अलावे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

जल संकट एवं मानसून की अनियमितता, जल प्रदूषण ,जल का अति दोहन, ऐसे सैकड़ों कारक है जो जल संकट को बढ़ावा दे रहे हैं। भूमिगत जल स्तर नीचे जा रहा है जो चिंता का विषय है ।जल को बचाने , जल संकट की स्थिति से बचा जा सके, आने वाले भविष्य को देखते हुए जल चेतना आम जनों में जगाना जरूरी है। इसका स्क्रिप्ट के अंतर्गत पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जल शपथ, नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है।

शादी की तीसरी सालगिरह पर किया वृक्षारोपण

अरवल : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन अरवल विधानसभा प्रभारी अंगद कुमार के द्वारा अपनी शादी के लिए तृतीय वर्ष पर फलदार वृक्ष अहियापुर के भगवती मंदिर परिसर में लगाया गया इस अवसर पर मां भगवती की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की प्रार्थना किया गया मंदिर परिसर में उनकी पत्नी और पुत्र सिद्धार्थ ने भी सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया उन्होंने बताया कि हमारी शादी करोना महामारी के प्रथम लॉकडाउन में सादे समारोह में में संपन्न हुई अपने शादी के सालगिरह पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण करते आ रहे हैं आने वाले समय में भी तरु मित्रों के साथ मेरा संबंध बरकरार रहेगा।

मानसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिले

अरवल : सोमवार के शाम अरवल जिले की क्षेत्रों में मानसून की पहली बारिश की बूंद गिरते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। बारिश की बूंदे और ठंडी हवाएं से लोगों ने राहत की सांस ली रिमझिम बारिश में युवाओं ने भिंग कर आनंद उठाया मालूम हो कि पहली बारिश में किसानों के चेहरे पर भी हरियाली ला दी है किसान अपने खेतों में धान धान लगाने के लिए रोहन नक्षत्र में धान के बिछड़े डाले हैं।

लेकिन, गर्म हवा और तापमान के कारण बिछड़े भी प्रभावित हो रहे थे गर्म हवा और तापमान के कारण बिचड़े का जितना विकास होना चाहिए नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण किसान काफी चिंतित थे जिन इलाकों में बारिश की पानी हुई है।उन इलाकों में खेतों की जुताई के साथ साथ भदई फसल लगाने की उम्मीदें बढ़ गई है हालांकि वर्षा नहीं होने और तापमान के बढ़ने के कारण किसान अपने खेतों में अभी तक साग सब्जी की फसल नहीं लगा पाए थे जबकि प्रत्येक वर्ष रोहन नक्षत्र में लगाया जाता रहा है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here