10 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, नवादा के चरौल गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के रूपौ सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय गंगौट पंचायत की चरौल गांव में गुरुवार की देर शाम घर आए एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक व्यवसायी अमरदीप साव मनसागर गांव के निवासी बताए गए हैं। उनका छड़-सीमेंट का कारोबार था।

बताया जाता है कि व्यवसायी चरौल गांव निवासी शिक्षक कुंदन सिंह के यहां पहुंचे थे। आरोप है कि शिक्षक का भतीजा छोटू सिंह ने व्यवसायी को गोली मार दी। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कोई पुरानी रंजिश तो कोई बकाया का तगादा को लेकर उत्पन्न विवाद घटना की वजह बता रहे हैं। परिजनों का बयान अबतक सामने नहीं आया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि व्यवसायी को घर पर बुलाकर गोली मारी गई।

swatva

जंगल से 32 वर्षीय महिला का शव बरामद

नवादा : जिले के नक्सल परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने जोगिया जंगल से अज्ञात 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्षों को शव बरामदगी की सूचना भेजी गई है। बताया जाता है कि देर शाम जोगिया जंगल में महिला का शव होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।

शव के पास शराब के साथ खाने-पीने का सामान बरामद किया गया। महिला का दोनों हाथ पीछे की ओर बंधा हुआ था। इसके साथ ही मारपीट का निशान पाया गया है। समझा जाता है कि दुष्कर्म के बाद साक्ष्य को नष्ट करने के उद्देश्य से महिला की हत्या कर दी गई है। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवत महिला की हत्या अन्यत्र कर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। सभी थानाध्यक्षों को शव बरामद होने की सूचना दी गई है ताकि शव की पहचान की जा सके। संवाद लिखे जाने तक शव का कोई दावेदार सामने नहीं आया है।

महुआ शराब निर्माण भट्ठी को किया ध्वस्त,1200 किलोग्राम घोल किया विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने भीतिया जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे करीब 1200 किलोग्राम घोल को विनष्ट कर उपकरणों को जप्त कर लिया। निर्माण लगे कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जोगिया जंगल से अज्ञात महिला का शव बरामदगी के क्रम में भीतिया जंगल में शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।

शिक्षा जागरूकता एवं समाज सुधार कार्यक्रम का आयोजन 12 को

नवादा : मौलाना मो० नौमान अख़्तर फायक़ जमाली प्राचार्य दारुल उलूम फैजुल बारी और तंज़ीम उलेमा-ए-हक़ के ज़िला अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मरकज़ी इदारा-ए- शरिया बिहार पटना के बैनर तले नवादा का प्रसिद्ध धार्मिक मदरसा दारुल उलूम फैजुल बारी में 12 फरवरी रविवार के दिन 9:00 बजे पूर्वाह्न से 2:30 अपराह्न तक ज़िला स्तरीय शिक्षा जागरूकता व समाज सुधारक कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। कांफ्रेंस में मुख्य रूप से इदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ नेता और एम एल सी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का समाज में विभिन्न प्रकार की फैली बुराईयों और अल्पसंख्यकों में शिक्षा के गिरते ग्राफ पर संबोधन होगा।

मौके पर देश के विभिन्न भागों से इस्लामिक स्कॉलर्स और शिक्षा के बड़े-बड़े विद्वान कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं में दहेज़ प्रथा की रोक थाम, मानव जाति की सुरक्षा, कीसी भी धार्मिक महापुरुषों का अपमान नहीं किया जाय जो आस्था का केंद्र हों, महादलित ऐक्ट की भांति मुस्लिम सैफ्टी ऐक्ट बनाए जाने की सरकार से मांग, धर्म- मजहब के नाम पर टीसी को टारगेट नहीं किया जाय, मुल्क की गंगा- यमुनी तहजीब को हर हाल में बरकरार रखा जाय, शादी- विवाह के नाम पर किसी ग़रीब का दोहन नहीं किया जाय, अपने बच्चों और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का संकल्प, पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद के अपमान के खिलाफ सरकार से काननू बनाने की मांग आदि शामिल हैं।

अवगत हो कि दिसंबर 2022 से मौलाना गुलाम रसूल बलियावी साहब की क़यादत में यह तहरीक-ए- बेदारी का प्रोग्राम देश के चार राज्यों में चलाया जा रहा जिस में बिहार, बंगाल, उड़ीसा और झारखंड शामिल हैं। मौलाना नौमान अख़्तर फायक़ जमाली और मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने ज़िला भर के मुसलमानों से अपील की है कि इस विशाल शिक्षा जागरूकता कॉन्फ्रेंस में भारी से भारी संख्या में उपस्थित हो कर अपने मुल्क और अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं।

लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु कुल 16 बेंचों का गठन किया गया है।

बेंच संख्या 1 में डीजे तथा एडीजे 2 में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों तथा वैवाहिक वादों का निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच व्यवहार न्यायालय के भूतल पर जिला जज साहब के इजलास में कार्य करेगी। बेंच संख्या 2 में एसबीआई, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक आफ इंडिया, कोआपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक तथा सेन्ट्रल बैंक के ऋण वाद का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 3 में बंधन बैंक एवं उत्कर्ष बैंक के ऋण वाद का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 4 में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, अन्य बैंक एवं टेलीफोन वाद का निपटारा किया जाएगा।

बेंच संख्या 4 में एडीजे 12 के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 5 में मापतौल, वन, श्रम अधिनियम, किराया, इजमेंटरी राईटस, इनजंक्सन सूट, एवं स्पेशिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली, जल बिल, भूअर्जन एवं अन्य सर्टिफिकेट वाद उपभोक्ता फोरम एवं राजस्व वाद एवं अन्य जीओ वाद तथा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायलय में लंबित सुलहनीय योग्य आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 6 में एसीजेएम-1, एसीजेएम-2, एसीजेएम-4, के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य मामलों साथ ही ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 7 में एसीजेएम 5 एवं एसीजेएम 6 के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 8 में एसडीजेएम के न्यायालयों में लंबित मामले तथा हिरोफिनकाॅर्प लिमिटेड के वाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाएगा।

बेंच संख्या 9 में न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार के न्यायालय में लंबित सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 10 में अनुभव रंजन, मिस कृति, प्रशांत कुमार तथा रूपारानी न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 11 में हिमांशु भार्गव, राजीव कुमार न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 12 में रत्नेश कुमार तथा कंचन प्रभा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 13 में अमृतांशा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 14, 15 एवं 16 में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने महिला को रौंदा, मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज बाजार के अति व्यस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार के समीपअनियंत्रित स्कार्पियो ने जिला परिषद डाक बंगला की ओर जा रही एक अधेड़ महिला को रौंद दिया। फलतः महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में जख्मी को पास स्थित पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना बाद मृत महिला के स्वजन अस्पताल पहुंच कर बिलाप कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार महिला थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण श्रवण सिंह की पत्नी बताई गई। संवाद प्रेषण तक शव अस्पताल के वेड पर रखा है। घटना की सूचना थाने को दी गई है।

उप विकास आयुक्त ने लगाया जनता दरबार

नवादा : प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को धैर्य से सुना और आधे से अधिक मामले को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया। जनता दरवार में कुल 50 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में महल्ला छाई रोड, मालगोदाम के गुंजा कुमारी द्वारा जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन दिया गया। रोह प्रखंड, कुम्हरावां गाॅव के द्वारिका पासवान द्वारा सुखाड़ का पैसा नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया गया। रोह प्रखंड, मनियाचक के मनीलाल द्वारा दबंगों के द्वारा जमीन मापी नहीं करने देने के संबंध में आवेदन दिया गया। थाना पकरीबरावां, डुमरावां गाॅव के बाल्मीकि सिंह के द्वारा के.सी.सी. ऋण भुगतान के संबंध में आवेदन दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित :- जिलाधिकारी

नवादा : 12 फरवरी 2023 को 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक 23 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा। प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 68वीं (संयुक्त) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों सहित वरीय अधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया।

गौरतलब हो कि परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2023 को 12:00 बजे मध्यान से 2:00 बजे अपराह्न तक जिला के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों के साथ साथ जोनल दंडाधिकारी/ स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, नीला अथवा काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है। किसी भी परीक्षार्थी के पास परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रकार के सामग्री पाए जाने पर इसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही साथ परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह (सोशल मीडिया सहित) फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश 10:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में पुनः एक बार 11:00 से 11:30 के बीच विक्षकाें द्वारा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी। ताकि, वह आश्वस्त हो सकें कि परीक्षार्थियों के पास किसी प्रकार की कोई वर्जित सामग्री नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर तय समय से पूर्व अचूक रूप से उपस्थित हो जाएं। यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मी की लापरवाही से परीक्षा के संचालन में कठिनाई आती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के परिसर में केंद्राधीक्षक के आवश्यक कार्य को छोड़कर किसी भी परिस्थिति में किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं रहना चाहिए। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। एक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक कट जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि गलत तरीके से उत्तर चिन्हित करने और व्हाइटनर आदि का प्रयोग करने पर भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए सभी परीक्षार्थी नेगेटिव मार्किंग के बारे में ध्यान रखते हुए उत्तर चिन्हित करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को परिक्षार्थियों के समक्ष किसी एक कमरे में ही खोला जाएगा। साथ ही साथ परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के समक्ष ही सभी कमरों में उत्तर पत्रकों को सील भी किया जाएगा। बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, उमेश कुमार भारती एसडीओ नवादा सदर, अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी के साथ-साथ केंद्र अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here