तेज रफ़्तार कहर, महिला कि मौत
नवादा : जिले में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला की जान ले ली। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा गया। मौजूद स्थानीय लोगों ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बाइक सवार युवक मौका देख वहां से फरार हो गया। मामला शुक्रवार की देर शाम का है। नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बीघा के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दिया।
आनन-फानन में शिवदयाल बीघा के रहने वाली किशोरी देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दीया।
मृतका के परिवार ने बताया कि महिला रोड पार कर रही थी । उसी दौरान अपाचे चलाने वाले एक युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया और गाड़ी गिरने के बाद युवक वहां सेदौड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवक फरार होने में कामयाब हो गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पकडे गए बाइक को थाना ले आया गया है। नंबर की जांच की जा रही है ताकि गाडी मालिक का पता चल सके।
यज्ञ मंडप की परिक्रमा को ले महिलाओं का उमड़ पड़ा सैलाब
नवादा : श्री हरिहर महायज्ञ के दूसरे दिन गोवर्धन मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में पधारे लक्ष्मणकिलाधीश महंथ मैथली रमण शरण जी महाराज के दिशा निर्देश पर यज्ञ विधान शुरू हुआ ।
यज्ञाचार्य श्री महेश दत्त शुक्ल ने सुप्रतिष्ठित विद्वान् आचार्यो के सहयोग से यजमानों को निर्देशित करते हुए देवी देवताओं का आह्वान किया । इस दौरान हजारों की संख्या में नर-नारियों ने यज्ञमंडप की विधिवत प्रदक्षिणा की। यज्ञाचार्य महेश दत्त शुक्ल ने बताया कि आज प्रातः से पंचांग पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह योगिनी पीठ पूजन क्षेत्रपाल पूजन आदि विधान किया गया। इसके अलावे सोलह स्तंभों का पूजन , कुशकण्डिका से कुंडों का संस्कार और श्री हरिहर मंडल का आह्वान किया गया।
यज्ञ के यजमान विधायक विभा देवी , विधायक प्रकाशवीर और राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव ने बताया कि जिलावासी ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहारवासियों के सुख समृद्धि हेतु हमसब नौ दिनों तक यज्ञाचार्य के निर्देश पर अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। गोवर्धन मंदिर समिति के सचिव और यजमान महेंद्र यादव ने बताया कि 28 फ़रवरी से हरिश्चंद स्टेडियम के भव्य पंडाल में संध्या पांच बजे से कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री का सुमधुर संगीतमयी श्री मदभागवत कथा शुरू होगा जो 4 फरवरी तक जारी रहेगा ।
कथा प्रसंग पर चर्चा करते हुए अयोध्या से आये कथावाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि भागवत पुराण भगवान के अवतारों का पौराणिक दस्तावेज है। उन्होंने इस संदर्भ में गोकर्णोपाख्यान सुनाया। राग, अनुराग और वैराग्य की शास्त्रीय व्याख्या करते हुए उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रासलीला के दौरान कारागृह में भगवान श्री कृष्ण के अवतार का मार्मिक दृश्य दिखाया गया। कल भगवान कृष्ण का रास , राधारानी का श्रृंगार, कृष्ण के मोर-मोरनी नृत्य, बासुदेव और देवकी को कारागार, कंस को आकाशवाणी आदि प्रसंगो का सफल मंचन किया गया ।
सीआरपीएफ जवान ने शादी के लिए लिया पैसा, लड़की का बनाया वीडियो अब शादी से कर रहा इंकार तो लड़की ने खाया जहर
नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामला शनिवार का है।लड़की की मां ने सीआरपीएफ जवान पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 1 साल पहले बेटी का रिश्ता नालंदा जिला गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुरेंद्र मालाकार के पुत्र संजीव कुमार मालाकार के साथ तय हुआ था।
रिश्ता में लेनदेन की बात हुई। पैसा दे दिया गया। लड़का फोन पर लड़की से बातचीत किया करता था। शादी की तारीख तय करने को ले बात हो रही थी। लेकिन अंत में आकर लड़का ने कहा कि जब मेरी मर्जी होगी तभी विवाह करेंगे। जिसके बाद काफी परेशान हो गए। इस क्रम में लड़का लड़की की बातचीत होती रही और लड़की से मिलकर लड़के ने एक मोबाइल लड़की को दिया।
लड़की के परिजनों का कहना है कि बातचीत के दौरान लड़की पर गलत आरोप लगाकर शादी करने से लड़का पक्ष इंकार कर रहा है। 7 लाख रुपया लड़का के परिवार को दिया गया है। मां को लड़की ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान सुरेंद्र मालाकार वीडियो कॉल के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने पास रखा है। इसी को ले लड़की काफी चिंतित थी और अंत में आकर वह जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत,उत्पाद छापेमारी में प्रतिनियुक्त जवान को ट्रक ने रौंदा
नवादा : शनिवार जिले के लिए ब्लैक डे रहा। सड़क हादसे में होम गार्ड जवान समेत युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे दोनों मृतक के परिजनों के करूण-क्रंदन से पूरा अस्पतााल गमगीन हो गया। नगर थाना के एसआई ने कागजी प्रक्रिया पूरा कर दोनों शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया।
बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के कुंडा भलुआ गांव निवासी बालदेव यादव के होम गार्ड जवान संख्या 12/39 बिन्देश्वरी प्रसाद कौआकोल थाना में शराब की छापेमारी कार्य के लिए प्रतिनियुक्त थे। शनिवार को जवान थाना से राशन लेने के लिए अपना घर आया था। राशन लेकर थाना जाने के लिए भट्टा मोड़ के पास बस का इंतजार कर रहा था, तभाी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने होम गार्ड जवान कै रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गृह रक्षक संघ के पदाधिकारी और गृह रक्षक विभाग के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच दुःख व्यक्त करते हुए विभाग द्वारा दी जाने वाली लाभ परिजन को दिया तथा शव को कार्यालय ले जाकर सलामी देते हुए अंतिम संस्कार के लिए मृतक जवान के शव को पैतृक गांव भेज दिया।दूसरी ओर रोह थाना क्षेत्र के जलालपुर ग्रामीण सुनिल सिंह के पुत्र हरेराम कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गई।
बतााया जाता है कि हरेराम अपने दो साथियों के साथ मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के लिए पूजन सामग्री लेने के लिए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा बाजार आ रहा था, तभी नवादा-जमुई पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने हरेराम को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। साथ रहे दोस्तों ने आस पास रहे लोगों के सहयोग से हरेराम को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग चलायेगा कुष्ठ जागरूकता अभियान
नवादा : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.01.2023 को महात्मा गाॅधी की पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान मनाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को कुष्ठ रोग के प्रारम्भिक लक्षण के बारे में जागरूक किया जायेगा, निःशुल्क ईलाज के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ संकल्प दिलाया जायेगा कि कुष्ठ रोगी के प्रति किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं रखी जाय तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाय।
ऐसा कार्य करने से समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलेगी, और समाज में छिपे हुए कुष्ठ रोगी जो संक्रमण फैलाते हैं, निकल आयेंगे, उनका निःशुल्क उपचार हो सकेगा, संक्रमण की प्रक्रिया को विराम लगेगा, नए रोगियों की संख्या में गिरावट आयेगी एवं कुष्ठ रोग से संबंधित भ्रान्तियों एवं दूरभावना भी दूर होगी। 30 जनवरी 2023 को कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर प्रत्येक विभाग, कार्यालय के प्रधान द्वारा सभा का आयोजन किया जायेगा एवं संदेश को पढ़ा जायेगा।
रोजगार मेला 31 को
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-31.01.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में नव भारत फर्टिलाईजर लिमिटेड, पटना की कम्पनी भाग लेगी। जिनमें सेल्जट्रेनीं के 30 पद के लिए योगयता 10वीं पास, उम्र-20-40 वर्ष, वेतन-8000 से 12000 हजार के साथ टी0ए0, डी0ए0, कमीशन एवं इन्सेंटिव की सुविधा है। जाॅब लोकेसन बिहार के सभी जिले है।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।
जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नहीं है वे आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
तीन दिनों के अंदर खाद्यान्न वितरण कराना सुनिश्चित करें : एसडीएम
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुईं। जिला में अनाज वितरण 74 प्रतिशत हो चुका है।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी एमओ को निर्देश दिया गया कि तीन दिनों के अन्दर अनाज का वितरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। राशन को समय पर वितरण नहीं करने पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की। एमओ ने कहा कि मार्जिन मनी का भुगतान पिछले 08 महीने से लंबित है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अन्दर इसका भुगतान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि जो राशन कार्ड धारी एक वर्ष तक लागातार राशन नहीं उठाया है, उनका राशन कार्ड को तत्काल रद्द कर दें। उन्होंने सभी एमओ से राशन कार्ड के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार जो राशन कार्डधारी शर्ताें को पूर्ण नहीं करते हैं, उनके राशन को रद्द करें। बैठक में प्रियंका सिंहा प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी के साथ-साथ प्रखंडों के एमओ आदि उपस्थित थे।
अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मृतका दो बच्चों की है मां
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बेलवान गांव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पति को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ आरंभ कर दी है।
बताया जाता है कि सोनेलाल चौहान को अपनी पत्नी 25 वर्षीय सरीता देवी पर दूसरे मर्द संग अवैध संबंध का शक था। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी की इतनी पिटाई कर दी उसकी मौत हो गयी।मृतका नालन्दा जिला नूरसराय थाना क्षेत्र के चेरुई गांव के मुसाफिर चौहान की पुत्री बतायी गरी है।
सूचना के आलोक में पहुंची मां सुखिया देवी ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि फिलहाल मां के बयान के आलोक में आरोपी को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आलोक में उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में अंग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
बसंत पंचमी के मौके पर गुरु दीक्षा पर्व एवं राष्ट्रीय संत समागम सम्पन्न
नवादा : संतपति स्वामी शिवनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजी०) लाल बाबा मठ के तत्वावधान में जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के डुमर कोल, पंचायत धमनी में आयोजित विशाल बसंत पंचमी गुरू दीक्षा-समारोह एवं राष्ट्रीय संत समागम बड़ी धूम-धाम से अपार ग्रामीण जन समूह वा भारत के विभिन्न राज्यों से आए पंथ अनुयायियों संतों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रजौली–पूर्वी पंचायत मुखिया संजय कुमार यादव सुपुत्र स्व० श्री महादेव यादव ,राष्ट्रीय जनता दल के समाजसेवी कार्य कर्ताओं के साथ आए और मठ के दर्शन कर गुरु गादी पर माथा टेका।
अनुमंडल रजौली के रजिस्ट्रार नरेश कुमार शर्मा व वरिष्ठ लिपिक अधिकारी सन्तन कुमार राम ने भी व्यास गादी पर माथा टेका और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे देश की आध्यात्मिक चेतना को संत परम्परा ने ही, विश्व समुदाय को ईश्वरीय ऊर्जा चेतना एवं शक्ति का दिग्दर्शन कराने एवं मार्गदर्शन कराने की परम्परा को सदियों से अक्षुण्ण बनाए रखा है। आज भी वो प्रासंगिक सराहनीय अतुलनीय है। सायं काल आरती के पश्चात सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ, जो रात्रि को 2 बजे तक, निरन्तर चलता रहा। हजारों ग्रामीण जनता जनार्दन ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर डुमर कोल लाल बाबा मठ के प्रबंधकीय ट्रस्टी संत नागेन्द्र दास जी, बाबा परमेश्वर जी, दिल्ली से पंथ समाजसेवी श्री बृज लाल हीरा, जालंधर कैंट पंजाब से स्वामी शिवनारायण जी के ज्ञान ग्रंथों के मर्मज्ञ उतर भारत के राष्ट्रीय बृहद महंत श्री रमेश कुमार, करमा से डा देव नंदन यादव, अररिया कटिहार बिहार से बाबा बालेश्वर व अनेकों संतों ने भाग लिया। रजौली से होमियोपैथिक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने अपने साथी अजय कुमार के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जो पूरी रात चलता रहा। झारखंड से भी अनेकों संतों ने भजन प्रवचनों के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाई।
कार्य क्रम को सफल बनाने में सभी ट्रस्टीज का सहयोग काबिले तारीफ था। अध्यक्ष केदार दास व उनकी पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा। पूजा पाठ का दायित्व पुजारी रामाशीष ने बखूबी निभाया। बाबा के दर्शन करने के लिए आस पास की ग्रामीण जनता जनार्दन वा हजारों की संख्या में पंथ अनुयायियों श्रद्धालुओं का तातां लगा रहा। पूरी रात कीर्तन दरबार सजा रहा और भजन कीर्तन चलता रहा।
अगले दिन 27 जनवरी सुबह 4 बजे मंगल आरति के साथ गादी पूजा अर्चना सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संत नागेन्द्र दास जी ने कहा कि हम सत्संग और ऋषि मुनियों के द्वारा वर्णित दिशा निर्देशों को जीवन में उतारकर ही अपना मंगल कर सकते हैं। समापन समारोह के पश्चात मठ में अनेक बच्चों के मुंडन संस्कार सम्पन्न हुआ। उप सचिव मनीष ने पूरी रात मंच संचालन का दायित्व बखूबी निभाया।