इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा कोटा, जिला के पास ही होगी पूरी तैयारी
– आकाश बायजू क्लासेस गया मुख्यालय में उपलब्ध करा रही है यह सुविधा, सेमिनार करके दी गई जानकारी
नवादा : नवादा के विद्यार्थियों में पोटेंशियल की कमी नहीं है यहां के विद्यार्थी पूरे देश में सफलता का डंका बजा रहे हैं। इन्हें तैयारी के लिए प्रॉपर गाइडेंस की जरूरत है इसे आकाश बायजू क्लासेस पूरा करेगा। उक्त बातें शहर के प्रतिष्ठित दुल्हन बैंक्विट हॉल में आयोजित सेमिनार में कही गई। आकाश बायजू क्लासेस गया ब्रांच के द्वारा आयोजित किए गए सेमिनार में गया ब्रांच हेड आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग जैसी परीक्षा के लिए सही तैयारी जरूरी है।
हमारे संस्थान में आठवीं से लेकर 10वीं तथा 11वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तैयारी की बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। सही और प्रॉपर गाइडेंस के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है। नवादा और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थी पटना और कोटा जैसे स्थानों पर जाकर तैयारी का प्रयास करते हैं इसमें अधिक रुपए भी खर्च होते हैं, और दूरी के कारण रिजल्ट भी बेहतर नहीं मिल पाता है। आकाश बायजू आपके पास जिला गया में स्थित है। यहां कम पैसे खर्च करके बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।
आदित्य कुमार ने बताया कि आकाश क्लासेज के पास 34 वर्षों से अधिक समय का एजुकेशन क्षेत्र में अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमारे गया ब्रांच, नंदारानी कंपलेक्स ए.पी. कॉलोनी रोड गया में स्थित है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 8800876946 पर सुबह 9:30 बजे के बाद से संपर्क किया जा सकता है। नवादा में आयोजित किए गए सेमिनार में स्थानीय कई शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट