Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपित को नोटिस देने रजौली पहुंची गुजरात पुलिस, ढाई लाख रुपए की हुई है ठगी

नवादा : गुजरात के व्यावसायी से ढाई लाख रुपए की ठगी ऑनलाइन के माध्यम से कर ली गई। इस मामले के आरोपित को नोटिस तामिला कराने गुजरात पुलिस की टीम जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना पहुंची।

रजौली थाना पुलिस को साथ लिए गुजरात पुलिस क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में आरोपित के घर तक पहुंची और नोटिस थमाया। इस बाबत रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ जिले की पुलिस आई थी। गुजरात पुलिस की 6 सदस्यीय टीम को रजौली पुलिस द्वारा सहयोग दिया गया। उन्होंने बताया कि मोमिनपुर गांव के संजय कुमार के पुत्र मनी कुमार के घर नोटिस दिया गया है।

गुजरात पुलिस टीम के इंस्पेक्टर समीर मंदधरा ने बताया कि जूनागढ़ के एक व्यवसायी से ऑनलाइन ढ़ाई लाख रुपये की ठगी की गई थी। ठगी का पैसा मनी कुमार के खाते में भेजा गया था जिसका भौतिक सत्यापन किया गया। आरोपित मनी कुमार घर पर नहीं मिला। ऐसे में उसकी माता रीना देवी को नोटिस देकर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया। नोटिस तामिला कराने के बाद गुजरात पुलिस लौट गई।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम भी रजौली पहुंची थी। जहां के तिलैया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से एक करोड़ एक लाख रुपए बरामद की थी। दिल्ली के सीमेंट व्यवसायी से 58 लाख रुपए की ठगी हुई थी।

कपड़ा दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल से पाया गया काबू

नवादा : जिले के कादिरगंज बाजार स्थित ज्योति वस्त्रालय में सोमवार की देर शाम आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। शॉट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। घटना में लाखों रुपए की संपति जल गई।

कादिरगंज बाजार स्थित ज्योति वस्त्रालय में आग लगी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा दुकान को अपने आगोश में ले लिया। दुकान संचालक सुरेंद्र केसरी अपनी जान बचाकर बाहर निकले। इस क्रम में तीन मंजिला पर फंसी महिला ने खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आस-पास के लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

सूचना के बाद जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आपातकालीन पुलिस सेवा वाहन 112 के पदाधिकारी व पुलिस कर्मी भी पहुंचे।अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अगर समय पर नहीं पहुंचते तो आस-पास के दुकानों में भी आग लग सकती थी। दुकान संचालक ने बताया कि इस घटना क्रम में संपति का व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ । घटना से संचालक के चेहरे पर मायूसी छा गई।

मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व कबीरपुर की समस्याओं के समाधान की कवायद

नवादा : जिले के कबीरपुर गांव में प्रवेश करते ही ईंट उठाते दो अधेड़ महिलाएं गिरजा देवी और श्यामा देवी मिलीं। दोनों दो घरों की थीं लेकिन समस्याएं एक थी। बतायी कि पलायन बड़ी समस्या है। रोजगार नही मिलने से उनके पति परदेस में रहते हैं। ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। गिरजा और श्यामा बोली कि मुख्यमंत्री आने वाले हैं। इसलिए गांव में दो तीन दिनों से काम मिला हुआ है।

बोली घर बना हुआ है, लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। यह हाल है जिले के सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत की कबीरपुर दलित बस्ती की, जहां 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में पहुंचने वाले हैं। गांव में एक जगह पर बैठी तीन महिलाएं भी गांव की समस्याएं कुछ ऐसा ही बताई। अकशवा देवी ने कहा कि उनलोगों का कोई सुननेवाला नहीं है। सीएम आनेवाले हैं। इसलिए लोग दिखावटी काम कर रहे हैं। नल जल का पानी मिल गया। लेकिन नाली नहीं है। इसलिए पानी का निकास नहीं है।

आवास के लिए पैसा मिला लेकिन अधूरा है। शौचालय के लिए काफी समय से परेशान थे। अबजब सीएम आने वाले हैं तब शौचालय बनाने के लिए दबाव दिया तब कर्जा लेकर बना दिए हैं। लेकिन पैसा नहीं मिला है। अकाशवा कहती हैं कि इस गांव के अधिकतर पुरूष परदेस में रहते हैं। सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं और पुरूष ही रहते हैं। लीला देवी और सिया देवी ने समस्याएं कुछ ऐसी ही गिनाईं।

वार्ड स्तर पर वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

समाधान यात्रा को लेकर डीएम उदिता सिंह और एसपी अम्बरीष राहुल के अलावा डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ समेत जिले भर के तमाम विभागीय अधिकारी भगवानपुर पंचायत में कैंप कर रहे हैं। जिलाधिकारी खुद माॅनिटरिंग कर रही हैं। एसपी सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। पंचायत की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड स्तर पर वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

बालिका शिक्षा का बुरा हाल

कबीरपुर गांव में बालिका शिक्षा का बुरा हाल है। मजदूरी कर रही बालिकाएं शीतल, संगीता, उषा कुमारी कहती हैं कि वह पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन घर की मजबूरियों की वजह से वे लोग नहीं पढ़ पा रही हैं। मां पिता के साथ आठ माह ईट भट्ठा पर चली जाती हैं। जब आते हैं तब घर की जरूरतों के लिए मजदूरी करना पड़ता है। शीतल और उषा ने बताया कि वह हस्ताक्षर करना भी नहीं जानती हैं। जबकि संगीता बोली कि वह हस्ताक्षर कर लेती है।

लंबित योजनाओं का किया जा रहा समाधान

सुखद पहलू यह है कि कई लंबित योजनाओं का समाधान हो रहा है। कबीरपुर के जर्जर सामुदायिक भवन का कायापलट किया जा रहा है। भगवानपुर पंचायत सरकार भवन के समीप छठ घाट के सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से रही थी, जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा था। लेकिन सीएम के आगमन के चलते सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हो रहा है। कबीरपुर प्राइमरी स्कूल में 110 बच्चे नामांकित है। 24 घंटे पहले तक एक शिक्षिका थी। लेकिन अब चार अतिरिक्त टीचर्स की पदस्थापना की गई है। यही नहीं, ट्रांसफाॅर्मर और बिजली के जर्जर तार को दुरूस्त किया जा रहा है। इसके अलावा गलियों में सोलर लाइट लगाया जा रहा है।

ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन की चोरी करते नाबालिग गिरफ्तार, लगातार दिया जा रहा था घटना को अंजाम

नवादा : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में लगे पाइप लाइन की चोरी करते नाबालिक को अस्पताल के डीपीएम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना के आलोक में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई।

सदर अस्पताल के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पाइप की लगातार चोरी हो रही थी जिसकी निगरानी की जा रही थी। सूचना थाने को भी पहले दी गयी थी लेकिन च़ोर का पता नहीं चल रहा था। ऑक्सीजन प्लांट में लगे पाइप लाइन की लागतार चोरी होने से परेशान थे। मंगलवार को रंगेहाथ चोरी करते एक नावालिग चोर को पकड़ सूचना पुलिस को दिया। सूचना के आलोक में सदर अस्पताल पहुंचकर नाबालिक चोर को पुलिस अपने साथ ले गयी।

बताया जाता है कि कई नाबालिक चोर मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था और लाखों से ऊपर के पाइप की चोरी सदर अस्पताल के कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट से किया गया था। नाबालिक चोर भी काफी शातिर तरीका से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाता था। अब इन नाबालिग चोरों से विशेष पूछताछ की जाएगी और सरकारी अस्पताल के कैंपस से जो पाइप की चोरी की गई है वह पाइप की बिक्री किस दुकान में किया गया है। अब उस दुकानदार से भी विशेष पूछताछ की जाएगी।

रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक बयान पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराया कोर्ट में परिवाद

नवादा : व्यवहार न्यायालय में सूबे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के खिलाफ भाजपा नेता ने परिवाद दायर कराया है। भाजपा नेता अनिल मेहता की ओर से परिवाद दायर कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

परिवाद दायर कराने वाले मेहता ने कहा है कि शिक्षा मंत्री ने आपत्तिजनक बयान देकर पवित्र धर्म ग्रंथ रामचरितमानस के साथ ही हिंदुओं का घोर अपमान किया है। साथ ही समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि मंत्री ने 11 व 12 जनवरी को आपत्तिजनक बयान दिया जिससे हिन्दूओं की भावना को गहरा आघात लगा है। इतना ही नहीं मंत्री ने माफी मांगने के बजाय अपने बयान पर बने रहने की बात कही।

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों में उबाल है। शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है।उन्होंने फिर कहा कि मैं एक ही बात कितनी बार कहूं. मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक ही बात कितनी बार कहूं? मैं सच बोलता हूं, मैं उस पर कायम हूं। कोई कुछ भी कहे मुझे इससे क्या लेना देना?

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार (11 जनवरी) को तुलसीदास की रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने आगे कहा था कि रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज को विभाजित करने वाली पुस्तकें हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब भी अपने बयान पर कायम हैं। बता दें इसके पूर्व नगर के न्यू एरिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार उर्फ श्री बाबू द्वारा व्यवहार न्यायालय में मंत्री के विरुद्ध परिवाद दायर कराया जा चुका है।

चंद्रशेखर के विवादित बयान के खिलाफ भाजपा ने किया सुंदरकांड पाठ, कार्यकर्ताओं के बीच बांटी सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें

नवादा : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद से नवादा में उनके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के साहेब कोठी मंदिर में सुंदरकांड का पाठकर बिहार के सीएम व डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला किया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्षों ने कहा कि फिर से पूरे बिहार में जंगलराज का रिटर्न देखने को मिल रहा है। हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है।

बिहार की जनता ने सोचा था कि लालू यादव की राह पर तेजस्वी यादव नहीं चलेंगे, लेकिन ये तो उनसे भी ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जंगलराज की बोली तेजस्वी यादव बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी हों या राजद के प्रदेश जगदानंद सिंह सभी लोगों का रामचरितमानस के अपमान पर सुर एक साथ मिल रहा है। चंद्रशेखर यादव शिक्षा मंत्री के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मांग किया है कि जल्द ही उन्हें बर्खास्त किया जाए नहीं तो पूरे राजद को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम को लेकर जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है इसके खिलाफ हम लोग पूरे जोर-शोर से सड़क पर उतरेंगे। ऐसे नेताओं को कुर्सी से उखाड़ कर फेंक देंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिए गए बयान पर विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि रामचरितमानस एक पवित्र ग्रंथ है। शिक्षा मंत्री द्वारा जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है वह गलत है। सरकार शिक्षा मंत्री को अविलंब बर्खास्त करे।