14 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

भूमि विवाद का निष्पादन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीडीसी

मधुबनी : प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज के निर्देश के आलोक में थाना दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई को लेकर अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।

गौरतलब हो प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि भूमिविवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करें एवं ससमय प्रतिवेदन भेजें, ताकि आमजनों को भूमि विवाद के मामलों में राहत पंहुचाई जा सके।

swatva

उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ अपने संबधित अनुमंडल के भूमि विवादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा कर अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अपराध की ज्यादातर घटनाएं भूमि विवाद को लेकर ही होती हैं। साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है।

कार्यालय प्रवेश को लेकर मुख्य पार्षद ने की बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में नगर पंचायत, जयनगर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं सभी चौदहों वार्ड पार्षदों के पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ कार्यालय प्रवेश को लेकर शनिवार को जयनगर नगर पंचायत कार्यालय स्थित किसान भवन में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया।

सभी पार्षदों ने सर्व सम्मति से आगामी 19 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन कर विधि-विधान के साथ कार्यालय में प्रवेश किया जाएगा। मुख्य पार्षद ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से शहर का विकास किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री सह विधायक रामप्रीत पासवान, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरलाखी विधायक शुधांशू शेखर समेत अन्य भाग लेंगे।

इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उपमुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, विनोद कुमार शर्मा, मंजुला देवी,राम अशीष साह,हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी,राम बाबू, नरेश राम, प्रधान लिपिक मोहन कुमार, शंकर श्रीवास्तव, वरुण कुमार, जीतेन्द्र कुमार, सुजीत पासवान, अमित कुमार, भोगी यादव एवं अरविंद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

नव वर्ष मिलन सह नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. ऋषिकांत पांडे का किया गया स्वागत

मधुबनी : सदर अस्पताल के डीवीएस कैंपस में नववर्ष मिलन सह नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. ऋषि कांत पांडे का स्वागत कार्यक्रम रामविलास प्रसाद डीभीएसएम के द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर, डॉ. आकांक्षा कुमारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन, पूर्व सिविल सर्जन अमरनाथ झा, डॉक्टर सी.के. सिंह, डॉ. राम झा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. दयाशंकर निधि उपस्थित हुए सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग,दुपट्टा, माला पहना कर सम्मानित किया गया।

उसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष में दही चुरा लाई इत्यादि का भोज किया गया। इस मौके पर कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित, कई बिंदुओ पर चर्चा

मधुबनी : किसान, मजदूर और समाजिक कार्यकर्ता समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव के अध्यक्षता में प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन मधुबनी के अध्यक्ष मनीष कुमार के आवास दुल्लीपट्टी में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,समाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता और पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की बैठक में किसान, मजदूर और उनके बच्चों की भविष्य पर विचार विमर्श मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया। सभी ने जिलावासियों को मकर संक्रांति की शुभकामना प्रदान किया। साथ ही बक्सर (चौसा) के किसानों पर हुए अत्याचार की भर्त्सना करते हुए। दुल्लीपट्टी पंचायत में किसानों की भूमि अधिग्रहण का मामला सहित बिहार और देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं पूंजीपति के सुविधा के लिए किसानों को भूमिहीन और आर्थिक रूप खराब दयनीय स्थिति को और अधिक खराब एवं विपन्न बनाने की नीति और साजिश कहा। पुनः लगभग 200 दिन आंदोलन और धरना के बाद दुल्लीपट्टी किसानों के ठंडा के बाद धरना प्रारंभ करने का विचार किया गया।

सभी ने किसान और मजदूर को रोजगार एवं जीविका का स्रोत छीन कर हमेशा के लिए सरकार के दस किलो अनाज पर उन्हें और उनके बच्चों का भविष्य तय करने का योजना तैयार करना बतलाया। इसके अतिरिक्त उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई लिखाई के लिए प्राइवेट स्कूल के प्रस्वीकृति में धांधली और शीघ्र भ्रष्टाचार के कारण नहीं प्रदान करने और कई प्रस्वीकृति विद्यालय में 25% नि:शुल्क नामांकन सही ढंग से नहीं होने के शिक्षा विभाग को दोषी माना है। समय रहते सभी मुद्दों पर शीघ्र ससमय निदान नहीं हुआ, तो आज सभी संगठनों ने मकर संक्रांति के अवसर पर चुड़ा,दही, तिलकुट एक समान एक में समाहित होकर प्रखण्ड से जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन की राणनीति बनाने का निर्णय लिया गया है।

इस मौके पर सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी मधुबनी के अध्यक्ष सह मुखिया महासंघ मधुबनी के विशेष आमंत्रित जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव, प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन मधुबनी सह समिति के सचिव मनीष कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि जामुन चौधरी,जयनगर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहीवार, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह,वार्ड महासंघ अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद उर्फ सुरेश,सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत साह,नगर पंचायत वार्ड सदस्य हनुमान मोर, समिति के कार्यकारिणी सदस्य सर्व नारायण सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर जयनगर के राजद कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

मधुबनी : जिला के जयनगर के आईबी में शनिवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता में राजद जयनगर के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर उनके तैल चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर पांच मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके निधन पर राजद कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक जताया। इस मौके पर जयनगर राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने शरद यादव के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की कठिन घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।

वहीं, मनिक लाल यादव ने कहा कि देश के साथ बिहार ने कुशल समाजवादी नेता को खो दिया है। श्री यादव मूलता मध्य प्रदेश की होने के बावजूद शरद यादव की राजनीतिक कर्मभूमि बिहार रही है। उनका बिहार से गहरा लगाव था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनके आत्म को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करे।

वहीं, राजद नेता अमित यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के लिए शरद यादव जी का निधन अपूरणीय क्षति है एवं उनकी रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,राजेश कुमार,युवा प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव,प्रदीप प्रभाकर,पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष मो.अकबर,सचिन चौधरी, धर्मेंद्र यादव, कामेश्वर यादव, जीतू यादव, मो.जिलानी आजाद,सिकंदर यादव, मोहिद रैन,धर्मेद्र क्रांति,विरेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, सचिन चौधरी, मनिक लाल यादव, देव नारायण यादव,सुरेश यादव,धर्मेंद्र हजरा, राम जुलुम यादव,अनिला देवी, सुधीरा देवी, अनिता देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक

मधुबनी : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ बेबी कुमारी की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं सर्व सम्मति से पारित किया गया। गणतंत्र दिवस के दिन शहरी क्षेत्रों में विधी व्यवस्था को देखते हुए शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर सुबह सात बजे से शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। झंडोत्तोलन के लिए किन जगहों पर कितने बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। उसका समय निर्धारित किया गया।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए नगर पंचायत प्रशासन को गणतंत्र दिवस को लेकर शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों पर कई तरह के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब सब कुछ समान्य होने पर पुनः गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा झांकी निकाली जाएगी। उस दिन फैन्सी फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं सभी मुद्दों पर सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पारित किया गया। अनुमंडल कार्यालय मैदान मुख्य समारोह स्थल पर 9:10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा एवं भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा।

बैठक में अवर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार, एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के सहायक समादेष्टा संतोष कुमार नोमानी, अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आर.के. भानु, जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, नपं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला देवी, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, प्लस टू हाई स्कूल के एचएम मो. नूरुल्लाह, अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, सुमन शर्मा, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, माले सचिव भूषण सिंह, रामचंद्र साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किशुन देव सहनी, शम्भु गुप्ता, सूर्यनाथ महासेठ, नारायण यादव, लक्षमण सिंह यादव, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅक्टर बुद्ध देव प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

यूपी के युवक ने वैदेही मैराथन दौड़ में मारी बाजी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखण्ड अंतर्गत फुलहर गांव स्थित गिरिजा माई स्थान व विशौल गांव स्थित विश्वामित्र आश्रम रामायण सर्किट से जुड़े होने के बाबजूद वर्षों से उपेक्षित इन देव स्थलों की संपूर्ण विकास हेतू एमएसयू के द्वारा वैदेही मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार को इस ओर ध्यान आकृष्ट करना बताया गया है।

शनिवार की सुबह आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को बीडीओ कृष्ण मुरारी समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा फुलहर गिरिजा स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन दौड़ गिरिजा माई स्थान से विश्वामित्र आश्रम तक कुल 12 किलोमीटर की दूरी का रखा गया था, जिसमें जिला समेत बिहार के कोने कोने व यूपी के युवक भी भाग लेने पहुंचे हुए थे। इसमें कुल 58 युवक ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के लिए रास्ते में जगह-जगह मेडिकल कैम्प व पानी का बोतल का व्यवस्था थी, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया था।

मैराथन दौड़ में सबसे पहला स्थान यूपी के बालिया जिला अन्तर्गत गडवार थाना क्षेत्र के सवन गांव निवासी सुलभ चंद्रा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने 40 मिनट 12 सेकेंड में महज 12 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सबसे पहला स्थान लाया। वहीं दूसरा स्थान यूपी के ही बालियां जिला अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी सोनू चौहान ने लाया, जबकि तीसरे नंबर पर सीतामढ़ी जिला के सिदार्थ चौधरी व चौथे नम्बर पर सीतामढ़ी के ही वैद्यनाथ कुमार रहे। इसी प्रकार पांचवा स्थान, दुर्गापट्टी के ललन कुमार, छठे नंबर पर गंगौर के चंदन कुमार, सातवें पर हरलाखी के मो. रकीव, आठवें पर पिपरौन के आलोक कुमार, नौवें पर उमगांव के फेकू कुमार, दसवें पर गंगौर के रूपेश कुमार, फिर चंदन महतो, बारहवें पर फुलहर के बलराम साह, तेरहवें पर विशौल के धर्मेन्द्र महतो व चौदहवें स्थान गंगौर के ओमप्रकाश ने लाया। इन सभी चौदह प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विश्वामित्र आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं के रूप में एफसीसी अध्यक्ष भूषण यादव, अंशू कुमार, डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा, पंसस संतोष कामत, चंदन ठाकुर, आश्रम के महंत ब्रज मोहन दास, संतोष कुमार महतो समेत अन्य ने वैदेही मैराथन दौड़ के आयोजक एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन के कार्यो को सराहना करते हुए कहा कि इस मैराथन दौड़ के माध्यम से सरकार तक यह संदेश जाएगा कि मिथिला की यह वही धरती है, जहां भगवान श्रीराम और जगत जननी माता सीता का पहला मिलन फुलहर में हुआ था।

यह वहीं धरती है जहां गिरिजा माई को पूजा करने माता सीता नित्य दिन आया करती थी। यह वहीं आश्रम है, जब भगवान राम को गुरु वशिष्ठ धनुष यज्ञ में लाए थे, तो जनक जी ने इसी विशौल की धरती पर सुंदर सदन में ठहरने का व्यवस्था किए हुए थे और यही से गुरु पूजन के लिए फुलहर गांव स्थित जनक की फुलवारी में भगवान गए हुए थे, जहां माता सीता से पहला मिलन हुआ था। वक्ताओं ने कहा कि इन स्थलों का ज़िक्र रामायण में भी है, लेकिन बहुत दुख कि बात है कि यह स्थल आज विरान होती जा रही है। वक्ताओं ने इन स्थलों का सम्पूर्ण विकास करने एवं जल्द से जल्द पर्यटन स्थल बनाने का मांग सरकार से किया है।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार व मनरेगा पीओ कृपा शंकर झा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य का कामना की, साथ ही पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अपने स्तर से भी प्रयास किया जाएगा कि जितना जल्द इन स्थलों का विकास हो सकें।

कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों को पाग व दोपटा से स्वागत के साथ किया गया। इस मौके पर पर विमलेश कुमार, राघवेश चौरसिया, कर्मवीर खां, रंजीत ठाकुर, श्याम पासवान, विशेश्वर महतो, पंचलाल महतो, भोपेन्द्र लाल कर्ण, विक्की दुबे, पंकज झा समेत सैकड़ों लोगों ने इस मैराथन दौड़ के माध्यम से इन स्थलों की ओर ध्यान देने का गुहार सरकार व उनके स्थानीय प्रतिनिधि से ही किया है।

प्रमुख ने 19 लाख 66 हजार के लागत से प्रखण्ड मुख्यालय के सौंदर्यीकरण का किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय में शनिवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी ने प्रखण्ड मुख्यालय परिसर एवं प्रमुख कार्यालय के सौंदर्यीकरण कार्य को समितियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रीता देवी ने की।इसके पश्चात मकर संक्रांति के मौके पर भोज का भी आयोजन की गई। सभा के दौरान प्रमुख रीता देवी ने सभा मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा प्रथम लक्ष्य सरकार के हर योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य होगा। गरीब गुरवा से जुड़े हर योजनाओं का लाभ दिलाने का अथक प्रयास करूंगी।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ जिलानी अम्बर, उप-प्रमुख मो. इस्राइल, टेकनाथ यादव, जाप प्रदेश सचिव मदन यादव, राम प्रबोध यादव, मो. कमरे आलम, बेचन यादव, मो. ग़ालिब, दीपा देवी, रंजीत कुमार, ललित चौधरी, संजीत कुमार, पार्वती देवी, बबली कुमारी, जय कुमार झा, मो. मुन्ना, मो. ईसा, मो. कामिल, मो. नुरुल, कृष्ण मोहन शर्मा, मो. कलामुल्लाह सहित अन्य पँचायत समिति एवं अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

मकर संक्रांति के पावन और पवित्र अवसर पर मिथिला वाहिनी ने किया खीचड़ी भोज कार्यक्रम

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के मिथिला वाहिनी के जिला इकाई झंझारपुर द्वारा मकर संक्रांति के पावन और पवित्र अवसर पर बजरंगबली मंदिर परिसर बेलाराही में खीचड़ी भोज कार्यक्रम सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने आज के दिन की महत्ता का जिक्र करते हुए लोगों से मिथिला वाहिनी के कार्यों में सहयोग और सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मिथिला वाहिनी के उद्देश्यों की जानकारी दी साथ ही बताया कि जिस तरह से चावल, दाल और अलग-अलग सब्जियों सहित मशाले के मिश्रण से एक लाजवाब और स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण होता है। उसी तरह हम सभी लोगों को भी चाहे अलग-अलग जाति या पंथ के हो एक जगह रहने पर सुव्यवस्थित, सभ्य और मजबूत समाज का निर्माण होगा। साथ ही तिल और गुड़ से बना तिलबा ग्रहण कर यह शपथ ग्रहण करें कि मिथिला मैथिल और मैथिली के चहुंमुखी विकास और गुलाबीमय मिथिला के अभियान को जब तक सामर्थ्य है। तिल-तिल तक मिथिला वाहिनी के साथ मजबूती से आगे बढ़ायेंगें।

कार्यक्रम को मिथिला वाहिनी के जिला संरक्षक समिति के सदस्य विजय कुमार यादव और शिवकुमार मिश्र ने भी संबोधित किया, साथ ही इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला प्रमुख राजकुमार मंडल सहित उनके टीम के लोगो को बहुत-बहुत बधाई दिया। कार्यक्रम में अलग अलग प्रखंड के कार्यकर्ता और सहयोगी के अलावे काफी मात्रा में स्थानीय लोग सहित मातृ शक्ति भी उपस्थित थी, जिन्होंने जमकर खीचड़ी का आनंद लिया और तिला संकराइत के अवसर पर एक दुसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला सह प्रमुख राम लाल तांती, बबलु सदाय, मोहन मंडल, श्याम मंडल, लक्ष्मण सदाय, रुदल मंडल, अभिषेक चौरसिया, सतीश कुमार मिश्रा, रुद्रनाथ राउत, अखिलेश कुमार, भरत दास, लाल झा, अशोक यादव, राकेश कुमार रौशन, अजय कुमार, राम प्रसाद मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित थे।

एनसीसी अपने स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में निकाला साइकिलोथन

मधुबनी : एनसीसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मुजफ्फरपुर ग्रुप के 25 कैडेट्स 14 जनवरी को मुजफ्फरपुर ग्रुप से मेगा साइकिलोथन पर निकलेंगे। सभी कैडेट्स 15 जनवरी को मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखण्ड के लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब स्थित एनसीसी कैम्प में पहुँचेंगे, जहाँ उनका स्वागत कैम्प कमांडेंट एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे।

रात्रि विश्राम के बाद साइकिलोथन जयनगर के लिए रवाना होगी और रात्रि विश्राम एसएसबी बटालियन मुख्यालय में करेगी। 1000 किमी की रोमांचक यात्रा में मुजफ्फरपुर ग्रुप के सात बटालियन के 25 कैडेट्स रहेंगे, जिनमें चार कैडेट्स मधुबनी के भी शामिल होंगे। इस टीम के साथ एक जेसीओ, 1 एनसीओ एवं एक एएनओ भी रहेंगे। यह साइकिलोथन 1 फरबरी को राजभवन, पटना पहुँचेगी।

देशी नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को महुआ एकडारा गांव से 20 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव निवासी भच्चिलाल यादव के पुत्र मदन यादव के रूप में हुआ है।

इस सम्बंध एएसआई कविता माठे ने बताया कि लंबित मामलों की अनुसंधान कर जब महुआ एकडारा गांव के पास पहुंचा, तो देखा कि पुलिस की गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति भूरा कलर की बोरी लेकर भाग रहा है। पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर एक आम बगीचा से व्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा अपने कब्जे में लेने के बर्फ जब उसकी बोरी की तलाशी ली गई, तो उसके बोरी में तीन सौ एमएल के 20 बोतल देशी नेपाली शराब था। मौके शराब जब्त करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को शनिवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।

फरार आरोपी के घर इस्तेहार चस्पाया

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत के मटियरवा वार्ड आठ निवासी व फरार आरोपी स्व. अमरेश गुप्ता के पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता के घर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शनिवार को इस्तेहार चस्पाया गया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की कृष्ण कुमार गुप्ता के विरुद्ध एक युवती को भगा ले जाने का आरोप है। लगातार फरारी व हाजिर नहीं होने को लेकर उनके घर इस्तेहार चस्पाया गया है। इस मौके पर एसआई सुरेश प्रसाद सिंह सहित थाना पुलिसबल उपस्थित थे।

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी का किया आयोजन, मुख्य पार्षद समेत कई नगर गणमान्य रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के जयनगर के माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर में खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक अमित कुमार राउत ने बताया की आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप-मुख्य पार्षद, सभी चौदह वार्ड पार्षद, स्थानीय सभी पत्रकार बंधु, स्थानीय कई सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं नगर के कई गणमान्य लोग को संस्था के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन कर एक-दूसरे से रु-ब-रु होने और मिलने के नियत से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आज के दिन की महत्ता का जिक्र करते हुए अमित कुमार लोगों से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के कार्यों में सहयोग और सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के उद्देश्यों की जानकारी दी, साथ ही बताया कि जिस तरह से चावल, दाल और अलग-अलग सब्जियों सहित मशाले के मिश्रण से एक लाजवाब और स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण होता है। उसी तरह हम सभी लोगों को भी चाहे अलग-अलग जाति या पंथ के हो एक जगह रहने पर सुव्यवस्थित, सभ्य और मजबूत समाज का निर्माण होगा।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त नगर पंचायत कमिटी एवं नगर गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत एवं संस्था के अन्य सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई दिया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता और नगर गणमान्य के अलावे काफी स्थानीय लोग सहित मातृ शक्ति भी उपस्थित थी, जिन्होंने जमकर खीचड़ी का आनंद लिया और तिला संकराइत के अवसर पर एक दुसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here