30 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

पंचायत सरकार भवनों में सुरक्षा कर्मी के पद नियुक्ति करे सरकार :- धर्मेंद्र दास

मधुबनी : आज बिहार ग्राम रक्षा दल, मधुबनी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के सामने जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के अध्यक्षता में किया गया। वही बैठक के नेतृत्वकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मीडियाकार्मियों को सम्बोधित करते हुए श्री दास ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सरकार के द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं बाल विवाह,दहेज प्रथा,शराब बंदी,नशा मुक्ति,तिरंगा यात्रा अभियान और विभागीय कार्यों जैसे रात्रि प्रहरी,संध्या प्रहरी,बांध में दरार, बाढ़,अग्लगी और आपाद जैसे कोरोना वायरस महामारी में प्रखंड पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार कार्य किया है।

swatva

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक 07/11/2022 को किया गया था, जिसका ज्ञापांक संख्या-10762/पo रा के क्रम संख्या-25 पर पंचायत सरकार भवनों में ग्राम रक्षा दल सदस्यों की नियोजन और विशेष कार्य पदाधिकारी पटना षष्टम राज वित आयोग के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में दो सुरक्षा और स्वच्छता कर्मी के नियोजन हेतु 1263 करोड़ ज्ञापांक संख्या-325 के क्रम संख्या 6 पर अंकित है।

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने भावुक होते हुए बताया की समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यपालक अभियंता के पत्रांक संख्या-295/पं के आधार पर ग्राम रक्षा दल सदस्य का योगदान 13/11/2022 पंचायत भवन में लिया है। वही 22/11/2022 एक दिवसीय धरना के माध्यम से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया था, लेकिन उस मांग पत्र के आलोक कोई जवाब आज तक नहीं मिला जबकि 7-8 रोज चक्कर लगवा दिया।

यहां कर्मचारियों ने इसलिए जिला प्रभारी से आग्रह है कि मेरी मांगों को अपने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए। आदेश जारी करें अन्यथा हमलोग बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेवारी सीधा जिला पदाधिकारी होंगे। इस मौके पर राकेश चौधरी जिला निरीक्षक, राजा गुप्ता, जिला सचिव,राकेश पासवान जिला उप निरीक्षक, कमल भगत प्रखंड सचिव, सैलेंद्र पासवान, नर्सिंग मंडल, सुबोध कुमार साह,रामानंद शुक्ला,छोटू तिवारी और सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

दस सूत्री मांगों के आलोक में कलुआही प्रखंड अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड अंचल कार्यालय के समक्ष सैकड़ों भाकपा-माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

कलुआही प्रखंड माले संयोजक शांति सहनी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से सभी गरीबों का बिजली बिल माफ करने व 200 यूनिट बिजली फ्री देने, गांव-गांव में भूमिहिनों का सर्वे कर सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बासभूमि देने, सभी गरीबों को आवास योजना का लाभ देने, मनरेगा योजना के तहत सभी मजदूरों को बर्ष में 200 दिन रोजगार एवं 600/- रूपए दैनिक मजदूरी देने, पर्चा धारियों के पर्चा बाली जमीन पर दखल कब्जा दिलाने,बेलाही मुख्य सड़क निर्माण में हो रहे बाधा को दूर करने, सभी सरकारी बिद्धालयों में बेहतर शिक्षा की गारंटी करने, सभी बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित चालू करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार, पश्चिम कोशी नहर में मुरेठ के पास अबरूद्धता दूर करने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन स्थल पर ही माले नेता शांति सहनी की अध्यक्षता में एवं सुनील झा के संचालन जारी सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद भी शासन-प्रशासन भाजपाई शैली में काम कर रही है।

गरीबों के समस्याओं को समाधान करने में रुचि नहीं ले रही है। भाकपा(माले) जहां एक ओर भाजपा के फासीवादी हुकूमत को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ रही है। इसके लिए 15-20 फरवरी को पटना में पार्टी का 11वां महाधिवेशन होगा। वहीं 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ रैली किया जायेगा। दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार को भी अपना चाल डाल और अधिक लोकतांत्रिक बनाने एवं जनता से किए गए वायदे पूरे करने के लिए दबाव बनाया जायेगा।

इस सभा को खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान, खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्याम पंडित, माले नेता बिशंम्भर कामत, उपेंद्र यादव, संजीव भंडारी,जय मोहन झा,ऊत्तीम महतो, जीवन झा, नूरजहां खातून,राम अशीष पासवान,जय रानी देवी,कमला देवी,जय माला देवी,अनिता देवी वगैरह ने संबोधित किया जबकि सैकड़ों कार्यकर्ताओं व जनता ने ने आक्रोशपूर्ण भाग लिया।

ज़िले के सभी प्रखंडों में शुरू होगी फाइलेरिया क्लीनिक, स्थानीय मरीजों को होगी सहूलियत

मधुबनी : जिले को फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ज़िले के सभी पीएचसी में फाइलेरिया क्लीनिक (एमएमडीपी) शुरू की जाएगी, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है। वर्तमान में जिले के तीन पीएचसी राजनगर, लदनियां, लखनौर में क्लीनिक की शुरुआत कर दी गई है। वहीं विभाग द्वारा एक नई पहल करते हुए प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं जिले में वर्तमान में फाइलेरिया मरीज की संख्या 1100 से अधिक है।

परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया

मधुबनी : जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया कि फाइलेरिया (हाथीपांव) मरीजों की देखभाल के लिए सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम (एमएमडीपी) फाइलेरिया क्लीनिक का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके माध्यम से फाइलेरिया से बचाव, उपचार तथा लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा सेवन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी फैलती है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है, तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है, तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। लेकिन ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक फाइलेरिया क्लीनिक रहेगी कार्यरत 

एफएलसी एनसीडी सेल लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि फाइलेरिया क्लीनिक शुरू होने से स्थानीय मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि पहले भी दवा दी जाती थी, लेकिन क्लीनिक नहीं होने से थोड़ी परेशानी होती थी। लेकिन अब यहां के मरीजों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। फाइलेरिया क्लीनिक का संचालन प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसमें हाथीपांव के मरीज सलाह, उपचार एवं सफाई को लेकर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित स्टाफ़ नर्स (जीएनएम) से जानकारी ले सकते हैं।

दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड,जयनगर ने वार्षिक आमसभा वर्ष वर्चुअल तरीके से धूमधाम से मनाया

मधुबनी : जिला के जयनगर में दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मधुबनी के शाखा जयनगर के द्वारा वर्चुअल वार्षिक आमसभा वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथि को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने किया। वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मिश्रा कहा की इस वार्षिक आमसभा में वर्ष एक साल का लेखा-जोखा पेश किया।बैंक लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। हर क्षेत्र में हमारा बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

इस मौके पर जयनगर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में बैंक की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर बीसीओ वीरेंद्र कुमार,पवन सिंह,संतोष कुमार सिंह,सजंय कुमार यादव,कृष्णदेव यादव,रामु पँजियार,मोहम्मद इजाद अहमद,मोहम्मद चांद,निर्मला देवी,महेश यादव,महेश्वर पंडित,देवनाथ यादव,विजय मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माँ हिरा बेन के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

मधुबनी : आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल मधुबनी के द्वारा नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता मे भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे देश के प्रधानमंत्री की माँ हिरा बेन की मृत्यु पर एक शोक सभा आयोजित किया गया।

इस मौके पर मीडियाकार्मियों को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया की भारत के भविष्य की जन्मदायिनी माँ, जिन्होंने अपनी कोख से भारत के ऐसे योद्धा को जन्म दिया, जो भारत को विश्वगुरु बनाएगा, आज सौ बरस की उम्र मे अमहदाबाद के एक निजी अस्पताल मे सुबह 3:30बजे उनका निधन हो गया। ये हमलोगों के लिए काफी दुःखद है। इसलिए हमलोगों ने आज जिला कार्यालय पर माँ हिरा बेन की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है।

वहीं, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया की हम सदा आभारी रहेंगे माँ हिरा बेन का, जिन्होंने अपनी कोख से भारत के ऐसे योद्धा को जन्म दिया, जो भारत को विश्वगुरु बनाया। धन्यवाद है माँ आपको एवं कोटी-कोटी नमन और विनम्र श्रद्धांजलि है आपको।

इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में नगर महामंत्री अरुण रॉय, जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नगर मंत्री मनोज श्री वास्तब, बुध्जीबी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धुर्वनारायण त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष नागेंदर राउत, विश्वजीत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अरुणकांत झा, आनंद कुमार, विजेता झा, अर्जुन साह, नगर उपध्यक्ष अशोक राम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर संयोजक सुजीत भंडारी, अरुण प्रसाद, बद्री रॉय, पिंटू रोनियार, सक्सेना सिंह एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

बढ़ते ठंड के मद्देनजर गरीबों के बीच मधुबनी नगर निगम डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पुर्वे ने किया कंबल वितरण

मधुबनी : सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगो के लिए किया जाए तो और भी खास हो जाता हैं। ठंड के मौसम में जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण कर मधुबनी नगर निगम डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पुर्वे ने समाजसेवा का उदाहरण पेश किया है।

बता दे कि मधुबनी नगर के विभिन्न वार्डों में मधुबनी नगर निगम डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पुर्वे ने अपने निजी कोष से 300 असहाय, जरूरतमंद, विकलांग, विधवा के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर मधुबनी नगर निगम डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पुर्वे ने मीडियाकार्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते है। जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है।

समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं, यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं, और क्षेत्र में घूम-घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं, जो पूरी तरह लाचार व बेवश हों। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा कार्य वही हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इस मौके पर नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सफारी के साथ 12 सौ बोतल देशी नेपाली शराब जब्त तस्कर भागने में सफल

मधुबनी : जिले के खजौली में स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार की शाम संध्या गश्त के दौरान एसआई सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सुक्की साईफन पुल के पुर्वी छोड़ पर तीन सौ एमएल के बारह सौ बोतल शराब के साथ एक सफारी गाड़ी को जब्त किया, जबकी कुहासे की फायदा उठाते हुए वाहन चालक भागने में सफल रहा।

जानकारी देते हुए संध्या गश्त की नेतृत्व कर रहे एसआई सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि संध्या गश्त के दौरान जैसे ही पुलिस की गाड़ी ज्यों ही सुक्की साईफन पुल के पूर्वी छोड़ पर पहुंचा, तो सामने ठीक विपरीत दिशा कसमा-मरार के तरह से आ रही एक गाड़ी पुलिस की गाड़ी के आमने-सामने होते ही सफारी गाड़ी के चालक गाड़ी को बैक कर पीछे भागने का प्रयास करने लगा।

इसी क्रम में ज़ब पुलिस बल के द्वारा सफारी गाड़ी के पास पहुचने की कोशिश किया, तो सफारी के चालक कुहासे के फायदा उठाकर गाड़ी को वहीं छोड़कर सेलरा की तरफ निकल गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस बल के द्वारा सफारी गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो पीछे बाली सीट पर उजले कलर की पाँच बोरी और आगे बाले सीट पर उसी कलर के तीन बोरी देशी नेपाली शराब भरा हुआ था। प्रत्येक बोरी में 5-5 कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 30-30 बोतल शराब भरा हुआ था।

इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक सफारी चार चक्का गाड़ी से बरामद बारह सौ बोतल देशी नेपाली शराब व शराब ढोने के उपयोग में लिया गया है। सफारी गाड़ी को जब्त कर वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

पड़वा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरूआत, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत मधुबनी जिले के पड़वा बेल्ही पंचायत में शुकवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ किया गया। प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करते हुए डीआरडीए डॉ. राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिना साफ सफाई के हम स्वस्थ नहीं रह सकते है। आसपास के गंदगी से ही अनेकों प्रकार की बीमारियों का हमलोग शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार की योजना है कि गांव को स्वच्छ बनाया जाए। इसी उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ अभियान फेज-2 के तहत पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों से अपील किया की प्रबंधन कार्य मे सहयोग करें, आपके सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है।

इस मौके पर स्थानीय मुखिया संतोष मंडल ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता मित्र, ठेले और ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर पहुँच गीले और सूखे कचरे को एकत्रित करेगें। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि खुले में शौच नहीं करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए प्रतिदिन एक रुपए की सहयोग राशि देने की भी अपील की।

इस अवसर पर बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया ने ग्रामीणों को बताया कि अपने अपने घरों में गीला कचरे को हरे रंग की डब्बा में एवं सूखे कचरे को नीले रंग के डब्बे में रखना है। आपके घर के पास स्वच्छता मित्र ठेले लेकर पहुंचेंगे, उस ठेले पर रखे गए नीले और हरे डब्बे में अपने घर के संबंधित डब्बे के कचरे को डाल देना है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर कंचन कुमारी,बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया, कार्यपालक सहायक पारस कुमार ठाकुर, बेलही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल,लेखापाल रजनीश राउत,रमन कुमार यादव, राम भरोष यादव,रवि कुमार यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

पैक्स अध्यक्षों के साथ भर्चुअल वार्षिक आमसभा

मधुबनी : जिले के खजौली में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित किसान भवन के सभागार में दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा खजौली के द्वारा शाखा प्रबंधक राहुल कुमार झा के द्वारा खजौली और कलुआही प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों के साथ एक वर्चुअल बार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

आयोजित वर्चुअल बार्षिक आम सभा के दौरान वितीय बर्ष 2021-22 की बार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। वही वितीय बर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के बार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। वही विगत तीन बर्षों की शेयर धारकों के बीच शाखा प्रबंधक राहुल कुमार झा के द्वारा शेयर धारकों के बीच शेयर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इस मौके पर टैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह,पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नवीन सिंह,पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, पैक्स अध्यक्ष भोगेंद्र प्रसाद यादव,राम गणेश मंडल, शिव नारायण यादव,दिलीप झा, बालभद्र झा,धर्मेश्वर मिश्र,अशोक कुमार चौधरी सहित खजौली और कलुआही प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।

बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र में खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर मनियरवा गांव स्थित वर्क सेड के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के ठोकर से सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चा की ठोकर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मोटरसाइकिल से गम्भीर रूप से घायल बच्चा को स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए खजौली बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहाँ बच्चा की निजी चिकित्सक के द्वारा इलाज चल रहा है। वही गम्भीर रूप से घायल बच्चा की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियरवा गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह के पुत्र उत्कर्ष राज उम्र-6वर्ष के रूप में हुआ है।

वही घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मनियरवा गांव स्थित वर्क सेड के पास खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के किनारे धूप में खेल रहा था। इसी दौरान ठाहर के तरफ से आ रहा एक मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। वही परिजनों ने बताया कि बच्चा के सर में चोट लगने से फट गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने सुप्रसिद्ध उच्चैठ सिद्धपीठ मे की पूजा

मधुबनी : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा मिथिलांचल के चर्चित मधुबनी जिला के बेनीपट्टी इस्तिथ सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ स्थित मां छिन्नमस्तिका के दरबार में विधिपूर्वक पूजा कर उनके दीर्घायु एवं यशस्वी होने की कामना की गयी।

इस संबंध में टीम आरसीपी के वरिष्ठ सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर यहाँ पूजा कर मन्नतें मांगी जाती है एवं उनके दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की जाती है। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिला के पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यकर्ताओं के द्वारा माता के दरबार में अपने नेता के दैहिक, मानसिक स्वस्थ रहने तथा राजनीतिक अभीष्ट कामनाओं के पूरा होने के लिए यह पूजा की गयी है।

मीडियाकार्मियों को सम्बोधित करते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि खरमास के खत्म होने के बाद शीघ्र ही उच्चैठ पहुच कर माता भगवती की पूजा करेगे। आज पूजा के अवसर पर गणेश यादव,संतोष चौधरी,राघव चौधरी,सुभाष यादव,शिवकिशोर महतो,रामनंदन यादव,वीरेन्द्र महतो,उमा गुप्ता,धीरज सहनी,श्यामलाल कर्ण,बिमल सिंह आदि उपस्थित थे।

डीएम की अनुपस्तिथि में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज ने जिले भर से आए परिवादियों से की मुलाकात

मधुबनी : प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज द्वारा आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई। दुनिया के देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के परिप्रेक्ष्य में उप विकास आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मिलने आने वाले सभी परिवादियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया। आज परिवादियों की शिकायतों में सबसे अधिक नल जल की रही। इसके बाद भूमि विवाद और विपक्षियों द्वारा परेशान किए जाने संबंधी शिकायतें भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुई हैं।

जिले के मधेपुर प्रखंड के भीठ भगवानपुर के रहने वाले कुमार कांत झा ने आवेदन देकर भीठ भगवानपुर पंचायत के रोजगार वार्ड नंबर 1 में नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत की है। कलुआही प्रखंड के कलिकापुर निवासी संजीत यादव ने गांव के ही दबंगों द्वारा उनके घर का मार्ग अवरुद्ध कर लिए जाने की शिकायत की। विष्णुपुर की रहने वाली आयुषी प्रिया ने उप विकास आयुक्त से अनुरोध किया कि उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि वह आगे का अध्ययन जारी रख सकें।

बिस्फी प्रखंड के नरसाम निवासी सुनैना देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन उनके निजी मकान पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है। खजौली प्रखंड के कसमा मरार की रहने वाली आशा देवी ने कहा कि अकारण उनका राशन कार्ड बंद हो गया है, जिसके कारण उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। जयनगर प्रखंड के कुआढ के रहने वाले विजय कुमार यादव ने कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि को नाजायज ढंग से बिक्री कर देने का आरोप लगाया है।

बाबूबरही प्रखंड के पीरही निवासी सुरेश पांडे ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने उनके घर तक जाने वाले सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर लिया है। बेनीपट्टी के सौली की रहने वाली आशा देवी ने असामाजिक तत्वों द्वारा उनके घर का रास्ता बंद कर देने की शिकायत की है। आज 56 परिवादियों ने अपनी अपनी समस्याओं के साथ प्रभारी जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी शिकायतों को रखा। उप विकास आयुक्त द्वारा न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया, बल्कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here