Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

शादी के बंधन में बंधे विनीता व दिव्यांग राजेंद्र, साहसिक विवाह का गवाह बना कन्नौज शिव मंदिर

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्नौज बागी शिव मंदिर परिसर एक साहसिक विवाह का गवाह बना। रजौली प्रखंड के डोपटा गांव निवासी ईश्वरी यादव के पुत्र दिव्यांग राजेंद्र प्रसाद यादव, जो (दोनों आंखों से नेत्रहीन) हैं, की शादी धूमधाम से कराई गई। कन्नौज शिवमन्दिर में दोनों पक्षों के स्वजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बिना दहेज के लेन-देन के शादी संपन्न हुई। नेमदारगंज गांव निवासी केदार यादव की पुत्री विनीता कुमारी ने दृष्टिबाधित राजेंद्र प्रसाद यादव को अपनी खुशी से जीवनसाथी चुना।

पिता को विरोधियों ने भिजवाया जेल, तंगी से जूझ रहा परिवार

विनीता कुमारी ने बताया कि हम अपने माता-पिता के छह बहन एवं एक भाई हैं। परिवार में अक्सर आर्थिक तंगी रहती है। गांव की राजनीति के कारण मेरे पिता को किसी ने झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया। इसके बाद से हमारा परिवार एक तरह से अनाथ हो गया। हमारे परिवार को लेकर गांव में कई तरह के ताने मारे जाते थे। लेकिन समाज के सहयोग से विवाह रजौली प्रखंड के डोपटा गांव निवासी ईश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव से बिना किसी दान-दहेज के खुशी भरे माहौल में हो गया है। विनीता ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अब हम अपना जीवन अच्छे ढंग से जी सकेंगे।

विनीता ने आगे कहा कि सरकार की तरफ से हम दोनों पति-पत्नी को अगर कुछ सरकारी लाभ मिल जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। हम स्वरोजगार करके अपने परिवार को संवार लेंगे। लड़की विनीता आठवीं पास है और सिलाई-बुनाई जानती है। शादी के अवसर पर बड़ी संख्या में दोनों तरफ से स्वजन ने उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

दृष्टिबाधित बेटे के भविष्य को लेकर अक्सर रहती थी चिंता

दूल्हा राजेंद्र प्रसाद के पिता ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि मेरा पुत्र बचपन से ही दोनों आंखों से अंधा है, लेकिन अपनी दिनचर्या का हर काम बिना किसी की मदद से कर लेता है। हमारी चिंता थी कि जब तक हम दोनों पति-पत्नी जीवित हैं तब तक तो मेरे पुत्र को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरे चले जाने के बाद इसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मैंने अपनी इस चिंता से आस-पड़ोस के लोगों व रिश्तेदारों सभी को अवगत कराया। उसी का नतीजा है कि आज हमारे पुत्र का विवाह नेमदारगंज गांव निवासी केदार यादव की पुत्री विनीता कुमारी से हो पाया है। समाज के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुआ। लड़की पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसे कोई दिक्कत नहीं है।

नहाय-खाय के साथ चतुर्दिवसीय महापर्व चैती छठ का हुआ आगाज, शहर-गांव का माहौल हुआ धार्मिक

नवादा : सूर्योपासना का चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय-खाय के साथ शनिवार से शुरू हुआ । छठव्रती व श्रद्धालु पवित्र जल से स्नान कर इस कठिन महापर्व की शुरुआत किया और अगले चार दिनों तक तमाम दुनिया दारी से दूर रहकर भगवान भास्कर की उपासना में लीन रहेंगे। छठ को लेकर रजौली जिले के विभिन्न हिस्सों में चहल पहल काफी बढ़ गयी है। गांव हो या शहर चारों ओर उत्साह का वातावरण है और लोग छठ व्रत से संबंधित सामग्री की खरीदारी में जुटे है। दो तीन दिन पहले से ही छठव्रती पूरी पवित्रता के साथ प्रसाद बनाने के लिए गेंहू,चावल और दाल को धोने व छत पर सुखाने में जुटी रही। कड़ी धूप के बावजूद श्रद्धालु छत और आंगन में बैठकर प्रसाद के लिए अनाज सूखा व चुन रही थी।

दाल एवं कद्दू का प्रसाद

छठ पर्व के पहले दिन यानी नहाय खाय को लेकर आज दाल कद्दू का प्रसाद बनाया गया। अरवा चावल,दाल,कद्दू,आकाश के फूल का बजका सब्जी आदि को लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। जिनके यहां छठ पर्व नहीं होता है, उन्हें प्रसाद खाने का विशेष आमंत्रण दिया गया था।सूर्योपासना का चार दिनी त्योहार में छठ व्रतियों को पूरी पवित्रता एवं नियम-कर्म के अनुसार ही इस व्रत को पूरा करना होता है। उगते एवं डूबते भगवान भास्कर को जल देने एवं स्नान करने से चर्म रोगों सहित सभी तरह के दैहिक व दैविक तापों से मुक्ति मिलती है।

अब तक कई नदी घाटों की नहीं हो सकी साफ-सफाई

छठ घाटों की सफाई के दावे फेल हो रही है। रजौली शहरी क्षेत्र में नदी छठ घाटों की सफाई नहीं हो सकी है। इस बीच नगर पंचायत की सरकार व प्रशासन का दावा है कि सभी घाटों की सफाई कराई जा चुकी है। काफी कम दिन समय बचा है। नगर पंचायत में यह बात समाने आई। सभी प्रमुख छठ घाट की साफ सफाई का दावा प्रशासन कर रही है। इसके साथ ही जिले से भारी संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु हंडिया-बड़गांव सूर्य मंदिर छठ करने रवाना हुए हैं।

पंचायतों के 4-4 वार्डों में लगानी थी सोलर लाइट, पर अब भी अंधेरे में है गांव की गलियां

– देरी की एक वजह मुखियाओं की उदासीनता, कई पंचायतों में कार्य अटका

नवादा : गांवों को रोशन करने के लिए पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम आरंभ हो गया है। सदर प्रखंड के कुछ पंचायतों में सोलर अधिष्ठापन का काम शुरू हुआ है। इस योजना में सोलर स्ट्रीट लाइट की राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा 15 वीं वित्त आयोग और शेष 25 प्रतिशत राशि षष्टम वित्त आयोग से खर्च की जानी है।

जिले भर में इस योजना के शुरू होने में अभी देरी होती दिख रही है। जब की योजना थी कि जिले के हर ग्राम पंचायत के कम से कम चार-चार वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेगी। ऐसा नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर पंचायतों में अभी इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है । हालांकि सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के लिए सरकार के स्तर से निर्देश मिल चुका है। सोलर लाइट लगाने में देरी की एक वजह पंचायतो की उदासीनता भी है।

मुखिया इस उदासीनता का कारण भी बताते हैं। दरअसल पहले जब पंचायतों में सोलर लाइट अधिष्ठापन का कार्य होता था तो इसमें सारा अधिकार मुखिया और पंचायत सचिव के जिम्मे होता था। अब एजेंसी चयन सरकार के स्तर से कर दिया गया है। बस इसी को लेकर पंचायत प्रतिनिधि सोलर लाइट लगाने में दिलचस्पी कम ले रहे हैं।

योजना के तहत प्रत्येक वार्डों में दस-दस सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। प्रथम चरण में सभी पंचायत के चार-चार वार्ड के दस स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। योजना से सभी अंधेरी गलियों व राहों पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाये जायेगें। जिससे गांव के निवासी को रात में व अंधेरे में आने जाने में सुविधा होगी और दुर्घटना पर नियंत्रण होगा।

लगाने व मेंटेनेंस की जिम्मेवारी एजेंसी की

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के इस काम के लिए सरकार ने एजेंसी को जिम्मेदारी दी है। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी को पांच साल तक इसका मेंटनेंस भी करना है। इसे रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम (आरएमएस) से जोड़ा जायेगा, जिससे राजधानी में बैठ कर यह पता किया जा सकेगा कि कितनी लाइट जली है या नहीं जली है। बताया जाता है कि एक सोलर स्ट्रीट लाइट के लगाने पर करीब 30 हजार 669 रुपये खर्च हो रहे हैं , जिसमें पांच साल का मेंटनेंस भी शामिल है।

हमारा अधिकार छीना जा रहा 

मुखिया बताते हैं कि कायदे से तो यह होना चाहिए कि हमारे पंचायत में लाइट कहां से और और किस कंपनी का लगेगा इसका चयन पंचायत को करना चाहिए। लेकिन सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी का चयन पहले से कर लिया गया है। यह गलत है। जब प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया देगें तो एजेंसी चयन करने का अधिकार भी मुखियाओं को मिलना चाहिए। हमारा अधिकार छीना जा रहा है। वार्ड सदस्य और मुखियों को केवल चयनित वार्ड में स्थान चिन्हित कर सूची उपलब्ध करानी है।

पहले हो चुका है लाखों का सोलर घोटाला

बता दें कि जिले में इससे पहले सोलर लाइट लगाने में बड़ा घोटाला हो चुका है। 2005 से लेकर 2013 तक सोलर लगाने के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी और करोड़ों रुपए का हेर फेर हुआ था। मुखिया और सचिव की मिलीभगत से कई पंचायतों में राशि का उठाव कर गबन कर लिया गया। तय कंपनी या मानक के हिसाब से सोलर लाइट नहीं लगाई गई। करीब दर्जनभर पंचायतों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

मुखिया व वार्ड सचिव को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें पैसे की रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज किया गया। कुछ मुखिया और सचिव को जेल भी हुई लेकिन कई मुखिया बच निकले। 10 साल पहले लगाए गए सोलर लाइट गायब हो चुके है। गांवों में लगी सोलर लाइट अब देखने को भी नहीं मिलती। लोग कहते हैं कि पंचायतों में एक दो लगी जरूर थी, लेकिन उसकी देख रेख ही नहीं हुई। अब तो वह भी गायब हो गई है। कहीं कहीं खंभे तो दिखते हैं लेकिन सोलर और बैटरी गायब है।

5 पंचायतों में सोलर स्थापन का काम हो रहा

राज्य स्तर पर नीतिगत निर्णय लिया गया है। फ़िलहाल सदर प्रखंड के 5 पंचायतों में सोलर स्थापन का काम चल रहा है। प्रशासनिक स्वीकृति मिली हुई है। कोई परेशानी नहीं होगी। एजेंसी चयन को लेकर मुख्यालय से निर्णय हो चुका है। पहले सदर प्रखंड और फिर बाकी प्रखंडों के पंचायतों में भी सोलर अधिष्ठापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

पंचायती राज पदाधिकारी:- नवादा:

सड़क निर्माण के दौरान पानी सप्लाई का पाइप क्षतिग्रस्त, हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

नवादा : जिले में गर्मी का मौसम आते ही हर तरफ पानी के लिए त्राहि त्राहि मचनी आरंभ हो गयी है। दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3, 4 ,5 ,6 में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर हो रही है । उसका मुख्य कारण फतेहपुर से गोविंदपुर तक स्टेट हाईवे 103 सड़क का निर्माण कराया जाना है। जिसके कारण होली के पहले पानी सप्लाई का पाइप अजिमचक गांव के पास जेसीबी मशीन के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ।

हो – हल्ला के बाद किसी तरह हल्के-फुल्के रिपेयरिंग कर कर पानी की सप्लाई कर दी गई लेकिन अभी नौबत यह है कि उस स्थान पर हजारों लीटर पानी बिना मतलब का बर्बाद हो रहा है। जिसके चलते कई घरों तक पानी पहुंच नहीं पा रही है। एक तरफ सरकार कर बूंद बूंद पानी बचाओ का आह्वान कर रही है, दूसरी तरफ सड़क निर्माण के संवेदक की लापरवाही से पानी की बर्बादी हो रही है अकबरपुर पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के पहले संवेदक को नक्शा उपलब्ध करा दिया गया था। उस दौरान कोई क्षति होती है तो उसका निर्माण सड़क निर्माण संवेदक के द्वारा कराया जाना है

कई बार चिट्ठी देने के बाद भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाइप का निर्माण नहीं करा सका है। 2 दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं की गयी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए थाने में संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विभाग के द्वारा अंतिम चेतावनी है। दोनों कौमों का पवित्र त्योहारी महीना चल रहा है, एक समाज के लिए नवरात्र एवं रामनवमी त्यौहार में लोग जुटे हैं जबकि दूसरे समुदाय के लोगों के शुद्ध रूप से त्यौहार रमजान का महीना शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों को पानी के चलते और परेशानी बढ़ने की उम्मीद है।

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बरदाहा नदी से चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस क्रम में चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरदाहा नदी से बालू चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में नदी की घेराबंदी की गई। पुलिस वाहन को आते देख चालक बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया जबकि बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत वाहन मालिक की पहचान के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत दो जख्मी

नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस पर नवादा निभा सिनेमा के पास अपराधियों ने हमला कर दिया। घटना को तब अंजाम दिया गया जब पुलिस फरार अपराधी को पकड़ने गई थी। हमले में नेमदरागंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर वांटेड दीपक कुमार समेत दो हमलावरों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बता दें कुछ दिनों पूर्व अकबरपुर पुलिस ने फरहा गांव में छापामारी कर मिनी गन का उद्भेदन किया था। इस बावत थाने में दर्ज प्राथमिकी का दीपक कुमार नामजद आरोपी था लेकिन वह फरार चल रहा था। उसके नवादा के निभा सिनेमा के पास के मकान में होने की सूचना के आलोक में पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी घटना को अंजाम दिया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

अधिवक्ता के निधन पर शोक, अधिवक्ताओं ने नहीं किया काम

नवादा : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मो मजीद खान का निधन हो गया। काफी लम्बे समय तक व्यवहार न्यायालय में सेवा देने के बाद पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गया। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर मृतात्मा की शांति के अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस क्रम में अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में कार्य से अपने आपको अलग रखा। मौके पर करण सक्सेना, नवीन कुमार, अनिल कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में निकाला विरोध मार्च

नवादा : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ की अध्यक्षता में जिले के कांग्रेसजनों के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता आनन-फानन में रद्द करने के विरुद्ध भगत सिंह चौक से लेकर प्रजातंत्र चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर मोदी-सरकार के विरूद्ध नारे लगाए गए एवं प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। उनके द्वारा मोदी-शाह व पूँजीपतियों के संबंधों के जाँच की माँग की I

जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, विधानसभा प्रभारी शुभंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सेवादल के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद कुमार पप्पू, बदामी देवी,जागेश्वर पासवान, नवीन पासवान(भारत यात्री),अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार प्रभाकर, नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, नगर अध्यक्ष मो० रुकनुद्दीन, हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष ओंकार कुमार, वारसलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद अंसारी, अंकित कुमार, हिसुआ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, वारसलीगंज अकबरपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसीजन उपस्थित रहेl

पांच मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 04 मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर पांच मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया। इस क्रम में चोरी की चार मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ आरंभ कर दी गई है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि वारिसलीगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक टीम का गठन किया गया था।

आसूचना संग्रह के पश्चात छापामारी दल का गठन किया गया। अलग-अलग स्थानों में छापामारी कर पांच को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जप्त कर जांच आरंभ कर दी।उन्होंने बताया कि चोरी की बरामद मोटरसाइकिल पटना, लखिसराय समेत अन्य स्थानों की है। आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उनके बताए स्थानों पर छापामारी संभावित है।

अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक ने खोली भ्रष्टाचार की पू

नवादा : सदर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा आयोजित अनुमण्डल अनुश्रवण समिति ( आपूर्ति ) की बैठक में नवादा विधायक विभा ने भ्रष्टाचार को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की बैठकों में केवल तू-तू मैं-मैं होता है जबकि कार्रवाई के नाम पर नील बटा सन्नाटा। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि जांच के नाम पर डीलरों पर छिट-पुट कार्रवाई कर मोटी उगाही कर ली जाती है और उपभोक्ता के राशन की कटौती बदस्तूर जारी रहती है।

अनुश्रवण समिति में विनय यादव जैसे बालू घोटाला और राजस्व घोटाला के सरगना को रखने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि ऐसे बैठक का क्या अर्थ रह जाता है जिसमें वर्षो तक फरार रहे राजस्व के घोटालाबाजों को शामिल किया जाता हो। बैठक में एसडीओ को पत्र सौंप कर उन्होंने कहा कि मैं पंचायतवार जनप्रतिनिधियों और जागरूक जनता के साथ बैठक कर जनसमस्याओं का आकलन कर रही हूँ। आज केना पंचायत में बैठक हो रही है जिसमें यहां उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के साथ आप चलें और जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार का आकलन स्वयं कर लें ।

विदित हो कि विधायक विभा देवी जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगातार मुहीम चला रही हैं जिसके तहत आज केना पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, विधायक प्रतिनिधियों और आम जनता के साथ बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। खास कर भीषण गर्मी को देखते हुए चापाकल की मरम्मति, नए चापाकल निर्माण, बन्द पड़े नल जल योजना को ठीक करने आदि के लिए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

बैठक को राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए जनता और जनप्रतिनिधि के बीच के रिश्तों को परिभाषित किया और भ्रष्टाचार के विरुद्ध विधायक के आंदोलन को धार देने की अपील की। इस अवसर पर विधायक विभा देवी ने आम जनता के नाम एक अपील का पर्चा जारी किया और जागरूकता फ़ैलाने की मुहीम शुरू कर दी। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, संजय यादव, शम्भु विश्वकर्मा, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, वीणा देवी, पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद समेत केना पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल हुए।