Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

साइंस एग्जीबिशन में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

– बीपीएस पब्लिक स्कूल रामनगर में किया गया आयोजन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया गया पुरस्कार

नवादा : बीपीएस पब्लिक स्कूल रामनगर में आयोजित किए गए साइंस एग्जीबिशन में बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक उपकरणों को प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का क्षमता दिखाते हुए अलग-अलग प्रकार के विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार किए। गुरुवार को आयोजित एग्जिबिशन की शुरुआत स्कूल के निर्देशिका हेमलता कुमारी तथा प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के द्वारा की गई।

विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में वर्ग पंचम से दशम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किए। वैज्ञानिक प्रतिभा की प्रदर्शनी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर प्लांट, स्मार्ट लाइट, 3D होलोग्राम, वाटर साइकिल, स्मार्ट सिटी, वोल्केनो, सेव इन्वायरमेंट, हाइड्रो पावर प्लांट, रेस्पिरेट्री सिस्टम, डिफरेंट सोर्सेस ऑफ वॉटर सहित अन्य मॉडल लगाए गए।

बच्चों ने मॉडल के जरिए समाज को स्वस्थ और साफ सुथरा बनाने का संदेश दिया। आए हुए अतिथियों ने बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। छात्र छात्राओं के प्रयोगात्मक कार्यों में सृजनात्मक सहयोग करने के लिए शिक्षकों को भी शुभकामना दी गई। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों की क्षमता के विस्तार के साथ ही भविष्य की वस्तु स्थिति भी उनके मनः स्थिति में स्पष्ट होती है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट