– सर्वधर्म समभाव का दिखा स्वरूप, देश के विभिन्न धर्मों के वरिष्ठ धर्मगुरु हुए शामिल
नवादा : धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सर्व धर्म समभाव का अनोखा रूप देखने को मिला. डी डी हॉस्पिटल, केंदुआ मे जब विभिन्न धर्म के गुरुओ द्वारा सभी को एकता और आपसी प्रेम का सन्देश देते देखा गया. सभी धर्म के लोगो का एक दूसरे से सदभाव से ही मज़बूत भारत की कल्पना की जा सकती है. उक्त बातें मेंबर वर्किंग कमिटी जामियत उलमा दिल्ली के हज़रत मौलाना सय्यद असज़द मदनी साहब ने कही. सभा को संबोधित करते हुऐ उन्होंने कहा कि संसार कि रचना करने वाले ने मनुष्य को सबसे ताकतवर बनाया है इसलिए हरेक मनुष्य को चाहिये कि वह हर धर्म के लोगो का मान करे और इसी से हमारा देश मजबूत होगा।
उन्होंने धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार को नवादा में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तहे दिल से धन्यवाद भी दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत सुरक्षा मिसन, राष्ट्रीय मार्ग दर्शक मण्डल विश्व हिन्दु परिषद के ज्योतिष एवं धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि मजबूत भारत के निर्माण में देश के नागरिकों का स्वस्थ होना निहायत जरुरी है। स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ भारत कि कल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में धर्मशीला देवी हॉस्पिटल के योगदान कि प्रशंसा की।
डी डी हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा कि वो अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपनी जन्मभूमि नवादा के लिया सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि नवादा और आस पास के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना ही एकमात्र उद्देश्य है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर सावन शिवेश, जनाब मंसूर अहमद अंसारी, हज़रत मौलाना अकरम कासमी, मौलाना अजमल उल कादरी, मौलाना अबू सलेह नवदी, जनाब सैयद खालिद, डॉ आसिफ अहमद अंसारी, जनाब वाशिउर रेहमान के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट