शराब बरामदगी घर को किया सील
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना के सीओ रसिकलाल टुड्डू एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कलुआही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में हरि मंडल घर को सील कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की पिछले दिन गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर निवासी हरि मंडल के घर से 570 बोतल यानी 171 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुआ था। जिसके आलोक में सरकार के निर्देशानुसार हरि मंडल के घर को सील किया गया इससे पूर्व भी कलुआही में एक घर को सील किया गया था।
जहर हत्याकांड के अभियुक्त गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस कलुआही थाना कांड संख्या 203/2022 के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के भरतपट्टी निवासी सुभाष यादव एवं मनीष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के भरतपट्टी निवासी महेंद्र यादव ने अपनी बहू को जहर खिला दिया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके विरुद्ध मृतिका की मां ने कलुआही थाना में कांड दर्ज कराई है। इससे पूर्व मृतिका के ससुर महेंद्र यादव गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया महावीरी झंडोत्सव उद्घाटन
मधवापुर : धर्म के प्रचार प्रसार के साथ साथ हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करें, तब जाकर सही मायनो में हमारा सामाजिक उत्थान होगा। जब तक हम शिक्षा से नही जुड़ेंगे, तब तक हम अपने समाज की संपूर्ण विकास नही कर पाएंगे। उक्त बातें मधुबनी जिले के साहरघाट में आयोजित झंडोत्सव मेला में आयोजित रावन बध कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी हमारे समाज को साजिश के तहत उपेक्षित रखा गया है। देश के बगल राज्यो में निषाद समाज को आरक्षण मिलता है, लेकिन बिहार में अधिक आबादी होने के बावजूद हमे आरक्षण से वंचित रखा गया है।
हम अपने समाज के उत्थान के लिए संघर्षरत है। इसलिए आप अपने बच्चे को शिक्षित करें। हमारे समाज से भी बच्चे डीएम और वरिष्ठ अधिकारी बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री आरएसएस से मिलकर दस फीसदी आर्थिक आरक्षण दिया है, लेकिन इस आरक्षण का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। जिससे हम सभी को बचने की आवश्यकता है। निषाद समाज के विकास और सशक्त के लिए हम मुंबई छोड़कर बिहार आए है। इसलिए सभी लोग मिलकर एकजुट होकर समाज को शिक्षा जोड़े।
बताते चले कि श्री सहनी ने फीता काट कर कार्यक्रम उद्घाटन किए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कमिटी के मेला प्रभारी सह साहर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी ने मुकेश सहनी को पाग व दुपट्टा से सम्मानित किया गया, साथ ही सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन कमिटी के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अजय भगत ने किया। कार्यक्रम के अंत में रावण बध कर लंका दहन किया गया।
कार्यक्रम को संतोष सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, आनंद मधुकर यादव, उत्तर प्रदेश के स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रधान महासचिव प्रशांत सिंह अंकुर, कमलेश सिंह सन्नी, राहुल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सहनी, रजनीश सहनी, प्रदीप सहनी ने भी संबोधित किया। मौके पर कमिटी के सचिव किशन सहनी, महासचिव शिवजी सहनी, शत्रुघ्न सहनी, मुकेश सहनी, अमरजीत सहनी, गुड्डू सहनी, बबलू सहनी, संतोष सहनी, ओपी सहनी, पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, रामप्रसाद साह समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित हुआ दौड़ प्रतियोगिता
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में दौड़ का आयोजन किया गया। बताते चलें कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 9/11/22 को अर्हता तिथि 1/1/23 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। दिनांक 9/11/22 से दिनांक 8/12/22 तक निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने से समन्धित दावा/आपत्ति किये जा सकते हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने के लिए वर्ष में अब चार मौके दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत अब वर्ष में एक के स्थान पर चार अर्हता तिथि का प्रावधान किया गया है। अब वर्ष में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की चार तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहे युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। युवाओं द्वारा अब पुनरीक्षण अवधि में उक्त अर्हता तिथि के आधार पर एडवांस एप्लीकेशन भी सबमिट किया जा सकता है। उनके आवेदन पर अंतिम निर्णय संबंधित अर्हता तिथि के आधार पर लिया जाएगा।
निर्वाचक सूची संबंधित कार्यो को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा संबंधित प्रपत्रो में संशोधन करते हुए 1 अगस्त से उन्हें प्रभावी बनाया गया है।
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि पहली बार निर्वाचक बनने के लिए प्रपत्र 6, किसी के आवेदन पर आपत्ति अथवा किसी का नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7, प्रविष्टियों में सुधार, एक विधान सभा से दूसरे विधानसभा में स्थांतरण अथवा एक विधान सभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थांतरण, डुप्लीकेट एपिक, पी डब्लू डी मार्क किये जाने के लिए प्रपत्र 8 का उपयोग किया जाना है।
आवेदक ऑफलाइन के साथ साथ एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा गरुडा एप द्वारा भी ऑनलाइन मोड से निर्वाचक सूची संबंधित कार्य किया जा रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अश्वनी कुमार सहित बड़ी संख्या में नए मतदाता उपस्थित थे। इस दौरान जिले के नए मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी रौशन कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित मालिक अपने बाइक को गांव के ही दुर्गा मंदिर के नजदीक खड़ी कर कुछ कार्य करने लगा, जब आधे घंटे बाद वहां पहुंचा तो बाइक गायब हो चुकी थी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चोरी से बिजली जलाते आठ लोग धराया, केस दर्ज, कुल 147352 रुपए की विधुत क्षति
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड विधुत कनीय अभियंता राजीव रंजन के नेतृत्व में चोरी से बिजली जलाने वाले के विरुद्ध शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान करुणा व कमलावरपट्टी गांव के आठ लोग चोरी से बिजली जलाते हुए पाया गया, जिसमें करुणा गांव के सुजीत कुमार चौधरी, रामचन्द्र मौयार, रामशरण यादव, बिकरु यादव एवं कमलावरपट्टी गांव के जइसा खातून, सिया प्यारी देवी, शशि कुमार ठाकुर व पतसिया देवी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं पर पूर्व में ही विभाग का राशि बकाया था, जिसको लेकर सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया था।
लेकिन, सभी उपभोक्ताओं ने पुनः स्वयं से बिजली का तार जोड़ कर चोरी से बिजली जला रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर आठों उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया।इस बाबत जेई राजीव रंजन ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं का पिछला बकाया जोड़ कर कुल 147352 रुपए की विभागीय क्षति पहुंचाया गया है। वहीँ, स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि बिजली अधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नवविवाहिता को जान से मारने का ससुराल पक्ष के लोग बना रहे थे योजना, जान बचाकर भागी मायके
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के हुर्राहि गांव निवासी ललिता देवी ने जान से मारने की योजना बनाने के आरोप में अपने सास व ननद के विरुद्ध थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि मेरे पिता ने हिन्दू रीति रिवाज से हुर्राहि गांव निवासी शीतल राम की पुत्र पप्पू कुमार से दो वर्ष पहले किया।
शादी में पिता ने उपहार स्वरूप 1लाख 31 हजार रुपया, दो भर सोना, 10 भर चांदी की पायल व एक बाइक भी दिया। शादी के कुछ महीने सब ठीक ठाक रहा, लेकिन उसके बाद मेरे सास सुनीता देवी, ननद पूनम देवी व नीलम देवी ने गाली गलौज व मारपीट कर मेरे पिता के द्वारा दिए गए 62 हजार रुपया आधार कार्ड से खाता से निकासी करवा ली। उसके बाद सभी मिलकर मारपीट करते आ रहे है।
विगत 24 फरवरी को सभी मिलकर जान से मारने की योजना बनाए हुए थे, जिसकी भनक मुझे लग गयी, तो मैं देर शाम अंधेरे का फायदा उठाकर किसी तरह अपने मायके बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंहपट्टी चली आई। इधर पति भी प्रदेश से फोन पर गाली-गलौज करते है। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला के साथ मारपीट की प्राथमिकी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी प्रमिला देवी ने मारपीट व दुर्व्यवहार के आरोप में गांव के ही उदय यादव,चंदन यादव व मरनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला अपने दरबाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर सभी नामजद व्यक्तिय आकर महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट व दुर्व्यवहार किया। बीच-बचाव करने जब महिला की बहु पहुंची, तो उनके साथ भी मारपीट किया गया। इसी क्रम में महिला का जेबरात भी छीन लिया गया। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।
मारपीट के आरोप में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव निवासी सुरेश साह ने मारपीट करने के आरोप में गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व के विवाद को लेकर ग्रामीण चंदन चौधरी, रंजन चौधरी, रमण चौधरी, सरोज चौधरी, अशोक चौधरी, दीपक चौधरी, संजीव चौधरी व राहुल चौधरी सहित चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया, साथ ही रुपये भी छिनने का आरोप लगाया गया है। इस बबात स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मधुबनी ने ठाना है, नशामुक्त बिहार बनाना है
मधुबनी : नशामुक्ति अभियान को गति देने एवं नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व नशामुक्ति अभियान में जन-जन की सहभागिता को लेकर हाफ मैराथन दौड़ का अयोजन किया गया। मधुबनी ने ठाना है,नशामुक्त बिहार बनाना है, नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर संसार आदि नारो के साथ प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के रांटी चौक से नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन 2022 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस हॉफ मैराथन दौड़ में जिले के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों के हौसला अफजाई करते हुए स्वयं डीएम-एसपी सहित तमाम वरीय अधिकारियों ने उनके साथ दौड़ लगाई। नशामुक्ति अभियान में मधुबनी जिले की महत्वपूर्ण एवं प्रभावी सहभागिता के संकल्प के साथ मधुबनी ने दौड़ लगाई। दौड़ समाप्ति के उपरांत उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने एक्टिव लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह दी और खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाए जाने के फायदे बताए।
नशे से दूर रहने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा चाहे किसी भी मादक पदार्थ का हो, वह बुरा ही होता है। उन्होंने युवाओं के नाम अपने अपील में कहा कि आजकल मोबाइल की लत भी एक नशे जैसी ही है, जो हमारा वक्त अकारण ही बर्बाद करती है। ऐसे में मोबाइल का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के आयोजन को आयोजित किए जाने की बात भी कही।
बताते चलें कि दौड़ के लिए 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए रांटी चौक से उच्च विद्यालय रामपट्टी तक कुल 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। इसके लड़कियों की श्रेणी में कोमल कुमारी ने प्रथम, रागिनी कुमारी ने द्वितीय तथा फरजाना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों में प्रथम स्थान पर पप्पू कुमार राय, द्वितीय स्थान पर कृष्ण कुमार मुखिया एवं तृतीय स्थान पर मो नूरे मुस्तफा ने बाजी मारी।
वहीं 16 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों के लिए रांटी चौक से भगवतीपुर के पास ईदगाह तक कुल 10 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। इसमें लड़कियों की श्रेणी में भवानी कुमारी प्रथम, शिम्पी मिश्रा द्वितीय और मेहनाज तृतीय स्थान पर काबिज हुईं। लड़कों की श्रेणी में मनीष कुमार प्रथम स्थान पर, राम कुमार यादव द्वितीय स्थान पर और श्याम कुमार यादव तृतीय स्थान पर काबिज हुए।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा,डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, खेल पदाधिकारी, आरती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और धावक शामिल हुए।
सुमित कुमार की रिपोर्ट