Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

बेटियों के संपूर्ण टीकाकरण कराने पर स्वास्थ्य विभाग से मिल रही प्रोत्साहन राशि

मधुबनी : राज्य सरकार कन्या शिशु मृत्यु दर कम करने को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। वहीं, अभिभावकों को कन्याओं के स्वास्थ्य व भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म से लेकर स्नातक तक शिक्षा ग्रहण करने तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा जन्म निबंधन एवं कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना है, साथ ही बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाना है।

कन्या उत्थान योजना के तहत दिए जाने वाले आर्थिक लाभ

कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या के जन्म पर 2000 रुपये, कन्या शिशु के 1 वर्ष पूरा होने पर 1000 रुपए, कन्या के 2 वर्ष होने पर ( टीकाकरण उपरांत) 2000 रुपये, वर्ग 1-2 प्रतिवर्ष (पोशाक) के लिए 600 रु, वर्ग 3- 5 प्रतिवर्ष (पोशाक)700 रु, वर्ग 6 से 8 प्रतिवर्ष (पोशाक) 1000 रुपये, वर्ग 9-12 प्रतिवर्ष (पोशाक)1500 रुपये, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर (अविवाहित) 25000 रु., स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000 रु, वर्ग 7 से 12 (प्रति वर्ष किशोरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन के लिए) 300 रु. आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है।

संपूर्ण टीकाकरण कराने पर मिलती है 2000 रु की राशि

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बेटियों के संपूर्ण टीकाकरण कराने वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके लिए अभिभावकों को दो वर्ष तक की आयु की कन्या शिशु का टीकाकरण कराना होता है। योजना का मुख्य उद्देश्य नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने तथा जानलेवा बीमारियों से कन्या शिशुओं के बहुमूल्य जीवन को सुरक्षा प्रदान करना है।

बीते वर्ष में कोरोना संक्रमण के कारण भले ही योजनाओं और सेवाओं की गति धीमी हो गई थी, लेकिन सरकार सभी योजनाओं की गति बढ़ाने के लिए तत्पर है। जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति को सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देने का निर्देश दिया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक लोग योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकें।

जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा देता है सम्पूर्ण टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा ने बताया, पूर्व के दिनों में कन्या शिशु की मृत्यु दर बालक शिशु की अपेक्षा काफी अधिक रहती थी। जिसका मुख्य कारण यह था कि दो वर्ष की आयु तक की कई कन्या शिशुओं का संपूर्ण टीकाकरण नहीं कराया जाता था।

24 माह के अंदर के सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण नहीं कराने से कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए दो साल तक संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया, सम्पूर्ण टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण एक प्रकिया है, जिसमें टीका के जरिए बच्चों को संक्रामक रोगों के विरुद्ध सुरक्षित किया जाता। इससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ संस्थागत प्रसव की स्थिति में सरकारी अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के साथ-साथ आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने किया मेरे परिवार पर हमला : लक्ष्मी कुमारी

मधुबनी : जिले के मधवापुर में पिछले दिनों डीडीसी के आदेशानुसार जिला परिषद के अतिक्रमण जमीन को खाली कराने पहुंची प्रशासन पर चार अतिक्रमणकारी हावी हो गए और पुलिस प्रशासन के साथ उलझ गए। बड़ी मशक्कत के बाद तीन अतिक्रमण मकान को वहा से हटाया गया। इतना ही नही अतिक्रमणकारियों वर्तमान जिला परिषद सदस्य पर भी आरोप लगाकर हमला किया। इस मामला को लेकर जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी कुमारी और उनके प्रतिनिधि बादल गुप्ता प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज बिहार सरकार द्वारा जिला परिषद को भवन निर्माण कर व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आदेश दिया गया है, जिसके लिए हम सभी को राशि का आवंटन किया गया है। लेकिन हमारे क्षेत्र के मुखियापट्टी, बासुकी बिहारी, रामपुर, बैरवा समेत अन्य जगहों पर लगभग सौ से अधिक एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा है, जिसे खाली कराने का आदेश विभाग द्वारा दिया गया है।

जिसके आलोक में प्रशासन के द्वारा मधवापुर के कन्हैया बहार चौक पर अतिक्रमण को खाली कराने की कवायद की गई, लेकिन जिस तरह अतिक्रमण कारियों द्वारा हमारे परिवार के साथ गाली गलौज और अभद्रता किया गया, जो काफी निंदनीय है। सभी चार अतिक्रमण कारी हमारे ऊपर हमला की भी कोशिश कर सकता है। इसलिए प्रशासन से हम सुरक्षा की गुहार लगाए है। उन्होंने यह भी कहा कि एक अतिक्रमणकारी कपीलदेव महासेठ के पत्नी सरवसिया देवी के नाम से पांच डिसमिल जमीन सरकार द्वारा पर्चा के रूप में दिया गया है।

बावजूद जबरन अवैध कब्जा कर दबंगई करता है। हमारा मकसद किसी को परेशान नहीं करना, बल्कि उक्त जमीन पर दुकान के लिए भवन का निर्माण कर गरीबों को रोजगार से जोड़ना है। इस मामले को लेकर हमे खरीदने की भी कोशिश की गई, लेकिन हम क्षेत्र के विकास के प्रति अडिग रहे। उन्होंने जिलाधिकारी और मधुबनी एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाकर अतिक्रमण को पूर्ण रूप से खाली कराने का मांग किया है।

चाचा भतीजी रिश्ते को किया तार-तार

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के एक गांव मे चाचा भतीजी रिश्ते को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कलुआही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कही है कि थाना क्षेत्र के बरदेपुर निवासी रोशन ठाकुर जो रिश्ते में लगेगा, उसने विगत 6 महीने से मेरे मोबाइल पर धमकी देता है तथा तथा मेरा फोटो एवं वीडिओ व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर वायरल करता है और कहता है की मैं इस लड़की से शादी कर लिया हूं।

कभी कहता है कोर्ट में तो कभी मंदिर जो सरासर गलत एवं झूठ है। जबकि इसी माह में मेरी शादी होने वाली है। जहां मेरा शादी ठीक हुआ है, वहां भी उस परिवार वाले को भी फोन कर गलत गलत बातें कहता है। इससे मैं बहुत परेशान हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर कांड दर्ज कर ली गई है, अनुसंधान जारी है।

काली पूजा में वे चाकूबाजी में पांच ज्ञात एवं 5-6 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव स्थित मधुबनी टोल में काली पूजा में दिनांक 27 अक्टूबर की रात्रि नाच देखने के दौरान दो गुटों के बीच हुए झरप एवं चाकूबाजी में घायल राजा पासवान के फर्द बयान पर कलुआही थाना में नरार मधुबनी टोल निवासी अभिषेक कुमार यादव, सरोज यादव, प्रेम कुमार यादव, राजकुमार यादव, देव कुमार यादव सहित 5-6 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अपने अपने बयान में कहा है कि काली पूजा में नरार मधुबनी टोल में नाच देखने गया था।

नाच देखने के क्रम में 27 अक्टूबर की रात्रि दो तीन बजे कुर्सी पर बैठने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गया, जिसमें उक्त सभी अभियुक्त ने चाकू से हमला कर राजू पासवान को जख्मी कर दिया। उसके बाद उसे इलाज के लिए जयनगर पीएचसी ले गया एवं पीएचसी से सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया, जिसके बाद उसके फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज की गई है।

विशेष समकालीन अभियान में दो आरोपी को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फरार चल रहे पुर्व मारपीट के वारंटी को थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान के तहत सुक्की गांव से लक्ष्मण सदाय के पुत्र विनोद सदाय और कसमा मरार गांव निवासी भागवत सिंह के पुत्र नरेश कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत दोनों फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया है।

बीडीओ के निरीक्षण में सरकारी योजनाओं का सच उजागर

मधुबनी : जिले के बिस्फी मे जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के भोजपौडौल पंचायत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक बुधवारी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे। बीडीओ मनोज कुमार ने पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 7,8,11 एवं 13 के नल-जल योजना,आवास, गली-नाली की जांच करने पहुंचे।

इस दौरान वार्ड के नल-जल योजना की हकीकत सामने आते ही बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौजूद स्थानीय मुखिया से कहा कि सभी वार्ड के नल-जल से हर घर जल पहुंचाने की कार्य में तेजी लाए। बीडीओ ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों से पठन-पाठन के बारे में भी पूछताछ कर जानकारी ली। मौके पर मुखिया उदगार यादव सहित कई ग्रामीण व अधिकारी मौजूद थे।

जिला क्रिकेट संघ के आयुष आनन्द की कप्तानी में कूचबिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी बिहार राज्य की टीम में कप्तान बने हैं।मधुबनी के आयुष आनन्द की कप्तानी में कूचबिहार ट्रॉफी अंडर-19 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार टीम में कप्तान आयुष आनन्द, उपकप्तान आदित्य राज,हर्षित कुमार,राम सुरेश सूरी,अनिमेष कुमार,अभिषेक कुमार, विराट पांडेय, कुमार श्रेय,अभिषेक आनन्द,मोहम्मद इजहार, निशान्त कुमार,अनिकेत कुमार,अनूप कुमार,यश राज, प्रियम चौबे,श्री मुख, उदित कुमार शामिल हैं।

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयोजक कालीचरण एवं राज्यस्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने बाले कूचबिहार अंडर-19 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम को पूल-सी में हरियाणा, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, विदर्भ, मणिपुर के साथ रखा गया है।

बिहार टीम का पहला मैच 5 से 8 नवम्बर तक उड़ीसा टीम के साथ मोईनुलहक स्टेडियम पटना में, दूसरा मैच 12 से 15 नवम्बर तक हरियाणा के साथ हरियाणा में, तीसरा मैच 19 से 22 नवम्बर तक मणिपुर से मणिपुर में, चौथा मैच 26 से 29 नवम्बर तक विदर्भ से मोईनुलहक स्टेडियम पटना में और पाँचवाँ मैच 3 से 6 दिसम्बर तक आंध्रप्रदेश से आंध्रप्रदेश में होगा।

विदित हो कि बिहार टीम के कप्तान आयुष आनन्द मधुबनी शहर के जे.एन. कॉलेज के पास लहेरियागंज निवासी जे.एन. कॉलेज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं जिला क्रिकेट संघ के ओंकार नाथ झा का बेटा है। आयुष आनन्द बेहतरीन बल्लेबाज एवं तेज गेंदबाज है।आयुष आनन्द के कप्तान बनने से मधुबनी शहर सहित समस्त जिला में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। आपस में खूब मिठाईयाँ बांटी गई।

आयुष आनन्द के कप्तान बनने पर शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद देने वालों में बीसीसीआई कोच मनीष ओझा, बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व कप्तान सुनील कुमार, संजीव झा, पवन झा, चन्देश्वर मिश्र, सोहन झा, अनिल दत्ता, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, आलोक तिवारी, मिहिर झा, कालीचरण, ओंकार नाथ झा, मुराद खान, दिलीप सिंह, अरुण कुमार, मुखिया अजय झा, अमर कुमार, संजीव सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, संतोष झा, श्रवण झा, स्पाई व्यू न्यूज़ के प्रधान संपादक उदय झा, पत्रकार सह समाजसेवी सुमित कुमार राउत सहित अन्य शामिल हैं।

दो दिवसीय अष्टयाम को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

मधुबनी : जिला के जयनगर में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित श्रीश्री 108 श्री कान्हर बाबा बेतौन्हा में समस्त ग्रामीणो के सहयोग से हर साल कलश शोभा यात्रा और दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया।आज कलश यात्रा अष्टयाम स्थल से कमलानदी के तट पर पहुंचा, जहां एक हजार कलश यात्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी किया। तत्पश्चात कलश यात्रियों का अष्टयाम स्थल पहुंचा।

शोभा यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। जहां कान्हर बाबा की जय, कमला मइया की जय, शंकर भगवान की जय, दुर्गा माता की जय सहित देवी-देवताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य धनुष लाल महतो ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है।इसका आयोजन मानव कल्याण के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस मौके बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सियाराम ठाकुर,सुर्यदेव पासवान,सुनील हजरा सहित अन्य मौजूद थे।

रबी कर्मशाला सह प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सैकड़ों किसान हुए प्रशिक्षित

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रक्षिक्षण भवन में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गोपाल दास, बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीएओ प्राणनाथ सिंह, सीओ सौरभ कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ प्राणनाथ ने की।

प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपना कृषि का कार्य सही ढंग से करें और जो भी दिक्कत व परेशानी हो, संबंधित जानकारी विभाग से प्राप्त करें। इसके लिए विभाग हर समय किसानों के लिए तत्पर है, साथ ही कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कृषक, हितकारी समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह, कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गई। वहीं बीएओ ने कर्मशाला में खेतों का सर्वेक्षण, जल जीवन हरियाली योजना, कृषि उपकरण, व किसानों को बीज उपयोग के साथ साथ खेतों में उत्पादन बढ़ाने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अन्य कई वैज्ञानिक व प्रशिक्षकों के द्वारा किसानों को रबी खेती से अवगत कराया गया।

इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, कृषि सलाहकार रजनीश झा, अनिल कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार, अंकुर कुमार, अजित सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, राजद के रामचंद्र साह, मुखिया महेश प्रसाद मंडल, यदुवीर साह, प्रेम कुमार मंडल, बिलटू प्रसाद, अब्दुल मन्नान, रंजीत ठाकुर, रणवीर सिंह, श्याम सुंदर पूर्वे समेत विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का किया शुभारंभ

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में उद्योग विभाग एवं बैंको के सहयोग से जिले के लगभग अस्सी लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इन लाभुकों में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन निश्चय योजना, बुनकर मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से आच्छादित लाभुकों के बीच चार लाख से पचास लाख तक के अनुदान युक्त ऋण के लिए ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

कैंप में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा उन लोगों को अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिनमें स्किल तो है, परंतु किसी उद्यम को आरंभ करने के लिए आरंभिक पूंजी का आभाव है।

उन्होंने कहा कि एक बार जब एक उद्यमी आर्थिक संबल हासिल कर स्वावलंबी हो जाता है, तब वह अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन करने का जरिया बन जाता है। ऐसे में उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों से अपेक्षा की कि वे सभी अपने अपने उद्यम में सफल होकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। इसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि हासिल किए गए ऋण का किसी अन्य मद में इस्तेमाल न करें।

उन्होंने कहा कि ऋण हासिल करने वाले उद्यमियों की उपलब्धियों के आधार पर बैंकों का हौसला बढ़ेगा, जिससे वे आगे अन्य लोगों को भी ऋण प्रदान करने में हिचकिचाएंगे नहीं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने में बैंक उदारता बरतें। सभी नियमानुसार कार्रवाई पूरी की जाए। परंतु, अन्यावश्यक टाल मटोल न किया जाए।

उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण संबंधित किसी कठिनाई की स्थिति में जिला उद्योग केंद्र से सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिले के लोग उद्यमशील हैं और आने वाले दिनों में लघु उद्योग के क्षेत्र में जिले का नाम उल्लेखनीय रूप से लिया जाए ऐसी उनकी कामना है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, एलडीएम, सुधीर कुमार, रिजिनल मैनेजर, एसबीआई, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए लाभुक उपस्थित थे।

सूबे के मुखिया के आगमन की तैयारी जोरों पर

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लदनियां आगमन पर चल रही तैयारी की जानकारी व समीक्षा के लिए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहभागिता अपेक्षित है।

सकारात्मक सोच व सूझबूझ के साथ हमसब को कार्यक्रम की सफलता की दिशा में लगना चाहिए। नेपाल से सटे सीमाई क्षेत्र लदनियां में कार्यक्रम होने के कारण पुलिस प्रशासन की तरह हमें भी चौकस रहना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सलाह भी मांगी। जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी राय दी। मौके पर मुखिया नवीन कुमार यादव, रामदेव यादव, अशोक मंडल, पंसस मनोज कुमार यादव, दिलीप यादव समेत अन्य थे।

छापेमारी कर पुलिस ने किया शराब बरामद, कारोबारी को मामला दर्ज कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव स्थित तीवारी टोले के घर से पुलिस ने छापेमारी कर 39 लीटर तीन सौ एमएल शराब के साथ पिता पुत्र और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एएसआई सच्चिदानंद सिंह के द्वारा बुधवार को दीवा गश्ती के दौरान किया गया। तीवारी टोले के एक घर में छापेमारी कर शराब बरामद कर गृहस्वामी सहदेव राम और उसके पुत्र कमलेश राम के साथ एक धंधेबाज राजनगर थाने के लालापुर के रहनेवाला शिबू राम को गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

7 नवंबर को डी वर्मिंग डे और 11 नवंबर को प्रखंड में मोकअपडे मनाया जाएगा

मधुबनी : जिले के लदनियां मे आगामी 7 नवंबर को डी वर्मिंग डे और 11 नवंबर को मोकअपडे मनाया जाएगा। उस दिन प्रखंड में दिया गया लक्ष्य के अनुसार लगभग 1 लाख 25 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाया जाना है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी और स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय बीआरसी के सभागार में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की अध्यक्षता में सभी एचएम को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बताया गया कि किस प्रकार बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जानी है।

प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे। हर साल की तरह इस बार भी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में दो से 19 सात तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। इसको लेकर 7 नवंबर को डी वर्मिंग डे दिवस मनाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी से जुटा हुआ है। इसमें प्रशिक्षक बीसीएम राजेश कुमार और प्रधान लिपीक अविनाश कुमार झा ने बताया कि एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पीसकर पानी के साथ देनी है।

वहीं दो साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ खिलानी है। ध्यान रहे कि बच्चा खाली पेट न हो। टेबलेट लेने से पहले उसने खाना खाया हो। बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हर आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बिमारी से ग्रसित और दवा खा रहे बच्चों को यह टैबलेट नहीं खिलाना है।

ज्वैलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने सोना और चांदी के जेवरात करीब ढाई लाख की चोरी की घटना को दिया अंजाम

मधुबनी : जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह चौक स्थित एक ज्वैलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने सोना और चांदी के जेवरात करीब ढाई लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर बुधवार की देर रात गोरव ज्वैलर्स दुकान की दुकान का दीवार तोड़कर सेंधमारी कर अंदर घुस चोरी किया। मामले में दुकान मनोज कुमार ठाकुर ने थाने में एक आवेदन दिया है, जिस आवेदन के अनुसार बताया कि चोरी हुई सोने व चांदी के जेवरात करीब का मूल्य ढाई लाख रुपए है।

बताया कि दुकान में हुई चोरी घटना की सूचना सुबह लोगों ने दुरभाष से दिया। दुकान खोलने पहुंचने पर दुकान पता चला की चोर सेंधमारी कर ढाई लाख की आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन की। मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नेपाल मे चुनाव को एवं बिहार सीएम के आगमन को लेकर भारत-नेपाल के अधिकारीयों की हुई बैठक, सील रहेंगे बॉर्डर

मधुबनी : पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले आम चुनाव को व लदनियां में सीएम के आगमन को लेकर लगडी स्थित एसएसबी बीओपी में अधिकारियों ने गुरुवार को सीमामित्र के साथ एक विशेष बैठक की। विदित हो कि आगामी 20 नवंबर को नेपाल में मतदान होना है। इसके मद्देनजर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक 72 घंटे के लिए भारत-नेपाल सीमा सील करने का निर्णय किया गया है। 18 नवंबर से आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ ही शराबबंदी, क्राइम कंट्रोल और तस्करी रोकने को लेकर रणनीति बनाई गई है।

वहीं आगामी 10 नवंबर को लदनियां के मोतनाजे गांव में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर गश्ती तेज करने का निर्णय लिया गया। नेपाल चुनाव को लेकर 18 नवंबर से 72 घंटे तक भारत नेपाल की सीमा सील रहेगी। रोक को प्रभावी बनाने के लिये 18वीं वाहनी बटालियन के उप कमांडेंट ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक लगडी स्थित बीओपी में हुई। बैठक में उपस्थित सीमामित्र को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट ब्रजेश कुमार ने सभी से सीमा पर सुरक्षा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बैठक में कहा कि नेपाल के चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ करने में भारत की भूमिका अहम हो गयी है।

चुनाव में भारत नेपाल की खुली सीमा से अपराधी और चुनाव को प्रभावित करनेवालों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक रहेगी। इसके अलावे बैठक में उपस्थित रहे पदाधिकारी में शामिल निरीक्षक सामान्य रजनीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सामान्य नेत्रा सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर सीमामित्र से समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। बैठक में उपस्थित सीमामित्र पप्पू मुखिया, भरत यादव, बिमलेश मुखिया, श्याम सुंदर यादव, विजय कुमार, अरूण कुमार, ज्योति कुमार सहित सरपंच पासवान ने अपनी बात रखी।

आलू व्यवसाय के साथ गोली कांड में शामिल चौथा आरोपित गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने आलू व्यवसाय के ऊपर हुई गोलीकांड घटना मामले में शामिल चौथा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी के समीप चकदह निवासी अनिल कुमार सिंह के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी कल्याणेश्वर मंदिर के समीप थे, जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ मौके पहुंची।

जहां पुलिस वाहन को देख भाग रहे उक्त अपराधी को पुलिस ने खदेड़कर धर दबोचा। विदित हो कि विगत 27 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे बासोपट्टी निवासी आलू व्यवसाय रामजीवन साह अपने भाई के साथ हरिने बॉर्डर स्थित अपना दुकान बंद कर बाइक से दोनों घर लौट रहे थे, इसी दौरान उमगांव बासोपट्टी मुख्यमार्ग स्थित हटबारिया मुसहरी के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने पैर में गोली मारकर फरार हो गया।

आनन-फानन में जख्मी रामजीवन साह को बासोपट्टी के एक निजी अस्पताल में कई दिनों तक ईलाज के बाद ठीक किया गया। इधर उक्त घटना को लेकर जख्मी का भाई मालिक साह ने चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम को गठन किया, साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान के मदद से पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चूंकि है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक सामा-चकेवा के गूंजने लगे गीत

मधुबनी : सामा चकेवा खेलबे गे बहिना, भैया जिवइथ हजार, बहन के स्नेह व प्यार भरे संबंधों का जीवंत रूप सामा चकेवा की शुरुआत छठ पर्व के खरना से हो गया है। शहरी एवं ग्रामीण दोनों इलाकों के घाटों पर यह मैथिली गीत से पूरा इलाका गुंजायमान होने लगा है। इस पर्व का समापन कार्तिक पूर्णिमा को सामा चकेवा के प्रतिमा को नदी में प्रवाहित करने के साथ होता जाएगा। यह एक परपंरागत पर्व है, जो बहने अपने भाई के दीर्घायु के लिए करती है। यह पर्व पौराणिक मान्यता पर आधारित है। कहा जाता है कि भाई ने अपनी तपस्या से बहन को श्राप मुक्त कराया था। इस पर बहन सामा ने संसार के सभी बहनों को भाई के दीर्घायु के लिए यह व्रत रखने की प्रेरणा की थी।

मधुबनी जिले के शिक्षाविद एवं मिथिला पेंटिंग कलाकार कल्पना सिंह बताती हैं की सामा चकेवा भाई बहन के अगाध प्रेम की कहानी है। एक व्यक्ति के चुगली पर पिता ने पुत्री को पक्षी बनने का श्राप दिया था, जिसकी जानकारी मिलने पर भाई चकेवा ने बहन की मुक्ति के लिए भगवान विष्णु की कठोर तपस्या की तथा अपनी बहन को पक्षी से पुन: मानव बनाने के लिए रास्ता की जानकारी प्राप्त की। इसी को लेकर बहन सामा ने दुनिया के सभी बहनों को भाई के दीर्घायु करने के लिए सामा चकेवा का व्रत करने की बात कही। इसी को लेकर कार्तिक माह में सामा-चकेवा शुरू हुआ।

बताते चले की इसमें सखी बहिनपा मैथिलानि समूह के सदस्य एवं अन्य महिलाएं समूह बनकर खलिहान, सड़क किनारे, चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर सामा चकेवा खेलती है। इस दौरान बहने परंपरागत गीत गाकर अपने भाई के दीर्घायु की कामना भी करती है तथा दुष्ट लोगों को सजा देती है, जिसमें चुगला का दाढ़ी जलाया जाना भी एक है।

कार्तिक पूर्णिमा को सामा की मूर्तियों को भाइयों द्वारा तोड़कर नदियों में विसर्जित करने की परंपरा है। इस पर्व में बहनें समूह में एक साथ प्रति दिन रात में डाला लेकर घर से बाहर निकलती है। डाला में सामा चकेवा के साथ ही चुगला भी रखा जाता है। इसमें बहनें एक चिराग भी रखती हैं। सभी बहनें एक स्थान पर जमा होकर बैठती है तथा गीतों एवं कहावतों से जहां भाई से सुरक्षा की गुहार लगाती है। वहीं चुगला को श्राप देती है। उसको सजा के रूप चिराग से दाढ़ी जलाती है। एक साथ सभी बहनें मैथिली भाषा में एक-दूसरे के भाई की दीर्घायु व बलशाली होने का मिलकर कामना करती है।

कार्यपालक पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब मिले लेखापाल, कहा लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध लिखा जाएगा विभाग को

मधुबनी : जिले के खजौली कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति खजौली, हेम नारायण महतो एवं प्रमुख कुमारी उषा ने गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा, आरटीपीएस कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के लेखापाल धीरज कुमार अनाधिकृत रुप से अपने कार्यालय से गायब थे।

कार्यपालक सहायक द्वारा प्रस्तुत उनके अवकाश आवेदन को मनरेगा के पीओ द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया था। उनके द्वारा ली गई छुट्टी के दिनों की भी उपस्थिति उनके उपस्थिति पंजी में दर्ज थी। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए उच्चाधिकारी को लिखे जाने की बात कही। इस क्रम में प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

हालांकि वहां सभी कर्मी उपस्थित थे। वहीं स्थानीय मध्य विद्यालय खजौली के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर कार्यपालक पदाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने विद्यालय प्रधान को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर स्थित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 58 एवं 97 का भी उन्होंने निरीक्षण किया। एक आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन जर्जर होने के कारण सुरक्षा को लेकर उन्होंने अन्य कमरों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित करने का निदेश केन्द्र की सेविका को दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट