16 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

आजादी के अमृत महोत्सव पर साहू समाज ने समाज के मेधावी बेटे_बेटियों को किया सम्मानित

नवादा : आजादी के 75वें वर्षगांठ पर सोमवार को साहू समाज नवादा जिला इकाई ने अपने समाज के मेधावी बेटे_बेटियों को सम्मानित किया। इंदिरा चौक स्थित कारू साहू सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बीपीएससी की सिविल सर्विसिज, दरोगा भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र_छात्राओं के अलावा समाज के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

बीपीएससी में सफल गोविंदपुर की श्वेता कुमारी पिता नवीन साव, बीपीएससी में ही सफल नवादा के किशोरी प्रसाद की सुपुत्री अल्का ज्योति, दरोगा भर्ती में सफल पकरीबरावां की सगी बहनें प्रिया कुमारी और पूजा पिता मदन साव को बुके, माला और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चिकित्सा सेवा दे रहे डा. संजय कुमार, पुष्कर चंद्रा, डा. आनंद मोहन, डा. नेहा कुमारी, डा. कुमार राहुल को भी सम्मानित किया गया.

swatva

समाज के संरक्षक विशुनरेश बाबू, वजीर प्रसाद, ओम प्रकाश, राजेंद्र विशाल, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव अंबिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उप सचिव शिव कुमार गुप्ता आदि के हाथों सम्मान दिलाया गया।मौके पर सम्मानित संरक्षक प्रभुदयाल साव, इंद्रदेव प्रसाद, विनोद कुमार, रवि गुप्ता, विनय कुमार सुमन, हीरा लाल साव, आमोद कुमार, कंचन कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, प्रदेश सचिव उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

इसके पूर्व सचिव अंबिका प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही सदन के नव निर्मित भवन का उद्घाटन अध्यक्ष, सचिव और संरक्षक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से मेधावी बेटे_बेटियों को हर संभव मदद और प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया।

गोलीबारी से थर्राया नगर का मोतीबीघा इलाका, हालात को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस

नवादा : नगर के मोती बीघा में सोमवार दी देर शाम को बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर दिया। सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवी भाग निकले। सभी उपद्रवी लोहानी बीघा के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बड़ी संख्या में लोहनी बीघा के लोग मोतीबीघा पर हमला करने हरवे हथियार से पहुंचे थे। जमकर गोलीबारी की गई। इलाका थर्रा गया। पुलिस पहुंचने के बाद उपद्रवी भागे। तब स्थिति सामान्य हुई।

बताया गया की मोती बीघा में छोटा सा सर्कस लगा था। जिसे देखने को लेकर लोहानी बीघा और मोती बीघा के लोगों के बीच झड़प हुई थी। इसी को लेकर लोहानी बीघा के लोगों ने मोतीबीघा पर चढ़ाई किया था। शुक्र रहा की फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस लोहानी बीघा पहुंची है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस बाबत नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया की दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गोली चलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। किसी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा की एक दो वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है।

घटना के पीछे 8 दिनों पूर्व सर्कस देखने के विवाद में लोहानी बीघा के कुछ बच्चों ने मोती बीघा के बच्चों को पीट दिया था। घटना की प्रतिक्रिया में आज मोती बीघा के लड़कों ने लोहानी बीघा के लोगों को रास्ते में पीट दिया। जिसके बाद गोलीबारी की घटना हुई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों पर कड़ी निगरानी रख रही है। लोहानी बीघा और मोती बीघा गांव के पास पुलिस कैंप कर रही है। हाईवे पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है।

झंडोत्तोलन के बाद अश्लील गानों पर महिला टीचर ने बच्चों के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

नवादा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड बैजनाथपुर मध्य विद्यालय में भोजपुरी के अश्लील गानों पर खूब डांस हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की पुष्टी मैं नहीं करता। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि अश्लील गानों पर स्कूल कि शिक्षिका बच्चों और रसोइया के साथ डांस कर रही है। वीडियो मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का बताया जा रहा है।

वीडियो को लेकर जब प्रधानाध्यापक मनोज कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि दिन में 11:30 बजे तक पूरा कार्यक्रम हो गया था, लेकिन अचानक गांव के एक डीजे वाले ने मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा दिया और जिसके कारण वहां पर खड़े बच्चे और स्कूल की शिक्षिकाएं व रसोइयां भी डांस करने लगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही इसकी जानकारी मुझे मिली तो इस गाने को बंद करवाया।

उन्होंने कहा कि आज के दिन इस तरह का गाना बजना स्कूल में बहुत ही गलत है। डांस करने वाली महिला शिक्षिका सविता कुमारी, रसोइया चिंता देवी है। बता दें कि रात होते ही वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो की पुष्टि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने की है।

डीएम ने दिया जिले में चलाये जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी

नवादा : आजादी का महापर्व 76वां स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम को आकर्षक ढ़ंग से सजाया और संवारा गया था। जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किये। संयुक्त परेड में बीएपी का 02 प्लाटून, बीएमपी का 01 प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का 01 महिला प्लाटून एवं एनसीसी के विद्यार्थी सम्मिलित थे।

श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। झण्डोतोलन के बाद जिलाधिकारी के द्वारा जिले में किये जा रहे कार्याें के संबंध में आम जनता को अपने संबोधन के माध्यम से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज राष्ट्र की 76वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में उपस्थित जन-प्रतिनिधिगण, न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं समस्त नवादा वासियों का मैं हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ। इस अवसर पर मैं आजादी की लड़ाई में शहीद की धरती और देश भर के सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को भी नमन करती हूँ।

जिला का इतिहास सदियों से साम्प्रदायिक सौहार्द का रहा है। यहाँ सदियों से स्थापित मंदिर और मजार का साथ-साथ होना इसका जीवंत उदाहरण है। जिले के तमाम नागरिकों को इस प्राचीन गौरव को बनाये रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ।

राज्य सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास की रौशनी समाज के सबसे कमजोर लोगांे तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं का 50 प्रतिशत तथा सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय है।

राज्य के प्रत्येक युवा को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। इस योजना के तहत जिले में 7256 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता योजना अंतर्गत 16794 (सोलह हजार सात सौ चौरानवे) आवेदकों को योजना का लाभ दिया गया है। साथ ही कुशल युवा योजना अंतर्गत अब तक 38,049 आवेदकों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री सात निष्चय योजनान्तर्गत हर घर नल का जल (ग्रामीण क्षेत्र) योजना के तहत नवादा जिले के 14 (चौदह) प्रखंड अंतर्गत 992 वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले के सभी 182 पंचायतों में आर0टी0पी0एस0 केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवायें जिला वासियों को ससमय उपलब्ध कराया जा रहा है।

सम्पूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले के दलित/महादलित बाहुल्य टोलों में प्रति पंचायत 2-2 सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक 214 सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। ग़रीबों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2021-22 में 17170 (सतरह हजार एक सौ सतर) आवास का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत भी जिले में 966 आवास निर्माण पूर्ण किये जा चुके हैं।

जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत पंचायती राज कार्यालय द्वारा 15वीं वित आयोग योजना से 164 कुॅओं का जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के 273 पीड़ित/आश्रितों के बीच मो0- 1,94,82,000/- (एक करोड़ चौरानवे लाख बेरासी हजार) मुआवजा राषि का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति तथा अत्यंत पिछडा वर्ग के छात्र/छात्राओं को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50,000/- एवं यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा आदि की तैयारी के लिए 1,00,000/- (एक लाख) रूपया दिया जाता है। जन शिकायतों के ससमय निष्पादन हेतु लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत अब तक 2641 आवेदन स्वीकृत किये गये है एवं परिवाद का पूर्ण निवारण किया गया है। महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु प्रत्येक प्रखंड के एक-एक गॉव के 18 वर्ष से ऊपर के निरक्षर महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा उन्नयन बिहार योजना के तहत जिले के कुल 208 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट वर्ग का संचालन किया जा रहा है। जिलान्तर्गत कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय सभी 14 प्रखंड में संचालित है, जिसमें वर्ग 06 से 08 की 1356 बालिकाए नामांकित है, जिनके आवास और शिक्षा और खाने-पीने की सरकार के द्वारा व्यवस्था की जाती है।

भवन प्रमंडल, नवादा के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय, रोह प्रखंड कार्यालय-सह-आवासीय भवन, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला परिवहन कार्यालय-सह-सुविधा केन्द्र, जिला उत्पाद कार्यालय एवं जिला आपूर्ति श्रृंखला केन्द्र के भवन का निर्माण किया गया है। नवादा जिलान्तर्गत नरहट, हिसुआ एवं अकबरपुर प्रखंड में नवसृजित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन का निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सीय सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। सदर अस्पताल, में 50 बेड के प्रिफेब्रीकेटेड अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 5-5 स्वास्थ्य भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

वितीय वर्ष 2022-23 में प्राकृतिक एवं गैर प्राकृतिक आपदा से मृत कुल 44 मृतकों के आश्रितों को मो0- 4,00,000/- (चार लाख) की दर से कुल 1,76,00,000/-‘ (एक करोड़ 76 लाख) अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया है एवं कोविड-19 से मृत अब तक कुल 208 व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान की गयी है। जिले के हर जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर खाद्यान्न मिलता रहे इसके लिए जिले के 3,51,647 (तीन लाख इकावन हजार छःसौ संतालीस) राशन कार्डधारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 05 किलो राशन निःशुल्क दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आप सभी भलीभांति परिचित हैं कि बिहार राज्य में पूर्ण मद्यनिषेध लागू है। जिला प्रशासन सभी आमजनों से आग्रह करती है कि वे जिले को नशामुक्त बनाने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। मद्यनिषेध को अपनाकर ही स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार तथा सुसंस्कृत समाज का सपना साकार हो सकता है। जिला के भूगोल में ककोलत जल प्रपात एक अहम स्थान रखता है। हरी-भरी वादियों एवं घाटी से घिरे वन प्रक्षेत्र में पहाड़ की ऊँचाइयों से गिरती हुई शीतल जलधारा यहाँ मनमोहक दृष्य उपस्थित करती है। ककोलत जलप्रपात के सौन्दर्यीकरण हेतु वन विभाग, बिहार, पटना द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।

गंगा जल उद्धव योजना के तहत नारदीगंज अंचल के मोतनाजे ग्राम में डिसटेन्शन टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा शीघ्र ही आमजनों को इससे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि नवादा वासियों के सहयोग से इस वर्ष रामनवमी, ईद, बकरीद एवं मुहर्रम त्योहार शांतिमय एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है। इसके लिए तमाम जिला वासियों का मैं हार्दिक अभिनंदन करती हूँ।

देश के अमर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की खुशहाली का जो सपना देखा था, उसे साकार करना हम सभी की जिम्मेवारी है। आइए हम सब मिलकर एक साथ आगे बढ़ें और अपने देश, राज्य और जिले को नई पहचान दें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसी कामना के साथ एक बार फिर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ।

मुख्य समारोह में झंडातोलन के बाद समाहरणालय में भी जिलाधिकारी ने अपने कर कमलों से झंडातोलन किये एवं झण्डे को सलामी दी। विकास भवन, नवादा में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त ने झंडातोलन किये एवं झंडे को सलामी दिया। अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने झंडातोलन किया, नगर थाना में नगर थानाध्यक्ष एवं पुलिस केन्द्र नवादा में डॉ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने झंडातोलन किया और झंडे को सलामी दी।

मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उद्घोषक का कार्य श्री विजय शंकर पाठक, संगीत शिक्षक, इंटर विद्यालय, हिसुआ ने किया। आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर झंडोतोलन के अवसर पर उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता नवादा, कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुराग कौशल डीटीओ, राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्त्ता, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अनिल कुमार मुख्यालयों डीएसपी, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, जिले के सभी वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने जिले के कई अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नवादा : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर जिलाधिकारी नवादा के द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियुष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली, प्रखंड-श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, श्री रवि जी विडियो काशीचक, श्री अनिल कुमार सिंहा सीओ रजौली, श्री लोकेश कुमार सीओ हिसुआ, श्रीमती मंजु कुमारी सीडीपीओ नारदीगंज, डाॅ0 अभिषेक कुमार एमओआइसी काशीचक, श्री कौशल कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, श्री विनोद कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी वारिसलीगंज।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंडों में चयनित गांवों में महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क्रमशः-नवादा सदर, नारदीगंज, हिसुआ, पकरीबरावां, कौआकोल, अकबरपुर, वारिसलीगंज, मेसकौर, नरहट एवं गोविन्दपुर। लोक शिकायत निवारण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले श्री शिव शंकर राय सीओ नवादा सदर, नीरज कुमार विडियो पकरीबरावां, उपेन्द्र कुमार सिंहा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद वारिसलीगंज।

समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों निम्न कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-अरविन्द कुमार लिपिक जिला विधिक शाखा, उमेश कुमार लिपिक जिला सामान्य शाखा, कृष्ण मुरारी लिपिक जिला राजस्व शाखा, प्रशांत कुमार ए० ग्रेड नर्स सदर अस्पताल नवादा, रितेश राज कार्यपालक सहायक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा सदर, राकेश कुमार कार्यपालक सहायक आरटीपीएस सिरदला, सोनू कुमार प्रोग्रामर आपदा शाखा नवादा, लोपामुद्रा स्वैन ए0ग्रेड नर्स सदर अस्पताल नवादा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, शिव शंकर राय अंचल अधिकारी नवादा एवं श्रीमती लोपामुद्रा स्वैम, ए0ग्रेड नर्स नवादा सदर अस्पताल, श्री सोनू कुमार प्रोग्रामर आपदा शाखा नवादा, श्री रितेश राज कार्यपालक सहायक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा सदर, श्री कृष्ण मुरारी लिपिक जिला राजस्व शाखा आदि को जिलाधिकारी नवादा ने अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीएम-एसपी की मौजूदगी में महादलित बुजुर्ग ने फहराया तिरंगा

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं श्री गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने सदर प्रखंड के आंती पंचायत की गंगटी महादलित टोले में पहुंचे। आजादी का अमृत महोत्सव, 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय वयोबृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमांझी ने झंडातोलन किया। इसके पूर्व श्री जितेन्द्र कुमार स्थानीय मुखिया और श्री सुनील सिंह सरपंच के द्वारा बुके और पौधा देकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने महादलित टोले में स्थित डाॅ0 भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा स्थानीय दर्जनों बच्चों को पठन-पाठन के लिए किताब, काॅपी, पेन आदि दिया गया। बच्चे पठन-पाठन सामग्री पाकर काफी खुश थे। स्थानीय निवासी अपने बीच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पाकर काफी प्रसन्नचित थे।

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि पंचायत के विकास में सभी लोगों की सामुहिक भागीदारी जरूरी है। बिहार में 2016 से नशाबंदी लागू है। हम सभी को संकल्प लेना है कि न नशापान करेंगे और न किसी को करने देंगे। अपने जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभायें।। अपने बच्चों को पढ़ाकर बेहतर नागरिक बनायें और मिलजुलकर अपने समाज का विकास करें।

इस अवसर पर श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, श्री शिव शंकर राय सीओ नवादा सदर स्थानीय मुखिया जीतेन्द्र कुमार, सरपंच सुनील सिंह, वार्ड मेंबर सुनीला देवी, विकास मित्र रामविलास मांझी के साथ-साथ सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर कोविड-19 के मद्देनजर महादलित टोला/गॉव में झण्डोतोलन किया गया। संबंधित महादलित टोला/गॉव के बुजुर्ग महादलित सदस्या/सदस्य के द्वारा झण्डोतोलन किया गया।

मो0 नैयर एकबाल उप विकास आयुक्त -पंचायत खॅराट, जगरनाथपुर सामुदायिक चौराहा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा- पंचायत-जमुआवां पटवासराय के महादलित टोला सिद्धेश्वर पुर में, डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा -भदोखरा पंचायत के पथरा इंग्लिश, उमेश चैधरी के घर के पास, श्री अनुराग कौशल सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा-कादिरगंज पंचायत के दुलारपुर सामुदायिक भवन, श्री राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्ता नवादा-सोनसिहारी पंचायत के सीतारामपुर महादलित टोला, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर-भगवानपुर पंचायत के बरही विगहा सामुदायिक भवन, मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता-ननौरा पंचायत, अमरजगदीशपुर सामुदायिक भवन,

श्री उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-लोहरपुरा पंचायत, विशुनपुर मुसहरी टोला, हरिजन सामुदायिक भवन, श्री प्रशान्त अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर-ओरैना पंचायत ओढ़नपुर सामुदायिक भवन, श्री विष्व जीत कुमार वरीय उपसमाहर्ता नवादा-गोनावां पंचायत, बुधौल राजवारी टोला, सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवादा-गोनावां पंचायत, बहालडीह, अखाड़ा पर, श्री सुजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता नवादा-समाय पंचायत, मिल्की ढ़िबरी, सामुदायिक भवन, श्री संतोष कुमार वरीय उपसमाहर्ता नवादा-महुली पंचायत, भागलपुर रजवरिया, अनिल कुमार के घर के निकट, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता नवादा-पौरा पंचायत, पौरा सामुदायिक भवन, श्री राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा- समाय पंचायत, बिहारी बागी, सामुदायिक भवन, श्री अनीस भारती जिला योजना पदाधिकारी नवादा-देदौर पंचायत, अजलत विगहा सामुदायिक भवन, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा-केना पंचायत, बरमा, गॉव के बीच मोड़ पर, कुमारी रिता सिंहा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) नवादा -झुनाठी पंचायत, महादलित टोला झुयनाठी, सामुदायिक भवन में झण्डोतोलन का कार्यक्रम किया गया।

फरहा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने नगर परिषद क्षेत्र के फरहा गाँव स्थित मध्य विद्यालय में पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया। इस अवसर पर आयोजित वितरण समारोह का उद्घाटन नवादा के विधायक विभा देवी ने ज्ञानदीप जलाकर किया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद अवधेश कुमार ने की जबकि मंच संचालन शम्भु विश्वकर्मा ने किया।

मौके पर उपस्थित शिक्षाविदों और समाज सेवियों ने कहा कि पूर्व राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद ने अपने कार्यकाल में ही शिक्षा में व्यापक सुधार की बात की थी। आज उनकी परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए माननीय विधायक ने न केवल अपना बेतन भत्ता झोंक दिया है बल्कि दो कंपनियाँ विभा राज कंस्ट्रक्शन और एकलव्य माइंस स्टोन से वित्तीय सहयोग दिलवाकर इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया है।

मौके पर नंदकिशोर बाजपेयी, अनिल प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र यादव, अजय यादव, ललन सिंह, चांदो मुखिया, सुनील कुमार, मथुरा यादव आदि मौजूद रहे जबकि सुंदर यादव, छोटे सिंह, अनुज कुमार, मनीष कुमार आदि ने लगभग 400 बच्चों के बीच संपूर्ण पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया।

भाजपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी जी की पुण्यतिथि

नवादा : भारतीय जनता पार्टी नवादा के द्वारा जिला कार्यालय में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी नवादा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया।

कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेई जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता अनिल मेहता ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई न सिर्फ देश, बल्कि दुनिया के एक ऐसे नेता थे, जिन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों लोग अपना आदर्श मानते हैं। अपने कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेई जी की तरह बनने का संदेश देते हैं। स्व अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की शपथ ली। साथ ही स्व अटल बिहारी वाजपेई जी सदा हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं और हमेशा रहेंगे।

अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना जी ने कहा कि उनकी एक पुरानी कविता क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में, कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही, ऐसे महान लेखक युगपुरुष महान कवि प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे।

अटल बिहारी वाजपेई जी की आज पुण्यतिथि हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ मना रहे हैं। यह हम सब के लिए गौरव की बात है और आने वाले युगो युगो तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को हमेशा एक अच्छे और आदर्श नेता के रूप में जाना जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सतीश सिन्हा, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, जिला प्रवक्ता गोपाल कुमार सोनू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान,विश्वास सिंह विशु ,सूर्य नारायण गुप्ता, राजीव रंजन, मिथिलेश पांडे, तेजस सिन्हा,महेश कुमार फुही आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

24 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए समाजसेवी गुलाब चंद्र साव

नवादा : शहर की बड़ी हस्ती रहे समाजसेवी स्व: गुलाब चन्द्र साव जी की 24 वीं पुण्यतिथि सोमवार 15 अगस्त को श्रद्धाभाव से मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कारू साहू सदन इंदिरा चौक नवादा में किया गया था। उनके पौत्र बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य व भाजपा नेता रवि गुप्ता सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पौत्र रवि गुप्ता ने उनके सामाजिक जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 70के दशक में कोलकाता जैसे बड़े शहर के बड़ा बाजार में दादा जी ने शिव मंदिर का निर्माण कराने के साथ साथ बहुत सारे सामाजिक कार्य किए। कोलकाता उस ज़माने में बैल गाड़ी से जाया करते थे। जबकि उनका विरासत सदर प्रखंड के सिसवा पंचायत के गौसनगर गांव रहा है।

80 के दशक में वे नवादा नगर माल गोदाम, इंदिरा चौक पर अपना व्यापार कोलकाता और नवादा के बीच करने लगे। उन्होंनेअपने साहू समाज के लोगों के लिए भी बहुत सराहनीय कार्य किया।श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र अंबिका प्रसाद, मुन्ना कुमार व ईश्वरी लाल जी द्वारा सामाजिक कार्यों का स्मरण करते वक्त आंखे नम हो गई। उनकी पुत्री तेतरी देवी, शकुंतला देवी, कमला देवी और छोटी पुत्री नीतू देवी जो कि कादिरगंज की मुखिया भी रही है ने भी नम आंखों से पुष्पांजलि कर अपने पिता जी को याद की। बहु मालती देवी, कंचन देवी, सरिता देवी ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने बाल्यकाल के समय में स्व गुलाब चंद्र शाह जी के सानिध्य को याद किया। साथ ही उनके नाम से एक स्मृति बनाने व बच्चों को पुस्तक वितरण करने की बात को भी साझा किया। श्रद्धांजलि सभा में हिसुआ के पूर्व विधायक व लोक सभा संयोजक अनिल सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लोजपा नेता और गोविंदपुर से प्रत्याशी रहे गुलाब बाबू के कार्यों को याद करते हुए यह आयोजन हर वर्ष करने की जरूरत बताई। भाजपा के नालंदा प्रभारी नवीन केसरी, जितेंद्र पासवान, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि राज, अवनी कुमार उर्फ भोला जी, राजेंद्र विशाल, प्रभु दयाल, इंद्रदेव प्रसाद, भाजपा महामंत्री रामानुज कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अरूण कुमार, अजीत प्रसाद, उत्तम कुमार, मनोज कुमार पचाढ़ा, कवि कुमार, राज गुप्ता, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवीगण, व्यापारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सहित पारिवारिक सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर स्मरण व नमन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here