13 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बालू के अवैध धंधे में नप गए नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह सहित 3 पुलिस पदाधिकारी

नवादा : बालू के अवैध धंधे में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और उनके दो सहयोगियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। तीनों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। रजौली के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को फिलहाल नगर थाना का कमान दिया गया है।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नगर के खरीदी बिगहा इलाके से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को नगर थाना की पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। उक्त ट्रैक्टर को नगर थाना परिसर में रखा गया था। इसी रात को जब्त ट्रैक्टर थाने से गायब हो गया। यूं कहे ट्रैक्टर को लेकर मालिक और चालक भाग गया या भगा दिया गया। चर्चाएं कई तरह की है। कहा जा रहा है की ट्रैक्टर को भागने के पहले बड़ा खेल हुआ। मामला एसपी के संज्ञान में गया कि रिश्वतखोरी कर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। उन्होंने इसकी जांच कराई। फिर आगे की कार्रवाई की गई।

swatva

डीएसपी सदर उपेंद्र प्रसाद और नवादा अंचल के इंस्पेक्टर नेयाज अहमद द्वारा जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। जांच में यह बात सामने आई कि एएसआई रामानंद यादव द्वारा ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। जिसे थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सहमति से लेखक पदाधिकारी (मुंशी) एएसआई रघुवीर सहनी ने थाने से छोड़ दिया। जिसके बाद तीनों के निलंबन की कार्रवाई की गई। बता दें कि जिले में 1 जनवरी 22 से ही बालू का खनन बंद है। फिर भी धड़ल्ले से बालू का खनन और परिवहन हो रहा है।

बता दें कि इसके पहले जब्त दो बालू लदा ट्रक को भगाने के मामले में रोह के थानाध्यक्ष रवि भूषण, दो चौकीदार, ओडी अफसर, संतरी ड्यूटी पर रहे पुलिस जवान कुल 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था। उक्त घटना के कुछ दिनों बाद ही नगर थाना में घटना की पुनरावृति हो गई। यह एसपी के लिए असहज होने वाली स्थिति थी।

बाइक के धक्के से बुजुर्ग महिला की मौत,बाइक छोड़ चालक फरार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव में देवी मंडप के समीप गांव की तरफ जाने वाली ग्रामीण सड़क किनारे घर के बाहर बैठी महिला को एक मोटरसाइकिल ने जबर्दस्त टक्कर मार दिया। जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। लाया गया जहां से बेहतर इलाज कराने हेतु विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका कोचगांव ग्रामीण रामाकांत सिंह की 70 वर्षीया पत्नी चंद्रप्रभा देवी बताई गई है। पति पत्नी घर के बाहर कुछ कार्य कर रहे थे। तभी बाइक चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दिया था। हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर ली है।

घटना के बाद मृतिका के पुत्र मुकेश व रूपेश एवं पुत्री नीतु का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतका के छोटे पुत्र रूपेश ने गाड़ी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित का आरोप है कि तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चालक ने उसकी मां को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

स्कूल जा रहे छात्र तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत

नवादा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूल जा रहे किशोर की मौत हो गयी। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चंद्र सिंह के 15 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार की मौत हो गई।

सुबह में स्कूल जाने के लिए सर्वेश घर से निकला था। उसी दौरान ट्रक की चपेट में फुलमा गांव के समीप आ गया जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद बालक को पावापुरी अस्पताल रेफर किया था। पावापुरी में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया है।

मौत की जानकारी मिलते ही अकबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय। परिजन उदय सिंह ने बताया कि 3 बच्चे के साथ पढ़ने के लिए वह जा रहा था। उसी दौरान यह घटना घटी। ड्राइवर नशे की हालत में था और बच्चे को धक्का मारते हुए सीधा फरार हो गया। इस कारण बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मनहूस रहा बुधवार का दिन, अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल

नवादा : जिले में बुधवार का दिन लोगों के लिए मनहूस साबित हुआ। अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक सड़क दुर्घटना में मौतें हुई हैं। मासूम बालक समेत 3 लोगों हादसे के शिकार हो गये और मौत हो गयी। वहीं फांसी लगाकर युवक ने मौत को गले लगा लिया है। इसके अलावा तेज रफ्तार के कारण 7 व्यक्ति जख्मी हुए।

पहली घटना

जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूल जा रहे हैं बालक की दर्दनाक मौत हुई है। जिसे घायल अवस्था में पावापुरी रेफर किया गया था इलाज के क्रम में मौत हो गई जहां मृतक की पहचान फुलमा गांव निवासी शैलेश सिंह के पुत्र सुवेश कुमार के रूप में किया गया है।

दूसरी घटना

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि प्राण बीघा गांव निवासी रामखेलावन पासवान रोड पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार हाईवा अपने चपेट में ले लिया, जिससे जख्मी हो गये। जहां पावापुरी जाने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

तीसरी घटना

जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महंदीपुर गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी उर्मिला देवी शौच के लिए रोड किनारे खड़ा थी। तेज रफ्तार बस की चपेट में ले लिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।

चौथी घटना

नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

परिजन के द्वारा बताया गया कि अशोक कुमार रजक के पुत्र अरविंद कुमार रामनगर मोहल्ले में कपड़ा धोने का काम करता था और शराब पीने का भी काफी शौकीन था। प्रतिदिन शराब की नशा करता था और बुधवार को युवक की शव फंदे में लटका हुआ मिला है।

वहीं सड़क दुर्घटना में अकबरपुर, हिसुआ, वारिसलीगंज, पकरीबरावां, नवादा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। सभी घायल तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी तेज चपेट में ही आए हैं। वहीं मौत का सिलसिला के बाद सभी संबंधित थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर नवादा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here