Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च

बाढ़ : महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय में महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ तथा सुखाड़ आदि मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला और इस दौरान वर्तमान सरकार की विफलता के विरोध में नारेबाजी की गई।

प्रतिरोध मार्च अनुमंडल कार्यालय में जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान कांग्रेस, राजद तथा वामपंथी दलों के द्वारा सरकार की नीतियों का जमकर आलोचना किया गया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेश सिंह, कांग्रेस के विजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, कुंदन कुमार, मिथिलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में नेताओं द्वारा अनुमंडल प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट