Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें 

दोहरे हत्याकांड में चार गिरफ्तार 

आरा : भोजपुर जिला के नगर थानान्तर्गत रघु टोला दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया| भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर जिले के नगर थानान्तर्गत रघु टोला मैं 17 जुलाई को मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था|

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के भतीजे गौतम कुमार समेत चार को गिरफ्तार किया गया। साथ में हथियार, बाइक और खून से लथपथ कपड़ा भी बरामद किया गया है। इस घटना में संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है|

एसपी ने बताया गया कि गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर में घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो अभियुक्त के घर से घटना के समय पहना हुआ कपड़ा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

ग्रामीण चिकित्सकों के बिना प्रदेश का कल्याण नहीं हो सकता-डॉ.जे.एन. उपाध्याय

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के एक होटल में बिहार ग्रामीण चिकित्सकों का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह सामाजिक सेवक डॉ जे एन उपाध्याय ने की। मंच संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा सभी संगठित होकर लड़ाई लड़े| हाई कोर्ट में याचिका दायर की जायेगी। भोजपुर जिला के जिला अध्यक्ष डॉ उपाध्याय ने कहा कि बिना ग्रामीण चिकित्सकों के प्रदेश का कल्याण होने वाला नहीं है।

डॉ कमल कुमार ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक का चिकित्सकों या शिक्षामित्र में बहाल करने की सरकार से मांग की क्योंकि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने ही बड़ा पार लगाया वरना सरकार मिट जाती अन्य चिकित्सक में डॉ मृत्युंजय ठाकुर डॉक्टर टोनी शर्मा डॉ प्रमोद भारती डॉ मंजीत डॉक्टर संतोष ठाकुर डॉक्टर मुन्ना राय डॉक्टर प्रवीण पंडित डॉक्टर निहालू दिन डॉ यशपाल यादव डॉक्टर आजाद सभी चिकित्सक भाग लिया।

वूमेन एंपारमेंट मिशन की यात्रा करते हुए अर्पणा पहुंची आरा

आरा : महिला सशक्तिकरण को लेकर वूमेन एंपावरमेंट मिशन के तहत नालंदा निवासी अर्पणा सिन्हा साइकिल से सुबे का भ्रमण करते रविवार की शाम आरा पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह अपने मिशन को लेकर साईकिल से बक्सर के लिए रवाना हो गयीं। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा, जन संवाद मंच भोजपुर और जदयू कार्यकर्ता के सभी पदाधिकारी ने फूलमाला, बुके व आर्थिक सहयोग दिया।

जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जागा कुशवाहा ने बोले की मै अर्पणा सिन्हा जी के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूँ जो महिलाओ को जागरूक एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए पूरे बिहार मे साईकिल चलाकर भ्रमण कर रही है। हमारे सुबे की मुखिया माननीय नीतीश कुमार जी महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम चला रहे है। जिसमे महिलाए सशक्त हो रही है। इसका असर ये है की महिला हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है। महिला मे डर भय का महौल खत्म हो चूका है।

इस मौके पर जदयू युवा नेता नीतीश कुशवाहा, दिनू कुशवाहा, पूर्व पार्षद राजू मेहता,मुन्ना महतो,पूर्व बिडीयो अशोक कुमार सिंह, राज किशोर कुशवाहा, कार्तिक पांडे , बब्लू गोंड़, मनोज कुशवाहा और लिटिल स्टार प्ले पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक ने स्वागत करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी|

युवक को गोली मारी गोली

आरा : भोजपुर जिला में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारी। गंभीर हालत में युवक को आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

भोजपुर जिले के उदवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर जांच में जूता है। बताया जा रहा है पूर्व के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मारी है।

अग्निवीरों के लिए कार्यशाला आयोजित

आरा : भोजपुर जिला में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की बहाली को लेकर युवाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में बिहार एनसीसी 5 बटालियन के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, युवक तथा युवतियां सम्मिलित हुए। इस दौरान युवा वर्ग में अग्निपथ योजना को लेकर जिज्ञासा तथा भ्रम की स्थिति का निवारण किया गया।

दानापुर कैंट स्थित बिहार रेजिमेंट के भर्ती निदेशक कर्नल तेजेन्द्र सिंह तथा सहायक भर्ती निदेशक सूबेदार मेज़र जी आर रेड्डी ने आरा के जैन कॉलेज में छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट के बीच एक दिवसीय सेमिनार में उपस्थित होकर उन्हें क्रमवार बहाली प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान युवक युवतियों ने कई प्रश्न भर्ती निदेशक से किए जिनका समाधान भर्ती निदेशक ने किया।

इस अवसर पर भर्ती निदेशक ने सेना में बहाली के इच्छुक युवाओं से कहा कि सेना में बहाली की प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी होती है इसलिए इसी प्रकार के बिचौलियों या ऐसे किसी व्यक्ति से संपर्क ना करें जो सेना में नियुक्ति कराने का किसी प्रकार का दावा करता है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों से संपर्क रखने वाले व्यक्ति अपना अहित करेंगे और किसी स्तर पर इस तरह की कोई मदद बिचौलिया या दलाल उन्हें नहीं पहुंचा सकते।

सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। युवक -युवतियों ने बताया कि इस कार्यशाला के बाद उनका भ्रम दूर हुआ है और भारतीय की प्रक्रिया भी स्पष्ट हो गई है। युवाओं ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना युवा और राष्ट्रहित में है| सैकड़ों की संख्या में युवक -युवतियां शामिल हुई हुई हुईं।

महादलित परिवारों को नहीं उजाड़ने का दिया आश्वासन

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित जिला स्कूल के बगल में महादलित टोली में लगभग 40-50 वर्षों से बसे 99 परिवारों को आरा नगर निगम के द्वारा दो दिनों के भीतर उजाड़ने की नोटिस दी गयी है| इस नोटिस के खिलाफ भाकपा-माले नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीडीसी सह नगर आयुक्त हरिनारायण पासवान से मिला! डीडीसी सह नगर आयुक्त ने महादलित परिवारों को नहीं उजाड़ने का आश्वासन दिया!

भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि ज़िला स्कूल के बगल में पिछले लगभग 40-50 वर्षों से गरीब लोग बसकर जीवन-बसर करते आ रहें हैं और इसमें बहुत सारे लोग आरा नगर निगम के सफाईकर्मी भी है जो आरा शहर के सफाई करने में अपना खून-पसीना बहाते हैं,लेकिन सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये सिर्फ दो दिनों में खाली करने बुलडोजर फरमान जारी कर इन महादलित परिवारों के साथ घोर अन्याय कर रहा है! अभी ओवरब्रिज के नीचे बसे लोगों को भी बिना कोई नोटिस के उजाड़ना शुरू कर दिया गया है!

माले नेताओं ने कहा कि इस बिहार में दलित-महादलित की विकास करने वाली नीतिश कुमार की सरकार में सिर्फ और सिर्फ इन गरीबों पर ही बुलडोजर चल रहा है जबकि इस सरकार में बेघर लोगों को बसाने के लिए नीतीश-मोदी नगर बसाने की हवा-हवाई योजना शुरू की गई है!

माले नेताओं ने कहा कि इन गरीबों को उजाड़ने का तुगलकी फरमान अविलंब वापस लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार नहीं तो इस बुलडोजर राज के खिलाफ माले आंदोलन खड़ा करेगा! प्रतिनिधि मंडल में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी, दीनानाथ सिंह,पूर्व लल्लू कुमार,अशोक राम,भुवर राम,विद्यार्थी देवी,लालबाबू राम,जगजीवन राम,लाली राम,सिकंदर राम,किरण देवी शामिल थी!

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

आरा : भोजपुर जिला के अजीमाबाद तानान्तार्गत मेह्दौरा गाँव के सोन नद के पास गोरैया बाबा स्थान स्थित पेड़ से लटका हुया एक युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया| बाद में पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमोर्तेम करवाया| मृतक मेंहदौरा गांव वार्ड नंबर-13 निवासी राम लड्डू शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार है। वह पहले पंजाब में प्राइवेट जॉब करता था। वर्तमान में वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब कर रहा था।

मृतक के पिता राम लड्डू शर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ घूम कर रात करीब दस बजे वापस घर आया था। इसके बाद खाना खाकर सभी लोगो के साथ छत सो गया। देर रात करीब डेढ़ बजे वह अचानक उठा और घर से निकल गया। घर से बाहर जाकर उसने गांव में ही स्थित गौरैया बाबा स्थान के समीप सोन नदी किनारे स्थित नीम के पेड़ से गले में रस्सी बांधकर लटक गया और अपने गमछे को पेड़ पर ही रख दिया।

आज सुबह जब ग्रामीण शौच करने के लिए उधर गए तो उन्होंने उसके शव को नीम के पेड़ से लटका हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसके सूचना स्थानीय थाना को दी। मृतक के पिता राम लड्डू शर्मा ने उसके गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का विवाद होने एवं किसी भी लड़की से प्रेम-प्रसंग की बातों से साफ इंकार किया है। इसके साथ उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई आशंका एवं आरोप नहीं लगाया है।

पुलिस द्वारा बनाई गयी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक की मौत फांसी लगाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार मृतक युवक के गांव के ही एक महिला से प्रेम प्रसंग होने की भी चर्चा है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट