14 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

हत्याभियुक्त मुखिया पति गिरफ्तार

नवादा : जिले के सदर प्रखंड लोहरपुरा पंचायत की मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वे हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे।

swatva

कादिरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पूर्व में उनके विरुद्ध हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जांच में मामला सत्य पाये जाने के बाद न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। मनोज कुमार के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया।

‘धारा 370 और राम मंदिर बड़ी उपलब्धि’ : नीरज कुमार बबलू

नवादा : बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल में किए गए देश के विकास का कार्य का बेमिसाल है। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की। जिनमें धारा 370 को हटाया जाना और अयोध्या में राम मंदिर बीजेपी सरकार की बड़ी देन है।

उपरोक्त बातें उन्होंने जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ‘छोटे-मोटे क्राइम होते रहते हैं.. लेकिन बिहार में सुशासन का राज है और रहेगा'”आठ साल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के काम किए गए. कश्मीर से धारा 370 और वर्षो के मुद्दा अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की देन है।

कोरोना महामारी के दौरान दुनिया तबाह व बर्बाद हुई लेकिन प्रधानमंत्री की सूझ बूझ के कारण भारत में काफी कम तबाही हुई। प्रधानमंत्री ने देश की सम्पूर्ण आबादी को मुफ्त वैक्सीन दिलवाया। उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा, किसानों के खाते में सम्मान निधि, मुफ्त खाद्यान्न योजना से कोरोना प्रभावित गरीबों को लाभ दिलवाया”

नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मोदी सरकार ने हर खेत तक बिजली पहुंचाकर सिंचाई को सुलभता प्रदान किया. बिहार में 17 इथनॉल प्लांट लगा कर किसानों के आय को दुगना करने का प्रयास किया गया है. 12 करोड़ गरीबों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करवाए गए. ‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ चलना सरकार का विजन है।

भाजपा के कई नेता रहे मौजूद

जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा की ओर से सेवा सुशासन गरीब कल्याण सभा आयोजित की गई थी। जहां जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बब्लू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आल्हा बहादुर सिंह ने किया. जबकि संचालन जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया. इस मौके पर भाजपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली विकास तीर्थ यात्रा व बाइक रैली, पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस पर सवाल

नवादा : केंद्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा नवादा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को नगर में विकास तीर्थ यात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया। ज़िलाध्यक्ष रवि राज ने नेतृत्व किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नयी बुलंदियों को छू रहा है। बिहार सहित सम्पूर्ण देश ने विकास के कई अभूतपूर्व पड़ाव हासिल किए हैं। आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा मोदी हटाओ है। पीएम के नेतृत्व में भारत एक नए सामर्थ्य व नए स्वरूप के साथ विश्व के सामने खड़ा है।

यात्रा के लिए विशेषकर नवादा ज़िला के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा पार्टी का झंडा दिखा कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह ने कहा की इस रैली का उद्देश्य मोदी सरकार के 8 साल के काम काज का लेखा जोखा जनता के बीच ले कर जाना है।

मौक़े पर भाजपा ज़िला महामंत्री रामानुज कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समाज के आख़िरी तबके तक के लोगों को उनका हक़ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसकी मिसाल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाएं है जिनका सीधा फायदा लाभार्थी उठा रहे हैं।

कार्यक्रम में भाजपा ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, भाजयुमो ज़िला महामंत्री राहुल कुमार, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष शिव यादव, अमित राय, भाजयुमो ज़िला मीडिया प्रभारी धीरज कुमार, भाजयुमो ज़िला मंत्री विजय पांडेय, भाजयुमो ज़िला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सूरज, भाजयुमो नगर अध्यक्ष सोनू वर्मा, भाजयुमो नगर महामंत्री राजेश कुमार, भाजपा नगर महामंत्री कुंदन वर्मा, दिवाकर कुमार, पंकज वर्णवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

नुपुर शर्मा के समर्थन में चैटिंग करने पर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंदू संगठन ने जताई आपत्ति

नवादा : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में चैटिंग करना युवक को महंगा पड़ गया। नगर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार किया गया युवक वीरेंद्र कुमार कौआकोल थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी दरोगा राय का पुत्र है। उसे नगर के मिर्जापुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। हिंदू संगठन ने इसे प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई बताते हुए आपत्ति जताई है। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि गिरफ्तार युवक ने किसी के साथ नूपुर शर्मा के पक्ष में चैटिंग कर रहा था। बाद में उस शख्स ने एक बड़े आलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अधिकारी ने कार्रवाई करने का आदेश दे डाला। आलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदू नेता जितेंद्र प्रताप जीतू ने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नवादा शहर में नूपुर शर्मा के विरोध में बगैर अनुमति जुलूस निकाला गया। सड़क जाम किया गया, आगजनी की गई। पुलिस पदाधिकारियों से धक्का मुक्की की गई, लेकिन उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। नूपुर शर्मा के समर्थन में सिर्फ चैटिंग करने पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाती है जो सरासर गलत है। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है।

करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव की है। बताया जाता है कि अहले सुबह खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान दोनों पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गय।

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा गांव निवासी 43 वर्षीय उदय कुमार और उसका 22 वर्षीय पुत्र संदीप राज उर्फ मुन्ना सुबह खेत में सब्जी तोड़ रहा था, तभी खेत में गिरा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में दोनों आ गए। जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।

ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में तेज आंधी आने के कारण तार खेत में टूट कर गिरा था। जिससे यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह में पिता पुत्र दोनों सब्जी तोड़ने को लेकर खेत में गए थे। उसी दौरान इन लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता अपने छोटे बेटा अमरदीप को नवादा में रखकर अच्छी शिक्षा देकर एक अच्छा ऑफिसर बनाना चाहते थे और इसी को लेकर पिता गांव में किसान का काम करते थे और बेटा को भी पैसा भेजा करते थे।

मृतक के चाचा ने बताया कि पिता अपने छोटे पुत्र को एक बेहतर आईएएस ऑफिसर बनाकर अपने गांव का नाम रोशन करना चाहते थे। शायद उन्हें नहीं पता था कि एक साथ पिता और पुत्र दोनों की इस तरह की दर्दनाक मौत होगी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

ननौरा गांव में जल्द होगा बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा गांव में नव निर्मित मंदिर में भगवान बजरंगबली की प्रतिमा जल्द स्थापित होगी। हिसुआ में मूर्तिकार गनौरी प्रसाद के द्वारा प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण अंतिम चरण में है। मूर्ति का निर्माण भाजपा नेता व समाजसेवी ईं. रंजीत कुमार द्वारा करवाया जा रहा है।

दरअसल, ईं. रंजीत ननौरा गांव में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने गए थे। जहां गांव की मां-बहनों और बंधु बांधव ने उनके समक्ष प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गांव में मंदिर तो मिलजुल कर बना लिया है, अगर आपका सहयोग बजरंगबली की मूर्ति के लिए हो जाए तो सारा गांव और आस पास के लोग आपके आभारी रहेंगे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा कि आप समाज और हिंदुत्व पर काफी काम कर रहे हैं, ऐसे में इस मंदिर के निर्माण में सहयोग करेंगे।

ग्रामीणों की उम्मीदों के अनुरूप ही ईं. रंजीत ने कहा कि भगवान श्रीराम की कृपा मुझपर हुई है तभी तो यह कार्य मेरे जिम्मे आया है। उन्होंने तत्काल अपने लोगों से इसपर काम करने को कहा। हिसुआ के मूर्तिकार गनौरी प्रसाद से बात की और उन्हें मूर्ति निर्माण का जिम्मा दिया। अब करीब करीब महावीर बजरंगबली की मूर्ति बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। ईं. रंजीत ने ननौरा के सभी लोगों को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया है।

नूर बिगहा गांव में पेयजल संकट गहराया

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के इचुआ करना पंचायत की नूर बिगहा गांव में पेयजल संकट गहरा गयाहै। पानी के अभाव में ग्रामीणों को प्यास बुझाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। एक ओर जेठ माह की तपती धूप है, वही दूसरी ओर गांव में पानी की किल्लत से ग्रामीण हलकन हो रहें हैं। कहने को तो गांव में पीएचडी विभाग के माध्यम से दो पहाड़ी चापाकल लगा हुआ है। एक चापाकल योगेन्द्र चौहान के घर के समीप तो दूसरे चापाकल कमला देवी पति स्व0 जानकी चौहान के घर के निकट लगा हुआ है। दोनों चापाकल पिछले कई माह से शोभा की वस्तु बनी हुई है। कोई देखनहार नहीं है।

सबसे बड़ी बात है कि इस गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल भी खस्ता बना हुआ है। ग्रामीणों को नलजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है,जबकि सरकार व जिला प्रशासन ने हर घर को नलजल योजना से जोड़कर पेयजल आपूर्ति करने के लिए कटिबद्ध है, वावजूद यह दावे भी खोखले साबित हो रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव में देवी स्थान के समीप केवल बोरिंग हुआ है।नलजल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।योजना की राशि भी निकासी हो गई है।औऱ ग्रामीणों के कंठ भी तर नहीं हो सका।

इस सम्बंध में समाजसेवी सह ग्रामीण योगेन्द्र चौहान, बैधनाथ चौहान, भरत चौहान, रामबिलास चौहान, कृष्ण चौहान, श्री चंद्र चौहान समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया यह गांव पूर्णरूपेण उपेक्षित है, तकरीबन 80 घर अतिपिछड़ा परिवार निवास करता हैं। दोनों पहाड़ी चापाकल केवल दिखावे की स्थिति में है। वही दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत केवल बोरिंग होकर रह गया है, किसी भी घर को नलजल से नहीं जोड़ा गया है, राशि भी निकासी हो गया है जो जांच का विषय है।

विभागीय अधिकारियों का ध्यान दिलाया गया था, लेकिन ढाक के तीन पात की हालत बनकर रह गया है, अब विवशतावश लोग दूसरे घर से पानी लाकर प्यास मिटा रहें है। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या समाधान करने की मांग डीएम व पीएचडी कार्यपालक अभियंता से किया है। इस सम्बंध में पीएचडी जेई प्रिंस कुमार को भी स्थिति से अवगत कराया गया।तो उन्होंने स्थल जांचोपरांत पेयजल संकट दूर करने की बात कही।

बूथ सशक्तिकरण को ले बैठक

नवादा : ज़िला भाजपा कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में नवादा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सांसद राकेश सिन्हा( राज्यसभा सांसद) ने सभी सदस्यों को सम्बोधित किया।अभियान हेतु 31 सदस्य तथा 9 आमंत्रित सदस्य चुने गए। सर्व प्रथम राकेश सिन्हा ने सभी सदस्यों का परिचय हुआ। जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्नार ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में आगे की योजना तय हुई, बैठक में निर्णय हुआ कि

1) बूथों पर कम मत मिलने का कारण पता लगाना।
2) बूथों पर समिति बना कर उन कारणों का निदान करना
3) इन बूथों के लाभार्थियों से सम्पर्क करना
4) निरंतर जन सम्पर्क करना
5) जल्द से जल्द पन्ना प्रमुख एवं बूथ कमिटी बनाना

समिति का एक वाट्सएप ऐप ग्रूप बना लिया गया है, समिति के संयोजक- प्रो॰ विजय कुमार सिन्हा जी, सह संयोजक- अनिल मेहता जी एवं नवीन केशरी जी, महिला प्रतिनिधि- गौरी रानी जी, IT प्रतिनिधि- अभिजीत कुमार जी बनाए गए।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह जी, विनय सिंह जी, पूर्व सिवील सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह जी, महामंत्री रामानुज कुमार, शैलेंद्र कुमार शर्मा, नरेश वर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रियरंजन श्रीनिवास, रामदेव यादव, प्रताप रंजन, अरविंद गुप्ता, सतीश सिन्हा, ज़िला प्रवक्ता गोपाल कुमार सोनू, अवणिकांत भोला, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविराज, मीडिया प्रभारी नंद किशोर चौरसिया, अशोक चौहान, निरंजन सिंह महेश कुमार फूहि, अबु सलाम वारिस, उपेन्द्र चंद्रवंशि, आज़ाद चंद्रशेखर सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here