डीएम ने दिया अधिकाधिक कोविड जांच कराने का निर्देश
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में कोविड टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। सर्वप्रथम बेल्ट्राॅन के एजेंसी को सख्त निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जोड़ना सुनिश्चित करें। प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या में बृद्धि होने पर प्रति दिन जिला में 03 हजार आरटीपीसीआर से टेस्टिंग करने का निर्देश डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार और डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन को दिया।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी और बीएचएम से ब्लाॅक टेस्टिंग के संबंध में बारी-बारी से समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक संख्या में आरटीपीसीआर जाॅच कराना सुनिश्चित करें। रविवार या छुट्टी के दिन भी लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग करने का निर्देश दिया गया। नरहट एमओआईसी के द्वारा बताया गया कि आरटीपीसीआर 120 और एन्टीजेन से 180 का टेस्टिंग किया जा रहा है। लेकिन एमओआईसी को उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी नहीं था।
अकबरपुर आरटीपीसीआर 120 और एन्टीजेन 180, गोविन्दपुर आरटीपीसीआर 150 और एन्टीजेन 160, हिसुआ आरटीपीसीआर 120 और एन्टीजेन 180, कौआकोल आरटीपीसीआर 180, पकरीबरावां और रजौली को आरटीपीसीआर 200, सिरदला आरटीपीसीआर 150, वारिसलीगंज आरटीपीसीआर 200, रोह आरटीपीसीआर 200, काशीचक आरटीपीसीआर 180, नारदीगंज आरटीपीसीआर 170, नवादा सदर आरटीपीसीआर 300।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोविड टेस्टिंग में आरटीपीसीआर को प्राथमिकता देना है। श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व की भांति अभी हर घर दस्तक कार्यक्रम पुनः शुरू करायें। जो व्यक्ति प्रथम डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज तुरंत लें और जो व्यक्ति दोनों डोज ले लिये हैं वे बुस्टर डोज निर्धारित समय के बाद अवश्य लगवा लें।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआई सी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन कोविड टेस्टिंग के समय में इवनिंग ब्रीफिंग करना सुनिश्चित करें। कोविड टेस्टिंग के संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन ने बताया कि वारिसलीगंज द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है और अकबरपुर और गोविन्दपुर एमओआईसी के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दोनों एमओआईसी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप आरटीपीसीआर से कोविड टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें।
श्रीमती सिंह ने सिविल सर्जन और डीआईओ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 5 से 6 बजे कोविड टेस्टिंग के संबंध में विडियो काॅन्फ्रेंसिंग अवश्य करें और निर्धारित लक्ष्य से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट कराना सुनिश्चित करें। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन, डीआइओ, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम के साथ-साथ सभी एमओआईसी और बीएचएम जुड़े हुए थे।
लोक शिकायत केन्द्र का नया आशियाना होगा सुविधा केन्द्र
नवादा : डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर प्रखंड परिसर में संचालित हो रहा था, लेकिन उस कार्यालय में रेकर्ड रूम अंचल, नवादा से स्थानांतरित हो गया है। इसलिए अब नये स्थल समाहरणालय नवादा के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित सुविधा केन्द्र भवन में दिनांक 13.06.2022 (सोमवार) से कार्यालय संचालित होगा।
इसके साथ ही पूर्व की भांति सुविधा केन्द्र भी इसी भवन में कार्य करेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन सुनवाई एवं कार्यालय कार्य के लिए नये भवन सुविधा केन्द्र, नवादा सभी परिवादी एवं लोक प्राधिकार सम्पर्क करेंगे।
मुखिया के सामने जमकर चली लाठियां, चार घायल, मुखिया फरार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में परमानंद प्रसाद मिथिलेश प्रसाद बिट्टू कुमार एवं विक्की कुमार शामिल है।
बताया जाता है कि गांव के ही सुरेश प्रसाद के साथ परमानंद का जमीनी विवाद को लेकर विवाद हुआ था सुरेश प्रसाद के द्वारा कहा जा रहा था कि 10 फीट जमीन छोड़ने के बाद यहां पर मकान बनाने दिया जाएगा इसी को लेकर पंचायत बुलाया गया था। शनिवार को पंचायत बैठते ही सुरेश प्रसाद के समर्थक के द्वारा परमानंद सिंह के परिवार पर लाठी-डंडे से जमकर वार कर दिया गया जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर रहे 2 पंचायत के मुखियाअफरा-तफरी का माहौल देखकर फरार हो गये। विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती होने वाली थी, लेकिन उससे पहले सुरेश प्रसाद के साथ उपेंद्र प्रसाद एवं विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर परमानंद के परिवार के साथ मारपीट किया। जिससे 4 लोग जख्मी हो गए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
घायलों ने बताया कि परमानंद प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास योजना मिला है। जिसके बाद मिट्टी का दीवाल तोड़कर पक्का का मकान बनाने का काम करने वाले थे कामकाज के लिए सामग्री भी मंगा लिए थे।लेकिन बगल के ही सुरेश प्रसाद ने मकान बनाने नहीं दिया और इसी को लेकर पंचायत बुलाया गया था पंचायत शुरू होने से पहले ही सुरेश प्रसाद के समर्थक के द्वारा मारपीट जमकर की गई जिसके कारण 4 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नगर थाना में नहीं दिया गया है.सभी लोगों की बेहतर इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है।
पुलिस ने बिल्लू गैंग की तोड़ी कमर, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ले के रहने वाले रहने वाले बिल्लू गैंग के चार सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से इन लोगों की तलाश थी। लगातार पुलिस गिरफ्तारी के लिया छापामारी कर रही थी। लेकिन बिल्लू गिरोह के सदस्य फरार हो जाते थे। शनिवार को अनिल चौधरी का पुत्र विकास उर्फ टाइगर, मांगो चौधरी का पुत्र गणेश चौधरी, गोरेलाल चौधरी का पुत्र अनिल कुमार, संजय चौधरी का पुत्र करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों बदमाशों पर आर्म्स एक्ट, बम विस्फोट, हत्या का प्रयास व शहर में दहशत फैलाने से संबंधित नगर थाना में कई मामला दर्ज है। डीआईयओ टीम गठन कर छापामारी कर इन लोगों की गिरफ्तारी की गई ।
बता दें कि बिल्लू चौधरी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले टाइगर मास्टरमाइंड है। वह शहर में रहकर जबरदस्त आतंक मचा रहा था। पुलिस इनकी करतूतों से परेशान थी। टाइगर के द्वारा 15 दिन पहले भी जेल रोड में हमला किया गया था। जिसमें तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बिल्लू चौधरी जेल में बंद रह कर अपने गैंग को चला रहा है। लेकिन पुलिस ने टाइगर को गिरफ्तार कर बिल्लू की गैंग पर कड़ा प्रहार किया है। गैंग पर नगर थाना में कई मामला दर्ज है।
मछली बाजार निर्माण के लिए अंचल अधिकारी नहीं उपलब्ध करा रहे भूमि
नवादा : जिले में बनने वाले मछली मार्केट के लिए अब तक अंचल अधिकारी जमीन उपलब्ध नहीं करा रहे है। ऐसे में मत्स्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लग गया है। जिला मुख्यालय समेत हिसुआ, नारदीगंज व रजौली प्रखंडों में पंचायत स्तर पर मछली मार्केट बनाया जाना है। मत्स्य बाजार के लिए जमीन मुहैया कराने में संबंधित सीओ बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे जिस कारण योजना के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलम्ब हो रही है। योजना यह थी कि ग्राहकों को मछली मार्केट में अत्याधुनिक सुविधाएं मिले और वे आराम से खरीदारी कर सकें।
इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान शंकर सहनी ने बताया कि मछली मार्केट के निर्माण के लिए नवादा सदर समेत हिसुआ, नारदीगंज व रजौली प्रखंड के सीओ को भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सभी सीओ को इस विषय में प्रासंगिक पत्र भेज कर कहा गया है कि प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर स्वच्छ खुदरा मत्स्य बाजार का निर्माण किया जाना है।
प्रखंड एव पंचायत खुदरा मत्स्य बाजार के लिए कमश: 1050 वर्गमीटर एवं 446 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में उक्त योजना के ससमय पूर्ण किए जाने को लेकर तत्काल प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर वैसे सरकारी स्थल अथवा भूमि उपलब्ध करायी जाए, जहां मार्ग, स्वच्छ जल की सम्भावना, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था हो। इसके साथ ही स्थल चयन कर खाता, खेसरा, नजरी नक्शा एवं रकबा सहित जिला मत्स्य कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए।
जिले में बनेंगे चार मछली मार्केट, कवायद जारी
जिले में आधुनिक संसाधनों से युक्त चार मछली मार्केट का निर्माण को लेकर स्थल चयन का निर्देश मत्स्य निदेशक ने दिया है। मुख्यमंत्री मत्स्य बाजार निर्माण योजना के तहत सूचीबद्ध प्रखंड और पंचायत स्तर पर भूमि चिह्नित करने के संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। रजौली, हिसुआ और नारदीगंज में आधुनिक संसाधनयुक्त मार्केट समेत नवादा सदर प्रखंड में एसी मार्केट का निर्माण किया जाना है।
मत्स्य विकास पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने बताया विभाग द्वारा चयनित मत्स्य बाजार की सूची में नवादा सदर प्रखंड के उस स्थल का प्रस्ताव है जहां वर्तमान में मछली मार्केट स्थित है। हालांकि इस पर सारा निर्णय अंचलाधिकारी को ही लेना है। पंचायत स्तरीय खुदरा मत्स्य बाजार निर्माण के लिए रजौली प्रखंड अंतर्गत पुरानी बाजार समेत हिसुआ प्रखंड के हिसुआ बाजार और नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज बाजार में खुदरा मार्केट का निर्माण कराया जाना है।
सिर्फ ककोलत ही नहीं, आसपास का् भी बदल जायेगा रंग-रूप, सैलानियों के लिए शुरू होंगी सुविधाएं
नवादा : नवादा में उत्तराखंड की मसूरी हिल स्टेशन के ‘कैम्पटी फॉल’ जैसा आनंद देने वाले ककोलत झरने के आसपास का रंग रूप अब बदलने जा रहा है। ककोलत झरने के आसपास इलाके में अब सैलानियों के लिए कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इन सुविधाओं में कैफिटेरिया, एक्सेलरेटर जैसी सर्विस शामिल होंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा सैलानी झरने की सुंदरता देखना तो पसंद करेगें ही, साथ ही वहां आसपास सुविधाएं भी आरामदायक होंगी जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
बिहार सरकार इस साइट को परफेक्ट बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। अगले गर्मियों के सीजन तक यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से 23 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, तैयार होने के बाद झरने के आसपास कैफिटेरिया, चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पार्किंग की सुविधा मिलेंगी। साथ ही झरने तक पहुंचने वाला रोड भी चौड़ा कर दिया जाएगा। साथ ही एक्सेलरेटर की मदद से लोग आसानी से झरने तक पहुंच पाएंगे।
पिछले महीने सीएम नीतीश कुमार ककोलत झरना देखने पहुंचे थे और जगह को पर्यटक अनुसार विकसित करने का निर्देश दिया था। एसडीएम रजौली आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है और उस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। एसडीएम आदित्य कुमार ने आगे कहा कि यह एक एकीकृत विकास योजना है जिसमें जिला प्रशासन, भवन निर्माण विभाग और वन विभाग जैसे कई विभाग अलग-अलग खंडों को संभालेंगे।
अधिकारियों कहना है कि इस झरने की वजह से लोकेशन सैलानियों को आकर्षित तो करती है। लेकिन कहीं न कहीं स्थानीय दबंगों की वजह से अभी पूरी तरह सैलानियों के लिए ये तैयार नहीं हो पाया है। इसलिए इस इलाके में कानून व्यवस्था का सुधार होना भी काफी जरूरी है। इसी को देखते हुए झरने के इलाके में करीब 10-12 होम गार्डों की तैनाती की गई है।
मानसून के इंतजार में तप रहा नवादा, पारा 42 डिग्री
नवादा : जून महीने का दूसरा हफ्ता समाप्त होने को है. रोहिणी नक्षत्र समाप्त हो गया। रविवार को आसमान सुबह से ही साफ रहने के कारण गर्मी 42 डिग्री सेल्सियस तापमान को पार कर गई। इसके साथ ही तेज आद्रता के चलते उमस बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अभी आद्रता 65-70 के आसपास है इसके चलते उमस की स्थिति है। 15 से पहले मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है। मानसून आने के बाद बारिश से राहत मिल सकती है।
बता दें कि पिछले 2 सालों से जिले में मानसून समय पर या समय से पहले आ रहा था लेकिन इस बार लेट हो रहा है। मानसून से पहले आने वाला प्री मॉनसून तो और कमजोर रहा और मई महीने के अंत में महज एक दो दिन थोड़ी बहुत बारिश हुई। अभी मानसून का इंतजार हो रहा है। पिछले 3 दिनों से रात में मौसम का मिजाज बदलता है बाकी दिन में मौसम पूरी तरह साफ रहता है। अगल बगल के जिलों में अगले 1 सप्ताह तक प्री मानसून के हलचल की संभावना है लिहाजा कभी-कभार बारिश और तेज हवा से इनकार नहीं किया जा सकता।
15 से पहले मानसून के आने की संभावना
कृषि मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि अभी जो भी बदलाव हो रहा है वह प्री मानसून का असर है। रोज बादल लग रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि प्री मानसून लेट आया है। हालांकि संभावना है कि मानसून अपने नियत समय 15 जून तक नवादा में प्रवेश करेगा। अगले कुछ दिनों तक प्री मासून बारिश होने की संभावना है। आम तौर पर 26 से 27 मई के आसपास से लेकर 14 जून तक प्री मानसून बारिश होती है। इसके बाद मानसून की दस्तक होती है।
खरीफ फसल की तैयारी शुरू करें किसान
कृषि विज्ञान केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को सचेत किया है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले 1 सप्ताह तक आंशिक बादल छाने की संभावना है। इसके चलते कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। कृषि मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया खरीफ फसल की तैयारी का वक्त है। अगले कुछ दिनों में बिचड़ा डालने का काम खत्म कर दें। खरीफ फसल के लिए जैविक खाद बनाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। खेत में नमी बन गई हो तो खरीफ फसल की तैयारी के लिए जुताई कर सकते हैं। अभी खरीफ फसल के लिए मिट्टी को तैयार करने यानि उर्वर बनाने का समय है। चार-पांच दिन बाद धान का बिचड़ा डाल सकते हैं।
पैक्सों की परेशानी चावल जमा होने की अंतिम तिथि में 18 दिन शेष, 26 करोड़ का चावल जमा होना बाकी
नवादा : शुरूआती समय में तेजी के बाद सुस्त हुई चावल जमा कराने की रफ्तार, अबतक लक्ष्य का 87% ही जमा कराया जा सका है। धान की बंपर खरीदारी के बाद चावल जमा कराने की रफ्तार भी अच्छी है लेकिन चावल जमा कराने की प्रक्रिया अभी भी लक्ष्य से काफी दूर है। अभी तक करीब 87% सीएमआर ही जमा हो पाया है। धान की खरीदारी पूरी होने के बाद विभिन्न समितियों और राइस मिलों के द्वारा एसएफसी को 314 करोड़ का चावल दिया जाना है। लेकिन अभी 26 करोड़ से अधिक का चावल मिलरों और पैक्स समितियों के पास ही है।
ऐसा तब है जब फरवरी माह में धान खरीद की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। धान खरीद पूरी होने के बाद करीब एक लाख 7 हजार एमटी चावल जमा कराने का निर्देश दिया गया था। तब से अब तक 4 महीने का समय बीत गया लेकिन अब तक करीब 93 हजार 600 एमटी चावल जमा हुआ है। अभी भी करीब साढ़े तेरह एमटी चावल जमा नहीं हो पाया है। दरअसल शुरुआत में चावल जमा कराने की प्रक्रिया काफी तेज रही लेकिन बाद के दिनों में इसकी रफ्तार सुस्त हो गई। बताया जाता है ऐसा उसना मिलों के चलते हुआ है।
फरवरी में खरीद बंद तो जमा करने में इतनी देर क्यों
जिले में फरवरी माह में ही धान अधिप्राप्ति का कार्य बंद कर दिया गया था और तब से खरीदे गए धान की अभी तक मिलिंग नहीं हो सकी और ना ही चावल जमा हो पाया। इस व्यवस्था से कई पैक्स की भी परेशानी बढ़ी हुई है। धान खरीदारी के बाद भी उनका सीएमआर जमा नहीं हो पाया। ऐसे पैक्स इसलिए परेशान है क्योंकि जब तक उनका सीएमआर जमा नहीं होगा तब तक एसएफसी उन्हें भुगतान नहीं करेगी। और जब तक एसएफसी से उन्हें पैसा नहीं मिलेगा तब तक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट कैसे चुकाएंगे। बैंक के द्वारा सीसी का ब्याज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। धान खरीदारी के 30 दिनों के अंदर सीएमआर ले लिया जाता तो लोगों पर सूद का बोझ इतना नहीं पड़ता। पैक्स अध्यक्ष बताते हैं कि जब फरवरी में खरीदारी पूर्ण हो गई तो इतना दिन क्यों लटकाया जा रहा है।
अरवा, उसना चावल की बाध्यता के चलते हो रही देरी
बताया जाता है कि ऐसा अरवा और उसना चावल की बाध्यता के चलते हो रहा है। पहले सिर्फ अरवा चावल भी जमा हो जाता था लेकिन इस बार 40% उसना चावल व 60% अरवा चावल सीएमआर के रूप में देने का निर्णय पारित किया था। चूंकि अरवा मिलों में मिलिंग उसना मिलों की तुलना में ढाई गुना तेज होती है। जबकि उसना मिलो में यह काफी स्लो होता है। यही कारण है कि अभी तक लक्ष्य के अनुसार सीएमआर जमा नहीं हो पाया है।
छह आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शनिवार की देर रात में छापेमारी की. मौके पर विभिन्न कांडों के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कहुआरा निवासी जितेन्द्र कुमार मारपीट से संबंधित कांड संख्या 88/22 का नामजद अभियुक्त , दरियापुर निवासी प्रवेश राजबंशी को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 163/22 दर्ज किया गया। इसके अलावा भेलू बिगहा गोतरायन निवासी राज बल्लभ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर का चालक था।इसके अलावा तीन कुर्की वारंटी आरोपित में रामे निवासी कपिलदेव महतो, पचेया पहाड़ तर निवासी बाल्मीकि राजबंशी व हीरा राजबंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है, रविवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दलित शिक्षक को नहीं मिल रहा प्रोन्नति का लाभ
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड राजकीय मध्य विद्यालय कहुआरा के सेवानिवृत्त शिक्षक कौशलेन्द्र कुमार ने आवेदन पत्र देकर स्नातक कला में प्रोन्नति देने की मांग अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना, डीएम,जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )से किया है।
बताया जाता है कि 28 फरवरी 2015 को राजकीय मध्य विद्यालय कहुआरा से सेवानिवृत्त हुआ और उच्च न्यायालय पटना सीडब्ल्यूजेसी संख्या 2563/2009 दिनांक 12 जुलाई 2011 के पारित आदेश के आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फ़लडु में स्नातक कला के पद पर प्रोन्नति किया गया था,जिसका वेतनमान 9300/34800 ग्रेड पे 4600 में प्रोन्नति दी गई थी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी,( स्थापना)नवादा के कार्यालय पत्रांक 1129 दिनांक 8 अप्रैल 2013 ने उच्च न्यायालय, पटना के आदेश पर तत्काल प्रभाव से स्नातक कला के रिक्त पद पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय फ़लडु में प्रोन्नति दी गई ।
आदेशानुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय फ़लडु में योगदान भी दिया ,लेकिन इसी बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), नवादा के कार्यालय पत्रांक 2971 दिनांक 4 अक्टूबर 2013 के आदेशानुसार उन्हें अवनीत करते हुए मध्य विद्यालय कहुआरा में मैट्रिक प्रशिक्षित पद पर वापस किया गया। कहा गया कि एलपीए-476/2013 में कौशलेन्द्र कुमार बनाम बिहार सरकार में दिनांक 22 अगस्त 2019 के पारित आदेश के आलोक में अवनीत किया गया है।
जिसमें शिक्षक कौशलेन्द्र कुमार का डिग्री सहित्यालंकार (हिंदी विद्यापीठ, देवधर) को अवैध करार किया गया था।कहा गया इसी बीच कुछ शिक्षकों के माध्यम से उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी संख्या 4358/2010 में सहित्यालंकार डिग्री वैधता के लिए दायर किया,तब उच्च न्यायालय ने 23 सितंबर 2019 को उस डिग्री को वैध करार किया।फैसला के आलोक में उप सचिव, बिहार (पटना) का पत्रांक 883 दिनांक 16 जून 2020 को उन सभी शिक्षकों को पुनः सम्बंधित विद्यालय में नियुक्ति की गई।
सभी शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित मामला जिला परिषद, नवादा के पत्रांक 298/दिनांक 4 अप्रैल 2020 में भी स्पष्ट है। कहा गया उपसचिव ,पटना के पत्रांक 883 दिनांक 16 जून 20 में दिए गए फैसले के अनुसार उन सभी शिक्षकों के नाम के सामने अंकित विद्यालय में पुनः नियोजन किया गया है। औऱ जिला पार्षद नवादा के पत्रांक 298 दिनांक 4 अप्रैल 20 में भी स्पष्ट है, ऐसे हालत में मुझे भी साहित्य अलंकार (देवघर) की डिग्री पर मुझे भी प्रोन्नति का लाभ दिया जाय।
कहा कि अवर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 111/C दिनांक 18 मई 22 में स्पष्ट निर्देश है कि उच्च न्यायालय द्वारा जो भी आदेश दिया गया है उसे 15 जून 22 तक न्यायालय के आदेश को निष्पादित की जाय। ऐसे में उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार प्रोन्नति का लाभ दिया जाय। ताकि उच्च न्यायालय की गरिमा बनी रहें।
अपराधियों पर आई शामत, 42 दिनों में 1246 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक डा. गौरव मंगला के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने धर पकड़ अभियान तेज कर दिया है। जून माह में अबतक कुल 371 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि हत्या मामले में फरार चल रहे आठ, लूट मामले में पांच, एससी-एसटी मामले में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर हमले के आरोप में 22, अन्य गम्भीर मामलों में 80 और मद्य निषेध के तहत 134 को आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गत शनिवार को अपराधियों की धर पकड़ को विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मई में 875 हुए थे गिरफ्तार
इसके पूर्व मई महीने में 875 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने बताया कि मई में हत्या मामले में 13, लूट में 7, डकैती में 5 आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा गया था। एससी-एसटी में 30, पुलिस पर हमले के आरोप में 58, अन्य कांडों में 109 तथा मद्य निषेध के तहत 330 लोगों को पकड़ा गया था।
जारी रहेगा छापेमारी अभियान
एसपी ने कहा कि प्रभावी तरीके से अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस सतत छापेमारी अभियान चला रही है। यह अभियान लगातार चलेगा। विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा।