05 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

टीबी उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के एएनएम सभागार में एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत निक्षय पोषण राशि डीबीटी एवं टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के यक्ष्मा कार्यालय के सीडीओ सहित सभी कर्मी सम्मिलित हुए।

बैठक में बताया गया की विभाग द्वारा प्राइवेट एवं पब्लिक प्लेस से टी.बी. मरीज का नोटिफिकेशन किया जा रहा है। डीएफवाई को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में प्राइवेट सेक्टर के मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिव और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करावें। साथ ही निर्देश दिया गया जो भी प्राइवेट डॉक्टर को मरीज के नोटिफिकेशन पर को ₹500 तथा आउटकम पर भी ₹500 देने का प्रावधान है। राशि लक्ष्य के अनुरूप डॉक्टरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। एमडीआर मरीजों को मिलने वाली राशि भी लक्ष्य के अनुसार भुगतान नहीं हो रहा है।

swatva

सीडीओ जी.एम. ठाकुर द्वारा बताया गया जिले में टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय पोषण राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिया गया है। दूरस्थ एवं चिन्हित कठिन क्षेत्रों में आशा एवं अन्य सामुदायिक उत्प्रेरक की 2 सदस्य घर-घर विजिट टीम का गठन कर प्रतिदिन कम से कम 50 घर का भ्रमण कर संभावित टीबी रोगियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया एवं स्थानीय निकटतम बलगम जांच केंद्र अथवा ट्रुनेट लैब में सैंपल की जांच करवाना का निर्देश दिया गया।

प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर गृह भ्रमण टीमों के सदस्यों को 100रुपए प्रति दिन प्रति सदस्य 50 घरों के भ्रमण हेतु के दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी पंजीकृत टीबी रोगियों का घर भ्रमण कर संपर्क में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों एवं वयस्कों में टीबी की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया तथा योग्य बच्चों को एवं बच्चों की लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया गया।

टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें

यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान पाँच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को आईएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं, तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क

एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।

जुलाई 2022 मे 607 मरीजों को किया गया चिन्हित

जिले में जुलाई 2022 में 607 मरीजों को चिन्हित किया गया, जिसमें 270 मरीज सरकारी संस्थान तथा 322 मरीज प्राइवेट क्लिनिक से चिन्हित किया गया। वही एमडीआर के 15 सहित कुल जुलाई मे 607 मरीज चिन्हित किया गया। समीक्षा बैठक में डीपीसी पंकज कुमार, अनिल कुमार, सत्य नारायण शर्मा, मोहम्मद अमीरूद्दीन अंसारी, विनोद कुमार लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस, एचआईवी काउंसलर एवं एनजीओ आईआईएच इंडिया , डॉक्टर फॉर यू, डीएफआईटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजद के स्थापना दिवस के मौके पर विशेष सदस्यता अभियान, सदस्यता ग्रहण करने को लेकर लोगो की उमड़ी भीड़

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर राजद के 26वे स्थापना दिवस 5 जुलाई के अवसर पर संगठनात्मक चुनाव वर्ष (2022-2025) के सदस्यता अभियान का शिविर मधुबनी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड के मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन में जिला सदस्यता प्रभारी रितु जयसवाल, स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद, राजद जिला अध्यक्ष सह विधायक भारत भूषण मंडल एवं अन्य के संयुक्त नेतृत्व में शिविर लगाकर शहर के लोगो के बीच विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया।

सदस्यता शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा आपस में मिलकर दिल से दिल मिला कर सदस्यता अभियान को सफल बनाना है। ज्यादा-से-ज्यादा प्राथमिक सदस्य अपने शहर, मुहल्ला, गांव, पंचायत और वार्ड में बनाना है। राजद एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कार्यकर्ताओ को सहयोग करना है।

राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान का लक्ष्य है, अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ना। उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ना,समाज को जोड़ने का मकसद है तोड़ने का बिल्कुल नहीं है। विशेष सदस्यता शिविर मे हजारो लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए राजद के प्रति अपनी निष्ठा जताया।

सदस्यता अभियान शिविर में प्रधान महासचिव फुलहसन अंसारी, राजद के वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, असलम अंसारी, राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि रत्नेश्वर यादव, जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, प्रधान महासचिव युवा राजद अमरेन्द्र कुमार चौरसिया, चन्द्रशेखर झा सुमन, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीणा देवी, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रदीप प्रभाकर, अजितनाथ यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष मो० वारिस अंसारी, फकुल हसन अंसारी, मो० अब्दुल्ला अंसारी, मो० अताउर रहमान अंसारी, मो० मुदिल्ला अंसारी, मौलवी समीउल्ला अंसारी, मो० जाविर, मो अब्दुल नासिर, मो० नजमुद्दीन, मो० मंजर, मो० तौकीर आलम, सीतासरण यादव, सचिन यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, जयजय राम यादव, सचिन चौधरी सहित कई लोगो ने भाग लिया।

नहीं रहे वयोवृद्ध जे.पी. सेनानी, शोक की लहर

मधुबनी : जिले के मलंगिया निवासी, वयोवृद्ध जेपी सेनानी, अधिवक्ता, लेखक श्याम चंद्र झा का दिनांक 3.07.2022 को दिल्ली में निधन हो गया। श्री झा 89 वर्ष के थे। 1934 में गंगा दशहरा के दिन इनका जन्म हुआ था। श्री झा पूर्व सांसद, स्वतंत्रता सेनानी, लेखक स्वर्गीय शिव चंद्र झा के छोटे भाई थे। 47 वर्षों तक श्री झा ने मधुबनी न्यायालय में वकालत की और पैतृक गांव मलंगिया में अपनी पत्नी श्रीमती मीना झा के साथ रहते थे।

1954 में श्याम चंद्र झा ने जनार्दन पुस्तकालय की स्थापना की। 1971 में वकालत शुरू की। सत्य के साथ भी वकालत की जा सकती है, इसके प्रमाण रहे। आपातकाल के दौरान भागलपुर और हजारीबाग जेल में रहे। यह लेखक व कवि थे। इनकी प्रसिद्ध मैथिली उपन्यास ‘रूपा दीदी’ मैथिली की भूत वर्तमान भविष्य तीनों को रेखांकित करती है। हिंदी से मैथिली में अनुदित इनकी पोथी में दिव्या (साहित्य अकादमी से प्रकाशित) चित्रलेखा (मैथिली भोजपुरी अकादमी), प्रभावती (नेशनल बुक ट्रस्ट) जे.पी. के अंतिम 2 वर्ष (प्रकाशित), सरदार पटेल, विनोवा, सुभाष चंद्र बोस, राम मनोहर लोहिया, परिव्राजक, स्वामी विवेकानंद है।

आखरी पोथी गांधीजी की आत्मकथा “सत्य के साथ मेरे प्रयोग” का मैथिली अनुवाद है। श्री श्याम चंद्र सत्य की राह पर चलने वाले अहिंसा के पुजारी, प्रकृति प्रेमी, मानवता के प्रतीक थे, और एक सच्चे गांधीवादी थे। मृत्यु से 10 दिन पहले प्रत्यक्ष रूप से सामने कामाख्या देवी के दर्शन हुए। कल उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी मीना झा, तीन पुत्र, दो पुत्रियां, चार पौत्र, एक पौत्री, दो नाती व एक नातिन हैं। श्री झा अपने पीछे एक भरा पुरा परिवार छोड़ के गए हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम दिन मत्स्यजीवी सहयोग का नामंकन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के मतस्यजीवी सहयोग समिति पद के मंगलवार को पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ 13 सदस्यों वाले कैबिनेट के तीन पदों के लिये कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

जिसमें मंत्री पद के लिये दो प्रत्याशियों और अध्यक्ष पद के लिए 3 शेष अन्य पदों के लिये 21 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह के समक्ष दाखिल किया, जिसमें मंत्री पद के सुलेखा कुमारी एवं नीलम भारती ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि अध्यक्ष पद के लिये रामप्रीत सहनी मदन सहनी अवधेश सहनी नामांकन किया। वही प्रबंध समिति के लिए विनोद सहनी, लक्ष्मण सहनी, अवधेश सहनी, विजय सहनी सहित 21 लोगों ने नामांकन किया।

बताते चले कि चुनाव के लिये सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है और बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा समिति के अध्यक्ष व सदस्य सहित सभी पदों के लिये 7 और 8 जूलाई को संविक्षा होगी 12 जुलाई को अभ्यार्थी नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा और 19 जून को मतदान कराया जायेगा।

19 जूलाई को मतदान समाप्ति के एक घंटा बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरु की जायेगी और निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। मतदान के लिए 5 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें औसतन 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र का निधार्रण किया गया है। गौरतलब हो कि मतदान के लिये कुल 3816 मतदाता बनाये गये हैं। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र राय सहित दलबल मौजूद थे।

बीएसएनएल कार्यालय परिसर में खुला आधार सेंटर

मधुबनी : बीएसएनएल के द्वारा आधार सेंटर आम जनों के लिए खोला गया है। यहां पर आधार संबंधित कार्य को संपादित किया जाएगा। मौके पर बीएसएनएल के टीडीएम श्री सुमन झा ने कहा कि आधार से संबंधित कार्य करवाने में आमजनों को काफी समय इंतजार करना परता था, जिस परेशानी को देखते हुए इस सीएससी को खोला गया है।

यहां अपॉइंटमेंट की भी जरूरत नहीं परेगा क्योंकि बाहर भारी भीड़ को देखते हुए 2 काउंटर खोले गए है, जो सुचारू रूप से सुबह 9 बजे से सेवा प्रदान करना शुरू कर देगा, जो की शाम तक आमजनों के कार्य को सम्पन्न कर सके। इसके लिए आम जनों से निवेदन की सभी जरूरी काजगत अपने साथ लेकर आए और आधार संबंधित कार्य को करवाए।

12 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसैठ चौक पक्की सड़क पर विशेष वाहन जाँच के दौरान 12 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी संजीव कुमार और सुजीत कुमार के रूप में की गई है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष वाहन जाँच समय समय पर चलाया जा रहा है, जिसके आलोक में एएलटीएफ अनुमंडल प्रभारी शेष नाथ प्रसाद, एएसआई संजीत कुमार, एएलटीएफ की टीम एवं सस्त्र बल के साथ सोमवार को दोपहर समय करीब 2 बजे विशेष वाहन जाँच कर रहे थे।

उसी समय साहरघाट की ओर से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। पुलिस के डर से शराब तस्कर ने मोटरसाइकिल थोड़ी दूरी पर ही खड़ी कर दिया और चालक व उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा। संदेह होने पर एएलटीएफ प्रभारी श्री प्रसाद ने तत्प्रता दिखाई और शस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों शराब तस्करों को खदेड़ना शुरू कर दिया, जहाँ दोनों तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिस बलों द्वारा जब तलाशी ली गई, तो दो उक्त दोनों तस्करों के पास से 12 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद हुआ।
इस मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही : अरविंद कुमार

मधुबनी : डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया,एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी। हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजनाओं को पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति के पूर्व स्थल जाँच अनिवार्य रूप से करे। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वैसे सड़क जो पाँच वर्षों की मेंटेनेंस में है, उसकी सूची एक सप्ताह में उपलब्ध करवाए, ताकि क्षतिग्रस्त सड़को को संबधित एजेंसी सेअविलम्ब मरम्मती करवाई जा सके।

उन्होंने बैठक में अनुपस्थित आरसीडी झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जयनगर एनएच के कार्यपालक अभियंता आदि का एक दिन का वेतन स्थगित करने के साथ साथ उन्हें स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया। विधुत विभाग की समीक्षा के क्रम में मधुबनी शहर में पावर सब स्टेशन बनाने को लेकर अविलम्ब भूमि की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा पावर सब स्टेशन बन जाने से शहर में पावर कट की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

उन्होंने नल जल योजना में विधुत बाधा को अविलम्ब निष्पादित करने को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बीडीओ से समन्वय कर अविलब निष्पादन करवाना सुनिश्चत करे। उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध एआईआर दर्ज करवाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्रामीण व सुदूर हिस्से से सड़कों के रखरखाव को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं। इतना ही नहीं दैनिक समाचार पत्रों में भी सड़कों की बदहाली के बारे में खबर छपती रहती है। अतः जनहित में इस संबंध में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता अपने अपने क्षेत्राधीन सड़कों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर खराब सड़कों की स्थिति का प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रतिवेदित करे। उन्होंने कहा कि वे समय समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इस दौरान उन्हें किसी सड़क की स्थिति खराब प्रतीत हुई तो उसके लिए संबंधित अभियंता पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही उसे जारी किया जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। यदि कोई संवेदक कार्य करने में आनाकानी करते हैं तो इसकी लिखित सूचना जिले को दी जाए। उन्होंने जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं को अभियान के रूप में लेकर संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना जन जन से जुड़ी है। अतः इसे ससमय पूर्ण कराया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अभियंताओं से जिले में बाढ़ की स्थिति की जानकारी भी ली गई। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहे। इससे संबंधित हर छोटी बड़ी सूचना अविलंब जिले तक आनी चाहिए, जिससे समय रहते उसे ठीक किया जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, विकास कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, बबन कुमार सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी कड़ी नजर

मधुबनी : जिले के बिस्फी स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ श्रीकांत सिन्हा ने किया। 10 को होने वाली आगामी बकरीद पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने से संबंधित कई निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ श्रीकांत सिन्हा ने कहा कि बकरीद शांति व भाईचारे का पर्व है, इसलिए सभी मिल जुलकर इसे मनाएं।

बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देकर शांतिपूर्वक त्योंहार मनाने की अपील की। मौके पर एएसआई हरेंद्र राय, उप प्रमुख मो० इसराइल, राजद नेता मो० अकरम, मो० तमन्ना, बेचन यादव, संजीत कुमार, जंगबहादुर यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

आगामी बकरीद को लेकर डीएम-एसपी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर तैयारियों का किया समीक्षा

मधुबनी : आगामी बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवम इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर मुख्य सचिव, बिहार ने मधुबनी सहित सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर तैयारियों का विस्तृत समीक्षा किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवम पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने ऑनलाइन आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से शामिल हुए।

समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा आगामी 10 जुलाई को होने वाले बकरीद और 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मधुबनी जिले के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिले के तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिले में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक लगातार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला साइबर सेल के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। धारा 107 के तहत अधिक से अधिक लोगो को बॉण्ड डाउन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी एवम अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है।

मधुबनी फिल्म सोसायटी से जिले में पर्यटन एवं रोजगार को मिलेगा बढ़ावा : जिलाधिकारी

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मधुबनी फिल्म सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रोजगार को बढ़ावा देने एवम स्थानीय कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में फिल्म निर्माण से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना एक ठोस पहल साबित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि मधुबनी फिल्म सोसायटी के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले में आने वाले फिल्म निर्माताओं को हर मुमकिन सहायता प्रदान की जाएगी,जिसमे मधुबनी फ़िल्म सोसाइटी प्रशासन एवम फ़िल्म निर्माताओं, कलाकारो आदि के बीच समन्वय का कार्य करेगी। उन्होंने कहा की जिले में इस क्षेत्र 6में प्रतिभाओं की कमी नही है, यहाँ के बहुत अच्छे कलाकार मुम्बई, गुजरात आदि जगहों में जाकर अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है।

ऐसे लोगो को भी मधुबनी फ़िल्म सोसाइटी से जोड़ा जाएगा। जिले में फ़िल्म क्षेत्र की गतिविधयों से मधुबनी सहित आस पास के जिले के कलाकारों सहित इस क्षेत्र से जुड़े सभी प्रकार के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने इसके लिए मधुबनी फिल्म सोसायटी के सदस्य सूची में निष्क्रिय लोगों के स्थान पर नए सक्रिय लोगों को जोड़ने, सोसायटी का निबंधन करवाने, इसका बैंक खाता खोलने और वेबसाइट निर्माण किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मधुबनी फिल्म सोसायटी के वेबसाइट द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में व्यापक जानकारियां हासिल करना आसान हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सोसाइटी एक स्वायत्त संस्था के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन तथा रोजगार को प्रश्रय देने के उद्देश्य से किए जाने वाले सभी कार्यों को प्रशासनिक स्तर से हर संभव सहायता दी जाएगी। उक्त बैठक में आए हुए सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिए गए जिसमें उन्होंने मधुबनी फिल्म सोसायटी को दिशाबोध प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला नजरत उप समाहर्ता, कन्हैया लाल गोस्वामी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, अश्वनी कुमार, सुरेश कुमार बैरोलिया, डॉ० विनय दास, डॉ० राहुल मनहर, सागर झा, अनिल मिश्रा, नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिवहन समिति की बैठक हुई आयोजित

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय खाद्य निगम के डिपो से निगम के पीडीएस गोदामों तक की दूरी का किए गए भौतिक सत्यापन के आलोक में दूरी प्रमाण पत्र पर निर्णय लेने हेतु जिला परिवहन समिति की बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जब से निविदा संपन्न हुई है, उसके बाद से जिस वेंडर के द्वारा सबसे अधिक लापरवाही बरती गई है उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अनाज सही समय पर न पंहुचने के कारण आम लाभुकों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशिशेखरण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के ठेंगहा रजनपुरा गांव निवासी स्व.धर्मनाथ यादव के पत्नी सुशीला देवी ने स्थानीय थाना को एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही घूरन दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में दर्शाया है कि रात्री के करीब दो बजे के आस पास जब मैं अपने घर मे सो रही थी। उसी दौरान किसी ने दीवाल में पूर्व से बने छेद से मेरे शरीर पर कोइ ज्वलनशील पदार्थ फेका, जिससे मुझे शरीर मे काफी जलन होने लगा और में जलन से चिल्लाते हुए जब मैं अपना दरबाजा खोल कर अपने बचाव में जब हल्ला किया तो मेरे घर के सदस्य सहित आस पास के लोग इकट्ठा हुए।

इसी दौरान देखा कि ज्वलनशील पदार्थ फेकने बाले व्यक्ति भाग रहा था, जिसे मैं पहचान लिया।वह व्यक्ति गांव के ही घूरन दास था। जो अक्सर मुझे अकेला देखकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। वही इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दिया है।

नामांकन शुरू, समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में पैक्स और मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव हेतु मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया। नामांकन के प्रथम दिन गोनौली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार झा और रुद्र नारायण झा ने अपना नामांकन कराया। वही सदस्य पद के लिए किसी ने अपनी पर्ची दाखिल नही की। किसी ने इस पद के लिए मंगलवार तक किसी ने एनआर भी नही कटाया था। बताते चलें कि प्रखण्ड के मात्र गोनौली पैक्स का ही चुनाव होना है।

इधर प्रखण्ड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री पद के लिए राजदेव मुखिया ने अपनी नामजदगी की पर्ची भरी। इसके अलाबे सदस्य पदों के लिए 11 नामांकन पत्र भी जमा किये गए। इनमे से छह पुरुष और पांच महिला आवेदिका थी।नामांकन बुधवार तक चलेगा।प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रामनाथ कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए दो काउंटर बनाये गए हैं। सुरक्षा की भारी व्यवस्था थी। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद कुमार सहनी ने कहा कि शांतिपूर्ण नामांकन और पारदर्शी चुनाव प्रशासन की प्राथमिकता है।

प्रशिक्षण रद्द, बैरंग लौटे पंचायत प्रतिनिधि गण

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द हो गया। पहुंचे पंचायत प्रतिनिधिगणों को बिना प्रशिक्षण लिए वापस लौटना पड़ा। बताते चलें कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मंगलवार को आपदा बाढ़ पूर्व तैयारी और बचाव विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। महकमा ने पंचायत के मुखिया, सरपंच,पंसस को प्रशिक्षण में शरीक होने के लिए पत्र भी भेजा था।

प्रशिक्षण के लिए पहुंचे पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा, परीक्षण यादव, निशा देवी, अशोक कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रतिनिधि अरविंद कुमार चौधरी आदि ने बताया कि किसी कारणबश मधुबनी से ट्रेनर नही आ पाये। उनकी अनुपस्थिति के कारण प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया। इधर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने मोबाइल पर बताया कि वे छुट्टी पर हैं। उन्हें ट्रेनर के नही आने के कारणों की जानकारी नही है।

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व कोविड टीकाकरण महाअभियान की तैयारी जोरों पर

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व कोविड टीका महाअभियान की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० देवकांत दीपक ने की। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० देवकांत दीपक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबाला झा, स्वास्थ्य प्रबंधक जयनंदन कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी जय कुमार, मो० सादाब अली, बीसीएम पंकज कुमार मौजूद थे।

बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम भाग लिए। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत लोगों तक लाभ पहुंचाना है। सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पंद्रह जुलाई से 29 जुलाई तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाएगा। इस दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में आशा सहयोगियों के जरिए ओआरएस पैकेट पहुंचाएं जायेंगे। साथ ही दस्त होने पर जिंक की गोलियां भी दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि दस्त व निर्जलीकरण से होने वाली मृत्यु को ओआरएस व जिंक की गोली के साथ ही पर्याप्त पोषण देकर रोका जा सकता है। साथ ही दस्त की रोकथाम के लिए साफ पानी पीना,समय समय पर हाथों को साफ पानी व साबुन से धोना, स्वच्छता, टीकाकरण, स्तनपान भी महत्वपूर्ण हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक जयनंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर अलग अलग स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहा प्रखंड मुख्यालय में लगा गंदगी

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड मुख्यालय यत्र तत्र गंदगी का अंबार लगा हुआ है। या यू कहे कि स्वच्छता का पाठ पढ़ने बाले प्रखंड कार्यालय खुद दिन प्रतिदिन अस्वच्छ होता जा रहा है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर देश दुनिया में शोहरत बटोर रहें हैं। वही दुसरी तरफ खजौली प्रखंड मुख्यालय के सीढी एवं शौचालय में गंदगी का अंबार लगने से के कारण स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर चंद चंद्र ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहे हैं।

यंहा यह भी बताते चलें कि करीब चार बर्ष पूर्व बिहार सरकार के तत्कालीन पंचायती राज मंत्री दिग्वन्त स्व.कपिलदेव कामत के द्वारा करोड़ों की लगत से बने प्रखंड मुख्यालय के प्रसाशनिक भवन को उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन समय से ही देख रेख के अभाव में प्रखंड कार्यलय के प्रसाशनिक भवन के दोनों फ्लोर में शौचालय सहित यत्र तत्र गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसका मुख्य बजह यह है कि करोड़ो की लागत से तो भवन का निर्माण किया गया।लेकिन इतनी बड़ी भवन बनने के बाबजूद आज तक एक भी सफाई कर्मी बहाल नही किया गया।

वही सीढी पे आने जाने वाले लोगों के द्वारा पान गुटखा के पिक से दीवाल पटा हुआ नजर आ जाएगा। इतना ही नही सफाई कर्मी नही रहने के कारण शौचालय नरकीय स्थिती में है। वही प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा के बताया की स्थाई रूप से प्रखंड कार्यालय के सफाई कर्मी का मांग जिला पदाधिकारी से किया जाएगा।

अनुसूचित जाति के लिए अबतक अपूर्ण है सामुदायिक शौचालय, हॉज में भरा पानी खतरे की घंटी

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 बरहा भीड़ के निकट अनुसूचित जाति के लिए बनाया गया समुदायिक शौचायल विगत कई महीनों से अर्धनिर्मित है। हौज पे ढक्कन भी नहीं है, जिसमें वर्षा का पानी भी भर चुका है, जो खतरे का संकेत दे रहा है।

इस सम्बंध में ग्रामीण रणधीर कुमार राय,रोहित कुमार,व उपसरपंच बिंदेश्वर ठाकुर ने बताया कि करीब 7 महीनें पहले इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही इसे छोर दिया गया। जिसके कारण अभी वर्षा ऋतु में उक्त स्थान के लोगों को शौच के लिए बाध्य होकर इधर उधर भटकना पड़ता है, जो इस जगह के लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बन गया है।

उपसरपंच श्री ठाकुर ने कहा कि बरहा भीड़ के निकट अर्धनिर्मित शौचालय के हॉज में पानी भर गया है, जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि खास कर उक्त स्थान की महिलाएं शौच करने के लिए बाध्य होकर बाहर निकल रही है, जो लोक लज्जा के दृष्टिकोण से सभ्य समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है।

शराब के साथ में गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के लौकहा पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिवा गस्ती पर निकले पुलिस बल को थाना क्षेत्र के चकदह गांव के पास एक साइकिल सवार को नेपाल की ओर से आते देख उन्हें रोका और उनके साइकिल के पीछे बंधे बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके बैग से 59 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद हुआ।

शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर थाने लाया और पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में वे अपना नाम राम रतन मंडल जो थाना क्षेत्र के झझरी गांव का रहने वाला बताया है, जिन्हें शराबबदी कानून अधिनियम के संगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

निवर्तमान डीपीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सीपीपी बौरहर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य मोहन कुमार ने की. इस अवसर पर डीपीओ मधुबनी सह कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य नवीन कुमार ठाकुर को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व फूलमाला से स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य मोहन कुमार ने निवर्तमान डीपीओ नवीन कुमार का कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि करीब तीन साल के कार्यकाल कॉलेज के लिए बहुत ही सहयोग पूर्ण रहा।

हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। वहीं डीपीओ ने कहा कि मेरे मन मे हमेशा ही यह आकांक्षा रहती थी कि कॉलेज बढ़िया से चलता रहे, इसके लिए जो भी सहयोग का जरूरत हुआ अब कभी पीछे नही हटे। उन्होंने कहा कि प्राचार्य मोहन कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं का पठन पाठन बढ़िया हो रहा है।

कॉलेज का विकास भी हो रहा है। हम यही कामना करते है कि यह कॉलेज इसी तरह आगे बढ़ता रहे और अनुसाशन में रहकर सभी छात्र अपना भविष्य को सुदृढ़ बनावें. मौके पर प्रबंध समिति सदस्य डॉ सत्यनारायण दास, दिनेश कुमार, प्रोफेसर मनोज कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, संजय कुमार, सरोज कुमार ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, युगेश्वर प्रसाद हिमांशु, राजेन्द्र बैठा समेत कॉलेज के अन्य कई शिक्षकों ने डीपीओ को स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर पंचायत स्थित हाजीपुर टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। प्रथम पक्ष से मजिरुल खातून का आरोप है कि जमीन कब्जा का विरोध करने पर दियाद मो. निसार आलम, मो हसमत, मो. अमीर, खुशबू खातून, नूरजहां खातून, आमरीन खातून, मो. आजाद समेत नौ लोगों ने एक राय कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही बक्से से पचपन हजार रुपये व कान से सोना का जेबर छिनने का आरोप भी लगाई है।

महिला का यह भी आरोप है कि बीच बचाव करने जब पुत्र मो. सलाम व मो. समशाद आया तो नामजद व्यक्तियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से मो हसमत का आरोप है कि ग्रामीण मो. सलाम, मो. समशाद, नजीम खातून, सैफुल खातून, मेहनाज खातून, मो.जाकिर समेत आठ लोग लाठी डंडे, व फरसा से लैस होकर आया और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमलोगों ने मेरा जमीन रजिस्ट्री करवाया है।

जिसका विरोध करने पर सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मेरे सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची मां सैफुल खातून को हाथ तोर दिया। घर मे सो रही पत्नी के साथ उनलोगों ने अभद्र व्यवहार किया व सोना का मंगलसूत्र छीन ली. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से दिए गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है।

शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की का अपहरण

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के एक गांव से शौच के लिए घर से निकली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की अपहरण होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अपहृता की मां ने हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव निवासी वीरेन्द्र महतो, छेदी महतो व दुखई महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अपहृता विगत 25 जून की सुबह शौच के लिए बाहर निकली हुई थी. इसी दौरान वीरेन्द्र महतो व छेदी महतो दोनों मिलकर जबरन अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद जब अपहृता की मां ने कमतौल गांव जाकर उनके पिता से शिकायत की दो उन्होंने कुछ दिन का महौलत मांगा. घटना के करीब पांच दिन बाद पुनः उसके घर जाने पर युवक के पिता दुखई महतो ने गाली गलौज देकर भगा दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि अपहृता को जल्द बरामद कर ली जाएगी।

घोघरडीहा बाजार स्थित गैस एजेंसी पथ मे सड़क पर विद्युत प्रवाहित पोल हादसे को दे रहा निमंत्रण

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय घोघरडीहा बाजार स्थित रेलवे स्टेशन चौक स्थित विद्यापति टावर से गैस एजेंसी जानेवाली पथ पर बीचों बीच खड़े बिजली के पोल किसी भयंकर हादसे को आमंत्रण दे रही है। इन सभी विद्युत प्रवाहित पोलों को सड़क किनारे शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा चुके है।

बावजूद कई महीनों से संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण आसपास के लोगों व वाहन चालकों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सड़क कम चौड़ी थी तो पोल किनारे में था परंतु सड़क चौड़ीकरण होते ही बिजली पोल बीच सड़क पर आ गयी जो कभी भी बड़ी हादसा का कारण बन सकता है।

बताया जाता है कि इस पोल के चपेट में आने से कई छोटे बड़े वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।इस टक्कर से बिजली का पोल भी झुक गया है। बावजूद बिजली विभाग द्वारा पोल को सड़क किनारे शिफ्ट नहीं किया जाना विभागीय लापरवाही की पुष्टि करता है।अगर किसी बड़े वाहन की टक्कर से पोल टूट जाता है तो भयंकर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here