Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जून : नवादा की मुख्य खबरें

महिला शिक्षक गिरफ्तार, निगरानी की जांच में हुआ खुलासा फर्जी प्रमाण पत्र पर पाई थी नौकरी

नवादा : फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल एक महिला शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है। मेसकौर प्रखंड में कार्यरत शिक्षिका की गिरफ्तारी हुई। रविवार की सुबह मेसकौर थाना की पुलिस ने सिरदला पुलिस के सहयोग से शिक्षिका को गिरफ्तार की। शिक्षिका मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय पथरा में कार्यरत थीं। शिक्षिका सिरदला थाना क्षेत्र के धिरौंध गांव निवासी सुखदेव मंडल की पुत्री बताई गई है। गिरफ्तारी ससुराल सिरदला थाना क्षेत्र के मंडल गांव से हुई।

रानी कुमारी मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के पथरा मध्य विद्यालय में अगस्त 2010 से कार्यरत थीं। निगरानी विभाग की टीम ने जांच में पाया था कि फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर नौकरी प्राप्त की थी। 21 नवंबर 2021 को शिक्षिका के खिलाफ मेसकौर थाना में कांड संख्या 549/21 दर्ज कराया गया था। धारा 420, 467,468, 471, 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर के बाद से शिक्षिका फरार चल रही थी।

थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि रानी कुमारी को सिरदला थाना क्षेत्र के मंडल गांव से सिरदला थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उक्त महिला पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षिका के पद पर बहाल होने के आरोप में निगरानी विभाग के द्वारा 2021 में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसी के आलोक में गिरफ्तारी की गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मंगलवार से यानि 28 जून से वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम

नवादा : जिले के चार में से तीन नगर निकाय चुनावों को ले राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा है। नवादा व वारिसलीगंज नगर परिषद और रजौली नगर पंचायत के वार्डों के गठन का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद इन नगर निकायों में द्वितीय चरण के मतदाता सूची विखंडन का कार्य जारी है। 28 जून यानि कि मंगलवार को मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन का काम होगा और इसी के साथ वोटरों से दावा-आपत्ति के लिए आवेदन भी लेना शुरु हो जायेगा। ऐसे में इन नगर निकायों के मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने, हटाने और सुधार कराने के लिए आवेदन दे सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों की सुविधा के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन आवेदन प्रक्रिया जारी कर रखी है। आवदेकों से 11 जुलाई तक आवेदन लिया जायेगा, तथा 18 जुलाई तक इस पर सुनवाई पूरी कर लेनी है। जबकि 25 जुलाई को नगर निकायों का वार्डवार मतदाता सूची अंतिम तौर पर प्रकाशित कर दिया जायेगा।

चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों में होड़, सुधार कराने का मिला है मौका

नगर निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षद का चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों में होड़ है। लेकिन वे चुनाव मैदान में उतर सके, इसके लिए मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और सुधार कराने का यह अंतिम मौका मिला है। प्रत्याशी वोटर लिस्ट में अंकित नाम में हुई गलतियों को सुधार करवा सकते हैं।

जिन किशोर-किशोरियों की उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, वे भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे भी अपना नाम जोड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। मतदाता सूची में जिनका नाम गलत है, जिनको अपना नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में ट्रांसफर कराना है, उनके लिए भी यह अंतिम मौका है। चुनाव की घोषणा होते ही यह प्रक्रिया बंद हो जायेगी और वे नगर निकाय चुनाव में वोट देने से वंचित रह जायेंगे।

एसडीओ संभाल रहे निबंधन पदाधिकारी की जिम्मेवारी

जिले के नवादा, वारिसलीगंज, रजौली और हिसुआ नगर निकायों के वार्ड गठन, परिसीमन से लेकर मतदाता सूची विखंडन कार्य की जिम्मेवारी संबंधित एसडीओ संभाल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुमंडल पदाधिकारी को नगर निकायों के मतदाता सूची विखंडन, प्रकाशन और दावा आपत्ति सुनने को अधिकृत किया है। आयोग ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कोई भी परिवर्तन संभव नहीं होगा।

जिले के नगर निकायों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जुलाई को होना है। ऐसे में वोटरों, प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को खासा सजग रहना होगा। यदि जिला निर्वाचन पदाधिकारी( नगरपालिका) अपने स्तर से यह पाते है कि कुछ मामलों में स्पष्ट त्रुटि या विसंगति है और सुधार की जरूरत है। तभी संबंधित निर्वाचक पदाधिकारी निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन लेकर सभी तथ्यों के साथ अपने विचार आयोग को भेजेंगे। फिलहाल, रिवाईजिंग ऑथोरिटी वोटर लिस्ट के प्रारूप प्रकाशन की तैयारी में जुटे हैं।

सम्पर्क पथ के अभाव में बांस की सीढ़ी के सहारे जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के कुंजैला-गोसांइबिगहा के पास सकरी नदी पर बने सड़क पुल पर चढ़ने के लिए नदी पार के लोगों को सीढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। पुल के उपरी किनारों पर निकली छड़ों के बीच से किसी तरह से बांस की सीढि़यों से पुल पर चढ़ना किसी जोखिम से कम नहीं है। बावजूद महिलाएं, युवा, बच्चे इसके जरिए अपनी यात्रा कर रहे हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना है।

सकरी नदी पर पुल निर्माण हुए कई माह बीत गए। परन्तु संपर्क पथ का निर्माण नहीं किया गया है। सम्पर्क पथ निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सात जून को जिला समाहर्ता द्वारा आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बावजूद इनलोगों द्वारा अभी तक स्थल निरीक्षण नहीं किया गया है।

नदी में पानी आ जाने के बाद लोगों की बढ़ी हुई है मुश्किलें

सकरी नदी में पानी आ जाने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर पुल पर चढ़ रहे हैं। पुल पर चढ़ने व उतरने के लिए लोग बांस की सीढ़ी का सहारा ले रहे हैं। जिससे गिरने की संभावना बनी रहती है। खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी होती है। बावजूद पुल पर चढ़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण कई बार कुछ लोग गिरकर जख्मी भी हो रहे हैं। क्योंकि सीढ़ी चढ़ना लोगों की मजबूरी भी है।

नदी में पानी रहने पर जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को पुल पर चढ़ कर नदी के आरपार जाना मजबूरी है। बावजूद सम्बंधित विभाग लोगों की परेशानी पर संजीदा नहीं दिख रहा है। बिना संपर्क पथ के पुल पर चढ़ना खतरे से खाली नहीं है। पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा चंदा उगाही कर पुल पर चढ़ने के संपर्क पथ निर्माण करने का निर्णय लिया है। अब देखना यह है कि यह निर्णय भी कबतक साकार रूप लेता है।

कौन-कौन हैं कमेटी में

कुंजैला के पास सकरी नदी पर स्थित पुल को जोड़ने के लिए सम्पर्क पथ निर्माण के लिउ गठित कमेटी में अपर समाहर्ता नवादा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली, अंचलाधिकारी रोह, ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता अनामिका सिन्हा व अवर निबंधक रजौली सहित आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। तथा इनलोगों को योजना अंतर्गत सतत लीज पर ली जाने वाली भूखंडों को जांचकर भूखण्ड का मूल्यांकन प्रतिवेदन तथा निबंधन शुल्क के सम्बंध में प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है।

फर्जी शिक्षक के पति पंचायत सचिव को दे रहा गोली मारने की धमकी

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के कैथिर पंचायत सचिव को गोली मारकर हत्या की धमकी दी जा रही है। इससे संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष को दे प्राण रक्षा की गुहार लगायी है। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के भोला सिंह हिसुआ प्रखंड में पंचायत सचिव के पद कार्यरत हैं। फिलहाल इनके जिम्मे तीन पंचायत यथा कैथिर, दोना व हदसा पंचायत की जिम्मेदारी है।

आरोप है कि कैथिर गांव के सुबोध उर्फ चुका सिंह पिता स्व. नवलकिशोर सिंह गोली मारकर हत्या की धमकी दे रहे हैं। कारण उनकी पत्नी मुर्गियाचक में फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक पद पर कार्यरत हैं और वे सारा दस्तावेज को सही करने का दबाव बना रहे हैं. इंकार करने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

नवादा : सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह किया। इसके माध्यम से इस योजना को वापस लेने की मांग की गई। जिले के वारिसलीगंज में पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन के नेतृत्व में सत्याग्रह और विरोध मार्च आयोजित हुआ।

अध्यक्ष श्री मंटन ने कहा कि सरकार की यह योजना गलत है। इससे छात्रों और युवाओं को नुकसान होगा। कांग्रेस पार्टी इस योजना का खिलाफ करती है। अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी की मांग है कि इस योजना को वापस लिया जाए। आलम ये कि 2-2 साल से जिस बहाली के मेरिट लिस्ट तैयार है उसे भी बंद कर दिया गया है।

बहाली की पुरानी योजना को पूरी तरह से बंद करने की साजिश हो रही है। सेना देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। उसी के भरोसे देश की सीमा सुरक्षित है और देशवासी चैन की नींद सोते हैं। 4 साल के कॉन्टेक्ट की नौकरी उसमें भी कोई पेंशन की व्यवस्था नहीं है। केंद्र सरकार इस योजना को अविलंब वापस ले। दूसरी ओर गोविंदपुर, रजौली में भी सत्याग्रह पर कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे। एक स्वर से सेना बहाली की नई नियमावली को बंद करने की मांग की।

ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण का कार्य जारी

नवादा : बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की संकल्पना को जमीन पर उतारते हुए श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सदर प्रखण्ड के समाय गांव के गांधी मध्य विद्यालय में पाठ्य सामग्री का वितरण किया। विद्यालय में उपस्थित सौ प्रतिशत बच्चों को बिहार बोर्ड की सभी विषयगत किताबें, कॉपियां, कलम, पेंसिल, औजार बॉक्स और स्कूल बैग दिया गया।

इसके पहले वितरण समारोह का उद्घाटन ज्ञान दीप जलाकर विभा राज कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने की। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, अनुशासन और साफ-सुथरा स्कूल ड्रेस देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को कुछ कर गुजारने की प्रेरणा दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी सामाजिक दायित्व के तहत इस तरह का जनसहयोग जारी रहेगा। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और बताया कि बाजार में पूरी किताबें उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बिना किताब के ही पढ़ने के लिए मजबूर थे। अभी तक किताब के लिए सरकार की ओर से पैसे भी नहीं भेजे गए हैं।

बच्चों ने तालियां बजाकर अभियान दल का स्वागत किया और आभार प्रकट की। वितरण कार्य का संचालन करते हुए ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि विभा राज कंस्ट्रक्शन के निदेशक अखिल कुमार के विशेष निर्देश पर विद्यालय में वितरण कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह यादव, प्रह्लाद सिंह, दिनेश कुमार अकेला, ललन सिंह, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, लालकेश्वर राय, देवनंदन प्रसाद, छोटे सिंह के अलावे ग्रामीण जनता और स्कूल शिक्षक मौजूद थे।

मंडल कारा उपाधीक्षक के पद पर राजेश का हुआ पदस्थापन

नवादा : मंडल कारा नवादा उपाधीक्षक के पद पर राजेश कुमार का पदस्थापन किया गया है। गृह कारा विभाग ने अपने ज्ञापांक 6993 दिनांक 27 जून को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल दस उपाधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है जिसमें से राजेश कुमार को जमुई से नवादा मंडल कारा में पदस्थापन किया गया है।

बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के तिलकचक गांव के समीप चौराहा पर रविवार की शाम में पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार में लिप्त बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया।साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के तिलकचक गांव के पास अवैध रूप से बालू का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

बालू कारोबारी पुलिस की रेकी कर नदी घाट से बालू का उत्खनन कर बेच रहें हैं। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रविवार की शाम में तिलक चक गांव के समीप चौराहा पर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भाग रहा था, तभी एएसआई विनोद यादव ने पुलिस बल के सहयोग से ब्लू कलर का एक बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।साथ ही पुलिस ने उस पर सवार वाहन चालक गोतराइन निवासी रामफल मांझी का 35 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी को गिरफ्तार किया।

बताया जाता है कि वैसे जब्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर नारदीगंज में है ।कहा गया जब्त ट्रैक्टर का चेचिस नंबर WATP30705005753 इंजन नंबर 391354/AM009607A है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बताते हैं कि जब्त ट्रैक्टर को खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा खनन विभाग के पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है, जिसका कांड संख्या 179/2022 है।

सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है।हालांकि बीच-बीच में पुलिसिया कार्रवाई में अवैध रूप से बालू ट्रैक्टर को जब्त किये जा रहें हैं। वावजूद अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

बेटा नहीं होने पर प्रताड़ित करता था पति, विरोध करने पर मार डाला

नवादा : जिले में पति ने पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों का आरोप है कि पति बेटा नहीं होने से नाराज था। पति और ससुराल वाले पहले भी प्रताड़ित करते थे। सोमवार को महिला ने विरोध किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला। घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी गुलनी गांव की है।

मृतका की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव की रामजी यादव की पुत्री 35 वर्षीय आभा देवी के रूप में हुई है। मृत महिला की भाई ने बताया कि 2006 में गुलनी गांव के सहदेव यादव पुत्र सतेंदर यादव से आभा की शादी करवाई थी। शादी के बाद लगातार तीन बेटी हुई। इसके बाद से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करता था।

मायके वालों ने बताया कि सतेंदर यादव ने बेटा के लिए 2015 में दूसरी शादी भी कर ली। इससे दो पुत्र पैदा हुआ। इसके बाद से लगातार ससुराल वाले आभा को प्रताड़ित करते थे। 3 दिन पहले सतेंदर ने फोन पर जान मारने की धमकी दी थी। सोमवार सुबह जानकारी मिली कि आभा की हत्या हो गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो आभा की लाश देखी। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पंचायत के हर वार्ड में कचरा प्रबंधन के लिए किया गया ले आउट

नवादा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के नरहट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सभी वार्डों को स्वच्छ करने की कवायद शुरू की गई है। अभियान के तहत सोमवार को कचरा संग्रहन के लिए स्थल चयन कर ले आउट की प्रक्रिया शुरू की गई।

बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कूड़ा एवं कचरा का उठाव के लिए नरहट प्रखंड के ग्राम पंचायत नरहट एवं शेखपुरा का चयन किया गया है। चयनित ग्राम पंचायत के सभी वार्डो का कूड़ा कचरा का उठाव ठेला रिक्शा द्वारा कराया जाएगा। स्वच्छता कर्मी कचरे का उठाव कर बनाये गए संग्रहन इकाई में जमा करेंगे।

प्रत्येक वार्ड में नियमानुसार मानदेय पर दो स्वच्छता कर्मी की बहाली एवं पंचायत में एक पर्यवेक्षक की बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया कि कचरा संग्रह वाले जगहों पर दो यूनिट बनाया जाएगा। एक में सूखा और दूसरे में गिला कचरा रखा जाएगा।

गिला कचरा से जैविक खाद बनाने का काम किया जाएगा। सूखा में शीशा, लोहा आदि के लिए अलग प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर पीओ जयदेव प्रसाद, मनरेगा जेई अनिल कुमार, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता मो शहंशा आलम, मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।