28 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम के पहले जनता दरवार में आये 88 फरियादी

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यकाल का पहलाक्षजनता दरवार का आयोजन किया। जनता दरबार में 88 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, स्वास्थ्य, आपसी विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी आवेदनों पर मोबाइल नम्बर अंकित मोबाइल। आवास योजना से संबंधित सभी आवेदनों को सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी के पास भेजकर निर्देश दिया गया कि सरकार के नियमानुकुल जांच करते हुए लाभुकों को आवास उपलब्ध करायें। जनता दरबार में चार हाथ और चार पैर वाले अद्भूत बच्ची को लेकर उसकी माॅ पहुंची साथ में उसके पिता भी आये थे।

swatva

उन्होंने जिलाधिकारी को विषेश रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। तत्काल जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डाॅ0 निर्मला कुमारी को मोबाइल पर निर्देश दिया कि इस बच्ची को आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके परिवार में इसके माता-पिता और दो बच्चे भी दिव्यांग हैं। जिलाधिकारी के पूछने पर उसकी माता ने बताया कि दिव्यांग पेंशन मिल रहा है। पांच परिवार के सदस्यों में से चार दिव्यांग हैं। जनता दरबार में अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना इलाके में शुक्रवार 27 मई की शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई। काशीचक-सुभानपुर मुख्य पथ पर पावर हाउस के समीप विद्युत पोल से बाइक टकराने से मौत हुई। तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चालक ने पोल में धक्का मार दिया ।

धक्का लगने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई । दोनों मृतक युवक की पहचान भट्टा ग्रामीण रिजवान अंसारी एवं धन्नजय कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर काशीचक थाना के एस आई शंभू प्रसाद दलबल के साथ पहंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। दोनों युवकों के घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नए डीडीसी नैय्यर इकबाल ने संभाला काम-काज, एडीएम ने सौंपा प्रभार

नवादा : जिले के नए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) मो. नैय्यर इकबाल ने शुक्रवार की देर शाम अपना योगदान दिया। डीडीसी के प्रभार में रहे अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने मो. नैय्यर इकबाल प्रभार सौंपा। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा 25 मई को नए डीडीसी के पदस्थापन की अधिसूचना जारी की गई थी। नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त ने प्रभार ग्रहण करने के बाद जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

बता दें कि इसके पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वैभव चौधरी नवादा के डीडीसी थे। उनका तबादला होने के बाद बैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह को प्रभार सौंपा गया था। नए डीडीसी के काम काज संभालने के बाद जिले में विकास कार्यो में गति आने की उम्मीद है। बताया गया कि नए डीडीसी का जिले से पुराना वास्ता रहा है। साल 1996-98 के दौरान वे जिले के गोविंदपुर प्रखंड में बीडीओ रहे थे।

डेकोरेशन संचालक की हत्या,जिले के शाहपुर की घटना

नवादा : घटना जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र की है। जहां एक डेकोरेशन संचालक की हत्या कर दी गई। घटना के पीछे का कारण जो बताया जा रहा है उसके अनुसार मृतक रवि भूषण राम (33वर्ष) ने किसी ललन सिंह से 24 हजार रुपये सूद पर कुछ माह पूर्व लिया था। मूलधन की राशि उसने वापस कर दिया था। ब्याज की राशि 6 हजार रुपये बकाया था। महाजन लगातार बकाया रुपये की मांग कर रहा था। मृतक कमाई कर रुपये वापस करने का आश्वासन दे रहा था।

मृतक के भाई का आरोप है कि रुपये की मांग को लेकर रात्रि में घर में घुसकर मारपीट की गई। फिर फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। परिवार के सभी लोग शादी में शामिल होने गए हुए थे। अकेले पाकर घटना को अंजाम दिया गया।

मृतक का घर शाहपुर थाना के पास ही बताया गया है। वैसे मूलत: इसी थाना इलाके के देवन बिगहा गांव के निवासी थे। सूचना के बाद शाहपुर ओपी के अवर निरीक्षक गंगा मेहता पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। घटना को लेकर परिजनों द्वारा औपचारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस बयान का इंतजार कर रही है। बयान मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों ने सिखा अंधविश्वास से लड़ने के गुर

नवादा : विगत तेरह दिनों से श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित समर कैंप में बच्चों ने अन्धविश्वास से लड़ने का संकल्प लिया और जादू टोने के पीछे के रहस्यों को जानने की कोशिश की।

सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीला इंग्लिश एवं जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज परिसर में जिले के चर्चित जादूगर मनोज कुमार ने कई हैरत अंगेज जादू दिखाकर बच्चों को अचंभित कर दिया। इसके पहले नियमित रूप से संचालित योग शिविर में कुछ कठिन आसन सिखाये गए। विधायक विभा देवी ने जादू कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया और परिवार के बच्चों के साथ जादू के कारनामे देखे। समर कैंप के व्यवस्थापक शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि कैंप में अब तक कई प्रकार के खेल, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकारी, गीत-संगीत और पठनपाठन जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ चलाई जा चुकी है।

31 मई को समापन समारोह का भव्य आयोजन किया जायगा जिसका उद्घाटन विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार संयुक्त रूप से करेंगे । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायगा और कैंप में सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित किया जायगा। कैंप में योग गुरु ई. शिवनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार, डॉ राजू रंजन कुमार , अबोधचंद्र महतो, अवधेश कुमार के अलावे, नंदकिशोर बाजपेयी, अनिल प्रसाद सिंह, अमित सरकार, लालकेश्वर राय, पंकज यादव, दयाल यादव, दशरथ प्रसाद आदि शामिल थे।

पीएम आवास में कमीशनखोरी पर भड़के बीडीओ का वीडियो वायरल

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के बीडीओ राजमीति पासवान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते सुने जा रहे हैं कि जो कोई पीएम आवास योजना में कमीशन की मांग करने आता है उसे जूते-चप्पल से पीटो। उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से पीएम आवास में भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियां बटोर रहा है।

वीडियो में जो कुछ दिखाई-सुनाई पड़ रहा है उससे प्रतीत होता है कि वे किसी स्थल का निरीक्षण करने गांव पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान वे बोलते सुनाई पड़ रहे हैं कि आवास के लिए सरकार पैसा सीधा लाभुक के खाते में आवास बनाने के लिए दे रही है। कोई तीसरा व्यक्ति रुपये मांगने आए तो चप्पल-जूता से बात करिए। पैसा आवास बनाने के लिए मिला है, लाभुक आवास बनाकर उसमें परिवार के साथ रहे। कोई ठगी करने आता है तो बताएं, कानूनी कार्रवाई होगी।

बता दें कि पूरा मई 2022 का महीना पीएम आवास में भ्रष्टाचार को ले सुर्खियों में रहा है। माह के पहले सप्ताह में ही तब बंडर खड़ा हो गया था जब तत्कालीन डीएम यशपाल मीणा ने कथित तौर पर पीएम आवास की समीक्षा के दौरान अनियमितता को लेकर सभी बीडीओ की क्लास लगा दी। तब सभी बीडीओ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीडीओ इस बात से आहत थे कि उन्हें गालियां दी गई और चोर कहा गया। खैर, डीएम का तबादला हो गया और विवाद ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन, आवास योजना में कमीशनखोरी समाप्त नहीं हुआ है।

रोज लाभुक शिकायत लिए डीएम सहित अन्य उच्च अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। खबर सुर्खियां बन रही है तो बीडीओ की भी बदनामी हो रही है। ऐसे में बीडीओ भी आपा खो रहे हैं। बड़ी समस्या ये है कि आवास सहायक व बिचौलिए अब भी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा तब है जब मेसकौर व नारदीगंज प्रखंड के एक-एक आवास सहायक व बिचौलिए पर प्राथमिकी के आदेश भी हो चुके हैं। बहरहाल, बीडीओ का वायल वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव में मैजिक वाहन ने मासूम को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन के द्वारा बताया गया कि विजय यादव के 3 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की मौत हो गयी।

परिजनों ने बताया कि घर के बाहर बच्चा खेल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने मासूम बालक पर गाड़ी चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की नजर गाड़ी पर पड़ी। जिसके बाद खदेड़ कर का पिकअप गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन तेज रफ्तार में चालक गाड़ी लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों के द्वारा चिंताजनक हालत में बच्चे को अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में पूरी तरह कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण गाड़ी चलाने वाले का हौसला बुलंद है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है। लोगों ने कहा कि इन दिनों ट्रक, हाईव, स्कॉर्पियो पिकअप इन ड्राइवरों की हौसला इतना बुलंद है कि गांव में भी तेज रफ्तार में गाड़ी निकालते हैं। पुलिस ने कहा है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क है या तालाब फर्क करना मुश्किल

नवादा : सड़क में गड्ढे बन गए हैं। बारिश हुई है तो तालाब का शक्ल ले लिया है। इस कारण दुर्घटनाएं आम हो गई है। रोज इस गड्ढे व तालाब में वाहनें पलट रही है। लोग चोटिल हो रहे हैं। यह हाल है जिले के हिसुआ बाजार की।

राजगीर रोड में जेएमबी मार्केट के समीप सड़क में बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। उक्त स्थल पर नित्य दिन एक-दो छोटी वाहनें पलटती है। जिसके कारण कई लोग जख्मी हो चुके हैं। शनिवार 28 मई को भी कर्कट लेकर एक ई-रिक्सा गुजर रही थी जो गड्ढे में लबालब पानी भरे रहने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसे संयोग हीं कहें कि उस वक्त कोई अन्य वाहन सवार वहां से नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा कुछ भी हो सकता था। जबकि इसी मार्ग से शुक्रवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात देखने गए थे। बावजूद इस गड्ढे पर किसी पदाधिकारी की नजर नहीं गई। रोड के दुकानदारों ने बताया कि इस जगह पर कभी मोटरसाइकिल सवार तो कभी ऑटो तो कभी ई-रिक्शा का पलटना आम बात है। जबतक इस स्थान पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, तब तक सरकारी तंत्र नहीं जागेगा।

…और दर्शक दीर्घा में बैठ गए एसपी, देखने लगे जनता दरबार की कार्यवाही

नवादा : भूमि विवाद काे कम करने के लिए सरकार हर शनिवार को थाना में जनता दरबार लगाकर समस्या का हल करने का निर्देश दे रखी है। सीओ व थानाध्यक्ष को फरियादियों की सुनने और समस्या निपटारा करने का जिम्मा मिला हुआ है। रह-रहकर वरीय अधिकारी जनता दरबार का निरीक्षण करते रहते हैं। शनिवार को एसपी गौरव मंगला अचानक हिसुआ थाना पहुंच गए। अचानक एसपी पहुंचे तो जनता दरबार लगाए बैठे अधिकारी साहब की खातिरदारी करने के लिए उठ खड़े हुए।

लेकिन, एसपी अलग ही अंदाज में दिखे। पास में ही एक कुर्सी पकड़ ली और अधिकारियों को अपना काम पूर्ववत करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस काम में आपलोग लगे हैं उसे करते रहें,मैं अपना काम करने आया हूं। जनता दरबार चलता रहा और एसपी एकाग्रचित होकर कार्यवाही को देखते रहे। जब सभी फरियादियों की बातें सीओ व थानाध्यक्ष ने सुन ली, तब एसपी मुखातिब हुए और जनता दरबार से संबंधित पंजी तलब किया। पंजी व कार्यवाही से जुड़े कागजातों का अवलोकन किया। सीओ व थानाध्यक्ष से पुराने लंबित मामलों के बारे में पूछताछ किया। फिर जरूरी निर्देश देकर वहां से निकल गए।

छह मामलों की हुई सुनवाई

हिसुआ के जनता दरबार में पुराने दो एवं नये चार कुल छह मामलों को सुना गया। (1) अरूण कुमार गुप्ता बनाम बीरेन्द्र प्रसाद, पांचु, जमीनी विवाद (2) माला सिन्हा बनाम रोहन चौधरी, पांचु, नोटिस (3) मनोज कुमार बनाम रंजीत मिश्र, मनमा, बंटवरा (4) विकास कुमार बनाम आशुतोष कुमार, बीच बाजार, रास्ता विवाद (5) राखी देवी बनाम हरिद्वार यादव, सकरा, सुलह (6) चन्द्रमौली सिंह बनाम गोपाल सिंह, एकनार, खतियान सुधार का मामला था जिसे अंचलाधिकारी लोकेश कुमार द्वारा न्यायालय जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आए विवादित मामले को सीओ व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गंभीरता से सुना और फरियादियों को आवश्यक सुझाव दिया।

आवास सहायक और वार्ड सदस्य के पति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत के आवास सहायक प्रभात कुमार और इसी पंचायत के वार्ड संख्या दो की वार्ड सदस्य पुतुल देवी के पति उमेश चौधरी के खिलाफ सीतामढ़ी थाने में प्राथमिकी की गई है। बीडीओ के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई। डीडीसी ने बीडीओ को प्राथमिकी का आदेश दिया था।

बता दें कि बारत पंचायत के आवास सहायक प्रभात कुमार एवं वार्ड 2 की वार्ड सदस्य पुतुल देवी के पति उमेश चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से कमीशन की मांग की गई थी। जिसकर शिकायत कुछ लाभुकों ने एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पीयुष से किया था। एसडीओ द्वारा इस बावत रिपोर्ट डीडीसी को भेजी गई थी। जिसके आधार पर 21 मई को डीडीसी ने पत्रांक 599 के माध्यम से मेसकौर बीडीओ दुनियालाल यादव को उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। साथ ही आवास सहायक के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर स्पष्ट अनुशंसा दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

डीडीसी के आदेश के आलोक में आवास सहायक कादिरगंज थाना क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी स्व. रामनरेश प्रसाद सिंह के पुत्र प्रभात कुमार एवं सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पश्चिमी पण्डुई निवासी उमेश चौधरी के विरूद्ध 24 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। उक्त दोनों के विरूद्ध ललिता देवी, छोटन मांझी, उर्मिला देवी एवं अन्य कुल 11 लाभुकों ने अपने आवेदन में 15 से 20 हजार रुपये नाजायज राशि मांगे जाने की शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही दोनों आरोपितों की मुश्किलें बढ़ गई है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज हाेने की पुष्टि की है। बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

महिला सीओ के साथ बालू धंधेबाजों ने किया दुर्व्यवहार, जब्त ट्रैक्टर लेकर भागा

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में बालू माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद लगातार बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा है। वहीं छापेमारी करने के दौरान अब प्रशासन पर भी बालू माफिया दबंगई करने पर उतारू हो गए हैं। शनिवार को भलुआही बाजार में छापेमारी करने गई महिला सीओ की जान लेने पर उतारू हो गए।

सीओ अंजली कुमारी ने बताया कि शनिवार को रूपौ थाना क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन कर लौटने के दौरान फुलडीह मोड़ पर बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर रूपौ थाना को सुपुर्द किया गया। आगे बढ़ने पर भलुआही बाजार में बालू लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। तभी अचानक एक दर्जन से अधिक लोग जमा हो गए और गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ईंट पत्थर उठाकर जान मारने की धमकी देने लगे।

घटना से सीओ दहशत में आ गई। इसके बाद बलपूर्वक बालू को सड़क के किनारे गिराकर ट्रैक्टर लेकर वे लोग फरार हो गए। जब तक कौआकोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती माफिया फरार हो चुके थे। सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर लोहसिंघानी गांव के छोटन साव उर्फ छोटू साव का था। घटना के बाद प्रशासनिक महकमा में कोहराम मच गया। घटना के बावत सीओ ने दो नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो कौआकोल पुलिस की मिलीभगत से विभिन्न नदी घाटों से प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। जिससे सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है।

बता दें कि जिले में 1 जनवरी से बालू खनन बंद है। सरकार द्वारा दिसंबर माह में बालू खनन के लिए नए सिरे से निलामी कराई थी। जिस कंपनी ने टेंडर लिया, उसे अबतक खनन करने की इजाजत नहीं मिल सकी है। पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने से ऐसी स्थिति बनी है। परिणाम है कि बालू का अवैध खनन हो रहा है। पांच माह में करीब 40 करोड़ रुपये राजस्व की क्षति सरकार को चुकी है। दूसरी ओर प्रशासन जब कभी कार्रवाई करती है तो विरोध का सामना करना पड़ता है।

एक दिन पूर्व वारिसलीगंज थाना इलाके में भी ऐसी ही घटना हुई। बालू खनन बंद होने के करीब 5 माह में पुलिस-प्रशासनिक टीम पर दर्जन भर से ज्यादा हमले की घटना जिले में हो चुकी है। फिर, भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। दरअसल, इस धंधे को पुलिस व प्रशासनिक तंत्र के अंदर से स्थानीय स्तर पर सहमति प्राप्त होती है। काली कमाई में हिस्सेदारी सभी की फिक्स होने के कारण इसपर रोक नहीं लग रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी सीओ अंजली कुमारी को 18 दिसम्बर 21 की शाम इंटरनेट कॉल के माध्यम से बदमाशों द्वारा रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here