Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

13 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

सीएससी में घुसकर गल्ले में रखें रुपयों की लूट व संचालक पर जानलेवा हमला

मधुबनी : जिले के बिस्फी थानाक्षेत्र के पतौना ओपी परिसर के निकट पतौना नगिनिया चौंक पर एक सीएससी में घुसकर स्थानीय नन्दलाल यादव के पुत्र राजनन्दन कुमार यादव अपने कुछ सहयोगी के साथ सीएससी संचालक रोहित कुमार यादव के ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसमें संचालक जख्मी हो गए।

स्थानीय थाने में संचालक के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर की गई प्राथमिकी के अनुसार अपने सीएससी पर प्रत्येक दिन की तरह बीते गुरुवार की सुबह सीएसपी खोलकर अपने काम में लग गए। उसी दौरान अचानक पतौना गांव निवासी राजनन्दन कुमार यादव आए और गाली-गलौज करते हुए दुकान पर रखे लोहे के छर से हमला कर दिया, जिसमें संचालक के पांव पर लगने के कारण खुन से लथपथ हो गया और वह धरती पर गिर पड़ा।

गौरतलब है कि हमलावरों ने सीएससी के गल्ले में रखे एक लाख तीस हजार रुपए भी लूट लिया और लैपटॉप, मशीन एवं काउंटर पर लगा शीशे को तोड़फोड़ कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पतौना ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच की है, और संचालक के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

राजद के सदस्यता अभियान मे महिलाएं व युवा वर्ग बढ़-चढ़कर ले रही हिस्सा, मौजूदा सरकार से दिख रही नाराजगी : समीर महासेठ

मधुबनी : बिहार का मुख़्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल अब संगठन को विस्तार देने मे जुट गई है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे बिहार मे राजद का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मधुबनी विधानसभा के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र मे कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत रहिका प्रखंड के मकसूदा पंचायत के महमदपुर मे राजद का सदस्यता कैंप लगाया गया, जिसमें महिला व पुरुष दोनों की काफी संख्या मे भीड़ देखने को मिली।

कैंप मे सैकड़ों लोगो के द्वारा उत्सहित होकर स्वतः राजद की सदस्यता ग्रहण की गई। सदस्यता अभियान के दौरान हीं कई जनता ने कई समस्याओं की ओर विधायक समीर महासेठ का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसे विधायक ने ध्यानपूर्वक सुना और जल्द समस्या कानिदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मकसूददा पंचायत के मुखिया मोहम्मद सज्जाद अंसारी, पूर्व मुखिया बदरे आलम, मोहम्मद जूही, डोमू राय, लक्ष्मी राय, अनिल राय, पंडौल के मुखिया पवन यादव,योगेश्वर मुखिया, मोहम्मद जिलानी के साथ कई राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रेस को संबोधित करते हूए विधायक समीर महासेठ ने बताया की पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या मे लोग समाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद मे अपनी निष्ठा एवं विश्वास दिखाते हूए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेते हूए जुड़ रहे है। खासकर युवा वर्ग व महिलाएं का झुकाव ज्यादा है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा पार्टी ने एक करोड़ से ज्यादा लोगो को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। लोगो के उत्साह को देखते हूए लग रहा है की यह लक्ष्य समय सीमा के अंदर पूरा हो जाएग। उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार से लोगों की नाराजगी दिख रही है।

बिहार में शराबबंदी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, युवा, किसान, लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था से काफी नाराजगी है। भाजपा-जदयू के शासन काल में 15 साल की सरकार के बाद भी बिहार देश में सबसे फिसड्डी राज्य है। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है। अपने विधानसभा क्षेत्र मे हमने 40हजार लोगो को राजद की सदस्यता ग्रहण करवाने का लक्ष्य रखा है, जिसे समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। जनता राष्ट्रीय जनता दल के तरफ आशा और विश्वास के खडी़ हो रही है। सदस्यता कैंप मे भारी संख्या मे लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा नर्सों को मिथिला परंपरा से किया सम्मान

मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा जयनगर के अस्पताल में नर्सों को पुष्प गुच्छ देकर मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला व दोपट्टा से सम्मान किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुस्कान शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सुचारू रूप से संचालित एवं व्यवस्थित करने में नर्सों का सराहनीय योगदान रहता है, और अभी हम सब कोरोना संक्रमण महामारी से गुजरते हुए सुरक्षित और स्वस्थ हैं, तो स्वास्थ्य विभाग का योगदान को भूला नहीं जा सकता।

वहीं, संस्था की सदस्या कामिनी साह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच में इलाज से लेकर वैक्सीनेशन अभियान को देखा जाए, तो नर्सों का योगदान अहम रहा है। इसीलिए आप सभी मातृशक्ति को बधाई शुभकामना देते हुए समाज आपसे आने वाले दिनों में भी ऐसे ही सेवा की अपेक्षा रखता है। इस मौक पर संस्था की सदस्या अनिता गुप्ता ने कहा कि हम नर्सों को अपनी जान की परवाह किये बगैर मरीजों की सेवा करना पहला ध्येय होता है।

कोरोना जैसे महामारी के दौरान भी हमने जान की परवाह किये बगैर सैकड़ों मरीजों का सेवा कर उनकी जान बचाई। हमारे कई साथी इस कार्य के दौरान मौत को गले लगाया। आगे भी कई चुनौतियों का सामना डट कर करना है। इस मौके पर संस्था के गणेश कांस्यकार, लक्षमण यादव, गौरव जोशी, नीतीश सिंह आदि मौजूद थीं।

पत्रकार मन्नी ने अपने जन्म दिवस पर वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, बच्चो के बीच बांटे शिक्षण सामग्री

मधुबनी : डिजिटल मीडिया के स्थानीय पत्रकार मन्नी कुमार ने अपने 23वें जन्म दिवस पर जनता इंटर कॉलेज परिसर मधवापुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही शिक्षा जगत को आया बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और खान पान की वस्तुओं की वितरण किया। जिसमे उक्त विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास के साथ बधाई देते हुए। प्रधानाचार्य प्रो० उमेश आर्य ने श्री कुमार को जीवन और पर्यावरण से जुड़े तीन पुस्कते भेंट स्वरूप प्रदान किया।

वहीं, कला विभाग की शिक्षिका रजनी देवी ने कहा की आज पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। लोगो को जागरूक होकर इस पहल पर काम करना चाहिए। वही, ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष सह प्रोफेसर धर्मेंद्र दास ने कहा की आज पेड़ो और जंगलों की कटाई अंधाधुन हो रही है, जिसके कारण प्रदूषण एवम् तरह तरह की बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा की इससे बचाव का मात्र एक उपाय है, की हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए, ताकि जीवन में कभी ऑक्सीजन की कमी न हो।

वही पत्रकार मन्नी कुमार ने अपने सभी शुभचिंतकों को ध्यानवाद ज्ञापन करते हुए, अपील किया की अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं, क्योंकि एक पेड़ दस पुत्र के समान होता है। इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मुरारी भगत, छात्र नेता अभिषेक चौरसिया, समाज सेवी अंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, भेगेंद्र प्रसाद, शिवदाई देवी सहित विद्यालय के सभी शिक्षण गण मौजूद थे।

16 को डेंगू दिवस पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

मधुबनी : 16 मई सोमवार को डेंगू दिवस है, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति तैयारी में जुट गया है। उस दिन मधुबनी सदर अस्पताल में इसे लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला वेक्टर्न बॉर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ० विनोद कुमार झा करेंगे। इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी भी शिरकत करेंगे और डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे। आने वाले दिनों में डेंगू से बचाव और उसके इलाज को तैयारियों पर विचार किया जाएगा।

इस बाबत डॉ० विनोद ने बताया कि 16 मई को डेंगू दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उस दिन बुद्ध पूर्णिमा को लेकर सरकारी छुट्टी है, इसके बावजूद विभाग के सभी कर्मियों को दफ्तर आने के लिए कहा गया है। उस दिन बैठकर हमलोग इस पर चर्चा करेंगे। डेंगू के इलाज को लेकर दवा व अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता पर बात की जाएगी।

एडिस मच्छर के काटने से होता है डेंगू

डॉ० झा ने बताया कि एडिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक- मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। डॉ० झा ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है, तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

ये हैं बचाव के उपाय

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज सिंह ने कहा कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ-सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें।

घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें। गमला, फूलदान का पानी हर दूसरे दिन बदल दें। घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता जरूरी है। मॉल व दुकान चलाने वाले लोग भी खाली जगहों पर रखे डिब्बे और कार्टनों में पानी जमा नहीं होने दें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें।

सभी बुखार डेंगू नही

डॉ० झा ने बताया कि सभी तरह के बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर जांच के बाद जैसा कहेंगे, उसके अनुसार अपना इलाज करवाएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सिर्फ गंभीर मरीजों को ही भर्ती होना पड़ता है। समय पर इलाज कराने पर मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है।

दस दिवसीय हाई टेक सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

मधुबनी : आज नाबार्ड एवं युवा युवा कृति संगम, नवटोली, मधुबनी द्वारा आयोजित दस दिवसीय उन्नत तकनीक से सब्जी खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सुमित कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मधुबनी एस.के.पी. सिंह, एलडीएम, मधुबनी, सुनील कुमार चौधरी, सीईओ युवा कृति संगम, संजय कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य, जीवछ महतो, प्रशिक्षक द्वारा कुशवाहा भवन, भगवानपुर चौक, राजनगर,मधुबनी में किया गया, जिसमें दस दिनों तक 30 सब्जी उत्पादको को उन्नत तकनीक से सब्जी खेती करने की प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर सुनील कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण के वारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि 30-30 लोगो के पांच बैच को उन्नत तकनीक से सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण देना है, जिसमे हॉर्टिकल्चर के एक्सपर्ट के माध्यम से सभी को प्रशिक्षित कर प्रशिक्षणोपरंत सभी लाभार्थियों को एक्सपोजर विजिट के पूसा कृषि यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर ले जा कर विजिट कराया जाएगा।

अपने संबोधन में सुमित कुमार डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र में सब्जी की खेती के माध्यम से भी स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाय। उच्च तकनीक के माध्यम से जैसे पॉली हाउस फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग के वार्मी कंपोस्ट आदि तकनीक से अधिक से अधिक सब्जी उत्पादन किया जाय, जिससे इस क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वरोजगार स्थापित किया जा सके।

वही एलडीएम ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण चलते रहना चाहिए, जिससे नई तकनीक की जानकारी का आदान प्रदान होता रहता हैं। ये प्रशिक्षण निश्चित रूप से स्वरोजगार स्थापित करने में मदद साबित होगा। एलडीएम ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने बाद कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए यदि बैंक ऋण की आबश्यकता होती है, तो बैंक ऋण दिया जाएगा। इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिला के खजौली स्थानीय थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी मो० नसीम साह ने स्थानीय थाना को एक आवेदन देकर अपने गांव के ही मो० शमीम, मो० रिजवान, मो० कलाम, मो० अरसे आलम के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करवाए है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में दर्शाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था।

इसी दौरान सभी नामजद व्यक्ति के द्वारा दरबाजे पर पहुचकर गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा मारपीट के आरोप सुनकर जब मेरी पत्नी बीच-बचाव के लिए जब वहां पहुची, तो उसके साथ भी मारपीट किया। वही इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

बेनीपट्टी प्रखंड के लिये शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर मात्र दो अभ्यर्थियों का हुआ कॉउंसलिंग

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर मात्र दो अभ्यार्थियों का जिला मुख्यालय में गुरुवार को कॉन्सिलिंग सम्पन्न हुआ, जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के लिये शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 25 पदों के विरुद्ध केवल 2 अभ्यर्थियों का ही कॉन्सिलिंग हुआ। कॉन्सिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य कोटि के दो अभ्यर्थी अमन कुमार सिंह एवं सुधांशु शेखर को चयनित किये गए।

जानकारी देते हुए बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी, बेनीपट्टी गौतम आनंद ने देते हुए बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 25 पद सृजित है, जिसके विरुद्ध केवल दो अभ्यार्थियों ने ही कॉन्सिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है। जिन्हे चयनित घोषित किया गया, शेष 23 पद रिक्त रह गये। बता दें कि बेनीपट्टी अनुमंडल में इस पद के लिये बेनीपट्टी में 2 एवं बिस्फी प्रखंड में 3 सहित कुल 5 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है।

देसी नेपाली शराब जब्त तस्कर को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मनियरवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पूरब शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया। शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी सोमन दास बेटा सूरज कुमार के रूप में हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुप्त रूप से सूचना मिली कि मनियरवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पूरब रेलवे के खाली जमीन में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने की कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए सत्यापन के लिए जब पुलिस वहां पहुची, तो शराब कारोबारी के द्वारा एक उजले कलर की बोरी में देशी नेपाली शराब बेच रहा था। पुलिस ने मौके से तीन सौ एमएल के 20 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।

स्नान करते समय तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामु पंचायत के ईजोत गाँव में तालाब में स्नान करते समय 12 वर्षीय बच्ची का मौत हो गया। मृतक बच्ची की पहचान रमेश कामत के 12 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी के रूप में की गयी हैं। घटना की सूचना बासोपट्टी थाना को दी गयी। घटनास्थल पर थाना पुलिस ने अपने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बच्ची तीन चार बच्ची के साथ स्नान करने तालाब पर गया था, उसी समय ज्यादा गहराई में जाने से बच्ची डूब गया। बच्ची के डूबने की सूचना परिवार वालों को मिली।परिवार के लोगों ने बच्ची को बासोपट्टी के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, डामु पंचायत के मुखिया नवल किशोर झा, सरपंच चंद्र भूषण झा, पूर्व मुखिया शंकर चौधरी, भाजपा युवा अध्यक्ष राजा सिंह, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने पहुँचकर परिवार के लोगों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

चोरी की बिजली आपूर्ति के आरोप में टेंट संचालक पर प्राथमिकी 10 हजार रुपए जुर्माना

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बिजली विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान एक टेंट संचालक को बिना अनुमति के चोरी एवं सीपी ग्राहक को विद्युत आपूर्ति करते हुए पकड़ा है। इसको लेकर बिजली विभाग की और से मधवापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में जेई राजेश कुमार ने बताया की बिहारी उत्तरा पंचायत वार्ड संख्या-3 बिहारी गांव निवासी राजेश खरगा एवं इसी पंचायत के परसा गांव में कौशल ठाकुर के घर समीप मोहन कुमार घर के लिए बिना किसी विभागीय अनुमति के बिजली पोल पर से सीधे तार में जोड़कर 5 किलो वाट का विद्युत आपूर्ति कर रहा था, इससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को लगभग ₹10000 हजार रुपए राजस्व की क्षति हुई है। इसी को लेकर विद्युत अधिनियम 2003 की सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ स्थानीय में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, और 10,000 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।

नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न शनिवार से आवागमन शुरू, तीन दिनों तक बॉर्डर बंद रहने से लोगों को हुई परेशानी

मधुबनी : पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार को हो रही निकाय चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों का सख्त पहरा देखा गया। वहीं तीन दिनों तक भारत नेपाल के सभी बॉर्डर बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि शुक्रवार को पिपरौन राजघाट बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

जानकारी के अभाव में इक्का दुक्का लोग नेपाल जाने के लिए पहुंच रहे थे, जहां एसएसबी के द्वारा उन्हें वापस लौटा दिया गया। गौरतलब है कि नेपाल में चुनाव को लेकर तीन दिनों से इंडो-नेपाल के सभी बॉर्डर को बंद करने का आदेश था। इधर शुक्रवार को चुनाव सम्पन्न होने के बाद शनिवार सुबह से सभी बोर्डरों को वापस खोल दिया जाएगा है।

बिस्फी थाना ने अपहृता को किया बरामद

मधुबनी : जिले के बिस्फी अपहरण के मामले में बिस्फी थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एक सप्ताह के अंदर अपहृता को बरामद कर ली गई है। अपहृता की बरामदगी दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र से की गई है। मामले को लेकर अपहृता के पिता द्वारा बिस्फी थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमे दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के असराहा गांव निवासी मो० नूर आलम को आरोपित किया गया था।

दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया कि शादी की नीयत से मेरी पुत्री का अपहरण कर कही ले जाया गया है। वही बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि छापेमारी कर अपहृता को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपहृता को मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। हालांकि अपहरणकर्ता अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा है।

एसपी को आवेदन देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना कांड संख्या-57/2022 के वादी ने मधुबनी एसपी को आवेदन देकर अभियुक्त गिरफ्तारी की मांग किया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि उक्त कांड के अभियुक्त द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया एवं महिला के साथ दुर्व्यवहार किया।लेकिन अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

कलुआही थाना की पुलिस द्वारा वादी के विरुद्ध अभियुक्त द्वारा झूठा मुकदमा कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कलुआही ने बताया की दोनों पक्षों के द्वारा केस की गई है। वरीय पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी का आदेश आने के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राजद सदस्यता अभियान के लिए विशेष शिविर का आयोजन

मधुबनी : राजद की सदस्यता अभियान का कैम्प मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया पंचायत के दलित बस्ती में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन राजद के जिलाध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के द्वारा किया गया। उन्होंने सदस्यता अभियान कार्यक्रम दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। उन्होंने कहा कि आप अगर भ्रष्टा चार दूर हो गरीबी दूर हो और हर गरीब तबके के बच्चे पढ़े।

जाति धर्म से उठकर एकजुट होकर हम लोगों को देश के हित में सोचना पड़ेगा। इस सब के बीच से हम सब को निकलना होगा, तब हमारा देश आगे बढ़ेगा। इस अभियान में हिंदू-मुस्लिम सब लोग आगे आकर पार्टी का सदस्यता ले और राजद को मजबूत बनाए। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गुलजार अहमद ने कहा कि प्रखंड गांव-टोला और बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

वहीं, आज सदस्यता अभियान में 50 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हैं। उन्होंने कहा की प्रखंड में राजद को नंबर वन की पार्टी बनाने के लिए सदस्यता अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है। इस कार्य में हम सब कार्यकर्ता तन मन से जुट गए हैं। इस कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ता मिश्रीलाल यादव, रामबाबू यादव सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित था।

मनरेगा योजना से हो रही पैनी की उड़ाही पर ग्रामीणों ने लगाई रोक, मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के बेता परसा पंचायत अंतर्गत रेरियाही गांव के आक्रोशित किसानों ने पीओ हरलाखी व पंचायत समिति के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन कर कार्य पर रोक लगा दी है। दरअसल मनरेगा योजना के तहत स्थानीय पंचायत समिति के द्वारा जितु राउत के खेत से लेकर बेचन राउत की खेत तक करीब आधा किलोमीटर में पैनी का उड़ाही कार्य कराया जा रहा था। जहां किसानों का कहना है कि उक्त पैनी का संपर्क थूमहानि नदी से है, और उक्त नदी का बांध टूटा हुआ है। जिससे पैनी में पानी जा नही सकता, जब तक बांध को पहले नही बांधा जाएगा।

वैसे में हमलोगों के खेतों का पटवन कैसे होगा। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रतन राउत, सतन राउत, पूजन राउत, राम एकवाल राउत, रामबिलास राउत, रामचंद्र महतो, लक्षण देव महतो, विजय महतो, फुलगेहद राउत, राजकुमार राउत, जगदेव महतो, रामहृदय राउत,गंगई राउत, रामलाल महतो, दिलीप महतो, शीतल महतो, संजीव राउत, लक्ष्मी राउत समेत दर्जनों किसानों ने कहा कि जब तक बांध को नही बांधा जाएगा, तब तक हम लोग काम को आगे नही बढ़ाने देंगे। किसानों ने यह भी बताया कि कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नही कराया गया है। कार्य स्थल पर मानक बोर्ड भी नही लगाया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट