11 मई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

बिहार के रंगीले सरपंच पति के लव, सेक्स और धोखे की कहानी : महिला सरपंच अपने पति को प्रेमिका से बंद कमरे में मिलवाती थी

आरा : बिहार के एक सरपंच पति, जिसे कुछ दिनों पहले गोली मारी दी गयी थी, उसने लव, सेक्स औऱ धोखा वाले प्रपंच का हैरान करने वाला खेल खेला| आज फेसबुक पर एक महिला ने लाइव आकर रो-रोक कर अपनी कहानी सुनायी। उसने कहा कि सरपंच पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने सरपंच पति के साथ के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर डाल दिये हैं। उसने कहा कि ये सरपंच पति रंगीला और धोखेबाज ही नहीं बल्कि फ्रॉड भी है। उसने बॉडीगार्ड लेने के लिए खुद पर गोली चलवा ली। पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला सरपंच खुद उसे अपने पति से मिलवाती थी. महिला सरपंच के सामने ही उसका पति प्रेमिका से बंद कमरे में मिलता था।

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के चर्चित सरपंच पति दिनेश पांडेय की कहानी सोशल मीडिया के जरिये सामने आयी है. वे जगदीशपुर प्रखंड हरदिया पंचायत की सरपंच हैं जूली पांडेय के पति हैं| आज पिंकी नाम की एक महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर दिनेश पांडेय पर आरोप लगाया कि उसने मंदिर में शादी करके उसका सालों यौन शोषण किया और अब पूरी तरह मुकर गया है. आरोप लगाने वाली महिला पिंकी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती है और स्थानीय स्तर पर काफी पॉपुलर है। उसने दिनेश पांडेय के साथ के कई फोटो-वीडियो भी सार्वजनिक किए हैं जिसमें दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह रहते दिख रहे हैं।

swatva

पिंकी ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पूरी कहानी सुनायी है। उसने कहा कि वह उसी पंचायत के खंडाहा टोला की रहने वाली है जहां की सरपंच जूली पांडेय है। दो साल पहले पिंकी के पति की मौत हो गयी। परिवार के लोग जमीन बंटवारे में परेशान करने लगे तो वह सरपंच के पास गयी। सरपंच तो नहीं मिली पर उसके पति दिनेश पांडेय मिल गये. दिनेश पांडेय ने भरोसा दिलाया कि वह जमीन का बंटवारा करा देगा। इस दौरान दोनों में कई दफे मुलाकात हुई. पिंकी ने बताया कि इसी बीच वह काम करने के लिए हरिद्वार चली गयी।

वहीं दिनेश पांडेय का कॉल आय़ा। दिनेश ने कॉल कर कहा वह उससे प्यार करता है इसलिए पिंकी वापस गांव लौट आये. वह उससे शादी कर लेगा. उसके भरोसे पर पिंकी वापस लौट आयी फिर वह दिनेश पांडेय के घर आने-जाने लगी। दिनेश उसे शादी करने का भरोसा दिला रहा था। पिंकी ने कहा कि वह जब दिनेश के घर जाती थी तो वहां उसकी सरपंच पत्नी जूली पांडेय से भी अक्सर मुलाकात होती थी।

जूली पांडेय पिंकी को बहन-बहन कहकर बुलाती थी। पिंकी ने कहा कि दिनेश पांडेय देर रात अपनी बीबी के सामने ही वीडियो कॉल कर मुझसे बात करता था। वह कहता था कि उसकी बीवी को कोई जलन नहीं है। वह तो खुद ही अपने पति की शादी प्रेमिका के साथ करा देगी. पिंकी ने बताया कि दिनेश कहता था कि तुम मुझसे बात नहीं करोगी, तो मैं जान दे दूंगा। कई दफे वह घर पर खाना नहीं खाता था तब उसकी पत्नी जूली पांडेय ही फोन करके बोलती थी कि ये खाना नहीं खा रहे हैं, पिंकी यहां आकर इन्हें अपने हाथों से खाना खिला दो।

पिंकी ने कहा कि जब पत्नी ही ऐसा कहती थी तो उसे दिनेश पर भरोसा हो गया। मुझे लगने लगा था कि मुझे दिनेश से ज्यादा प्यार करने वाला कोई मिल ही नहीं सकता है। हम दोनों को उसकी पत्नी ही बंद कमरे में मिलवाती थी। दिनेश का पूरा परिवार हमारे रिश्ते को जानते थे। पूरा गांव भी इस प्रेम कहानी से अवगत था। बाद में दिनेश ने मुझसे मंदिर में शादी कर ली। हम दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। दिनेश ने कहा था कि वह पंचायत चुनाव लड़ने जा रहा है और जब चुनाव में जीत हो जायेगी तो रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया जायेगा। लेकिन जब वह चुनाव जीत गया तो शादी को सार्वजनिक करने से साफ इंकार कर दिया।

पिंकी ने कहा कि दिनेश पाडेंय ने बॉडीगार्ड के लिए खुद पर गोली चलवायी। दरअसल पिछले 11 अप्रैल को दिनेश पांडेय पर गोली चली थी। पिंकी ने कहा कि दिनेश हमेशा कहता था कि उसे गार्ड और बंदूक का लाइसेंस चाहिए, उसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। उसे पहले से अंदाजा था कि दिनेश का कैरेक्टर गलत है लेकिन वह प्यार में अंधी हो गयी थी। दिनेश के लिए उसने अपनी जमीन बेच दी। जमीन बेचकर उसे पैसा दिया। हरिद्वार के ब्यूटी पार्लर में काम कर वहां से दिनेश को पैसे भेजती थी। पिंकी ने कहा कि वह सारी कहानी इसलिए सुना रही है ताकि उसे इंसाफ मिले और कोई और महिला उसके हवस का शिकार न बन पाये।

पिंकी की कहानी सोशल मीडिया पर आने के बाद दिनेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर बयान दिया कि उसे फंसाया जा रहा है। पिंकी ने जो वीडियो और फोटो जारी किया है वह एडिटेड है। पिंकी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती है। वह अपना काम लेकर मेरे घऱ आय़ी थी और मेरे परिवार के साथ फोटो औऱ वीडियो बना लिया। तब से ही वह ब्लैकमेल कर रही है। वह उसी महिला की जमीन का काम करा कर लौट रहा था कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी। भला कोई भी इंसान बॉडीगार्ड और लाइसेंस के लिए सीने पर गोली खा सकता है। मेरे सीने में अब तक गोली फंसी है औऱ मैं जिंदगी मौत से जूझ रहा हूं।

लोक सेवा आयोग प्रश्न पत्र लीक मामले में बडहरा प्रखंड पदाधिकारी के अतिरिक्त वीर कुवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक तथा डिप्टी केन्द्राधीक्षक भी गिरफ्तार

आरा : बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले में सोमवार को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-20/2022 दर्ज किया गया। अबतक के अनुसंधान और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में मिले साक्ष्य के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल ने जय वर्द्धन गुप्ता, प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़हरा, जिला-भोजपुर, बडहरा थानान्तर्गत बखोरापुर के स्व गोपाल जी सिंह के पुत्र डॉ० योगेन्द्र प्रसाद सिंह, वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरइंटेण्डेंट, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा, नवादा थानान्तर्गत हरि जी हाता के हरिवंश सिंह के पुत्र तथा वर्तमान में कुवर सिंह कॉलेज के व्याख्याता तथा परीक्षा नियंत्रक, सुशील कुमार सिंह, और बडहरा थानान्तर्गत फरना गाँव के अगम कुमार सहाय, व्याख्याता सह सहायक केन्द्राधीक्षक, कुवर सिंह कॉलेज, आरा गिरफ्तार कर लिया हैं।

फिलहाल, मामले का अनुसंधान जारी है। बीडीओ से EOU की टीम करीब पांच घंटे से ज्यादा से गहन पूछताछ कर रही है। बीडीओ जयवर्धन गुप्ता पहले से ही दागी रहे हैं। भोजपुर जिले में पोस्टिंग से पहले सरकार ने इनका पावर छीन लिया था। काफी लंबे समय तक जयवर्धन गुप्ता को वेटिंग फॉर पोस्टिंग की लिस्ट में रखा गया था। पिछले साल बिहार में पंचायत चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यभर में लगभग 60 दागी पदाधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल किया गया था, जिसमें जयवर्धन गुप्ता का भी नाम शामिल था।

जयवर्धन गुप्ता को लगभग चार साल पहले राजधानी पटना स्थित घोसवरी प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को निगरानी विभाग की टीम ने एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। पटना स्थित घोसवरी थाने के मालपुर गांव के रहने वाले दिनेश गोप ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि बीडीओ जयवर्धन गुप्ता एक योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस ने इस बीडीओ को धर दबोचा था। मोकामा में गिरफ्तारी के बाद बीडीओ जयवर्धन को पद से हटा दिया गया था।

बता दें कि आरा का वीर कुंवर सिंह कॉलेज ही वह सेंटर था। जहां से सबसे पहले पेपर लीक की खबर सामने आई थी। इसके बाद से लगातार इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई नए कॉलेज से जुड़े लोगों पर नकेल कस रखा था। 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले में सोमवार 9 मई को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-20/2022 दर्ज किया गया। अबतक के अनुसंधान और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में मिले साक्ष्य के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कमालुचक दियारा इलाके में विगत दिनों हथियारबंद बदमाशों ने दो घाट संचालकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी| मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस ने अठाईस नामजद व पैंतीस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने घटना वक्त ही दर्जनों बदमाशों की गिरफ्तारी व घर में कुर्की-जब्ती की थी| इसी दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी ने घर की चल अचल संपत्ति जब्त होने के भय से पचरूखिया कला के सुदर्शन राय के पुत्र सुमिरन राय ने आरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी के उपर तीन एफआईआर दर्ज था| वह दोहरे हत्याकांड में भी आरोपी था।

सौ लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के गीधा ओपी इंचार्ज पुनम कुमारी ने सकडी पचैना सड़क मार्ग से आ रहे दो बाइक शराब धंधेबाज के साथ सौ लीटर देशी शराब गिरफ्तार किया है।

दोनों गिरफ्तार धंधेबाज एक आरा पिपरहियां गांव के राजेश राय के पुत्र शराब धंधेबाज रुदल कुमार व कोईलवर थानान्तर्गत राजपुतान पचैना गांव के गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र शराब धंधेबाज अंकित कुमार बताया गया है। पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों शराब धंधेबाजों को गिरफतार कर भेज दिया।

गंगा नदी डूबे युवक का शव बरामद

आरा : भोजपुर जिला के सिन्हा ओपी के महुली ख्वासपुर गंगा नदी से डूबे हुए युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। ख्वासपुर ओपी के जानकी बाजार गांव में युवक अपने घर बलिया जिले के बैरिया गांव निवासी स्व. बिनोद राम के पुत्र उपेन्द्र राम अपने बहन लालती देवी व जीजा गोविंद राम के यहां बाल मुंडन संस्कार में सम्मिलित होने के लिए आया था।

जहां युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई थी।प्रशासन के देर से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने महुली गंगा नदी पर बने पीपापुल पर सड़क जाम कर दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में करवाया|

शिवम एग्रो राइस मिल में लगी आग

आरा : भोजपुर जिला कोईलवर प्रखंड के गीधा इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत शिवम एग्रो राइस मिल में आज अचानक आग लग गई| आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपट पूरे इलाके में फ़ैल गयी। उठती लपट व फैलते धुआ की जानकारी मिलते ही गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जो मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का अंत तक प्रयास किया।

आग के बढ़ते रहने की सूचना मिलते ही अगल-बगल स्थित फैक्ट्री के कर्मियों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने अथक प्रयास किया व आग बुझाने में सफल रहे। लगातार तीन घंटो के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मिल के मालिक शिवजी प्रसाद ने बताया कि सुबह कर्मियों ने सूचना दी कि मिल में आग लग गई है। आनन-फानन में मिल पहुंचे। सब कुछ राख हो गया है।साथ ही करोड़ो का नुकसान बताया है।

वहीं मामले को लेकर गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है। फायर बिग्रेड की गाड़ी बलाई गई। आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी है पुलिस जांच कर रही है। वहीं मालिक शिवजी प्रसाद ने कहा कि पुलिस अच्छी तरीके से इसकी छानबीन हर एक बिंदुओं पर करेगा तो आग लगने की खुलासा हो पाएगा।

राजीव एन0 अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here