06 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

सुपात्र लाभुकों को उपलब्ध करायें राशन कार्ड : डीएम

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक हुई। एक सप्ताह पूर्व सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभागए बिहार पटना के दिये गए निदेर्श के आलोक में वारिसलीगंज स्थित खाद्य गोदाम बिहार राज्य खाद्य निगम में दो दिनों से अनाज का उठाव मजदूरों के द्वारा नहीं हो रहा था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर ने बताया कि मजदूरों का राशि भुगतान कायर् लंबित था। मजदूरों को दो दिनों के अन्दर बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया गया तब अनाज उठाव का कार्य शुरू हो गया।

जिलाधिकारी ने निदेर्श दिया कि राशन कार्ड आन लाईन आरटीपीएस में लंबित आवेदनों को हर ब्लाॅक के लिए तीन तीन टीम का गठन कर जाॅच करायें।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निदेर्श दिया गया कि तीन सदसीय जाॅच टीम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारीए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि को सम्मिलित कर टीम का गठन करें।

swatva

आरटीपीएस में सभी लंबित आवेदनों को उसका भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें और सुपात्र लाभुकों को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध करायें। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने लाॅगईन से एसडीओ को भेजेंगे। एसडीओ जाॅचोपरान्त राशन कार्ड बनाने की कारर्वाई करेंगे।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेर्श दिया कि विशेष कैम्प प्रखंडों और पंचायतों में लगाकर अवांछनीय लोगों राशन कार्डों की जाॅच कराकर निष्पादन करायें। उन्होंने जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को स्पष्ट निदेर्श दिया कि माह अप्रैल 2022 का खाद्यान 10 मई 2022 तक जिले के सभी डीलरों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक मे उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहत्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूतिर् पदाधिकारी जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 60 अनुपस्थित

नवादा : माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 पहला दिन सभी केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया। पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई जिसमें सभी कुल 712 विद्यार्थी में 666 उपस्थित हुए अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या कुल 46 रही। द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा में 72 परीक्षार्थी में 58 उपस्थित रहे एवं 14 अनुपस्थित रहे।

जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल और उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लागातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निगरानी करते रहे।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया उद्घाटन व शिलान्यास

नवादा : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ने 1426 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवादा का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इससे जिले के समस्त छात्राओं में हर्ष है। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस संस्थान के निर्माण से अब छात्राएं अपने जिले से ही महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पढ़कर आई0टी0आई0 कोर्स कर सकेंगी।

जिला के रोह प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन का निर्माण पूर्ण, जिसका भी माननीय मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से किये उद्घाटन किया। इसके अलावे दो अन्य भवन यथा जिला आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन केन्द्र नवादा-लागत 115.07 लाख रूपये एवं जिला उत्पाद अधीक्षक नवादा का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत, मालखाना, 10 बेड का महिला बैरक एवं चाहरदिवारी का निर्माण-लागत 272.66 लाख रूपये का उद्घाटन किया। इसके अलावे जिला में दो योजनाओं का माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से शिलान्यास किया।

शिलान्यास की गई योजनाएं-(1) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौआकोल नवादा का निर्माण लागत 1377 लाख रूपये (2) जिला सहकार भवन नवादा का निर्माण लागत 263.87 लाख रूपये। वर्चुअल माध्यम से योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा, अशोक कुमार एमएलसी, योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

फरार प्रेमी- प्रेमिका ने थाने में किया आत्मसमर्पण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से फरार प्रेमी-प्रेमिका ने अकबरपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. फरार प्रेमी प्रेमिका को देर शाम गोविन्दपुर लाया गया। बताया जाता है कि प्रेमी तीन बच्चे का बाप है तो प्रेमिका भी कम नहीं ,वह दो बच्चे की मां है। प्रेमिका गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की पंच सदस्या है। जिसका नाम बिनीता देवी और प्रेमी का नाम लक्ष्मण मिस्त्री है जो अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव का रहने वाला बताया जाता है।

बताया जाता है कि पंच सदस्या अकबरपुर थाना के जसौली गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के ईश्वरी प्रसाद से हुआ। शादी के 11 साल पुरे हो गए हैं। इस बीच वह दो बच्चों की मां बनी। बताया जाता है कि महिला की पिछले कुछ बर्षो से लक्ष्मण मिस्त्री से जान पहचान बढ़ा। पति को महिला ने बताया की लक्ष्मण रिश्ता में भाई है। इसी बात को लेकर जान पहचान और ज्यादा हो गया। क्या पता था कि रिश्ते को कलंकित कर दोनो भाग जायेंगे।

बात सच हुई और महिला ने अपने दोनो बच्चों के साथ मार्च 22 के दूसरे सप्ताह में लड़के के साथ भाग गई। उक्त महिला के पति ईश्वरी प्रसाद ने अपनी पत्नी के भाग जाने का आवेदन गोविंदपुर थाना में दिया। उधर लड़के के परिवारवाले भी अकबरपुर थाना में जाकर दूसरी औरत के साथ भाग जाने का आवेदन दिया। दोनो थाना के थानाध्यक्ष ने आवेदन को लेकर प्रथमिकी दर्ज किया और दोनो को ढूढने के लिये सुराग तलाशने लगे।

इस बीच पुलिस को सफलता मिली और अकबरपुर थाना में आकर दोनो ने सरेंडर किया। इधर अकबरपुर पुलिस ने दोनो को गोविंदपुर पुलिस को सौप दिया और बच्चों को उसके पिता को सौप दिया। बुधवार को गोविंदपुर थाना में दोनो के बीच समझौता के तहत कुछ ड्रामा किया गया। लड़का बोला कि अगर इसका पति इसको रखना चाहता है हमे कोई एतराज नही और महिला बोली कि हम भी अपने पति के साथ रहना चाहते है। लेकिन यह सब चिकनी चुपड़ी बात महज़ दिखावा था।

पुलिस को बार बार बोल रही थी कि हम दोनों बच्चों को दिल्ली में मुंडन के लिये ले गए थे। क्योंकि हमारे पति के पास पैसा नही था। इसीलिये हम किसी को बोले नही और चले गए। महिला के पति इसे रखने के लिये इनकार कर रहा था। महिला बार बार बोल रही थी हम लोग दोनो में ठीक ठाक नही चल रहा और पति हमको गाली गलौज और मार पीट करता था। इसी ड्रामा चलने के बाद आखिर कर महिला को न्यायिक हिरासत और लड़का को जेल भेज दिया गया।

तीन माह बाद भी नर्सिंग होम संचालिका की नहीं सुलझ पा रही हत्या की गुत्थी

नवादा : नगर की नर्सिंग होम संचालिका रिंकू ज्योति की हत्या की गुत्थी सुलझा पाने में पुलिस अब तक विफल साबित हुई है। घटना के तीन माह व्यतीत हो चुके हैं, परंतु अकबरपुर पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए सुराग की अब तक तलाश नहीं कर सकी है। यही कारण है कि हत्यारे आज भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक हत्यारों तक पहुंचने के लिए सभी प्रकार की तकनीक की मदद ली जा रही है। फिलहाल अनुसंधान जारी बताया जा रहा है।

मामला नगर की नर्सिंग होम संचालिका रिंकू ज्योति उर्फ कुमारी ज्योति सिन्हा की हत्या से जुड़ा है। 38 वर्षीया रिंकू ज्योति की 17 फरवरी 2022 को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। रिंकू ज्योति अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के रविरंजन प्रसाद की पत्नी थीं। वह नगर के पुरानी जेल रोड में अपने पति के साथ मिलकर बिहार हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम चलाती थीं।

बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली

बाइक सवार दो बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को गोली मार दी थी। घटना एनएच 31 पर फरहा गांव के समीप 07 फरवरी की शाम 06:45 बजे घटी थी। घटना के वक्त रविरंजन प्रसाद अपनी पत्नी रिंकू ज्योति के साथ बाइक से नवादा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नवादा की ओर से पीछा करते बाइक पर आये बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर पहले रिंकू ज्योति को और बाद में रविरंजन को गोली मार दी।

गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी दंपती को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। दोनों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविरंजन का जख्म अधिक गहरा नहीं था,इसलिए वह जल्द स्वस्थ्य हो गये ,परंतु रिंकू को पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। चिकित्सकों द्वारा गोली बाहर निकाल दी गयी थी। परंतु जख्म अभी भी गहरा था। 16 फरवरी को उनकी तबियत अधिक बिगड़ गयी और 17 फरवरी को उनकी मौत हो गयी।

पेशेवर थे रिंकू ज्योति के हत्यारे

रिंकू व उनके पति पर जिस तरह एनएच 31 पर लोगों की मौजूदगी में गोली चलायी गयी,उससे इस बात की संभावना बन रही है कि हत्यारे पेशेवर थे। दोनों को बारी बारी से गोली मारी गयी। बदमाशों का निशाना अचूक था। दोनों ही गोली निशाने पर लगी। यह भी बताया जाता है कि गोली मारने के बाद बदमाश नवादा की ओर भाग निकले। जानकारी के मुताबिक शाम में रोज की तरह दोनों नर्सिंग होम बंद कर घर के निकले थे। रास्ते में सब्जी मार्केट से दोनों ने चिकेन खरीदा। वहां से निकलने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया।

भूमि या फिर नर्सिंग होम विवाद हत्या का कारण

रिंकू ज्योति की हत्या का मामला दो बिन्दुओं के बीच घूम रहा है। रिंकू की हत्या जमीनी विवाद में की गयी या फिर नर्सिंग होम विवाद में उनकी हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि रविरंजन ने पिंटू और पप्पू नामक नवादा के जमीन ब्रोकर से 13 धुर जमीन खरीदा था। परंतु उसकी रजिस्ट्री अब तक नहीं की गयी थी। इसे लेकर दोनों से रविरंजन व रिंकू का विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों को वकालतन नोटिस भी भेजी गयी थी। रविरंजन के मुताबिक रिंकू को नर्सिंग होम खोलने के बाद धमकी दी गयी थी। परंतु किसने धमकी दी, यह बात रिंकू ने अपने पति को भी नहीं बताया था।

पिंटू व पप्पू पर दर्ज है मामला

रविरंजन प्रसाद के बयान पर 08 फरवरी को अकबरपुर थाना कांड संख्या 58/22 दर्ज है। प्राथमिकी में दो लोगों पर हत्या की आशंका जतायी गयी है। इनमें दोनों जमीन ब्रोकर गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के उमेश प्रसाद का बेटा पिंटू उर्फ मुकेश और नवादा सद्भावना चौक साईंनाथ हास्पिटल के समीप का रहने वाला प्रदीप उर्फ पप्पू कहार शामिल हैं। बाद धमकी दी गयी थी। परंतु किसने धमकी दी, यह बात रिंकू ने अपने पति को भी नहीं बताया था।

पिंटू व पप्पू पर दर्ज है मामला

रविरंजन प्रसाद के बयान पर 08 फरवरी को अकबरपुर थाना कांड संख्या 58/22 दर्ज है। प्राथमिकी में दो लोगों पर हत्या की आशंका जतायी गयी है। इनमें दोनों जमीन ब्रोकर गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के उमेश प्रसाद का बेटा पिंटू उर्फ मुकेश और नवादा सद्भावना चौक साईंनाथ हास्पिटल के समीप का रहने वाला प्रदीप उर्फ पप्पू कहार शामिल हैं।

दो ट्रैक्टर बालू जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थानाध्यक्ष राजकुमार ने चोरी की बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस क्रम में चालक फरार होने में सफल रहा। सूचना खनन विभाग को दी गयी है। थानाध्यक्ष राजकुमार के अनुसार दहिया बालू घाट से बालू चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में पुलिस जवानों के साथ छापामारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस वाहन को आते देख चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। फरार चालक व वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जप्त किये जाने की सूचना खनन पदाधिकारी को दी गयी है।

रजौली के दो पंचायतों में छह वर्षों से नहीं बन रहा जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के लोग पिछले छह वर्षों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से बंचित हैं। ऐसे में उन्हें कई कार्यों से बंचित होना पड़़ रहा है। ऐसा सांख्यिकीय विभाग द्वारा पंचायतों को पासवर्ड आवंटित नहीं किये जाने के कारण हो रहा है। इस बावत रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय कुमार यादव ने केन्द्रीय पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर पासवर्ड आवंटित करने की मांग की है।

यादव ने पंचायत राज मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रजौली पूर्वी व रजौली पश्चिम पंचायतों के ग्रामीण पिछले छह वर्षों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से बंचित हैं। ऐसा बिहार व केन्द्र सरकार के सांख्यिकीय विभाग द्वारा पासवर्ड आवंटित नहीं किये जाने के कारण हो रहा है। इसके लिए बीडिओ ने अपने स्तर से कई बार पत्र लिखकर पासवर्ड आवंटित करने का अनुरोध किया लेकिन परिणाम सिफर रहा। उन्होंने पंचायत राज मंत्री से दोनों पंचायतों के लिए अविलंब पासवर्ड आवंटित करने का अनुरोध किया है ताकि आमलोगों की समस्या का समाधान किया जा सके।

शिक्षा विभाग से जुड़े वायरल वीडियो को प्रशासन ने बताया निराधार/बेबुनियाद

नवादा : डीएम के विरुद्ध शिक्षा विभाग के वायरल वीडियो को जिला प्रशासन ने निराधार बताया है। इस बावत जिला सूचना जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा 13.04.2022 को सिरदला प्रखंड अंर्तगत अब्दुल पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदवारा का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सह- प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जमाल मुस्तफा साथ थे।

विद्यालय स्तर पर कतिपय लापरवाही /अनियमितता के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने हेतु आदेश दिया गया है।13.04.2022 को किसी के द्वारा वीडियो को एडिट कर शिक्षा विभाग से जोड़कर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबद्ध करते हुए साजिश के तहत 29 सेकंड का वीडियो 05.05.2022 को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है जो बिल्कुल निराधार और अप्रासंगिक है।

शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उक्त वायरल वीडियो का जोरदार विरोध करते हैं और उक्त तथ्यों का निंदन के साथ खंडन करते हैं। जिनके द्वारा भी उक्त कृत्य किया गया है शिक्षा विभाग उसपर अनुशासनिक कारवाई का अनुरोध करता है।

विधायक ने किया इंटर विद्यालय का निरीक्षण

नवादा : हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने शुक्रवार को इंटर विद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के विद्यालय पहुंचते ही प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार घोष , लिपिक अनिल सिंह ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देख उसकी मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा में सबसे अधिक राशि खर्च कर रही हैं। ऐसे में विद्यालय में जो भी समस्या हो मुझे कहें मैं आपकी बातों को सरकार तक पहुंचाउंगी और उसे हर संभव पूर्ण करवाने का प्रयास करुंगी।

इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विधायक से एक बड़ा मीटिंग हाल और चापाकल लगवाने की मांग की। जिसपर विधायक ने जमीन का खाता प्लौट उपलब्ध करवाने को कहा जिससे आने वाले दिनों में बनवाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को कहा कि वह समय पर विद्यालय आयें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देंं, विधायक ने विद्यालय आने वाले सड़क को देखा और उसकी जजर्रता पर असंतोष व्यक्त किया। मौके पर लिपिक अनिल सिंह, शिक्षक सत्यप्रकाश, कुंदन पांडेय, कारु पांडेय, रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान समेत में अन्य शिक्षक मौजूद थे।

विधायक ने किया इंटर विद्यालय का निरीक्षण

नवादा : हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने शुक्रवार को इंटर विद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के विद्यालय पहुंचते ही प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार घोष , लिपिक अनिल सिंह ने उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के क्रम में विधायक ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देख उसकी मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा में सबसे अधिक राशि खर्च कर रही हैं। ऐसे में विद्यालय में जो भी समस्या हो मुझे कहें मैं आपकी बातों को सरकार तक पहुंचाउंगी और उसे हर संभव पूर्ण करवाने का प्रयास करुंगी।

इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विधायक से एक बड़ा मीटिंग हाल और चापाकल लगवाने की मांग की। जिसपर विधायक ने जमीन का खाता प्लौट उपलब्ध करवाने को कहा जिससे आने वाले दिनों में बनवाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को कहा कि वह समय पर विद्यालय आयें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देंं, विधायक ने विद्यालय आने वाले सड़क को देखा और उसकी जजर्रता पर असंतोष व्यक्त किया। मौके पर लिपिक अनिल सिंह, शिक्षक सत्यप्रकाश, कुंदन पांडेय, कारु पांडेय, रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान समेत में अन्य शिक्षक मौजूद थे।

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बाल श्रम जागरुकता रथ को किया रवाना

नवादा : राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस उड़ान परियोजना के तहत बिहार के 22 जिलों में श्रम संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ के द्वारा जन जागरूकता रथ निकाला गया। इसी क्रम में जिले के युनिसेफ एवं एक्शन एड एसोसिएसन के तात्वाधान में ‘‘उड़ान‘‘ बाल श्रम के विरुद्ध बिहार जागरुकता कार्यक्रम किया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से जागरुकता रथ को रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रथ को सभी पंचायतों और टोले में ले जाएं और लोगों को श्रम कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दें ।जागरुकता रथ नवादा जिलान्तर्गत प्रखंडों, पंचायतों एवं गाँवों में जाकर भ्रमण कर समुदाय के लोगों का बालश्रम बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरितीयों के विरुद्ध जागरुक करेगी। साथ ही अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

एक्शन एड एसोसिएसन के के प्रतिनिधि सुश्री जेवा वसी ने बताया कि युनिसेफ के निदेशानुसार बालश्रम के विरुद्ध बिहार जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके और वो बच्चों से बालश्रम ना करा कर विद्यालय से जोड़ सके।

अरविन्द कुमार प्रतिनिधि एक्शन एड द्वारा बताया गया कि इस तरह का कार्यक्रम राज्य प्रत्येक जिला में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि चाहे बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, जितने भी समाज की कुरिती हैं उसके एक ही मकसद है कि बच्चों का संरक्षण हर परिस्थिति में किया जा सकें। बाल श्रम हो या बाल विवाह इसे रोकने के लिए नागरिकों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर डायल कर सूचना देने की अपील की। प्रचार राज्य के पीछे हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गय।

जिलाधिकारी स्वयं हस्ताक्षर कर इस अभियान की सफलता की कामना की, हस्ताक्षर अभियान में मनोहर मानव बिहार संवाद यात्रा सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी लोगों ने की है। इस अवसर पर मनोहर मानव संयोजक बिहार संवाद यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी कर्मचारी जिला बाल संरक्षण इकाई के मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी संगिता सिन्हा, श्री शैलु कुमार आदि माजुद थे।

आपदा से बचाव की दी जानकारी

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार, चलाए जा रहे आपदा जोखिम न्यनीकरण के तहत 12 दिवसीय कैंप के 11वें दिन आर0एम0डब्लू0 कॉलेज में आपदा जोखिम न्यूनिकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में 200 से ज्यादा छात्राओं एवं अध्यापकों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम की शुरूआत दिलमोहन (प्रोफेसर) ने टीम का स्वागत करते हुए किया गया। श्री संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा), ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्धेश्यों के बारे में विस्तार से बताया और जिला कौन-कौन सी आपदाओं से प्रवण है, इसकी भी चर्चा हुई। एनडीआरएफ के टीम की तरफ से टीम कमान्डर अरबिन्द कुमार ने बताया की भूकम्प के समय हमें क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी चाहिए। भूकम्प आपदा के समय काम में आने वाली एक्ससाईज ड्यूक कवर एण्ड होल्ड का पूर्वाभ्यास भी कराया गया।

सांप के काटने से घायल हुए व्यक्ति को कैसे प्राथमिक सहायता देनी है, किसी आहर तालाब में डूबते व्यक्ति की जान कैसे बचाए, हार्टअटैक आनेपर किसी व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है एवं वज्रपात से बचाव के तरिको विस्तार से समझाया गया। छात्राओं ने आपदाओं की गंभीरता को समझते हुये बढ चढकर कार्यक्रम में प्रतिभागिता ली। सभी को आपदा में घायल किसी व्यक्ति के बहते रक्स्त्राव को कैसे रोकना है एवं हार्टअटैक आने पर किसी व्यक्ति को सी0पी0आर0 देकर कैसे उसका जीवन बचाया जा सकता है, इन सब गतिविधियों का पूर्वाभ्यास भी छात्राओं से करवाया गया।

कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्न भी सराहनिये रहा। टीम के द्वारा भी छात्राओं द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जबाब दिया गया। शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभागिता की। कार्यशाला के दौरान संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा), दिलमोहन (प्रोफेसर) आर0एम0डब्लू0 कॉलेज एनडीआरएफ टीम कमान्डर अरबिन्द कुमार, गोपाल एवं कॉलेज का स्टाफ उपस्थित थे।

बिहार संवाद यात्रा का आयोजन

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बिहार संवाद यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनोहर मानव संयोजक बिहार संवाद यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता ने आज जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि यह बिहार संवाद यात्रा प्रकृति तथा मानव को समर्पित है। मनोहर मानव ने यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी से मिलकर बिहार संवाद यात्रा के उद्देश्य और कार्यक्रम के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि 24 जिलों में बिहार संवाद यात्रा कार्यक्रम निर्धारित है। मानव ने कहा कि यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी जल जीवन हरियाली अभियान में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उन्होंने जल संकट को अपनी निजी जीवन में समझा है। उन्होंने बेहतर अनुभव के साथ बेहतर कार्य किये हैं जो दूसरे जिला से काफी आगे है। यह जिले का सौभाग्य है कि कुशल और अनुभवी जिलाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान निश्चित तौर पर जिले में सफल होंगे।

जल जीवन हरियाली अभियान में 11 कम्पोनेंट पर मानव के द्वारा चर्चा की गयी जिसमें सभी में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया गया है। बिहार और नवादा जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के भूमिगत जल का लेवल काफी उपर आया है।

नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार का यह अति महत्वकांक्षी एवं सबसे लोकप्रिय अभियान है जो जगत के सभी जीवों के जीवन ,लाइफ से जुड़ा हुआ है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस योजना की सफलता के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने आने वाले पीढि़यों को भरपूर मात्रा में जल उपलब्ध होता रहे इसके लिए जल का संरक्षण और भंडारण अति आवश्यक है।

किसी दार्शनिक ने कहा था कि चौथा विश्वयुद्ध पानी के संकट को लेकर होगा। इस योजना के सफल होने से जल का स्तर उपर आयेगा और जल संकट से हमें मुक्ति मिलेगी। जीवन को बनाये रखने के लिए मिट्टी का भी आर्थिक और धार्मिक काफी महत्व है। बिना मिट्टी के अनाज उगाना संभव नहीं है। इसलिए मिट्टी का भी संरक्षण अति आवश्यक है।

पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल जीवन हरियाली अभियान में जिले में किये गए सभी तरह के कार्यों को उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता ने बिन्दुवार फिडबैक दिया। उन्होंने कहा कि जिला में अतिक्रमण से 1313 जल संचय संरचना को मुक्त किया गया, जो उपलब्धि 92.57 प्रतिशत रही।

जिले में कुंओं की कुल संख्या 10012 है। सभी कुंओं को चिन्हित करते हुए जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली अभियान के बाद जिले में औसत जल का स्तर 26 फिट तक पहुंच गया है। जिले में सकरी, खुरी, धर्नाजय, तमसा, ढ़ाढ़र, तिलैया आदि नदियां बहती है जो जल का सबसे बड़ा श्रोत है। छोटी-छोटी नदियों में चौक डैम का निर्माण कर जल संचय और सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है।

भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा जिले में 13 चेक डैम का निर्माण किया गया। 110 सरकारी भवनों पर वर्षा जल का संचय का काम किया जा रहा है। नगर विकास नवादा के अधिकारी ने बताया कि यदि निजी भवनों पर वर्षा जल संचयन की प्रक्रिया अपनाते हैं तो उनको होल्डिंग टैक्स में 05 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जैविक खेती और टपकन सिंचाई की विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

गैर परम्परागत उर्जा का श्रोत-सौर उर्जा का भी जिले में लागातार विस्तार किया जा रहा है। अबतक 49 सरकारी भवनों में सौर उर्जा प्लेट लगायी गयी है। इससे सरकारी भवनों में 02 प्रतिशत की बिजली खपत में कमी आयी है।

इस बिहार संवाद यात्रा कार्यक्रम में श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्री सौरभ कुमार, श्री दिपक कुमार बिहार संवाद यात्रा के सहयात्री, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि अभियंत्रण पदाधिकारी, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एथलीट कृष्ण कुमार को डीएम ने किया सम्मानित

नवादा : 42वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई, (तामिलनाडु) में दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक आयोजित हुआ। इसमें कृष्ण कुमार 500 मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट में कृष्ण कुमार जो इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कृष्ण कुमार से विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कड़ी मेहनत करो सफलता अवश्य मिलेगी। कृष्ण कुमार ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का ही नहीं अपितु बिहार राज्य का नाम रौशन किया है।

इसकी सफलता पर जिले के समाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों आदि ने शुभ कामनाएं दिये हैं। युवा वर्ग इसकी सफलता को अपना प्रेरणा श्रोत समझ रहे हैं। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अलखदेव यादव नवादा जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के सचिव आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले थानाध्यक्षों के साथ बैठक

नवादा : 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को ले तैयारियॉ जोर-शर से की जा रही है। उक्त अदालत में सुलह योग्य मुकदमों को अधिक से अधिक निपटारा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। सुलह योग्य वादों के पक्षकारों को सूचना निर्गत की गई है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने शुक्रवार को जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया।

सचिव के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों के द्वारा प्रस्तुत किया गया तामिला प्रतिवेदन पर समीक्षा किया गया। वहीं अब तक नोटिस का तामिला नही करने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई।

बैठक में सचिव ने कहा कि पक्षकारों को ससमय सूचना मिलने पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के तामिला पर विशेष ध्यान देने की अवश्यकता है। ताकि पक्षकार आयोजित होने लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर कर सकें।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह एवं अमित कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेष नारायण सेवक पांडेय के निर्देश पर सचिव ने बैठक का आयोजन किया। इसके पूर्व अदालत को सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ताअगण, बैंक का सक्षम पदाधिकारी, वन विभाग, श्रम विभाग के साथ भी बैठक कर चुके हैं।

वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को एसएसबी ने दबोचा

नवादा : एसएसबी की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पीएचसी के पास से एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार कर वहां की पुलिस को सौंप दिया।

एसएसबी कैम्प से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस०एस०बी० 29 वाहिनी (गया) के कमाण्डेन्ट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर सी कंपनी, एस०एस०बी० सोखोदेवरा के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम में कौआकोल थाना के एएसआई मणिलाल मांझी भी शामिल थे।

छापेमारी में रूपौ थाना नक्सली कांड संख्या-73/15 एवं कौआकोल थाना नक्सली कांड सं०-08/13 में बांछित नक्सली व थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी बिनोद पंडित,पिता- धनेश्वर पंडित को कौआकोल स्वाथ्य केंद्र के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली ने गहन पूछताछ के दौरान संबंधित कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। पुलिस का इस मामले में पक्ष आना बाकी है।

ईंट भट्ठा से बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने कुलना गांव के आरती ईट भठ्ठा के समीप से शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली सूचना के आलोक में कुलना गांव में छापेमारी की जहां से एक बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस दौरान ड्राइवर भागने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज की पहचान कर ली गई हैं। खनन विभाग के आवेदन के आलोक में प्राथिमिकी दर्ज की जायेगी। वैसे बता दें कि कुलना गांव के पूरब नदी किनारे अवैध रुप से बालू की निकासी का कार्य दिन रात किया जाता हैं। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर जप्त किये जाने से हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here