01 अप्रैल : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

नकली कीटनाशक का कारोबार जोरों पर

आरा : भोजपुर जिला के बिहिया थानान्तर्गत बिहिया नगर स्थित डाकबंगला चौक के समीप पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर घर से भारी मात्रा में नकली कीटनाशक, खाली बोतल व रैपर बरामद किया है। संबंधित कंपनी के उत्पाद जांचकर्ता व मधुबनी जिला निवासी रंजीत कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में बिहिया के विजय कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बिहिया थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कीटनाशक बनाने वाली कंपनी पीआई इंडस्ट्री लिमिटेड के उत्पाद जांचकर्ता ने कहा है कि बिहिया में काफी दिनों से उनकी कंपनी का नकली कीटनाशक बनाकर बेचा जा रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा बिहिया में जांच की गयी तो मामले को सही पाया गया। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने डाकबंगला चौक के समीप स्थित एक घर में छापेमारी की तो वहां से संबंधित कंपनी के 100 एमएल मात्रा वाले 128 बोतल नकली कीटनाशक, कंपनी का मार्का लगे 320 खाली बोतल, 15 हजार रैपर व 300 पीस बोतल का ढक्कन बरामद किया गया। पुलिस को दिये गये आवेदन में बिहिया निवासी विजय कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

swatva

सीआईएटी की पूरी टीम निलंबित सस्पेंड

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के खानदान के कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू हत्याकांड में भोजपुर एसपी ने जगदीशपुर किला पर तैनात पूरी सीआईएटी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है। टीम के तीन जवानों पर हत्या का आरोप लगा है|

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है। हत्या की जांच के लिये गठित एसआईटी ने भी अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। इस दौरान टीम पूरा साक्ष्य जुटाने में लगी है। इसके लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सभी संबंधित लोगों से घटना की डिटेल्स जानकरी भी ले रही है।

बता दें कि कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की 29 मार्च को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी। सोमवार की रात जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे बबलू सिंह ने मंगलवार की दोपहर में दम तोड़ दिया था। उसके बाद से ही परिजन और स्थानीय लोग किला की सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के जवानों पर पीट-पीटकर बबलू सिंह की हत्या करने का आरोप लगाते हुये हंगामा कर रहे थे। लगातार मंगलवार और बुधवार को हंगामा किया गया था। इसे लेकर हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है।

इस हत्याकांड की गूंज अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई। जिले के बड़हरा प्रखंड के भुसहुला गांव निवासी समाजसेवी रोहित सिंह ने इस मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच हेतु राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एस वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारतीय डाक सेवा के माध्यम से लिखित पत्र भेजकर मांग की गई है।

साथ ही बिहिया के वरुणा में बीते कुछ दिन पहले ही गोली लगने से घायल युवक के मामले की जांच भी सीबीआई से कराने को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री को भारतीय डाक सेवा के माध्यम से लिखित पत्र भेजा है। उन्होंने भोजपुर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हिटलर और तानाशाह बताया है। उन्होंने कहा कि जिले में अफसरशाही हावी है। किस गोली पर किसका नाम लिखा है। यह कोई नहीं जानता है। आज एक बार फिर से अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा हो गई है।

इसी बीच आज दिल्ली विश्वविद्यालय आर्ट्स फैकल्टी में कुंवर रोहित सिंह उर्फ़ बब्लू सिंह के लिए श्रद्धांजली सभा आयोजित की गयी| छात्रों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की| छात्रों ने आज कैंडल मार्च भी निकाला|

दुष्कर्म के बाद युवती को फेंका

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत आरा पटना मुख्य मार्ग पर सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप दो लोगों ने दुष्कर्म कर युवती को फेंका और मोटरसाइकिल से भाग गए। सड़क किनारे चाय वाला बेहोश लड़की को किसी तरह होश में लाया और उसने कोईलवर पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त लड़की को कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया पर डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल आरा भेज दिया है।

चिकित्सक आनंद कुमार ने कहा कि देखने से लगता है कि दुष्कर्म का मामला हो सकता है जो कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जबकि एएनम मीना देवी ने बताया कि लड़की के अंदरूनी पार्ट्स में काफी ब्लडिंग हो रहा है इससे लग रहा है कि दुष्कर्म कर इसे फेंक दिया गया था।

बिहार सरकार व पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं।जख्मी भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जो अहले सुबह से ही अपने प्रेमी से मिलने सकड्डी आई थी जहां दो युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया है। भोजपुर एएसपी हिमांशु कुमार व स्थानीय थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफतार करने में जुट गए हैं।

खैनी खाने वाले मास्टर होंगे सस्पेंड

आरा : बिहार में सरकार राज्य को नशामुक्त करने में लगी हुई है। शराबबंदी के बाद अब स्कूल के शिक्षकों के लिए फरमान जारी किया गया है। खैनी पर भी जल्द ही प्रतिबं’ध लग सकता है। अब स्कूलों में शिक्षकों को खैनी खाना महंगा पड़ सकता है।जानकारी के मुताबिक खैनी खाने वाले टीचर्स की जांच होगी और पास से खैनी या खैनी की डिबिया मिलने पर निलंबित भी किया जा सकता है। शराबबंदी के बाद तंबाकू बंदी अभियान की शुरुआत जल्‍द ही की जा सकती है।

शिक्षा विभाग जल्‍द ही इस बाबत सभी जिलों के कलेक्‍टर, एसपी और डीईओ को निर्देश जारी करने वाला है। इसका प्रारंभ सरकारी स्कूलों से किया जाएगा। स्कूल के शिक्षक अब क्लास रूम या स्कूल कैम्पस में खैनी नहीं खा सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों की कभी भी तलाशी ली जा सकती है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी और औचक निरीक्षण किया जाएगा। जांच के साथ ही शिक्षा विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा सके।

खैनी के साथ पकड़े जाने पर शिक्षकों के खिलाफ तत्‍काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में खैनी का सेवन करनेवाले और जेब में चुनौटी रखने वाले गुरुजी को अब सावधान होना होगा। अन्‍य विभागों की तरफ से भी जल्द ही शहर के चौक-चौराहों पर तंबाकू से होनेवाले नुकसान को लेकर सभी जिलों में अभियान चलाए जाएंगे। फिलहाल शराबबंदी कानून में सरकार ने संशोधन कर दिया है।

बालू तस्करों ने किसान को मारपीट कर किया जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कमालुचक दियरा में बालू तस्करों ने अवैध बालू उत्खनन तथा रैयती किसानों उनकी जमीन पर बालू उत्खनन करने पर दो दिन पहले ही किसान को मारपीट व फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था|जख्मी को कोईलवर पीएचसी में भर्ती कराया गया पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।

ज़ख्मी पीड़ित किसान राजापुर गांव के शैलेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार है| ज़ख्मी ने स्थानीय थाना में दर्जनों बालू माफियाओं के खिलाफ कांड संख्या (204/22)मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक आरोपी पचरूखिया कला गांव के स्व.लालदास राय के पुत्र जयकुमार राय को कोईलवर स्टेशन के समीप गिरफतार कर जेल भेज दिया।

बताते चले कि अवैध बालू उत्खनन में जुटे दर्जनों बालू तस्कर दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे हैं।जो कि पुलिस ने उन आरोपियों के घर कुर्की जब्ती भी की थी| पुलिस को चुनौती देते हुए कमालुचक दियरा में बालू माफिया सैंकड़ों किसानों के रैयती खेत में अवैध रूप से बालू उत्खनन कर रहे है जो पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच करा जेल भेज दिया।

भाकपा का प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू

आरा : भोजपुर जिला के बिहिया–प्रखंड कार्यालय बिहिया के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले गुरूवार से नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहिया सीओ पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गंदे पड़े डुमरांव महाराज की जमीन पर बुद्ध व अम्बेडकर पार्क बनाने के उद्देश्य से साफ सफाई कर शेड बनवाया गया था जिसे सीओ ने ध्वस्त कर दिया।

भाकपा कार्यकर्ताओं ने सीओ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए 9 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। सौंपे गये मांगपत्र में भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन देने, पर्चाधारियों को पर्चे वाली जमीन पर कब्जा दिलाने, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने, पंचायतवार शिविर लगाकर दाखिल खारिज करने व सीओ का तबादला करने की मांगें शामिल हैं।धरना में शंकर पासवान, नरेन्द्र कुमार सिंह, शिवमुनी पासवान, महादेव गोंड़, चन्द्रमा पासवान, काशी यादव, वंशी यादव, मीना कुंअर, मुनी देवी, मीना देवी, उदय पासवान व जिला सचिव मंडल सदस्य उतम प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विद्यालय मॉर्निंग

आरा : भीषण गर्मी को देखते हुए भोजपुर जिले के सभी प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों को मॉर्निंग में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिले के 1139 प्रारंभिक और 818 मध्य विद्यालय 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मॉर्निंग में संचालित होंगें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने बताया कि सुबह 6:30 बजे से लेकर दोपहर 11:30 बजे तक विद्यालय संचालित करने का समय निर्धारित किया गया। मध्याह्न भोजन का संचालन सुबह 11 बजे होगा। हिन्दी विद्यालय में शनिवार को सुबह 6:30 से लेकर 9:30 बजे तक विद्यालय संचालित होगा।

कुंवर सिंह वंशज हत्याकांड में सीआईटी टीम का आरोपी कुक का आत्मसमर्पण, 3 जवान गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर में 1857 प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक वीर बाबू कुवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ़ बबलू सिंह की हत्या कांड में आरोपी बनाए गए सीआईटी के एक आरोपी ने आरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जबकि 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| इसके पूर्व भोजपुर एसपी ने पूरी सीआईटी टीम को तत्काल प्रभाव से ही निलंबित कर दिया था| जांच जारी है| पकड़ा गया आरोपी कूक उर्फ़ सद्दाम उर्फ़ इदरीसी उर्फ़ गैंडा है जो वार्ड न. 14 कसाई टोला जगदीशपुर का निवासी है|

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में बताया कि जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है| उन्होंने जगदीशपुर की जनता के अलावे स्थानीय लोगों की भी काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि 2 दिनों का समय उनसे मांगा गया था जनता ने धैर्य का परिचय दिया और हमने पूरी ईमानदारी बरतते हुए नामजद में से एक को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। वही सीआईटी के 3 जवान अनिल कुमार, सुनील कुमार एवं अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आपूर्ति पदाधिकारी आरा सदर को मुअतल करने की मांग

आरा : भाकपा-माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा सदर प्रखंड के आपूर्ति कार्यालय आकंठ भ्रष्टाचार और अनियमितता का शिकार है. माले नेता ने कहा है कि आपूर्ति पदाधिकारी आरा सदर आपने कार्यालय से फरार रहती है.जनता अपनी शिकायत लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचती है पर उनकी शिकायत सुननेवाला कोई नहीं मिलता।

आपूर्ती पदाधिकारी आरा सदर दबंग डिलरों का शिकार है और उन्हीं के इशारे पर चलती है। भाजपा जद-यू के राज मे भ्रष्टाचार चरम पर है.भाजपा के नेता का रिस्तेदार आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय मे दिनभर बैठा रहता है.आपूर्ति कार्यालय दलालों द्वारा लाखों की वसुली करवाता है यह आरोप है इसकी जांच होनी चाहिए। गंगहर के डिलर रामाशंकर सिंह, तारकेश्वर सिंह महुली एक ही राशन का वितरण करते है,पर इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती पर वहीं दलित डिलर हरेन्द्र राम पर कार्यवायी होती है कमजोर दलित डिलर इनके कोप का शिकार है।

क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि कुछ डिलरों द्वारा उपनिदेशक खाद्य प्रमंडल पटना,खाद्य एंव उपभोक्ता सचिव के पास पत्राचार करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। भाकपा-माले नेता ने जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की है कि आरा सदर आपूर्ति पदाधिकारी के काले कारनामों की जांच अपने देख देख मे करायी जाय ,जिसमे आपूर्ति से जुड़े कोई कर्मी न हों। आपूर्ति पदाधिकारी भोजपुर के संरक्षण मे आरा सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा मनमानी की जाती है|

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here