चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र द्वारा गर्मी में लोगों के लिए तिवारी घाट पर लगाई प्याऊ
किसान मजदूर, राहगीर व गंगा स्नान को आने वालों की बुझ रही प्यास
वर्तमान समय में भीषण गर्मी को देखते हुए चिरांद विकास परिषद तथा गंगासमग्र ने धार्मिक नगरी चिरांद के तिवारी घाट पर मंगलवार (अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती) के अवसर पर प्याऊ का शुभारंभ किया। ताकि भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिल सके।
परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि परिषद पिछले कइ वर्षों से राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए शीतल पेयजल, गुर, बतासा की व्यवस्था करती आ रही है। उक्त अवसर पर परिषद द्वारा लोगो को लस्सी, छाछ आदि का भी वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर परिषद के सदस्यों में राशेश्वर सिंह तारकेश्वर सिंह श्याम बहादुर सिंह मनोज कुमार तिवारी रंजीत कुमार सिंह सुबोध कुमार तिवारी, राजू शाह, प्रिंस पांडेय, विमल पाठक, चंदन पांडेय, लखन पांडेय कुमार आनंद सहित कई लोग उपस्थित हुए।