02 मई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

राष्ट्र देवता के उपासक थे प्रो. बलराज मधोक : भारत भूषण

आरा : भारतीय जनसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद प्रो. बलराज मधोक की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार प्रदेश अखिल भारतीय जनसंघ के तत्त्वावधान में फ्रेण्ड्स कॉलोनी में श्रद्धांजलि- सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य-वक्ता के रूप में बोलते हुए जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य (डॉ.) भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि प्रो. बलराज मधोक ने जीवनपर्यन्त राष्ट्र की एकता-अखण्डता और सबलता के लिए संघर्ष किया।

वे गंभीर विचारक, कुशल लेखक, ओजस्वी वक्ता, प्रभावी संगठक और दृढ़ सिद्धांतवादी-स्पष्टवादी राजनेता के रूप में भारतीय राजनीति के मील का पत्थर सरीखे स्थापित हैं। जनसंघ अध्यक्ष ने कहा कि प्रो. मधोक ने सत्ता-सुविधा के लिए कभी समझौता नहीं किया बल्कि कई अवसरों पर प्राप्त प्रस्तावों को ठुकरा कर भारतमाता की अनन्य उपासना में लगे रहे। इतिहास, राजनीति और साहित्य में उनका योगदान अविस्मरणीय और आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक-प्रकाशक है।

swatva

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बिहार विशेषकर आरा में प्रो बलराज मधोक के तमाम प्रशंसक रहे हैं जिन्होंने उन्हें देखा-सुना है। आज जनसंघ की लौ आरा से ही पूरे देश में जल रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव कुमार सौरभ स्वागत भाषण जयप्रकाश तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अखिलेश्वरनाथ तिवारी ने किया। वक्ताओं में मधेश्वरनाथ पाण्डेय, विश्वनाथ दूबे, महेन्द्र पाण्डेय, नर्मदेश्वर उपाध्याय, सियाराम दूबे, सुरेन्द्र मिश्र, उमेश सिंह कुशवाहा, निलेश कुमार मिश्र आदि प्रमुख थे।

तमंचे पर ठूमके के साथ फायरिंग

आरा : सरकार और प्रशासन की सख्ती के बावजूद भोजपुर जिले में शादियों में हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने की घटनायें हो रही है। ताजा मामला भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड में एक शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को किया जा रहा है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो किसी तिलक समारोह का तीन रोज पहले का बताया जा रहा है।

वीडियो में कुछ युवकों को हथियार लेकर एक डांसर के साथ ठुमके लगाते देखा जा रहा है। ठूमके लगाने के साथ उत्साही युवक फायरिंग भी कर रहे है। डांसर को भी हाथ में तमंचा लेकर डांस करते देखा जा रहा है। चारों ओर काफी संख्या में लोग जमा हैं। बीच में तमंचे पर डिस्को चल रहा है। बता दें कि अभी कुछ रोज पहले ही आरा नगर थानान्तर्गत भलुहीपुर में तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को करने में दूल्हे समेत तीन लोगों को छर्रा लग गया था। इसमें दूल्हे को जेल भी जाना पड़ा है। इसके बावजूद लोग अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।

विडियो में ट्रक ड्राइवर से घूस लेते दिखा पुलिसकर्मी

आरा : भोजपुर जिला में पुलिस बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए ट्रक ड्राइवर से घूस लेते वीडियो सामने आया है। पैसा लेते हुए वीडियो कोइलवर थानान्तर्गत कोइलवर पुल के समीप का बताया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर वीडियो दिया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सिपाही ने 1500 रुपए की डिमांड की थी। ड्राइवर ने कुछ रुपये कम दिए, लेकिन सिपाही ने एक भी रुपया कम करने का नाम नहीं लिया और पूरे 1500 रुपए ड्राइवर से लिए|

ड्राइवर ने खुद को छपरा जिले का निवासी बताया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्राइवर सिपाही से कुछ पैसे कम करने को लेकर आग्रह कर रहा है और बोल रहा है कि बस इतना ही पैसा है इसमें खाना भी खाना है, लेकिन पुलिस वाला बिल्कुल गूंगा-बहरा बन कर फोन पर बात कर रहा है और ड्राइवर की एक नहीं सुन रहा है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि ”वीडियो की जांच कराई जाएगी और सत्य साबित होगा तो पैसे लेते हुए सिपाही को सस्पेंशन के साथ-साथ उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।”

भोजपुर में 5 मई को लगेगा जॉब कैंप

आरा : भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला मुख्यालय आरा के प्रखंड कार्यालय के परिसर में 5 मई को जॉब कैम्प का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जॉब कैम्प में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जॉब कैम्प जिला नियोजनालय की तरफ से लगाया जा रहा है। इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल, पटना अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार 100 लोगों का कैंपस में चयन करेगी।

कैंपस चयन के बाद कंपनी तीन माह का प्रशिक्षण देगी| अलग-अलग पदों के लिए लगने वाले इस कैम्प में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के पुरुष व महिला बेराजगारों को रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले बेरोजगारों को निबंधन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का फोटो,बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है। प्रशिक्षण के बाद 10,000 से 12,000 प्रति माह स्टाईपेंड मिलेगा| आवेदन के लिए ईमेल[email protected] फ्रिज, ए सी रिपेयर, पम्पस, मोटर रिपेयर के अतिरिक्त सेल्लिंग स्किल एवं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा|

उक्त जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 1 मई 2022 से 5 मई 2022 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । जिला नियोजनालय कार्यालय के सूचना पट्ट पर कंपनी में आवेदन हेतु बारकोड उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी बार कोड को स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बायोडाटा या आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। दिनांक 6 मई को कंपनी चयनित अभ्यर्थी की सूची जिला नियोजनालय कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगा देगी और व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक अभ्यर्थी के व्हाट्सएप तथा कॉल के माध्यम से सूचित करेगी|

इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नही हो पाए है वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है साथ ही जिला नियोजनालय,भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है। जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधाप्रदाता के रूप में होगी।

ट्रक और टैंकर की टक्कर बचे ड्राइवर और खलासी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया के पास आरा-पटना फोर लेन पर मध्य रात्रि ट्रक और रोंग साइड से आ रहे तेल टैंकर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां 20 मीटर तक दूर हो गईं हालांकि दोनों गाड़ियों के चालक और खलासी बाल बाल बच गए| उन्हें मामूली चोटें आई है जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। घटना के बाद टैंकर का चालक फरार हो गया। पूरे दिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था मे ही सड़क पर खड़े रहे।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने बताया कि रात के 1 बजे के करीब मैं अपनी लेन पकड़ सकड्डी से कोईलवर की ओर आ रहा था तभी कोईलवर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर मेरे ही लेन में रॉन्ग साइड से आकर मेरे ट्रक में सीधी टक्कर मार दी| टक्कर मारने के बाद टैंकर का चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।काफी देर बाद पुलिस पहुचीं और मामले को आपस मे समझ लेने की बात कह चली गयी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और टैंकर को रास्ते से हटाना मुनासिब नही समझ उसे बीच सड़क पर उसी अवस्था मे छोड़ दिया गया।समाचार लिखे जाने तक दोनों ट्रक व टैंकर उसी अवस्था मे हैं।

हथियारबंद अपराधियों ने पुजारी को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिला के चांदी थानान्तर्गत सलेमपुर गांव में देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने पुजारी को गोली मार दी। पुलिस ने जख्मी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया| जख्मी पुजारी चांदी थानान्तर्गत सलेमपुर गांव के स्व.बालखीरा सिंह के 62 वर्षीय पुत्र राम तवक्या सिंह उर्फ साधु हैं। वे सलेमपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-पाठ करवाते है।

जख्मी ने बताया कि उनके बेटे ने एक पिकअप लिया था। जिसको लेकर दो दिन पूर्व उक्त अपराधी उससे पैसा मांग रहे थे| जब उसने देने से मना किया तो उनलोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। देर शाम जब वह सलेमपुर गांव स्थित किराना दुकान पर पूजा का सामान खरीद रहे थे तभी करीब आठ की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और उनसे पैसा मांगने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच तू-तू मैं-मैं हुई। जिसके बाद एक बदमाश ने उनके उपर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने सास-ससुर व तीन ननद को किया गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के उदवंतनगर थानान्तर्गत रघुटोला गांव में रात पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। उदवंतनगर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने घटनास्थल पर से शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतका उदवंतनगर थानान्तर्गत रघुटोला गांव निवासी रमेश सिंह की 30 वर्षीया पत्नी बबीता देवी है।

मृतका का भाई सुनील कुमार ने बताया कि करीब तीन वर्षों से उसके पति रमेश सिंह सास-ससुर व ननद उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे| जब मायके वाले उसे ससुराल से वापस ले आते थे तो पति एवं ससुराल वाले धमकी देते कि अगर उसे नहीं भेजा तो वह तलाक दे देंगे। जिसको लेकर मृतका के परिजन उसे वापस ससुराल भेज देते थे। जिसके बाद वह फिर उसके साथ मारपीट करता था।

उदवंतनगर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर पति, सास-ससुर, व तीन ननद को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस उसके ससुराल पहुंची, तो ससुराल के सभी लोग फरार थे और गांव में ही अलग-अलग घरों में छुपे हुए थे। जिसके बाद उनके मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर छापामारी कर उसके सास-ससुर व तीन ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपित पति अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

पूर्व विधायक की बुआ की पीट-पीटकर हत्या

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक सरोज यादव की बुआ की हत्या कर दी गयी। ईंट हटाने के विवाद में देवर और भतीजों ने ही पीट-पीटकर उनकी जान ले ली। घटना पटना जिले के बिहटा थानान्तर्गत पाली गांव की है। मृतका पाली निवासी अम्बिका यादव की पत्नी फुल कुमारी देवी है। वह बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी पूर्व विधायक सरोज यादव की सगी बुआ थी। इलाज के लिये पटना से आरा लाये जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। आरा सदर अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

सरोज यादव ने बताया कि 26 अप्रैल को पुराने मकान की ईंट हटाने को लेकर उनकी बुआ का अपने देवर हीरालाल यादव के साथ विवाद हुआ था। उस दौरान हीरालाल यादव और उनके दो बेटों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उनका इलाज पटना के दानापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था। बाद में डाक्टर ने उनको रेफर कर दिया। उसके बाद उनको आरा लाया जा रहा था तभी धरहरा के पास उनकी मौत हो गयी।

प्रेमी के प्रताडना से तंग आकर प्रेमिका ने की आत्महत्या

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत पडारिया गाँव की एक युवती ने अपने प्रेमी से तंग आकर अपने ही घर मे फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका बडहरा थानान्तर्गत के पडरिया गाँव के चंद्रामा राम की 20 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी थी| सुनैना कुमारी का दिघवरा छपरा के हरेन्द्र राम के पुत्र रणजीत कुमार राम से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रंजीत कुमार राम पीड़िता से शादी के नाम पर ब्लैक मेल करता था और उसके परिजनों से पैसा भी लेता था।

काफी दिनो के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ युवक से शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया और प्रताड़ित करने लगा। जिससे तंग आकर युवती ने बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे मे सोने गई। जब घर का पूरा परिवार सो गया तो युवती ने घर की छत मे लगे पंखे मे दुपट्टे से फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह घर वालो की घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।

मृतिका की मां चंद्रमा देवी ने रंजीत कुमार पिता हरेंदर् राम दिघवरा छपरा को नामजद करते हुए कहा की युक्त लड़का ने मेरी पुत्री को हत्या करने के लिए दबाव बनाया था। घटना के एक दिन पहले भी युक्त युवक से मेरी लड़की की बात हुई थी। फिर हाल पुलिस मृतिका की माँ के बयान पर मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गई है। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसका पोस्टमार्तम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here