30 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

14 वर्षीय नाबालिग लड़की की अपहरण, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र की एक गांव से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर अपहृत लड़की के दादा ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक विगत गुरुवार की सुबह पांच बजे जब लड़की का दादा सोकर उठे तो देखा कि लड़की घर में नही थी। खोजबीन के क्रम में पता चला कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नहर्निया गांव निवासी मो० बबलू, मो० नजाम, मो० चांद, मो० राजा, मो० अफरोज, मो० आशिक व जयनगर निवासी मो० उम्मी, जो अपने मामा नहर्निया के डिलर ईमरान मंसूरी के घर आया हुआ है, और सभी एक राय कर साजिश के तहत धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से लड़की को अपहरण की है। वहीं प्राथिमिकी दर्ज के बाद कांड के एक अभियुक्त नहर्निया गांव निवासी मो० अफरोज को पुलिस जेल भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की को जल्द बरामद के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

swatva

आंधी बारिश से भारी क्षति एवं बिजली का तार एवं पोल टूटकर गिरा

मधुबनी : शुक्रवार की रात आई आंधी तूफान वर्षा से लोगों को भारी क्षति हुई है। कई लोगों का घर के छत का स्पेस्टस उड़ गया कई जगह कई जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया, तो कई जगह बिजली का पोल भी गिर गया। जिससे शनिवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रहा लोग परेशान दिखा लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

प्रखंड के बेलाही गाँव में बिजली के तार पर पेंड़ गिरने से झुक गया तो वहीं डोकहर गांव में 11,000 वोल्ट वाली पोल टूटकर गिर गया, जिससे दिनभर बिजली विभाग के कर्मी ठीक करने में लगा रहा। प्रखंड के मलमल गांव के मोहम्मद बरकत के घर का स्पेस्ट्स उड़ गया, जिसके वह घर विहीन हो गया।

वह बहुत ही गरीब व्यक्ति था, इसके बाद कलुआही में सड़क पर पेड़ गिरने से करीब सुबह आठ बजे तक आवागमन बाधित रहा। लोगों द्वारा पेंड़ काटकर हटाए जाने के बाद आवागमन चालू हुआ। किसानों को भी भाड़ी क्षति हुआ है, खलिहान में कटा हुआ गेहूं भींग गया एवं उड़ गया, जिससे किसान चिंतित है।

बैठक में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

मधुबनी : जिले के खजौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० ज्योतेन्द्र नारायण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर संचालित स्वास्थ्य सबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस क्रम में 12 से 14, 15 से 18 एवं 18 प्लस सहित अन्य आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण, टेलीमेडिसिन सहित अन्य कार्यक्रमों की उपलब्धि पर संतोष प्रकट किया गया।

वहीं दो अप्रैल से शुरु होने वाले मिशन इन्द्र धनुष तीसरी चरण की सफलता पर भी चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० ज्योतेन्द्र नारायण ने कहा कि कोरोना के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई कार्यक्रमों में सीएचसी का ग्राफ जिला स्तर पर नीचे चला था, जिसमें अब आशातीत सुधार हुआ है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, बीसीएम उषा कुमारी चंचला, राजेश कुमार, नागेंद्र गौड़, साकेत कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, सरिता कुमारी, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रमिला कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

शुक्रवार की शाम आये तेज रफ्तार आंधी तूफान ने चार वार्डो के नल जल योजना की टंकी को उड़ाया

– कई घरों के उड़े एस्बेस्टस तो कहीं सड़क पर गिरा बिजली का पोल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम आये आंधी-तूफान से बेनीपट्टी में व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है। कई लोगों के घर के एस्बेस्टस उड़ गये, तो कई जगहों पर बीच सड़क पर बिजली का पोल गिर पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार करहारा पंचायत के वार्ड 12 में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की पानी टंकी मीनार से नीचे दूर जा गिरी। गनीमत था कि मीनार वाला स्ट्रक्चर रूम के पास बने रंजीत यादव के पशु शेड में एक शादी समारोह का भोजन व नास्ता तैयार कर रहे चार मजदूर बाल-बाल बच निकले।

बताया जा रहा है कि हीरा यादव की पुत्री की बारात आनेवाली थी, जिसके लिये रसोइया उसी कमरे में खाना व नास्ता तैयार कर रहे थे। जहां देर शाम करीब साढ़े 8बजे नल-जल योजना के पानी टंकी धराम से पशु शेड पर आ गिरा और पशु शेड से होते हुए करीब 50 फुट दूर जाकर एक खेत में गिरी। वहीं मीनार पर लगी दूसरी टंकी भी उलट पुलट गयी लेकिन वह नीचे नही गिरी।

बता दें कि जलमीनार के टंकी रखे स्थल पर रेलिंग नही थी। सीएम सात निश्चय योजना में हुई गड़बड़ी की भी पोल इस पहली आंधी ने खोल दी है। वहीं करहारा गांव में ही साधु यादव के घर पर रखे चदरा, नीरज यादव के घर के छत से एस्बेस्टस व मोसमात पानो देवी के घर के छत पर रखे एस्बेस्टर और बांस के कमाची की बनी टाट भी ध्वस्त हो गयी। वहीं मेघवन पंचायत के वार्ड 08 में करीब आधा दर्जन लोगों के आवासीय घर के छप्पड़ उड़ गये, जिससे लोगों को घर से बाहर ही रात गुजारा करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार मेघवन के गुलरिया टोल के वार्ड सदस्य ननकी देवी के घर सहित रघुवीर सहनी, तिलक सहनी, हरिदेव सहनी, लालजी सहनी, अनिल सहनी समेत अन्य लोगों के घर का छप्पड़ उड़ गया। पीड़ितों ने बताया कि आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही घर के छप्पड़ पर रखे टीन का एस्बेस्टस व फूस का छप्पर उड़ गया। कई लोगों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान भी सुरक्षित नही कर सके। घर में रखा अनाज, कपड़ा, बच्चों का किताब-कॉपी पानी में बर्बाद हो गया।

लोगों ने बताया की पूरी रात वे लोग घर से बाहर किसी तरह गुजारे हैं। मनपौर पंचायत के दूरगौली गांव में जल नल योजना की टंकी गिर कर जमींदोज हो गया है। मेघवन पंचायत के वार्ड 3 में नल जल योजना के पानी की टंकी दूर जा गिरी तो इसी पंचायत के वार्ड 10 में पानी टंकी के साथ लोहे का डाला गया रेलिंग भी टूट गया है। जलापूर्ति चालू करने का पाइप भी टूट कर खेत में बिखड़ा हुआ है। इस कारण जलापूर्ति भी अभी बाधित है।

लोगों ने टंकी उर जाने पर बताया कि आंधी में टूटना ही होता तो सभी टंकी उड़ जाती, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। लोगों की माने तो अधिकांश नल जल योजना ठप है और नियमित रूप से जलापूर्ति नही होती है। इस बाबत बीओइआरओ गौतम आनंद ने बताया है कि जिन वार्डों में नल-जल योजना की टंकी गिरी है, वहां फिर से टंकी अविलंब लगवायी जायेगी।

माकपा के दो दिवसीय बैठक हुआ शुरू

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमिटी मधुबनी की दो दिवसीय 30 अप्रैल 22 एवं 01 मई 22 को प्रा० कन्या विद्यालय जयनगर बस्ती पंचायत में आयोजित। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड भोगेन्द्र यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी ने कहा कि रामनवमी के समय भाजपा नँगा नाच किया। बिहार के मुजफ्फरपुर में महजिद पर भगवा झण्ठा गड़ना निंदनीय घटना हैं।

आज पूरे देश में भाजपा की सरकार बुलडोजर नीति चला रही है,और गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है। नीति आयोग ने बिहार की हालत का उजागर किया है। जो रिपोर्ट के अनुसार बिहार गरीबी के मामले में बिहार सबसे ऊपर हैं।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी ने कहा है कि भाजपा को सरकार में महगाई आसमान छू रहा है, सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर आम जनता आम जनता के बीच भ्रम फैलाने की मात्र सरकार है।

बिहार सरकार का भी हाल यही है। आज जयनगर के अन्दर पार्टी की दो दिवसीय बैठक में गरीब हितैषी योजना में सरकारी लूट खसोट, बढ़ते अपराध महिला हिंसा पर नियंत्रण कैसे हो उसपर व्यापक रणनीति तैयार कर जन आंदोलन की करवाई तेज की जाएगी। बैठक में जिला सचिव मनोज यादव, विजय नाथ मिश्र ,रामजी यादव, सोनधारी यादव, बाबूलाल महतो, गणपति झा, शशिभूषण प्रसाद, बिंदु यादव, प्रेम कान्त दास, उमेश घोष, राजीव सिंह, कुमार राणा प्रताप सिंह, सत्यनारायण यादव, अशोक यादव सहित कई साथी ने भाग लिया।

बेनीपट्टी थाना परिसर में ईद उल फितर के मौके से आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल और आपसी भाईचारे के बीच ईद मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें ईद के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने, प्रशासन को सहयोग प्रदान करने, सामाजिक सदभाव बनाये रखने, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को त्वरित सूचना देने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

इस दौरान एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि मिथिला की धरती हमेशा शांति प्रिये रही है। इसमें कहीं कोई दो राय नही है, लेकिन हर समाज में एक प्रतिशत शैतान प्रवृति के लोग रहते ही हैं। जो हमेशा अशांति फैलाने के लिए रास्ता तलाशते रहते हैं। इसलिए ऐसे एक प्रतिशत लोगों पर 99 प्रतिशत अच्छे और शांति प्रिये लोगों को नजर रखना आवश्यक है।

शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाना है़। आप सभी जनप्रतिनिधियों और आमजनों से भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी। वहीं डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं समाजिक सौहार्द बनाये रखने में स्थानीय लोग प्रशासन को सहयोग करें। सभी लोग एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष का नंबर रखें। साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने और जानकारी मिलने पर प्रशासन को त्वरित सूचित करें।

इस बैठक में पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, एसआई मृत्युंजय कुमार, एसआई बलवंत कुमार, बीएन मंडल, पीएसआई प्रीति भारती, एएसआई देवकुमार शर्मा, परवेज आलम, शौकत अली नूरी, धर्मेन्द्र साह, प्रीतम यादव, भोगेन्द्र मंडल, मुखिया मो० जिलानी, दयानंद झा, गुलाब साह, गौतम कुमार साह, उप मुखिया मोहम्मदपुर, महादेव साह, रघुवीर राय, संतोष मंडल सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने दिया धरना

मधुबनी : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह, मधुबनी द्वारा मिथिला क्षेत्र मे प्रारंभिक शिक्षा मैथिली माध्यम से दिया जाय। भारत सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षामे परीक्षामे मैथिली बिषय को शामिल करे, मिडिया के क्षेत्र में मैथिली को वरीयता दिया जाय आदि माँगों को लेकर जिला समाहरणालय मधुबनी के सामने एक दिवसीय धरना-उपवास किया गया। उनके समर्थन में ‘पाठशाला मे मैथिली संघर्ष समिति’ के सदस्यों ने भी धरना दिया।

आपको बता दे की सखी-बहिनपा मैथिलानी समूह की स्थापना मैथिली भाषा को उसका उचित स्थान दिलाने के उद्देश्य से आरती झा द्वारा की गई। आरती झा का कहना है की मैथिली एक प्राचीन एवं समृद्ध भाषा है, जिसको आम बोलचाल के साथ-साथ कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग द्वारा हीं संरक्षित किया जा सकता है।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सखी बहिनपा मधुबनी की संयोजिका छाया मिश्रा ने कहा मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना बच्चों का मौलिक अधिकार है। शिक्षा अधिकार अधिनयम 2009 और नयी शिक्षा नीति-2020 में भी बच्चों को अपने मातृभाषा में शिक्षा देने की बात कही गयी है।इसलिए हम बिहार सरकार से और भारत सरकार दोनों से यह माँग करते हैं कि मिथिला क्षेत्र अवस्थित विद्यालयों चाहे, वह बिहार सरकार के द्वारा संचालित हो या केन्द्र सरकार के द्वारा यहाँ बच्चों को इसी सत्र से मातृभाषा में शिक्षा देने की बात सुनिश्चित करने का काम किया जाय।

साहित्यकार और मैथिली अभियानी दिलीप कुमार झा ने कहा कि संसार के सभी शिक्षा विशेषज्ञ मातृभाषा माध्यम से शिक्षा को सर्वग्राही और सर्व समावेशी मानते हैं। मैं बिहार सरकार से पत्र संख्या 529 दिनांक 12/09/1973 को फिर से लागू करने की माँग करता हूँ, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के विद्यालयों में मैथिली माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा आरंभ किया गया था। जिसे बाद में किसी कारणवश सरकार ने बन्द कर दिया।

पाठशालामे मैथिली संघर्ष समिति के संयोजक प्रीतम कुमार निषाद ने सरकार से अबिलंब मैथिली माध्यम से शिक्षा देने की माँग की। श्री निषाद ने धरना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैथिली सभी वर्ग समूह की भाषा है। मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा आरंभ होने से सबसे अधिक लाभ अभिवंचित वर्ग के बच्चों को होगा, जिनके घर में आज तक शिक्षा का दीप नहीं जला है। वहाँ रोशनी पहुँचाने के लिए सबसे जरूरी काम है। मैथिली माध्यम से प्राथमिक शिक्षा। सखी बहिनपा समूह की ओर से वन्दना झा ने कहा मातृशक्ति मातृभाषा को बचाने के लिए अब आगें आ गयी हैं, सरकार इसे विद्यालय में लागू करे।

हमलोग अपने घरों अपने बच्चों से मात्र मातृभाषा में ही संवाद करें। इस धरना सभा को डा० रानी झा, कल्पना सिंह, रागिनी कुमारी, निरजा सिंह, सुमन कुमार आदि ने सम्बोधित किया।ज्योतिरमण झा बाबा, आशीष कुमार मिश्र, प्रो० इश्तियाक अहमद, प्रो० वंशीधर मिश्र, अनिल मिश्र, अभिषेक कुमार झा, गोपाल झा अभिषेक, बलराम मिश्र मैथिल, श्रीनारायण मिश्र, पुष्पा झा, प्रिया झा, वीरेन्द्र साह,अरविन्द प्रसाद, अम्बे मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।

जियो जागो फाउंडेशन ने मनाया 13वां स्थापना दिवस, मोटिवेट भारत कार्यक्रम को गोविंदाचार्य ने किया लॉन्च

मधुबनी : जियो जागो फाउंडेशन ने अपने 13वें स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली की आईटीओ स्थित हिंदी भवन में मोटिवेट भारत नाम से कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस मौके पर राष्ट्रवादी चिंतक के एन गोविंदाचार्य, प्रशिद्ध मोटिवेट स्पीकर राजेश अग्रवाल, लोकभारती संस्था के अरुण भूटानी सहित कई गण्य मान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर प्रभाकर ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के युवाओं को जो अपने राह से भटक गए हैं उन्हें सचेत करना है। आज का युवा सब कुछ कर सकता है, बस उनमें अपने को निखारने और अपने आपको समझने की जरूरत है।

श्री प्रभाकर ने बताया कि जियो जागो फाउंडेशन की शाखा दिल्ली व मधुबनी में होने के कारण फॉउंडेशन जल्द ही मधुबनी में इस कार्यक्रम को युवाओं के बीच लाने जा रही है, साथ ही महिलाओं के लिए नारी शक्ति नमोस्तुते जैसे कार्यक्रम जो महिलाओं के लिए खासकर होगा। जल्द मधुबनी के कई प्रखंडो में आयोजिय किए जाएंगे। मौके पर श्री गोविंदाचार्य ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए जियो जागो फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर प्रभकार, जो मधुबनी के जयनगर से है, उनकी प्रशंसा करते हुए कहा यह प्रयाश युवाओं में जोश भरने का काम करेगी।

कार्यक्रम में समाज में विभिन्न प्रकार से अपने योगदान देने वालो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में झंझारपुर के शंकर यादव को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में दूरदर्शन की पत्रकार अल्का सिंह, जानवी एनरटेन्मेंट के साहिल सिन्हा, जीवेश झा, अरविंद कुमार सिन्हा, रीना रानी, राधेश्याम यादव व देवांश प्रभाकर की अहम योगदान रही।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here