Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

मनरेगा में जमकर हो रही लूटपाट, अधिकारी मौन

नवादा : मनरेगा में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर फर्जीबाङा किया जा रहा है। शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से फर्जीबाङा पर रोक के बजाय और बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरहेनाा का है। मनरेगा योजना के तहत जेसीबी से काम करा कर राशि निकाल कर गबन किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत मुरहेनाा के ग्राम डोपटा के बड़ा आहर सफाई का कार्य किया जाना है। 3 माह पहले एनएच 31 फोरलेन बनाने के क्रम में जेसीबी से 15 फीट गहराई एवं 50 फीट चौड़ाई मिट्टी लिया गया था जिसमें पानी भरा हुआ था। पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा पानी को पंपिंग सेट से निकालकर मास्टर रोल लोड कर राशि निकालकर गबन किया जा रहा है। आहर की पूर्व का फोटो जिसमें पानी भरा हुआ एवं पानी खाली किया गया आहर दर्शाया गया है।

फोटो से साफ पता चलता है कि आहर की गहराई एवं चौड़ाई कितना है। अब इसी आहर को सत्र 2022- 23 में मनरेगा योजना के तहत पीटीए जेईई पीआरएस की मिलीभगत से राशि का गबन किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीण अनिल सिंह के द्वारा मनरेगा पीओ रजौली, डीएम नवादा एवं डीआरडीए नवादा से की गई है। पूर्व में ली गई फोटो से साफ झलकता है कि आहर की गहराई काफी है। बावजूद फर्जीबाङा कर राशि बंदरबाट की जा रही है।

विशिष्ट दत्तक संस्थान का किया निरीक्षण

नवादा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम नेे  गुरूवार कोे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के पंजियों का अवलोकन किया गया।

साथ ही दत्तक ग्रहण संस्थान के अन्तर्गत रहने वाले बच्चों को रहने वाले स्थान, रसोई कक्ष, भंडार कक्ष, आदि का निरीक्षण किया।  बच्चों के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह आदि का भी निरीक्षण किया गया। सचिव ने विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जॉंच कराने, समय समय पर टीका लगवाने एवं सम्पूर्ण आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश केे आलोक में सचिव ने निरीक्षण किया।

लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा : 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ले गुरूवार को  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनिल कुमार राम ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

सचिव के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में आगामी राष्टीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों का अधिक से अधिक निपटारा किये जाने का निर्देश दिया गया तथा प्रखंड पंचायतिराज पदाधिकारी को कहा गया कि वे अपने स्तर से ग्राम कचहरी में लम्बित मामलों के पक्षकारो को सूचना निर्गत करने का प्रयास करें तथा लोक अदालत के लाभ की जानकारी भी पक्षकारों को दें। ताकि अधिक से अधिक मामलों में सुलह हो सके और उन मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि छोटे-छोटे विवाद से जुड़ा मामला ग्राम कचहरी में विचारण हेतु लम्बित है। जिला अंतर्गत नवादा, रजौली, अकबरपुर, हिसुआ, नारदीगंज पंचायत में अधिक मामले हैं।  जबकि अन्य पंचायतों में लम्बित मामलों की संख्या कम है।

धरना समाप्त

नवादा : अधिवक्ता संघ के चुनाव को ले धरना पर बैठे अधिवक्ताओं ने गुरूवार को धरना समाप्त कर दिया। जानकारी देते हुए अधिवक्ता मधुसुदन प्रसाद ने बताया कि बिहार राज्य बार काउंसिल के द्वारा चुनाव कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद धरना को स्थागित कर दिया गया है।

हत्या के प्रयास में 10 साल की  सजा

नवादा : गोली मार कर महिला को जख्मी किये जाने के मामलें में एक आरोपी को दस वर्ष का कारावास व 05 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। द्वादश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने यह सजा गुरूवार को सुनाया। अकबरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सुरेन्द्र यादव को यह सजा सुनाई गई। मामला अकबरपुर थाना कांड से जुड़ा है। अनुमंडल अभियोजन दाधिकारी इम्तेयाज मोहम्मद फारूकी एवं जैलेन्द्र कुमार ने अदालत में अभियेांजन का पक्ष रखा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर गॉव निवासी 10 जुलाई 20 को बसंती देवी अपने घर के पास खड़ी थी। तभी आरोपी तेज रफतार से मोटरसाईकिल चला कर जा रहा था। जिसपर बसंती देवी ने तेज रफतार चलाने से मना किया। इतने में आरोपी ने पास रहे पिस्टल से बसंती देवी पर गोली दाग दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। घटना के बाद जख्मी के भतीजा मिथलेश यादव ने थाना में दर्ज कराया। गवाहों के द्वारा अदालत में दर्ज कराये गये बयान के आधार पर अदालत ने सजा सुनाया।

18 लीटर महुआ शराब बरामद, चार आरोपी को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन गांवों में पुलिस ने बुधवार की रात में छापेमारी किया। मौके पर 12 लीटर 5 सौ एमएल देशी शराब बरामद किया,साथ मे चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एएसआई बिनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ भदौर गांव में छापेमारी किया। इस दौरान विजय चौधरी की पत्नी को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 105/22 दर्ज किया गया है।

वही एएसआई रामभजन सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से सिरपतिया गांव में छापेमारी की। उन्होंने इस मौके पर उदय चौहान,दिलीप चौहान,दीपक चौहान के घर से 12 लीटर 500 एमएल महुआ शराब के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 106/22 दर्ज किया गया है ।सभी आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

आग लगने से 150 गेहूं का बोझा जला

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहरा पंचायत की पथरा केशौरिया गांव में खलिहान में आग लग गई। घटना गुरुवार की दोपहर के बाद घटी। घटना में मजदूर सुरेश राजबंशी के खलिहान में अचानक आग लगने से 150 गेहूं का बोझा जल गया। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई।

खलिहान से आग की लपट उठते ही गांव के लोग जमा हो गए। आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।लेकिन लोग प्रचंड आग की लपटें और लू की परवाह किये बिना डटे रहें। पीड़ित परिवार के अलावा राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राम लखन यादव,नवल यादव,प्यारेलाल राजबंशी, साधु राजबंशी, इंद्रदेव राजबंशी समेत अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली प्रवाहित तार की चिंगारी गिरने से गेहूं का बोझा में आगलगी की घटना घटी है।पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में तकरीबन 25 हजार रुपये की क्षति पहुंची है। मेहनत मजदूरी कर गेहूं का बोझा जमा किया था, अग्निदेव से सभी आशा अरमान को बुझा दिया। आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। परिवार का भरण पोषण में दिक्कतें होने की संभावना बन गई है। पीड़ित परिजनों ने सीओ को सूचना देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षति पूर्ति की मांग किया है।

18 लीटर महुआ शराब बरामद, चार आरोपी को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन गांवों में पुलिस ने बुधवार की रात में छापेमारी किया। मौके पर 12 लीटर 5 सौ एमएल देशी शराब बरामद किया,साथ मे चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एएसआई बिनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ भदौर गांव में छापेमारी किया। इस दौरान विजय चौधरी की पत्नी को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 105/22 दर्ज किया गया है।

वही एएसआई रामभजन सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से सिरपतिया गांव में छापेमारी की। उन्होंने इस मौके पर उदय चौहान, दिलीप चौहान, दीपक चौहान के घर से 12 लीटर 500 एमएल महुआ शराब के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 106/22 दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पहुंचे नवादा, गंगा जल उद्धव परियोजना का किया निरीक्षण

नवादा : मुख्य सचिव, बिहार, आमिर सुबहानी गुरुवार को नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने निर्माधाीण विशाल जलाशय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अभियंता से आवश्यक जानकारियां ली।

उन्होंने क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया और वरीय अधिकारियों से विभिन्न कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार सिंहा ने परियोजना के डाईग्राम के माध्यम से बिन्दुवार जानकारी मुख्य सचिव को दी। बताया गया कि मोतनाजे में 24 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

फिल्टर हाउस 98 प्रतिशत, यूटीलिटी बिल्डिंग 98 प्रतिशत, कैरली फ्लोकूलेटर 100 प्रतिशत, केमिकल हाउस 98 प्रतिशत, फ्लोरिन हाउस 100 प्रतिशत, स्लैग बेल 100 प्रतिशत, वाश वाटर टैंक 98 प्रतिशत, क्लियर वाटर डिजरवायर 100 प्रतिशत, स्टीलिंग चैंबर 100 प्रतिशत, फ्लास मिक्सचर 100 प्रतिशत, फ्लो मिज्यूरिंग चैनल 100 प्रतिशत और सबस्टेशन का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

मुख्य सचिव के निरीक्षण के समय आयुक्त मगध प्रमंडल गया मयंक बड़बड़े, आयुक्त पटना प्रमंडल संजय अग्रवाल, डीएम नवादा यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नवादा सुश्री डीएस सावलाराम, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश कुमार भारती, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. मुस्तकीम, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ सदर उपेन्द्र प्रसाद, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मई महीने के दूसरे सप्ताह में गंगा उद्धव जल परियोजना का ट्रायल किया जायेगा। इस परियोजना पर दिन रात कार्य तीव्र गति से और गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। मुख्य सचिव अधिकारियों और कार्यकारी एजेंसी के कार्याें से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में आज गंगा उद्धव जल परियोजना का निरीक्षण किया जा रहा है।

राजगीर, नवादा, गया आदि शहरों में जल आपूर्ति करने के लिए 05 वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर पीएचईडी रंजन कुमार भी उपस्थित थे। बता दें कि 8 मई को परियोजना का ट्रायल होना निर्धारित किया गया है। बता दें कि गंगा उद्भव योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें गंगा का पानी मोकाम के हथदह से गया तक पहुंचाना है। पानी की आपूर्ति आम लोगों को किया जाएगा। खासकर, नालंदा के राजगीर, नवादा के नारदीगंज व गया जिले के लोगों के लिए यह उपयोगी योजना है।

करीब 191 किमी लंबी इस परियाजना के तहत पाइपलाइन के जरिए लिफ्ट गंगाजल को राजगीर के घोड़ाकटोरा में 354 एकड़ में स्टोर किया जाना है। नारदीगंज के मोतनाजे में पानी का ट्रीटमेंट पर इस्तेमाल के योग्य बनाया जाएगा। साल 2020 से ही योजना पर काम शुरू हुआ था। जल संसाधन विभाग और पीएचईडी विभाग इस योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। करीब 26 सौ करोड़ रुपये की यह परियोजना है। मोतनाजे गांव के 27 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है।

अवैध वसूली के मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

नवादा : अवैध वसूली के मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध वसूली के आरोपों में घिरे मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को निलंबित कर दिया गया है। अवैध वसूली से संबंधित आडियो सही पाया गया। पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली गई थी।

एसपी डीएस सावलाराम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप में मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। फिलहाल एसआई मुकेश कुमार को थाने की कमान सौंपी गई है। अवैध वसूली के मामले में यह दूसरी कार्रवाई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष एलबी पासवान के पहले 23 अप्रैल को चौकीदार राहुल पासवान को निलंबित किया गया था।

चौकीदार ने अवैध वसूली के मामले में अवैध भूमिका निभाई थी। चौकीदार ने ही ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली के बाबत बातचीत की थी। बहरहाल, एसपी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है। एसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकीदार व थाना प्रभारी को निलंबित किया है। एसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुकेश कुमार को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है।

किसान की गोली मारकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के काशीचक थानाक्षेत्र के दौलाचक गांव में गुरुवार की शाम एक युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर देने से सनसनी फैल गई। मृतक दौलाचक निवासी स्व रामपदारथ सिंह का 45 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी सिंह बताये गए हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव घटनास्थल पर ही पड़ा है।

थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दौलाचक गांव में एक युवक को गोली मार देने की सूचना मिली थी। गांव के बधार में त्रिपुरारी सिंह का शव पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट होगा। अभीतक पीड़ित पक्ष से घटना संबंधी आवेदन नही दिया गया है। घटना में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सूत्र बता रहे हैं कि 5 एकड़ भूमि को लेकर गोतिया मोदी सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार दोनों पक्षों पंचायत कराने का प्रयास हुआ था। लेकिन, बात नहीं बन रही थी। कुछ दिनों पूर्व मोदी सिंह के साथ मारपीट की घटना हुई थी। वैसे, हत्या की वजह क्या है, पुलिस अनुसंधान में ही साफ होगा। मृतक के परिजनों का बयान आना शेष है।