Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

कुएं से तीन शव बरामद

आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थानान्तर्गत छपरापुर गांव के बधार कुएं से सोमवार की देर शाम एक महिला व उसके दो बच्चो का शव बरामद हुआ है। सूचना पर नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तीनो के शवों को कुएं से बाहर निकालवाया। बाद में पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

मृतको में अजीमाबाद थानान्तर्गत बड़गांव गांव निवासी कमलेश राम की 30 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी, उसका 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं 7 वर्षीया पुत्री सोहानी कुमारी है। मृतका के चचेरा भाई रंजन कुमार राम ने ससुराल वालों पर मारपीट कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बीते 19 मार्च को होली के दिन सुबह करीब 9 बजे उसका अपने पति एवं ससुर से घरेलू विवाद हुआ था।

जिसके बाद वह अपने पुत्र शिवम व पुत्री शिवानी के साथ घर से निकल गई थी। उसके पति ने अपनी ससुराल चरपोखरी थानान्तर्गत कल्याणपुर गांव फोन कर पूछा गया कि प्रमिला अपने बच्चों के साथ वहां आई है क्या? ससुराल वालों ने कहा कि वह यहां नहीं आई है। खोजबीन करते दूसरे दिन कमलेश राम अपने पिता मढ़ई राम के साथ अपने ससुराल कल्याणपुर पहुंचा जहां मायके वालों ने अपनी बेटी व नात-नातिन के गायब होने पर भला-बुरा कहने के उपरांत दोनों अपने घर लौट गए।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के परिजन भी खोज बिन करते उसके ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना वहां के मुखिया तथा स्थानीय थाना को दी। इसी बीच सोमवार की शाम नारायणपुर थाना पुलिस ने छपरापुर गांव के बधार स्थित कुएं में तीन शव निकाला। पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत पानी भरे कुएं में डूबने से हुयी प्रतीत होती है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस की प्रथम दृष्टया माने तो तीनों की मौत आत्महत्या लग रही है| पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

यात्री से भरी नाव गंगा में डूबी, दो की मिली लाश, बचाव कार्य जारी

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत मझौली गाँव के नजदीक गंगा में 14 लोगों से भरी छोटी नाव सोमवार की देर शाम डूब गई है| सभी गंगा नदी दी दूसरी तरफ मजदूरी करने जा रहे थे| परन्तु अचानक नाव बीच नदी में डूबने लगी. नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए पर उसमे से 11 लोग तैर कर किनारे पहुचने में सफल हुए पर दो महिला मजदूर समेत एक 11 वर्षीय युवक का पता नहीं चला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया| आज सुबह जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से तीन में से दो की लाश बरामद कर ली है परन्तु अभी तक किशोर की लाश का पता नहीं चल पाया है। खोज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमोर्तेम करवाया। जानकारी के मुताबिक घटना कृष्णागढ थानान्तर्गत मझौली गांव निवासी अवधेश सिंह सासाराम जिला से 14 मजदूरों को लेकर छोटी नाव पर गंगा नदी के उसपार दियारा इलाके में खेसारी तथा मसूर की फसल काटने के लिए जा रहे थे।

अचानक अनियंत्रित होकर नाव त्रिभुवानी अस्पताल के नजदीक गंगा नदी में डूब गई| थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लापता लोगों को ढूंढने का काम चल रहा है. गंगा नदी में दो महिला मजदूर समेत तीन लोग लापता है| लापता महिला सासाराम जिला के करगरहर थानान्तर्गत ठोरसन गांव निवासी गिरिजा राम की पत्नी सोमारिया देवी तथा ज्ञानचंद राम की पत्नी शारदा देवी लापता है। वही मझौली गांव के लव सिंह के 11 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार भी लापता है।

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले दो पंचायत शिक्षकों पर प्राथमिकी

आरा : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त पंचायत शिक्षक पर हाईकोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बिहिया प्रखंड के इटवा मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अखिलेश कुमार प्रसाद व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाही मे कार्यरत संजय कुमार उपाध्याय के प्रमाण पत्र जांचोपरांत फर्जी पाए गए। बिहिया प्रखंड के शिवपुर नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2003 में अखिलेश कुमार प्रसाद को बतौर शिक्षक पंचायत शिक्षक नियोजित किया गया था।

वही नावाडीह गांव के संजय कुमार उपाध्याय को गौडाढ रुद्रनगर नियोजन इकाई द्वारा पंचायत शिक्षक के रूप मे वर्ष 2003 नियोजित किया गया था। दोनों ही शिक्षकों द्वारा नियोजन के समय दिया गया मैट्रिक का प्रमाणपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्यापन के बाद फर्जी पाया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया गया कि दोनों ही शिक्षकों द्वारा जो रोल कोड एवं प्राप्तांक दिया गया है सभी फर्जी हैं जो दूसरे किसी अभ्यर्थी के नाम पर दर्ज है।

फर्जीवाड़े के आरोप मे उच्च न्यायालय ने दोनों ही शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। विदित हो कि उच्च न्यायालय बिहार पटना में जनहित याचिका दायर की गई थी जिसके बाद दोनों ही शिक्षकों का प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी ब्यूरो के माध्यम से कराई गयी थी| पुलिस कांड अंकित कर छानबीन कर रही है

कृष्णगढ़ पुलिस की एक आरोपित के परिजन को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस एक आरोपित के परिजन को लाठी से पिट रही है। यह वीडियो बभनगावा गाव का बताया जा रहा है जहां होली के दिन गोली से जख्मी हुई महिला मुखिया के बाद पुलिस बिना प्राथमिकी दर्ज किये आरोपित को गिरफ्तार करने पहुची।

वहां उसके घर से परिजनों से तू तू मैं मैं होने के बाद पुलिस ने परिजन की पिटाई कर दी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की इस काली करतूत को देख लोगो मे पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बंध पर सवाल उठने लगा है| यह वीडियो खादी पर दाग पहुचाने में काफी हद तक कारगर साबित हो रहा है। इसके बारे में पूछने पर थाना इंचार्ज अरबिंद कुमार ने बताया की पुलिस महिला मुखिया गोलीकांड में आरोपित को पकड़ने गयी थी। इस दौरान उसके परिजन ने एक पुलिस पदाधिकारी पर हाथ उठा दिया था। जिसके बाद उक्त पुलिस पदाधिकारी ने ऐसा बर्ताव किया गया। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऐसा कुछ नही हुआ था। पुलिस ने बिना कारण उस व्यक्ति की पिटाई की है।

पिता के ब्यान पर 11 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरा : विगत रविवार की संध्या बजे नथमलपुर गाव के बिंदटोली मुहल्ले में हुई गोलीबारी की घटना में युवक की मौत को लेकर उसके पिता के ब्यान पर 11 लोगो को नामजद आरोपित बनाया गया है। मृतक भवानी बिंद के पिता गोपाल बिंद उर्फ दहारु बिंद ने कहा है की विगत 20 मार्च को लगभग 3 बजे सामुदायिक भवन पर खड़ा था, उसी समय दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोग स्थानीय गाव के जीतू सिंह के पुत्र अरबिंद ,संजय सिंह के पुत्र गोपाल सिंह,संजय सिंह के पुत्र सूरज सिंह व भोला सिंह के पुत्र नेपाली सिंह उर्फ भूषण सिंह वहां पर आया।

उस दौरान मेरा बेटा अरबिंद सिंह को नाम लेकर पुकारा जिसके बाद चारो गुस्सा हो गए और बोले की तुम नाम लेकर बुलाने की बात को लेकर मेरे बेटे को मारपीट कर घायल करने के बाद सभी वहां से चले गए। उसके बाद इन नामजद लोगो के साथ गाव के ही जीतू सिंह, सामु सिंह, साहिल सिंह उर्फ टीस, गामा सिंह, धीरज सिंह उर्फ बाउंसर,रामबाबू सिंह,अरबिंद सिंह उर्फ ओपनर सिंह सभी पुनः वापस हथियार लेकर आये और सबको चिल्ला कर बुलाने लगे।

इस दौरान जीतू सिंह के पुत्र ने रायफल से एक गोली चलाई तो गोली मेरे पुत्र भवानी बिंद के मुह पर लगी और वह गिर पड़ा । उसके बाद इसके द्वारा अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक गोली खदेरन बिंद को लग गयी । जिसके बाद सभी लोग हथियार लहराते वहां से भाग गए। थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया पुलिस इस घटना की जांच में जुटने के साथ इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है ।

दुकान में लगी आग, लाखो की क्षति

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत सरैंया बाजार स्थित ओबा माई के समीप सीमेंट दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगाने से लाखो रुपये का समान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार हरेंद्र उपाध्याय ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है|

आवेदन में दुकान मालिक ने कहा है कि संध्या पहर वह दुकान बंद कर अपने घर चले आये। इसी दौरान मध्य रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी । जिसमे प्लास्टिक के पाइप व मकान बनाने सम्बंधित समान एवं तीन पलंग ,सोफा सहित लगभग पांच लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया । इस आगलगी की घटना में दुकानदार के ऊपर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।

आरा बार एसोसिएशन चुनाव को ले नामांकन शुरू

आरा : आरा बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है| आज से नामांकन भी शुरू हो गया| नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए वरीय अधिवक्ता सरदार बिरेन्द्र सिंह एवं वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय संयुक्त सचिव पद के लिए आरा बार एसोसिएशन के निर्वाची पदाधिकारी शिवाकांत मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के बाद आरा बार में जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए सरदार बिरेन्द्र सिंह तथा प्रमोद राय ने कहा कि आरा बार के गौरवशाली इतिहास, प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण रखने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे|

किसी प्रकार की अनियमितता एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर आवाज भी उठाएंगे तथा यथासंभव उसका समाधान करने अथवा करवाने का प्रयास भी करेंगे| आरा बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों के समस्या के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करूंगा, वरीय एवं सभी अधिवक्ताओं के स्नेह सहयोग आशीर्वाद से आज नामांकन कार्य को पूरा किया हूं चुनाव में अगर हमारे सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होता है तो आगे भी अधिवक्ताओं के मान सम्मान प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष जारी रखूंगा किसी प्रकार की परेशानी हमारे सम्मानित अधिवक्ताओं को होती है तो दिन रात एक कर उन सारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करूंगा।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट