आरा : भोजपुर जिला में कोइलवर थानान्तर्गत पुलिस ने महुई बालू घाट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा है तथा उनके पास से पुलिस ने दो सेमी ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, चाकू, तीन मोबाइल एक फोर व्हीलर गाड़ी और 7500 नगद रुपया भी बरामद किया है।
एएसपी हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोईलवर थाना इलाके के महुई बालू घाट पर हरवे हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर हत्या लूट रंगदारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गुप्त सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को आते देख सभी हथियारबंद अपराधी भाग कर एक बिल्डिंग में जाकर छुप गए पर पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से 2 देसी पिस्तौल 12 जिंदा कारतूस 1 चाकू मोबाइल और एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ 75 सौ रूपया नकद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर निवासी अभय मोहन सिंह, पररिया निवासी श्याम कुमार सिंह, लक्ष्मणपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह और बलिहारी गांव के उत्पल कांत सिंह बताए जा रहे हैं। वही उनकी गिरफ्तारी के बाद एक पुलिस को कुछ सफेदपोश लोगों पर भी शक हुआ है जिसकी छानबीन पुलिस गुपचुप तरीके से कर रही है।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट