नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर गांव श्मशान के पास मंगलवार को करीब ग्यारह बजे अजीब घटना घटी। आल्टो सवार तीन युवक आये और वाहन रोककर श्मशान के पास खेत में चर रहे तीन पाठों को वाहन में लादकर चलते बने। आसपास जबतक लोग शोर मचाते सभी वाहन से भागने में सफल रहे।
सरपंच त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आल्टो सवार कोरीऔना की ओर से आये तथा खखन्दुआ की ओर जाने का बहाना बनाकर श्मशान घाट के पास खेत में चर रहे पाठे को वाहन पर लादकर कोरिऔना की ओर भाग गये। तीनों पाठे बढई जाती के लोगों का था। सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है। उन्होंने बताया कि भवनपुर गांव में इस प्रकार की यह पहली घटना है। घटना की छानबीन की जा रही है।