28 फरवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

क्षेत्र की समस्या को सामने लाएं जन प्रतिनिधि :- बिंदु यादव

मधुबनी : जिले के खजौली के ब्रह्मदेव चंद्रकला अंतर महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को खजौली प्रखंड के निर्वाचित प्राधिकार कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव के घोषित निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव एवं जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सम्मान समारोह। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष बिंदू गुलाब यादव ने कहा कि मेरा राजनीतिक विजन जिला स्तर पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करना है। प्रतिनिधियों की त्रिस्तरीय कड़ी में आपसी तालमेल से ही विकास की गति तेज होगी और बापू के ग्राम स्वराज का सपना साकार होगा। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से बेहिचक आमजन से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने लाने की अपील की।

swatva

उन्होंने कहा कि हम प्रतिनिधि किसी दल से नहीं अपने व्यक्तित्व से जीतकर आए हैं। किसी दल का दलीय सिद्धान्त होता है, किन्तु हम त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों का सिद्धांत जनता की सेवा एवं उनकी अपेक्षाओं को पूरा करना है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधि जनता के बीच रहते हैं और जनता की समस्या से सबसे अधिक जूझते हैं, इन समस्याओं में वे कुछ का हल कर पाते हैं, कुछ का नहीं। जब कड़ी दूसरी कड़ी को मजबूत करेगा तो स्वतः समस्याओं का हल होगा।

वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि वर्तमान समय में त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों को मुखौटा के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों स्तर पर समन्वय से ही गांवों का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि विधान परिषद जहां नियमावली बनती है, नियम का संरक्षण होता है वहां ऐसे व्यक्ति को चुनकर भेजें जो हमारे हक एवं अधिकार के संरक्षण की बात मजबूती से करे।

इस अवसर उन्होंने अंबिका गुलाब यादव को जिताने की अपील करते हुए वार्ड सदस्यों को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता दिलाने हेतु संघर्ष किये जाने की बात कही। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, पं.स.स. श्रीनाथ नागमणि ने भी विकास को गति देने वाला एवं प्रतिनिधियों को सम्मान देने वाले प्रतिनिधियों को चुनने की बात कही।

इस दौरान उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुखिया अशोक कुमार सिंह, छठू पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, पं.स.स. रघुबीर गरेड़ी, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य संघ के संतोष कुमार भरत यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

पुलिस सप्ताह के अवसर पर फैंसी क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मधुबनी : जिले के लौकही के प्लस टू उच्य विद्यालय परिसर में पुलिस सप्ताह के शुभ अवसर पर रविवार को पुलिस प्रशासन, अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच महामुकाबला फैन्सी क्रिकेट खेल प्रतियोगिता मैच खेला गया, जो काफी रोमांचक और आकर्षक रहा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उभड़ पड़ी।

इस क्रिकेट खेल मैच में लौकही अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीएसपी गार्ड गोपाल कुमार, डॉक्टर अभिजीत कुमार, समाजसेवी प्रदीप कुमार गुप्ता, मुखिया घुरण यादव, इंजीनियर बीरेंद्र कुमार यादव, अविनाश कुमार, निर्मल पाण्डे, विकास कुमार, रफीक नाज, कन्हैया यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आखरी गेंद पर पुलिस प्रशासन टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर विजयी रही। बिजेता पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने हारे हुए जनप्रतिनिधियों की टीम के कप्तान प्रमुख देव नारायण यादव सिंह सहित सभी खिलाड़ियों को कप और मेडल से सम्मानित किया। डीएसपी ने कहा की पुलिस सप्ताह चल रही हैं, जो 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चली हैं।

इस अवसर पर क्रिकेट खेल प्रतियोगिता मैच का आयोजन किया गया हैं। इस का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस और पब्लिक में एक अच्छा संबंध हो। नजदीकी बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री मैच खेला गया हैं। इस खेल को देखर बच्चों में भी उत्सुकता होगी और बच्चे खेल के प्रति जागरूक होंगे, जिससे शारिरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

दरभंगा ने जीपीएल टी-20 कप पर जमाया कब्जा, प्रतियोगिता का हुआ समापन

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के गोबरौरा गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित बीपीएल टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को दरभंगा की टीम ने औरही कर टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरही की टीम ने 126 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम ने 13.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। दरभंगा टीम के अजीत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार औरही टीम के राधे झा को समाजसेवी सह कन्हैया आर्ट गैलरी के प्रोपराइटर रामबाबू यादव द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर बबलू यादव, श्यामदेव यादव, राघवेंद्र पंडित, रमाकांत यादव, दीनदयाल सिंह, मिथिलेश यादव, विपिन मुखिया, देव कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

त्रिदिवसीय 11वां राज्य सम्मेलन होगा भाकपा माले का, भारी संख्या में भाग लेने की अपील

मधुबनी : भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक आज माले नगर, लहेरियागंज,मधुबनी में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर बात हुई।

विदित हो कि आगामी 25-27 मार्च को गया में भाकपा माले का राज्य सम्मेलन होगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 10 मार्च को होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाकपा माले विधान परिषद के चुनाव में राजद उम्मीदवार मिराज आलम के पक्ष में डटकर काम करेगी।

वहीं, माले नेता ने कहा कि बिस्फी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विधानसभा परिसर में भारत के संविधान पर हमला किया है, उनकी सदस्यता खारिज़ करें राज्यपाल। उन्होंने कहा कि मधुबनी ज़िला के भीतर भी विधायक की भूमिका दलित-गरीब विरोधी है, और उन पर मधुबनी के जघन्य जनसंहार के अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप रहा है। भाकपा-माले पूरे ज़िला में इसको लेकर अभियान चलाएगी। समस्तीपुर मोब लिंचिंग की घटना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता का संरक्षण इन उन्मादी संगठनों को मिल रहा है।

इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मठ मंदिर की जमीन पर मधुबनी के जिलाधिकारी को स्वेतपत्र लाना चाहिए।दलित-गरीबों के दखल कब्ज़ा वाली जमीन पर सरकार पर्चा दे।उन्होंने कहा कि 14 मार्च को पटना में विधानसभा के समक्ष आयोजित दलित-गरीबों के प्रदर्शन में मधुबनी ज़िला से लोग भाग लेंगे। आगामी 9मार्च के रोज़गार महासम्मेलन में भाग लेने छात्र-युवा पटना बड़ी संख्या में जाएंगे। इस बैठक में जिला कमिटी सदस्य उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, अनिल सिंह, योग नाथ मंडल, बेचन राम, बिशंम्भर कामत, योगेन्द्र यादव वगैरह ने भाग लिया।

कई व्यापारी हुए कैट में शामिल, व्यापारी एकता को मिलेगी मजबूती

मधुबनी : कैट,जयनगर की कल देर शाम एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कैट के पदाधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए व्यापारी एकता को मजबूत बनाने का आह्वान किया। साथ ही इस मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी जैसे संतोष साह(निवर्तमान जिलाध्यक्ष युवा जदयू), शम्भू प्रसाद(कलवार सेना जिलाध्यक्ष) एवं अन्य दर्जनों व्यवसायियों ने कैट में शामिल हुए। इस मौके पर कैट,जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा से उनको सम्मानित कर उनका कैट में स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा की कैट हमेशा से ही व्यापारीयों के हित मे कार्य करती रही है, तथा आगे भी करती रहेगी। जब कभी किसी भी छोटे,मध्यम या उच्च श्रेणी के व्यवसायी को किसी भी प्रकार के मदद की जरूरत पड़ेगी, कैट मौजूद रहेगी। उन्होंने मौके पर शामिल हुए व्यापारियों को भी धन्यवाद दिया ओर कहा कि इनके आने से संस्था और मजबूती की और अग्रसर होगी।

इस मौके पर नए जुड़े व्यवसायियों ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हर किसी को संगठन की जरूरत है, क्योंकि कलयुग में “कलियुगे संघे शक्ति” वाली कहावत चरितार्थ होगी। वैसे भी कैट के बढ़ते प्रभाव और इनके कार्य से प्रभावित होकर हमने भी आज इस संस्था को जॉइन किया है। इस मौके पर दीपक गुप्ता, कैलाश पासवान, गणेश जायसवाल, राजकुमार साह, विनय सिंह एवं अन्य दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

अभियर्थियों के बीच किया गया नियोजन पत्र का वितरण

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को अभियर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 36 प्रखंड शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। प्रखंड शिक्षक के लिए सामान्य वर्ग से 34 व उर्दू के लिए 5 शिक्षकों को चयनित किया गया था, जिसमें तीन अभियर्थियों के कागजात में कुछ गलत होने के कारण तत्काल उन्हें रोक लगा दी गयी है। वहीं चयनित 21 पंचायत शिक्षकों को भी चयन पत्र दिया गया है।

इस बबात प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पंचायत व प्रखंड के सभी शिक्षकों को मेडिकल कराने के बाद अपने-अपने विद्यालयों में योगदान ले लेना जरूरी है। इस मौके पर हरलाखी प्रखंड शिक्षक नियोजन ईकाई के कई अधिकारी मौजूद थे।

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी रौशन कुमार गुप्ता ने मारपीट कर घायल करने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्रामीण शंकर गुप्ता गाली गलौज दे रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट की।

बीच बचाव करने मेरा भाई राजन गुप्ता आया, तो राज कुमार गुप्ता को शंकर गुप्ता ने फरसा से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद सभी जख्मियों को सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना का अनुसंधान कर रही है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here