Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

आवास से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराने का आग्रह :- कुमारी उषा

मधुबनी : जिले के खजौली में आवास से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराने हेतु ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा लिखा पत्र उन्होंने प्रधान सचिव को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण में पात्र लोगों का नाम जोड़ने हेतु अवास प्लस एप का लिंक खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने कह है कि इससे पूर्व वर्ष 2018-19 में अवास प्लस एप के माध्यम से अवास योजना से वंचित, पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री अवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जोड़ा गया था।

परंतु, खजौली प्रखण्ड के कुछ पंचायतों के अवास सहायक द्वारा नाम जोड़ने के काम में अभिरूचि नहीं ली गई। जिस कारण प्रखंड के कन्हैली पंचायत में सिर्फ पांच, इनरवा एवं नरार पूर्वी में 21-21, महुआ एकडारा में 38, भकुआ में 47 तथा बेंता ककरघट्टी में मात्र 50 पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री अवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सका। जबकि इन पंचायतों के सैकड़ों परिवार आज भी पक्का मकान से वंचित हैं तथा अवास प्लस एप का लिंक खुलने का इन्तजार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि सरकार की घोषणा अनुसार आखिर कब तक पक्का मकान विहीन सभी परिवारों को पक्का मकान का लाभ मिल पाएगा।

समाहरणालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे नीलम पत्र, लंबित याचिकाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने 14 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले वार्षिक खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु नगर भवन, मधुबनी के मरम्मती कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सहारा इंडिया बैंक द्वारा उपयुक्त खाताधारकों को समय पर राशि न लौटने के मामले पर भी संज्ञान लिया गया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए मृत अथवा अयोग्य लाभुकों की शीघ्र पहचान कर शेष को भुगतान करने के निर्देश दिए गए। सीमा क्षेत्र के अंतर्गत 100 नए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा थाना दिवस पर प्रतिपादित मामलों के बारे में भी जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कन्या विवाह योजना के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अपेक्षा अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों पर ऋणात्मक रिमार्क से गुजरना होगा। मौके पर अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस समर्थित एमएलसी उम्मीदवार ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

मधुबनी : कांग्रेस समर्थित एमएलसी उम्मीदवार सुबोध मंडल आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी दौरा का शुरुआत मिथिलांचल के ह्रदय स्थली माँ उचैठ भगवती स्थान में पूजा अर्चना कर किया शुरुआत। इस मौके पर श्री सुबोध मंडल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी वर्षों से विकास के मैंने में उपेक्षित रहा है। एनडीए के शासन काल में निर्वाचित प्रतिनिधियों का हक अधिकार के लिए अभी भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में मैं एक आवाज बनूंगा, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आम जनों का जिनके हक और अधिकार के लिए पंचायत से प्रदेश तक लड़ूंगा और उनके अधिकार के हो रहे हनन के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करूंगा। श्री मंडल ने कहा कि सरकार ने तो पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण तो तेजी से कर रहे हैं, लेकिन उनके अधिकार की कटौती कर उनके साथ अन्याय कर रहे हैं।

जबकि, पंचायती राज व्यवस्था में यह न्याय पूर्ण बातें नहीं है, जब तक पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक ग्राम विकास असंभव है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं मधुबनी सहित मिथिलांचल को एक मजबूत जिला बनाऊंगा। यहां का मुख समस्या बाढ़ और सूखाड़ किसानों के लिए है, जिसका निदान किए बिना विकास अधूरा होगा। उच्च शिक्षा के लिए जिले में अच्छी व्यवस्था कायम नहीं होने के कारण यहां के करोड़ों रुपया दूसरे प्रदेशों में हर वर्ष चला जाना, यहां की आर्थिक बदहाली से जूझना भी एक समस्या है।

वही बात स्वास्थ्य व्यवस्था में भी वर्षों से कायम है। एक अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थापना नहीं होने के कारण दूसरे शहरों और प्रदेशों में इलाज के लिए यहां का करोड़ों रुपया हर वर्ष चला जाता है। सरकार इसके लिए उदास बैठे हैं। जनप्रतिनिधि, सरकार तथा उनके प्रतिनिधियों से अपना बात ऑफलाइन और ऑनलाइन भी नहीं रखने में सक्षम देखा जा रहा है, जबकि यह ग्राम स्वराज मैं काफी चिंता का विषय है, आज से पूरे जिले भर का दौरा करूंगा सभी जीते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा और अपना बात उनके सामने पहुंचाऊंगा।

देश में आज समाज व देश में असमानता की एक गहरी खाई बनता जा रहा है अगर इस खाई को नहीं पटा गया तो सरकार और उनके सिस्टम से निर्मित प्रतिनिधि अपना हक और अधिकार बिना प्राप्त किए ही समय गुजारने को मजबूर होंगे जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। पंचायती राज व्यवस्था में इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ही मुझे कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन देकर मैदान में उतारा है। जनसंपर्क में साथ चल रहे दर्जनों कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गण निर्वाचित दर्जनों मुखिया ,जिला परिषद सदस्य,समिति सदस्य प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य गण, युवा कांग्रेस नेता गण उपस्थित थे।

आंगनवाड़ी केन्दों के संचालन में नियमों का नहीं हो रहा सनुपालन विभागीय दिशा निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां

मधुबनी : राज्य में समेकित बाल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य, जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समितियों का गठन किया गया है। जिनका कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की नियमित जांच, सभी लाभार्थियों को पूरक खाद्यान की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा, 0 से 03 वर्ष एवं 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण की स्थिति की समीक्षा, वजन डब्लू एच ओ मानक के अनुसार, नए ग्रोथ चार्ट्स की उपलब्धता, संयुक्त मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या इत्यादि गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करनी है। लेकिन ये समितियां कागज एवं संचिकाओं की ही शोभा बढ़ा रही है। कहीं भी किसी भी स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापो की जाँच नही होती है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी केन्दों के व्यवस्थित क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं है।

सतत निगरानी के अभाव में आंगनबाड़ी सेविका निर्भीक होकर सर्वत्र मनमानी कर रही है। यह योजना टॉय टॉय फिस साबित हो रही है। ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के पत्र संख्या 09 आई सी डी एस 12 / 2001 स0 स0 08/ 32 दिनांक 25 सितम्बर 2001 के अनुसार पंचायतीराज व्यवस्था प्रवंधन के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों एवं वितीय अधिकारों का जिला परिषदों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में प्रतिनिधायण किया गया है।

तदनुकूल ग्रामपंचायत स्तर पर पदस्थापित आंगनबाड़ी सेविका का आकस्मिक अवकाश तथा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मुखिया के अनुमोदन के पश्चात पंचायत सचिव द्वारा निर्गत की जानी है। उनके मानदेय का भुगतान मुखिया के अनुमोदन के पश्चात ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्गत उपस्थिति विवरणी के आधार पर संबंधित विभागीय नियंत्री पदाधिकारी द्वारा किया जाना है, लेकिन बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंचायतों का कहीं भी नियंत्रण नही है। उपर्युक्त नियमो का कहीं अनुपालन नही हो रहा है। आंगनबाड़ी सेविका का एक मात्र स्वयंभू हाकिम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी है।

दिव्यांग द्वारा प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर उमड़ी भीड़

मधुबनी : जिले के खजौली सीएचसी में सोमवार को यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत सुक्की एव कंहौली के दर्जनों दिव्यांग लोगो ने शिविर में भाग लेकर अपना प्रमाण पत्र जमा किया गया।

वही सीएचसी के दिव्यांग नोडल कर्मी अरविंद्र कुमार मिश्र ने कहा कंहौली एव सुक्की पंचायतों से लगभग एक सौ दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 6, पंचायत के दिव्यांग लोग शिविर में भाग लेकर अपना प्रमाण पत्र जमा किया गया है। इस मौके पर सुक्की पंचायत के मुखिया अशोक कुमार, कन्हौली पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह, सुक्की पंचायत के विकास मित्र कृष्णदेव राम, प्रखंड़ दिव्यांग अध्यक्ष संजय कुमार भंडारी सहित दर्जनों दिव्यांग लोग मौजूद थे।

25 से 27 मार्च से पूर्व 100 लोगों को माले का सदस्यता दिलाया जाएगा :- भूषण सिंह

मधुबनी जिले के जयनगर, प्रखंड के रजौली पंचायत मैं भूषण सिंह प्रखंड सचिव एवं अवधेश राय के नेतृत्व में पंचायत के 3 वार्ड सदस्य विजय साह वार्ड नंबर 4 बेचन कामत वार्ड नंबर 7, गंगाई दास वार्ड नंबर 9 एवं राम इकबाल कामत, अभिमन्यु सिंह, रतन कुमार सिन्हा, शोभिन्द्र सिंह, मनोज झा, सरोज कुमार सिंह, मनोज सिंह ने भाकपा माले का सदस्यता लिए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने उक्त सदस्यता लेने वाले लोगो को पार्टी का शपथ ग्रहण करवाएं। स्थल पर उन्होंने कहा कि राज सम्मेलन से पूर्व संघर्षशील सैकड़ों लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलाने की घोषणा की।

कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी आदेश एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निदेशानुसार पूरे विहार में कांग्रेस पार्टी का एक नम्बर से सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जा चुका है, जो अभी पेपर पर सदस्यता अभियान ड्राइव किया जाता है। अब डिजिटल मेम्बरशिप अभियान भी बड़े ही जोरशोर से चलाए जाने का फैसला किया गया है। इसके लिए प्रथम चरण में 15 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में सभी जिलाओं से चयनित दो दो इनरोलर को प्रशिक्षित किया गया है, जो जिला एवं प्रखण्डों से चयनित इनरोलर को प्रशिक्षित करेंगे।

प्रो० झा ने कहा इसके लिए दिनांक 23 फरवरी को जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में पूरे जिले से चयनित इनरोलर एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्वमंत्री श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद, पूर्व मंत्री सह अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक एवं पूर्व विधायक भावना झा भी कार्यक्रम में भाग लेंगें।

जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने आह्वान किया है कि दिनांक 23 फरवरी को 12 बजे से होने बाली डिजिटल मेम्बरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के साथियों, बरिष्ट नेताओं, प्रदेश डेलीगेटों एवं कांग्रेसजनों को भाग लेने का आग्रह किया है।

सेविका सहायिकाओं ने 20 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय समीप आंगनवाड़ी के सेविका सहायिकाओं ने 20 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन की। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंजली कुमारी ने की।

इस मौके पर अंजली कुमारी ने बताया कि केंद्र श्रम संगठनों द्वारा आहूत 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के अवसर पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लंबित मांगों की आपूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम की जाएगी। वही 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन 26 से 29 तक विधानसभा के गेट के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कस मौके पर अंजली कुमारी ने बताई की आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने एवं सभी सेविका को 24000 एवं सहायिका को 18,000 प्रतिमाह मानदेय की राशि देने किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का किराए की रकम में बढ़ोतरी करने एवं बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए एवं वसूली की गई राशि को शीघ्र वापस किया जाए सहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर चंद्रिका कुमारी, मीना कुमारी, नाजदा खातून, विनीता कुमारी, उर्मिला देवी, मनोरमा देवी, रीता देवी, जय कुमारी, मीरा कुमारी सहित आंगनवाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थी।

औंसी पुलिस ने स्कूटी से की 200 बोतल शराब बरामद

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के औंसी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो सौ बोतल शराब बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात औंसी ओपी से उत्तर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच रहिका की ओर से आ रही स्कूटी को रूकने को कहा गया।

स्कूटी सवार पुलिस को देखते ही स्कूटी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। तलाशी लेने पर स्कूटी से 200 बोतल शराब बरामद की गई। इस बाबत औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, स्कूटी चालक की पहचान की जा रही है।

विक्की मंडल के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

नवादा : अयाची नगर युवा संगठन के तत्वाधान में डॉक्टर सर गंगा नाथ झा वाचनालय सरिसब-पाही प्रांगण में संस्था संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक के निर्देशक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० मृदुल कुमार शुक्ला, प्रबंधक मुकेश सिंह, एलएनएमयू दरभंगा के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विद्यानंद झा, मनोज कंठ, वाचनालय संचालक नवीन कुमार झा और अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें एक महिला रक्तदाता खुशबू सिंह रक्तदान की। सभी रक्तवीर को संस्था के तरफ से सम्मान पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बात दें पिछले कुछ महिनों से देखा जा रहा है कि अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना रक्तदान कर जरुरतमंद रोगियों को रक्त देते हैं और उनकी अमूल्य ज़िन्दगी की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे अबतक कई लोग हैं जिनकी धमनियों में इन रक्तवीरों का रक्त बह रहा है. ऐसा भी नहीं कि ये रक्तवीर केवल अपने क्षेत्र के लोगों की जान बचाते हैं, अपितु कहीं से भी अगर इनके पास मदद की गुहार आती है तो ये तुरन्त रक्त उपलब्ध करवाने का महान काम कर रहे हैं।

संगठन के संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि ब्लड बैंक में ब्लड भरा रहे। रक्तदान के लिए धन की जरूरत नहीं है, एक बड़ा दिल की जरूरत होती है।रक्तदान करने से बहुत सारी बीमारियां भी शरीर से दूर रहती है।

इन्होंने किया रक्तदान

गणेश जी, जटाशंकर झा, मोहम्मद समीर, शुकुल मिश्रा, अनुज कुमार झा, राजा कुमार, रमेश कुमार चौधरी, नारायण चौधरी ,भरत कुमार ,सुशील कुमार यादव, किशुन जी साह,संतोष कुमार झा, दीपक कुमार ,सुनील कुमार यादव ,राकेश मिश्रा ,सुनील कुमार मंडल, शैलेश झा, नीरज कुमार साह, राजकुमार, बबलू पासवान, नारायण जी झा, गौतम कुमार मिश्रा, ऋषि कुमार ,ब्रजनंदन खां, राहुल कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार झा, अंकित सिंह ठाकुर ,लक्ष्मण राय ,शंकर, प्रवीण ठाकुर, प्रदीप कुमार झा, मलाई नाथ मिश्र , अभय अमन सिंह, विवेक चंद्र मिश्र ,रविशंकर सिंह ,राकेश रौशन, अखिलेश चौधरी, रमेश कुमार, अरविंद मुखिया ,उत्तम चौधरी, अमरनाथ ठाकुर, मनीष झा ,मनोज कुमार राम ,खुशबू कुमारी, रोहित कुमार चौधरी, विकास झा ,आदि। इस मौके पर संगठन के मनोज कंठ, कृष्णकांत मंडल ,आदित्य कुमार, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार ,नंदू कुमार, इंद्रकांत ठाकुर, साधव कुमार,राजा कुमार, मो.पिंकू उपस्थित थे।

शहर को चकाचक बनाने हेतु विधायक ने नगर गणमान्यों के साथ की चिंतन-मनन, एक नया मधुबनी बनाने का दृढ़संकल्प

मधुबनी : नगर के गिलेशन बाजार स्थित अपने आवास पर राजद विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों, बुद्धजीवियों, कर्मयोगीयों, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कई क्षेत्रों के गणमान्य लोगो के साथ बैठक किया गया एवं भविष्य का मधुबनी कैसा हो इस मुद्दे पर गहन चिंतन-मनन किया गया। सभी गणमान्य लोगो ने विधायक समीर महासेठ के द्वारा की जा रही तारीफ करते हुये अपना-अपना विचार व प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने मधुबनी की मूलभूत समस्याओं विकास के समाधान के लियॆ विधायक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। बैठक में यह तय किया गया की हर छः माह के बाद पुनः इस प्रकार की बैठक होगी। बैठक में भविष्य के कार्यों की देखभाल के लिये पांच सदस्यीय टीम बनाई गई, जिसमें आमंत्रित सदस्य समाजसेवी उदय जायसवाल के अलावा प्रोफेसर प्रकाश नायक, उप मुख्य पार्षद मोहम्मद वारिस अंसारी, समाजसेवी सुनील नायक, समाजसेवी निर्मल राय एवं समाजसेवी राजकुमार शाह बनाए गये है।

बता दे की विधायक समीर महासेठ द्वारा मूलभूत समस्याओं के निदान के लियॆ लगातार सड़क से सदन तक आवाज उठाई जा रही है। राजद विधायक श्री महासेठ ने बैठक में अपना वर्ष 2015 से 2020 तक कृत कार्य और भविष्य की योजनाएं का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हूये इस बार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर अपने किये जा रहे कार्यों की जानकारी सांझा की साथ ही उपस्थित गणमान्यों से नगर की मूलभूत समस्याओं सहित कई मुद्दों पर उनसे अपना विचार एवं प्रतिक्रिया मांगी।

बैठक में आये हुये लोगो ने खुलकर नगर की मूलभूत समस्याओं, अतिक्रमण, ट्रेफिक जाम, जलजमाव, गंदगी, आवारा पशु, बंदरों का आतंक, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल का मैदान सहित कई जनससमयाओं एंव विकासात्मक कार्यों के बारे में बेबाकी से अपनी बातें रखते हुये कई सुझाव के साथ प्रतिक्रिया भी दिये, जिसे बिन्दुवार विधायक समीर महासेठ ने अपनी डायरी में नोट किया।

प्रेस को जानकारी देते हुये राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा की लोगो ने हमें विधायक बनाया है। जनता की कई अपेक्षा हमसे है। मधुबनी के विकास के लियॆ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है। सभी के सहयोग से चौगुनी मेहनत करके सरकार, पदाधिकारियों, जनताओं के प्यार से एक नया मधुबनी बनाने के लियॆ वे दृढ़संकल्प है।

ऑगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन एवं वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन

मधुबनी : शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्तनपान के साथ ही उन्हें बेहतर अतिरिक्त ऊपरी आहार का दिया जाना जरूरी होता है। शनिवार को प्रत्येक माह की तरह 19 तारीख को जिले के सभी प्रखंडों में संचालित ऑगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन एवं वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से जहाँ जिले की सभी सेविका-सहायिका ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में छः माह की उम्र पार करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया वहीं, हेल्थ टीम द्वारा वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को टीकाकृत किया गया।

छः माह बाद स्तनपान के साथ ही ऊपरी आहार भी जरूरी

डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि छः महीने बाद से ही शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ अतिरिक्त अनुपूरक आहार दिया जाना चाहिए। इस उम्र में शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है । इसलिए इस दौरान शिशुओं को ज्यादा आहार की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस के रूप में मनाया जाता है । जिसमें सेविकाएँ छः माह के शिशुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन करती हैं। इसके साथ ही अन्नप्राशन दिवस पर माता-पिता या परिजनों को सेविकाएँ शिशुओं को दिए जाने वाले अतिरिक्त आहार की जानकारी देती हैं । हर माह अन्नप्राशन दिवस सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाता है।

घर के खाद्य पदार्थों से करें अनुपूरक आहार का निर्माण

डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि शिशु के लिए प्रारंभिक आहार तैयार करने के लिए घर में मौजूद मुख्य खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है। सूजी, गेहूं का आटा, चावल, बाजरा आदि की सहायता से पानी या दूध में मिलाकर दलिया बनाए जा सकते हैं। बच्चे की आहार में चीनी अथवा गुड़ को भी शामिल करना चाहिए। क्योंकि उन्हें अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। 6 से 9 माह तक के बच्चों को गाढे एवं सुपाच्य दलिया खिलाना चाहिए। वसा की आपूर्ति के लिए आहार में छोटा चम्मच घी या तेल डालना चाहिये। दलिया के अलावा अंडा, मछली, फलों एवं सब्जियों जैसे संरक्षक आहार शिशुओं के विकास में सहायक होते हैं।

अन्नप्राशन के साथ दो वर्षों तक स्तनपान भी जरूरी

जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा ने बताया कि इस दौरान मौजूद बच्चों की माँ को बच्चे के स्वस्थ्य शरीर निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारियाँ दी गई। जिसमें बताया कि बच्चों को अन्नप्राशन के साथ कम से कम दो वर्षों तक स्तनपान भी कराएँ और छः माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराएँ । तभी बच्चे के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो पाएगा। इसके अलावा 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी।

6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की सलाह दी गयी। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की बात बताई गयी। चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों के पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया।

शिशुओं के पोषाहार के लिए इन बातों का रखें ख्याल

• 6 माह बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ ही अनुपूरक आहार दें।

• स्तनपान के अतिरिक्त दिन में 5 से 6 बार शिशु को अतिरिक्त आहार सुपाच्य भोजन के रूप में दें।

• शिशु को मल्टिंग आहार(अंकुरित साबुत अनाज या दाल को सुखाने के बाद पीसकर) देना चाहिए।

• माल्टिंग से तैयार आहार से शिशुओं को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है।

• शिशु द्वारा अनुपूरक आहार नहीं खाने की स्थिति में भी उन्हें थोडा-थोडा करके कई बार अतिरिक्त भोजन खिलाना चाहिए।

सुमित कुमार की रिपोर्ट